Tuesday, 9 July 2019

NT24 News : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन...........

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार
चंडीगढ़
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चंडीगढ़ नगर में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृंदावन धाम से श्री राधारमण मन्दिर के प्रमुख आचार्य श्री मन्माध्वगौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य श्री कार्तिक गोस्वामी महाराज जी अपनी सरल वाणी से कथा श्रवण कराएंगे। यह कथा श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी में 10 जुलाई से 16 जुलाई शाम 6 बजे से 8:30 बजे तक चलेगी । कथा के पश्चात नित्यप्रति भंडारे का विशेष प्रबंध किया गया है |

NT24 News : जेय कौर ने अपना पहला हिंदी इंडिपॉप सिंगल सुपरस्टार किया लॉन्च.........

जेय कौर ने अपना पहला हिंदी इंडिपॉप सिंगल सुपरस्टार किया लॉन्च
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मशहूर बहन गायक जोड़ी मल्लिकाज्योति अब अलग हो गई हैंयह जोड़ी उनके गीत बदामावालीखीरके लिए बहुत प्रसिद्ध थीऔर विभाजन की पुष्टि करने वाली बड़ी बहन ज्योति उर्फ जेय कौर हीहैजिसने अब अकेले जाने और अपना पहला हिंदी एकल सुपरस्टार लॉन्च करने का फैसला किया हैइस सिंगल को मशहूर म्यूजिक लेबल ब्लूटोमैटोज़द्वारा लॉन्च किया जा रहा है ब्लूटोमैटोज़जिसे अमरजोत भसीन द्वारा प्रबंधित किया जाता हैने जेय कौर का पूरामेकओवर डिज़ाइन किया है .... गीतों के चयन सेरचनाओंसंगीतस्टाइलवीडियो शूट और प्रचार तकअमरजोत भसीन ने कनाडा में गाने की शूटिंग की परिकल्पना में काफीसमय बिताया है हिंदी सिंगल के वीडियो का निर्देशन एन नवराज राजा ने किया हैनया गाना 9 जुलाई से सभी प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफार्मपररिलीज़कियाजाएगा| इसे फ्रांस स्थित बिलीव  डिजिटल द्वारा वितरित किया जा रहा है पूरी तरह से आधुनिकऔर सास्सी (sassy) सुपरस्टार गीत ज्यादातर युवा लड़कियों के लिए एक एंथमसाबितहोगा। वीडियो कनाडा में फिल्माया गया है और और यह एक फुट टैपिंग नंबर डांसनंबर है। विभाजन पर बोलते हुए, जय कहती है: `` मैं अपनी बहन के लिए लंबे समय से इंतजार कर कर रही थी कि वह अपनी शादी के बाद गायन जारी रखना चाहती थी या नहीं। मुझे लगता है कि मैंने इस पर बहुत समय बलिदान किया है। पूरी तरह से तंग आकर, मैंने अकेले आने का फैसला किया और मुझे खुशी है कि मेरे एकल सुपरस्टार को अच्छी तरह से प्राप्त किया जा रहा है जिसने भी इसे सुना है। '' जेय ने पहले ही दो हिंदी बॉलीवुड मूवीज में गाने गाये हैं । लव शव तय चिकन खुराना में लाभ जंजुआ के साथ फारुखबादी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंजाबी फिल्म नाबर में एक गीत ।जेय कौर ने संगीत की लगभग सभी विधाओं में गाने गाये हैं क्योंकि उसने बहुत कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था। गाँव के मेलों में ढाढ़ी वारों (धार्मिक गीतों) को गाने से लेकर, पारंपरिक भांगड़ा और गिद्दा और अब आधुनिक संगीत तक, जय ने यह सब गाया है। और अब उसके पास रिलीज के लिए तीन एकल तैयार हैं। वह कहती है: `` मेरी ताकत वास्तव में लोक गीत है और यह मेरे सभी गीतों में झलकता है । सुपरस्टार अब एक इंडीपॉप हिंदी गाना है ।''अपनी बहन को शुभकामनाएं देते हुए, जेय का कहना है कि विभाजित करना और अकेले जाना उसके जीवन के सबसे कठिन निर्णयों में से एक था। `` यह लगभग आपके शरीर के एक हिस्से को काटने के बाद फिर भी जीवित रहने जैसा है । मैं पिछले दो वर्षों से मंच पर एकल प्रदर्शन कर रहा हूं। और मैंने अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों की जिद के कारण यह फैसला लिया है । '' अमरजोत भसीन कहते हैं: "मैंने वास्तव में हमेशा से ही जय की आत्माओं के उत्थान की कोशिश की है, क्योंकि वह वास्तव में इस सारे विभाजन और उसके आसपास की अफवाहों से परेशान है। मुझे उम्मीद है कि जय के इस अवतार को युवाओं विशेषकर लड़कियों द्वारा बहुत सराहा जाएगा क्योंकि हम इसे एक लड़की के एंथम के रूप में देख रहे हैं।

NT24 News : सिलाई सीख रही महिलाओं को वुएंचावेसो ने किया सन्मानित.......

   सिलाई सीख रही महिलाओं को वुएंचावेसो ने किया सन्मानित

NT24 News : भूपेन्द्र कला एवं संस्कृति समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन................

भूपेन्द्र कला एवं संस्कृति समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
सेक्टर 18 स्थित टेगोर थिएटर में भूपेन्द्र कला एवं संस्कृति समिति द्वारा विशाल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ट्राई सिटी से लगभग 43 के करीब बच्चों ने भाग लिया और उन्होंने बैस्ट्रन, शास्त्रीय और लोक नृत्य डांस प्रस्तुत किया | प्रतिभागी बच्चों ने एकल, युगल और समूह नृत्य पेश किए | कार्यकर्म का उद्घाटन आर. के. शर्मा (बैंक मेनेजर),  राजेश कुमार (फिल्म एवं ऐड डायरेक्टर) ने किया | कार्यकर्म के मुख्य अतिथि आर.के. शर्मा, राजेश शर्मा रहे | बच्चों की प्रतिभा का निर्णय करने के लिए जस्सी सिधू, राहुल, मनीषा शर्मा, मैक को विशेषकर बुलाया गया था | कार्यक्रम की आयोजक भूपिंदर कौर ने आगे बताया की बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार पुरस्कृत किया गया | जिनमे सोलो डांस में विजेता रही “ ऐ ” ग्रुप में प्रथम रहे अक्षरा व कृतिका और अरुशी सेकंड और थर्ड रही | समूह नृत्य में प्रथम रहे लवीश, निशान्ता, दूसरे स्थान पर रहे मानसुई, एताषा तीसरे स्थान पर रहे नितिन, अरुण “बी” ग्रुप में प्रथम रही जोयती दूसरे स्थान पर रहे काश्वी,  और तीसरे स्थान पर दिविन्ति | “सी” ग्रुप में पर्थ रहे सूरज | इस कार्यक्रम का सभी हुए प्रतिभागी और उन्के अभिभावकों ने खूब आनंद लिया | कार्यकर्म के अन्त में आर. के. शर्मा, राजेश कुमार, जयेन्द्र कुमार, निर्देशक साई कला समिति । को सन्मान चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया |