Friday, 7 December 2018

NT24 News : Armed Force Flag Day Celebrated by NCC Wing, PU


Armed Force Flag Day Celebrated by NCC Wing, PU
National Tele24 News
Chandigarh
National Cadets Corps (NCC), Panjab University in collaboration with Panjab University Security celebrated ‘Armed Force
Flag Day drive’, here today. The drive was inaugurated with presenting and tagging ‘Armed Force Flag’ to Prof. Raj Kumar Vice Chancellor, Panjab University by  Dr. Kuldeep Singh, Chairperson Police Administration and NCC Coordinator. The NCC cadets distributed Armed Force Flags in whole Panjab University Campus in teams and collected donation for the family of martyrs and men and women in uniform, informed Dr. Kuldeep Singh and NCC Coordinator. Others present on the occasion included Prof. Ashwani Kaul, Chief Security Officer, Dr Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor along with NCC cadets and security personnel.

NT24 News : Vice-Chancellor inaugurated Mobile Dental Van at Panjab University


Vice-Chancellor inaugurated Mobile Dental Van at Panjab University
National Tele24 News
Chandigarh
Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University (PU), Chandigarh today inaugurated and dedicated a mobile Dental Van to provide better Ooral Health Care to the residents of tricity especially addressing to the rural population. The Van consists of two Dental Chair units fully furnished with X-rays, Extraction Facilities, Root Canal Treatment (RCT) facilities and other dental equipment required for elementary dental care, informed Prof. Ashish Jain, Acting Principal, Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, PU. VC said, with the installation of this mobile dental van, PU fulfills its promise to provide a better oral health care facility to the residents of the city.  The van is designed to cater to the needs of the under-privileged citizens in the nearby rural areas and it also has a portable dental chair and accessories which can be taken to the interiors of rural areas.  The mobile van shall be used in conjunction with other social wings of Chandigarh Administration and other NGOs for better oral health care of tricity residents. Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare (W), Sh. R.K. Rai, XEN, Sh. Anil Thakur, Deputy Executive Engineer were also present.

NT24 News : PU Vice Chancellor interacts with students

PU Vice Chancellor interacts with students
National Tele24 News
Chandigarh
Prof. Raj Kumar Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his initiative of one-to-one interaction with the students for the holistic development of PU, had an informal meeting with the students from Departments of Chemistry, University Institute of Legal Studies, University Insitute of Engineering Technology and Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital Panjab University Chandigarh, here today. Various issues related to students and services in the department were discussed. All concerted steps would be taken to address the issues raised by the students, assured PU VC

NT24 News : शिवसेना बाल ठाकरे चंडीगढ़ राम मंदिर निर्माण के लिए भगवा रैली निकालेगी

शिवसेना बाल ठाकरे  चंडीगढ़  राम मंदिर निर्माण के लिए भगवा रैली निकालेगी
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
शिवसेना बाल ठाकरे चंडीगढ़ प्रदेश की बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 के राम मंदिर में हुई जिसमें 6 दिसंबरजोकि शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता हैके मौके पर अयोध्या में श्री राम भगवान का मंदिर निर्माण जल्द कराने का संकल्प लिया । सभी वार्ड प्रधान जल्द चंडीगढ़ में एक भगवा रैली कर मंदिर निर्माण के लिए सभी चंडीगढ़ वासियों से सहयोग मांगेंगे और उनको साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाया जाएगा कि वह पहले मंदिर बनाएं । अगर ऐसा नहीं हुआ तो चंडीगढ़ में शिवसेना बाल ठाकरे सड़कों पर उतरेगी और भारतीय जनता पार्टी और इसके साथी संगठनों आरएसएसविश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के राम मंदिर को लेकर किये जा रहे ढोंग की पोल खोलेगी । उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी बातों में नहीं आएगी व इनका खेल समझ चुकी है । इस अवसर पर प्रदेश सचिव अखिलेश सक्सेना,वार्ड26से केवल सिंह धालीवाल, मौलीजागरां से  विंद्रपांडेसतपालमनोजविनोदकदममास्टरश्रीराम वर्मामोहित शर्मामनिमाजरा से गौरवराम दरबार से विवेकडडू माजरा से अर्जुन राणाधनास से राजकुमारगाँव फैदां से बच्चू , सेक्टर 25 से राहुल इत्यादि ने बैठक में भाग लिया l

NT24 News : छात्र व छात्राओं के लिए फिर खुला पीयू में........


छात्र व छात्राओं के लिए फिर खुला पीयू में रिडिंग रूम
- 200 से ज्यादा छात्रों के बैठने की है रूम में जगह
- दूसरी बार किया गया रिडिंग रूम ओपन
- कमेटी और सिक्योरिटी की रहेगी नजर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीयू में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है । जिसके तहत पीयू के गुरू तेज बहादुर हॉल में स्थित रिडिंग रूम को छात्रों के लिए शुक्रवार को ओपन किया गया । पीयू वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार ने रिडिंग रूम का उद्धाटन किया। यह रिडिंग रूम तीन मंजील बना है जो लंबे समय से बंद पड़ा था। वीसी प्रो. राजकुमार ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों को किसी भी  प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए । रिडिंग रूम में छात्रों को हर सुविधा मुहैया करवाई जाए । इसके अलावा वीसी ने रिडिंग रूम के निरिक्षण के समय जो कमियां वहां थी उसे बहुत जल्द दूर करने के आदेश दिए । रिडिंग रूम के उद्धाटन के समय डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन (डीयूआई) शंकर झा, डीएसडब्ल्यू (मैन-वुमन), ए.सी जोशी लाइब्रेरी स्टॉफ के सदस्यों के अलावा पीयू चीफ सिक्योरिटी भी उपस्थित थे । 200 से ज्यादा छात्र बैठ कर बढ़ सकते है पढ़ाई: रिडिंग हॉल पहली मंजील से लेकर तीसरी मंजील तक बना हुआ है । इन तीनों हॉल में करीब 200 से ज्यादा छात्र एक समय में बैठ कर पढ़ाई कर सकते है । हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि छात्र इस सुविधा का कितना प्रयोग करते है । पहले भी खुल चुकर रिडिंग रूम: इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू (मैन) प्रो. इनामुअल नाहर ने बताया कि इससे पहले भी एक बार रिडिंग रूम को छात्रों के लिए ओपन किया गया था, मगर उस समय यहां बहुत कम छात्र आए जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था । अब इसे दूसरी बार ओपन किया गया है । उम्मीद है कि इस बार छात्रों की संख्या में इजाफा होगा । लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते है एंट्री: इससे पहले रिडिंग रूम को केवल लड़कियों के लिए ओपन किया गया था, मगर इस बार लड़के और लड़कियां दोनों इस रिडिंग रूम में एक साथ बैठ कर पढ़ाई कर सकते है । इसके अलावा छात्रों को पढ़ाई करने के लिए अपनी बुक्स को साथ लाना होगा । 10 से 6 बजे तक खुलेगा रिडिंग रूम: पीयू प्रशासन द्वारा रिडिंग रूम की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखी गई है । अधिक जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू प्रो. इमानुअल नाहर ने बताया कि यह टाइमिंग 15 जनवरी तक रहेगी । अगर छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ तो समय में बदलाव के बारे में सोचा जाएगा । वाई-फाई की भी मिलेगी छात्रों को सुविधा: रिडिंग रूम के उद्धाटन के बाद वीसी ने कहा कि यहां पर जो फर्नीचर है उसमें ओर बदलाव किया जाए । इसके अलावा छात्रों के लिए वाई-फाई की मुफ्त सुविधा मिलेगी  उसके अलावा लैपटॉप चार्जिंग के प्वाइंट भी यहां दिए हुए है ।


NT24 News : हिमाचल वासियों में बढ़ रही अफोर्डेबल हाउसिंग की मांग...........


हिमाचल वासियों में बढ़ रही अफोर्डेबल हाउसिंग की मांग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हिमाचल के मुख्य मंत्री श्री जय राम ठाकुर ने हिमाचली पीटर हाफ स्टेट गेस्ट हाउस में  पंचकूला के जय ठाकुर को हिमाचल के निवासियों के लिए  हिमाचल के बॉर्डर पर हरियाणा में अफोर्डेबल हाउसिंग बनाकर जिंदगी सरल व आसान बनाने के लिए सम्मानित किया । जय राम ठाकुर ने ऐसे अफोर्डेबल हाउसिंग के और प्रोजेक्ट्स की मांग का जिक्र किया व् ऐसे और प्रोजेक्ट्स की  जररूत पर ध्यान देने की बात की