Tuesday 8 May 2018

गाँवों की समस्याओं को लेकर भा.ज.पा. प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ प्रशासक से मिला


गाँवों की समस्याओं को लेकर भा.ज.पा. प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ प्रशासक से मिला


विनय कुमार

चंडीगढ़
चंडीगढ़ के गाँवों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्त्व चंडीगढ़ के प्रशासक वी. पी. सिंह बदनोर से मिला और उनको अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा | उनके साथ पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार,उपाध्यक्ष रामबीर भट्टी, प्रदेश महामंत्री प्रेम कौशिक व चन्द्रशेखर, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष ग्रामीण हुकम चंद, पंचायत समिति चेयरमैन नानक चंद व् पूर्व चेयरमैन भजन सिंह माडू भी उपस्थित थे | प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक बदनोर से कहा कि चंडीगढ़ के गाँवों के लोगों की प्रमुख समस्या लाल डोरे को बढ़ाने की है और उसके बाहर जितने भी मकान है उनको नियमित करने की है | हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासन ने गाँव खुड्डा अली शेर में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को हटाने के लिए कार्यवाही भी की जो की उचित नहीं है | प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही की भरपूर भर्त्सना की | प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक को बताया कि जो लोग लाल डोरे के बाहर मकान बना कर रह रहे हैं उनके पास और कोई विकल्प नहीं है | ऐसे में ऊपर से उनके मकानों को तोड़ कर उनके साथ नाइंसाफी होगी |  प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्त्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने चंडीगढ़ के प्रशासक से आग्रह किया कि जब तक प्रशासन इन समस्याओं को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाता इन मकानों को तोड़ने की कार्यवाही को रोका जाना चाहिए| उन्होंने कहा कि भारतीयजनता पार्टी इस मामले में स्थानीय गांववासियों के साथ खड़ी है और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा | आए हुए प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के उपरान्त प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने मौके पर उपस्थित गृह सचिव, वित्त सचिव व् अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए और कहा कि चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और प्रशासन भी अपने स्तर पर इस समस्या को लेकर गंभीर है और इसके लिए उनकीतरफ से बंगलुरु की एक कंपनी आई आई एच डी के साथ सर्वेक्षण के लिए एम ओ यू भी किया गया है | यह कम्पनी सभी गाँवों का सर्वे करके एक रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी | साथ ही उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया कि प्रशासन के अधिकारी माननीय अदालत में जाएँ और उनसे आग्रह करें कि प्रशासन गाँवों को और अधिक बेहतर करने के लिए लैंड पूलिंग योजना पर भी काम कर रहा है और ठोस योजना बनाने के लिए इन गाँवों का सर्वे भी करवा रहा है | जब तक येनई नीति बन नहीं जाती तब तक इन गाँवों के मकानों में तोड़फोड़ न की जाये |

चंडीगढ़ प्रशासक से मिलकर सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन


चंडीगढ़ प्रशासक से मिलकर बी.जे. पी. ने सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन


 विनय कुमार 


चंडीगढ़ 
नगर निगम चंडीगढ़ के वित्तीय सम्बन्धी समस्याओं को लेकर आजएक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्त्व चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर से मिला और उनको अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा | उनके साथ पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री प्रेम कौशिक व् चन्द्रशेखर, पूर्व मेयर व वर्तमान में पार्षद अरुण सूद व आशा जसवाल, वरिष्ठ उप महापौर गुरप्रीत ढिल्लों, उप महापौर विनोद अग्रवाल, पार्षद महेश इन्दर सिंह सिधु, रवि कान्त शर्मा, सुनीता धवन, राजेश कालिया, सतीश कैंथ, चन्द्रावतीशुक्ला, शक्ति प्रकाश देवशाली भारत कुमार, जगतार सिंह जग्गा, पप्पूशुक्ला, मनोनीत पार्षद डॉक्टर ज्योत्स्ना विग, अजय दत्ता, शिप्रा बंसल, सचिन लोहटिया, चरणजीव सिंह, हाजी मोहम्द्द खुर्शीद व कमला शर्मा भीप्रतिनिधिमंडल में शामिल थे |
प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के प्रशासक को बताया कि नगर निगम चंडीगढ़ को प्रशासन द्वारा अभी तक कुल कमाई का 6प्रतिशत बजट जारी किया जाता है उस से चंडीगढ़ के विकास के कार्यों को पूरा करना असंभव सा प्रतीत होता है | विकास के बहुत से प्रोजेक्ट कम बजट के चलते पूरा नहीं हो पा रहे हैं | ऊपर से निगम के ठेकेदारों, कर्मियोंका वेतन आदि की भी भरपाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है | विकास के कार्यों के रूकने की वजह से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक को अवगत करवाया कि तीसरेकेंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार नगर निगम को प्रशासन की कुल कमाई का 17 प्रतिशत हिस्सा देने की बात कही गई जिसको अभी तक लागू नहीं किया गया है | चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने आये हुए प्रतिनिधिमंडल की पूरी बातें ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा शुरू किये गए विकास के कार्यों को पूरा करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन नगर निगम को हर संभव सहायता प्रदानकरेगा | साथ ही इस माह के अंत में एक बैठक के आयोजन का भी फैसला लिया गया |

रेन पाईप ब्लोक होने से रोकने को शुरू किया सफाई अभियान


रेन पाईप ब्लोक होने से रोकने को शुरू किया सफाई अभियान


विनय कुमार 


चंडीगढ़
वार्ड नंबर 17 की पार्षद और पूर्व महापौर आशा जसवाल ने बरसात के समय में होने वाली समस्याओं से स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाव के लिए अभी से कमर कस ली है | उन्होंने अपने वार्ड में सोमवार को बरसात शुरू होने से पहले ही सभी रोड गली की सफाई का काम की शुरुआत सेक्टर 21बी से की | जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य को शुरुआत करते समय उनके साथ सेक्टर 21बी की नवनिर्मित ब्राइट रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गिल व् अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग भी उनके साथ थे | इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गिल ने स्थानीय पार्षद आशा जसवाल जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 17 की पार्षद ने 1 वर्ष 4 माह के कम समय में अभी तक वार्ड के विकास के लिए 100 से भी अधिक कार्यों को पूरा करवा चुकी हैं और अभी अन्य कई नए कार्य भी उनके कर कमलों द्वारा शुरू होने जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि पार्षद आशा जसवाल ने पूरे वार्ड में बिना किसी भेदभाव के काम किये हैं और उसके लिए सभी स्थानीय निवासी उनका आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में वार्ड के विकास के लिए जो भी कार्य उनके द्वारा किये जाएँगे उनकी एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ीहै और एसोसिएशन सभी निवासियों से इन विकास के कार्यों से अवगत भी करवाएगी |


Lecture on “ Clustering in Light Nuclei ” at PU.


Lecture on Clustering in Light Nuclei



Vinay Kumar

Chandigarh
Lecture on “Clustering in Light Nuclei” at PU Prof. Amit Roy, Honorary Professor, Department of Physics, Panjab University, delivered a lecture on “Clustering in Light Nuclei” here today.  He explained the cluster structure starting from Lithium to Silicon and their energy dependence. He demonstrated how in a small accelerator facility such experiments can be performed using state of the art detector systems. In the end he demonstrated that cluster structure of Nuclei has a great significance in quark mass. The seminar was attended by faculty members and research scholars of the physics department. 

एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त हो


एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करवाने के लिए की बैठक 


विनय कुमार


चंडीगढ़
यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा आज सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की अध्यक्षता सोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने की | इस बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरी सिंह खुरानाउपाध्यक्ष आर के तलवार, एम पी सिंह, महासचिव सुभाष महाजन, सह सचिव अलोक कृष्ण और दविंदर शर्मा, कार्यकारी सदस्य अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, कोच सुखविंदर सिंह बावा, नागेश, हरीश शर्मा, युवराज महाजन, आरपी सिंह, पूर्व क्रिकेट खिलाडी अनिल शर्मा, रुपिंदर सिंह, रजत शर्मा, दीपेंदर सिंह, रजत चौहान और रविंदर सिंह ने भी इसमें भाग लिया | बैठक की जानकारी प्रदान करते हुए एसोसिएशन के महासचिव सुभाष महाजन ने बताया कि उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ एसोसिएशन के कार्यों और इसकी रूपरेखा पर चर्चा की गई | बैठक में मुख्य पहलु एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करवाने का रहा | इस विषय पर सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी राये भी दी | इसके साथ साथ एसोसिएशन की कार्यप्रणाली में और तीव्रता लाने हेतु सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से जिम्मेदारी भी सौंपी गई | बैठक में चंडीगढ़ में चलने वाली क्रिकेट अकादमी और कोचिंग सेंटर का डाटा एकत्र करना और वार्षिक टूर्नामेंट का खाका भी तैयार करना चर्चा का विषय रहा | इसके आलावा एसोसिएशन की आगामी बैठक अब शनिवार को होना तय हुई है |



Aryans Group of Colleges, Chandigarh gets Nod for Pharmacy College



AICTE-MHRD, New Delhi and PCI, New Delhi grants approval to Aryans College of Pharmacy



Vinay Kumar 
Mohali 
       Aryans Group of Colleges has been given approval to start Pharmacy College. All India Council for Technical Education (AICTE),Ministry of Human Resource Development (MHRD), New Delhi has given approval to Aryans for 4 years B.Pharma course and 2 years D.Pharma course. Pharmacy Council of India (PCI), New Delhi has already given its nod to Aryans for B.Pharma and D.Pharma course. AICTE vide its letter no. North-West/2018/ 1-3763642381 dated 30.04.2018 has alloted 100 seats of B.Pharma and 60 seats of D.Pharma. Dr.Anshu Kataria, Chairman, Aryans College of Pharmacy said that we are thankful to AICTE and PCI for giving green signal to start Pharmacy College. He Further added that over 13 lakhs medical aspirants appeared in NEET Exam this year , but number of seats available for medical aspirants are  very less. Pharmaceutical courses are emerging as one of the top choice after Medical courses. A career in the pharmaceutical sciences is full of opportunities. Pharmacists can practice in community pharmacies, hospitals, clinics, extended care facilities, psychiatric hospitals, and regulatory agencies.


विशाल कंवेंशन करके हड़ताल का लिया जाएगाफैसला


विशाल कंवेंशन करके हड़ताल का लिया जाएगाफैसला 

विनय कुमार

चंडीगढ़
यू टी चंडीगढ़ कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी ,इंमपलाईज एंड वर्कर्स की कार्यकरनी की मीटिंग सेक्टर 16 शांतिकुंज में श्रवण कुमार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में 37 यूनियन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और मीटिंग में मांगो पर चर्चा हुई और कॉर्डिनेशन कमेटी  के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने मीटिंग में कहा कि चंडीगढ प्रशाशन मुलाजिम की मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा इसलिए कॉर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया कि 7/6/2018 को विशाल कंवेंशन की जाएगी और इस कंवेंशन में प्रशासन के खिलाफ  मांगो के हक में हड़ताल का फैसला किया जाएगा | मीटिंग में जसवंत सिंह सी टू यू,  रंजीत मिश्रा एजुकेशन डिपार्टमेंट, राकेश कुमार इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट, मामराज स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, अनिल कुमार हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट, सूरमूख सिंह एम सी  मनीमाजरा, सुरेश कुमार सीवरेज,  अमरजीत रंधावा पब्लिक हेल्थ मलकीत सिंह पब्लिक हेल्थ अजीत सिंह एम सी  इमपलाईज  यूनियन - रवि कुमार रोड, लाल जीत हॉर्टिकल्चर ने भाग लिया|


Administrator, UT, Chandigarh, Badnore flagging off “ Deendayal Mobile Creche on Wheels ”




Vinay Kumar 

Chandigarh 
Photocaption
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore flagging off “Deendayal Mobile Creche on Wheels” for Children of Construction Workers at Site at  U.T., Secretariat, Chandigarh on Tuesday, May 08, 2018. 

----------------------------------------------------- 
फोटो कैप्शन :
पंजाब और यूटी, चंडीगढ़ प्रशासक व राज्यपाल वी.पी. बदनोर सिंह यूटी, सचिवालय, चंडीगढ़ में साइट पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के बच्चों के लिए " दीनदयाल मोबाइल क्रेचे ऑन व्हील्स " को ध्वजा फेहरा कर रवाना करते हुए l

 The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Sh. V.P. Singh Badnore in the presence of senior officers of Chandigarh Administration and eminent persons from civil society today launched the online portal of Labour Department, UT, Chandigarh “http://Labour.chd.gov.in” & Crèche on Wheels-a project of Chandigarh Building & Other Construction Worker Welfare Board, Chandigarh. The online portal will facilitate the business community of Chandigarh and save their time and provide them the necessary documents on click of a button. They can avail the facility of this portal to register their Shops & Commercial Establishments under the Punjab Shop & Commercial Establishment Act 1958. The department will also extend the online registration facility under other Enactments in near future.  
          The Crèche on Wheels project has been launched to address the problem of providing day care to the children of construction workers. The Chandigarh Building & Other Construction Worker Welfare Board has taken an initiative to start the project. This will cater to the needs of the construction workers working in more than 50 construction sites in Chandigarh on rotational basis. It is estimated that around 350 children will be benefitted by this project in a month. This crèche van is equipped with the multimedia facility and will try to generate interest towards education by means nursery rhymes, stories and cartoon characters and will also impart some social values to the children. The van will have two Crèche Attendants and a driver.



UT, Administrator, Badnore Launch “ Labour Department Online Service ” at U.T., Secretariat,


Vinay Kumar 
May 08, 2018.
Chandigarh 

Photo Caption:
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore Launching the “ Labour Department Online Service ”  at  U.T., Secretariat, 


फोटो कैप्शन :
पंजाब और प्रशासक,  यूटी, चंडीगढ़ राज्यपाल, वी.पी. सिंह बदन्नोर यू.टी., सचिवालय मेंश्रम विभाग ऑनलाइन सेवा " को लॉन्च करते हुए l


PWL Players bags 20 Medals including 7 Gold


PWL Players bags 20 Medals including 7 Gold



NT24 News

Vinay Kumar

New Delhi
   Pro Wrestling League (PWL) has proven its mettle once again with participating players bagging a total of 20 medals at the recently concluded European Championship, 30th April to 6th May, Russia and Pan American Championship, 3rd to 6th May, Peru. With a score of 7 shining Gold medals, the Championship summed up with 20 medals in its kitty for PWL players. He Gold medalists include three time World Champion Adeline Gray, Olympic medalists Mariya Stadnik along with Azerbaijan’s Haji AliyevMagomed Kurbanaliev, Yesiliramek Elif JaleJenny Fransson and Levan Lopez. All of the Gold medalists have prudently performed a brilliant show at world’s largest Olympic style wrestling league. While Adeline Gray held the Icon Player spot of team Mumbai in Season 1, Cuba’s Levan Lopez represented finalists team Haryana. Interestingly, Levan gave a tough competition to India’s Narsingh Yadav but was defeated by the World Championship Bronze medalist. On the other hand, Haji Aliyev and Mariya Stadnik both had represented team Delhi in Season 3 and 2, respectively. While Russia’s Magomed Kurbanaliev played for team Haryana in Season 2 continuously motivating the team that led them at the final stage, whereas Turkey’s Elif Jale showed her wrestling moves & tricks in Season 1 via team Delhi. However, India’s Sarita baffled the European Champion by giving her a strong yet close defeat. Jenny Fransson fought the most enticing and historic fight against Erica Wiebe at the second season of the league succumbing to the Olympic Gold medalist in the most interesting bout in the history of PWL. The other 13 medalists out of PWL hall of fame includes:
Male : Russia’s Ilyas Belbulatov (65 kg – team Punjab) Silver, Georgia’s Geno Petrishvili ( 125 kg – team Punjab) Silver, Georgia’s Vladimir Khinchegashvili (65 kg – team Haryana) Bronze, Georgia’sZurabi ( 70 kg – team Punjab) Bronze, Azerbaijan’s Jabrayil Hasanov (79 kg – team Punjab) Bronze, Georgia’s Elizbar Odikadze ( 97 kg – team Jaipur) Bronze, Azerbaijan’s Jamaluddin Magomedov (125 kg – team UP) Bronze.
Female: Belurus’s Vanesa Kaladzinskiya (53 kg – team UP) Silver, France’s Koumba Larrouque (68 kg – team Punjab) Silver, France’s Cynthia Vescan (72 kg – team Mumbai) Silver, Vasilisa Marziulik(76 kg – team Maharashtra) Bronze, Carolina Castillo Hidalgo (50 kg – team Mumbai) Silver, Venezuela’s Betzabeth Arguello ( 53 kg – team Jaipur) Bronze.


यूरोपीय और पैन अमेरिकी कुश्तियों में पहलवानों की झोली में स्वर्ण पदक



यूरोपीय और पैन अमेरिकी कुश्तियों में पहलवानों के हिस्से  7 स्वर्ण और 20 पदक



एन टी 24 न्यूज़
नई दिल्ली : कुश्ती कीयूरोपीय चैम्पियनशिप और पैन अमेरिकी चैम्पियनशिप में पीडब्ल्यूएल में भाग ले चुके पहलवानों का दबदबा रहा । इन पहलवानों को कुल सात गोल्ड सहित कुल 20 पदक हासिल हुए। गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन अमेरिका की एडलाइन ग्रे, अजरबेजान की मारिया स्टैडनिक और अलीयेव हाजी शामिल हैं। इनके अलावा रूस के मैगोमद कुर्बानालिऊ, तुर्की की येसिलिरमेक एलिफ जेल, स्वीडन की जैनी फ्रेनसन और क्यूबा के लीवान लोपेज को भी गोल्ड मेडल हासिल हुए। इन खिलाड़ियों की पीडब्ल्यूएल टीम के भारतीय पहलवानों ने इनकी क़ामयाबी पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है। एडलाइन ग्रे टीम मुम्बई के सीज़न 1 में आइकन खिलाड़ी थीं जबकि क्यूबा के लीवान लोपेज सीज़न 1 में टीम हरियाणा की ओर से खेले थे। इनमें लीवान की सीज़न 1 में नरसिंह यादव के साथ कुश्ती रोमांचक रही थी, जिसमें नरसिंह ने बाज़ी मारी थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पैन अमेरिकी कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किये। अलीयेव हाजी टीम दिल्ली की ओर से सीज़न 3 में और मारिया स्टैडनिक इसी टीम के लिए सीज़न 2 में खेली थीं जबकि रूस के मैगोमद कुर्बानालिऊ टीम हरियाणा के लिए सीज़न 2 में और तुर्की की येसिलिरमेक एलिफ जेल सीज़न 1 में टीम दिल्ली ओर से खेली थीं। एलिफ जेल को सरिता ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था जबकि स्वीडन की जेनी फ्रेनसन टीम जयपुर की ओर से सीज़न 2 में खेली थीं। इन खिलाड़ियों में एडलाइन ग्रे, मारिया स्टैडनिक और मैगोमद कुर्बानालिऊ पूडब्ल्यूएल में अब तक अपराजित रहे हैं।
     यूरोपीय चैम्पियनशिप के 65 किलो में रूस के इलियास बेकबुलातोव (पंजाब, सीज़न 3) और 125 किलो में जॉर्जिया के गेनो पेट्राशिवली (पंजाब, सीज़न 3) को सिल्वर मेडल हासिल हुए जबकि 65 किलो में जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिवली (हरियाणा, सीज़न 3), 70 किलो में जार्जिया के ज़ुराबी इयाकोबिशिवली (पंजाब, सीज़न 3), 79 किलो में अजरबेजान के जैब्रिएल हसानोव (पंजाब, सीज़न 2), 97 किलो में जॉर्जिया के एलिज़बार ओदिकाद्ज़े (जयपुर, सीज़न 2) और 125 किलो में अजरबेजान के जमालुद्दीन मैगोमेदोव (यूपी, सीज़न 3) को ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल हुए। महिलाओं में बेलारूस की वानेसा कालादज़िंस्काया (यूपी, सीज़न 3) और फ्रांस की कौम्बा सेलेन लॉरेक (पंजाब, सीज़न 3) को सिल्वर और फ्रांस की सिंथिया वेस्कन (मुम्बई, सीज़न 3) और वैसिलिसा मारज़ाल्यूक (महाराष्ट्रा, सीज़न 3) को ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल हुए। उधर पैन अमेरिकी चैम्पियनशिप में कैरोलिना कैस्टिलो हिडाल्गो (मुम्बई, सीज़न 2,) को सिल्वर जबकि वेनेजुएला की बेत्ज़ाबेथ आर्गुलो (जयपुर, सीज़न 2) को ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल हुए।