Friday, 15 January 2021

NT24 News : जीरकपुर स्थित होटल के कमरे में हुई रह्स्यमई मौत

 जीरकपुर स्थित होटल के कमरे में हुई रह्स्यमई मौत

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

जीरकपुर

जीरकपुर स्थित जीके होटल के नजदीक नामधारी टेलर अंबाला चंडीगढ़ रोड पर रहस्यमई तरीके से एक व्यक्ति मृत पाया गया l मृतक के नाक में से खून निकल रहा थाl कमरे में चद्दर व रजाई खून से लथपथ पाई गईl मृतक की पहचान गोपाल कृष्ण शर्मा निवासी सेक्टर 45 चंडीगढ़ के रूप में हुई है l मृतक की उम्र लगभग 42 साल है, होटल स्टाफ व पुलिस के अनुसार मृतक की मौत 2 दिन पहले हो चुकी थीl कमरे में से बदबू आने के बाद होटल स्टाफ को पता चलाl उसी समय होटल स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दीl  कमरे की तलाशी लेने पर मृतक के पास पर्स, मोबाइल और एक देसी शराब की बोतल भी बरामद हुईl पुलिस अभी स्पष्ट रूप से मौत का कारण नहीं बता पाईl मृतक की लाश को डेरा बस्सी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है l खबर मिलने तक मोके पर पहुंची पुलिस अपनी कार्यवाही कर मौत के कारणों की छानबीन कर रही हैl