Sunday 10 February 2019

NT24 News : 38 वेस्ट में भाजपा और मेयर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मचा बबाल..............

38 वेस्ट में भाजपा और मेयर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मचा बबाल
मेयर राजेश कालिया के कहे अपशब्दों के चलते महिला काउंसलर ने लगाएं आरोप
मेयर बोले कर रहा था पार्टी का काम, महिला काउंसलर ने किया मुझ पर माइक से हमला
विडियो में देखें क्या हुआ था यहां https://youtu.be/LcOygoa3euU 
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़

चंडीगढ़ मेयर की कुर्सी के लिए नामांकन भरने से लेकर लगातार विवादों में चले आर हे हैं मेयर राजेश कालिया एक बार फिर विवादों में है । इस बार मेयर राजेश कालिया पर उन्हीं की पार्टी की महिला काउंसलर ने अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं । मामला इतना बिगड़ गया की अपशब्दों से शुरू हो धक्का- मुक्की तक पहुंच गया । हुआ इस प्रकार के रविवार को भाजपा के एक समारोह में मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मिला देवी के बीच तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि पार्षद ने माइक उठा लिया और मेयर को मारने का प्रयास किया । पूरे घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है । 
गर्मा गर्मी का कारण यह भी बताया जा रहा हैं कि फर्मिला देवी भाजपा की पार्षद हैं और वे पिछले दिनों हुए मेयर चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की लिस्ट में भी शामिल थीं । बहस के दोरान महिला काउंसलर फर्मिला देवी ने कहा कि उन्होंने मेयर पर माइक से हमला नहीं किया बल्कि मेयर द्वारा उन्हें अपशब्द बोले जाने के दौरान माइक छीना था l जानकारी के अनुसार मलोया मैं पुनर्वास योजना के तहत ले जाने वाले फ्लैटों के आवंटियों को हाउसिंग बोर्ड डीसी ऑफिस से संबंधित कार्यों को लेकर कुछ समस्या आरही थी । जिसे देखते हुए भाजपा की ओर से सेक्टर 38 वेस्ट में लोगों की समस्या सुनने और उनके निवारण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, मेयर राजेश कालिया और इलाके की महिला काउंसलर फर्मिला देवी समेत पार्टी के नेता मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान लोगों की बात सुनी जा रही थी । कार्यक्रम में शामिल होने और कुछ देर रहने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन वहां से चले गए । इसके बाद मेयर राजेश कालिया लोगों की समस्या और परेशानी क्यों नहीं रहे थे कि मंच पर आसीन महिला काउंसलर फर्मिला मंच से उतरकर जाने लगी । जिस दौरान बवाल हुआ । दोनों की ओर से अपना-अपना पक्ष सीनियर लीडर्स के सामने रखते हुए एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी । मौके पर पार्टी महासचिव ने मामला शांत करने के लिए वंदे मातरम के जयकारे लगवा दिए और सभा को समाप्त किया । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रवि शर्मा भी मौजूद थे । 

इस संबंध में मेयर राजेश कालिया का कहना है कि (राजेश कालियामेयर चंडीगढ़) कोट्स … क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार अपनी समस्याओं को लेकर मांग उठाई जा रही थी । उनके हाउसिंग बोर्ड समेत कुछ अन्य समस्याएं थी जिन्हें सुनने के लिए पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कुछ देर शामिल होने के बाद कई शिकायतें निगम से संबंधित होने के चलते मुझे कार्यक्रम संभालने को कह कर चले गए मैं लोगों की समस्या सुन ही रहा था कि एरिया काउंसलर शर्मिला देवी मंच से उतरकर नीचे जाने लगी । यह देख लोगों ने नारे बाजी शुरू कर दी जिस पर मैंने उन्हें बैठ जाने को कहा । इस दौरान वह यह कह कर बहस करने लगी की मैं उन्हें रोकने वाला कौन होता हूं बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने मुझ पर माइक से हमला कर दिया । प्रदेश अध्यक्ष को इस बारे में मैं ने बता दिया है जो भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी वह पार्टी अपने लेवल पर करेगी । 
वहीं फर्मिला देवी, सेक्टर 38 वेस्ट एरिया काउंसलर का कहना है की वे पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मैं वहां गई थी । मेरे रिश्तेदार के यहां डेथ हुई थी उसी को लेकर उनका फोन आ रहा था जिसे सुनने के लिए मैं मन से उतरकर नीचे जा रही थी । इतने में मेयर ने यह कहते हुए मुझे अपशब्द कहने शुरू कर दिया कि मैं उनसे जलती हूं माइक फेककर हमला करने केआरोप पूरी तरह झूठे हैं मैंने माइक छीना था क्योंकि मेयर माइक पर ही मुझे सबके सामने अपशब्द कह रहे थे मैंने मामले की शिकायत पार्टी आलाकमान से कर दी है ।


NT24 News : परंपरा आर्ट्स ने पेश किया नुकड़ नाटक “ स्वच्छता ही सेवा ”.............

परंपरा आर्ट्स ने पेश किया नुकड़ नाटक “ स्वच्छता ही सेवा ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ सेक्टर 17 प्लाजा में परंपरा आर्ट्स के अभिषेक शर्मा द्वारा लिखा व मनचित किया गया नुकड़ नाटक “  स्वच्छता ही सेवा”  माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये गए " स्वच्छ भारत अभियान" के तहत लोगों की स्वच्छता को लेकर निम्न सोच पर नाटक द्वारा कटाक्ष किया गया है , नाटक में दिखाया गया है कि किस प्रकार लोग अपने घर को तो साफ़ रखते हैं लेकिन अपने आस पड़ोस, पब्लिक प्लेस, दफ़्तर, आदि को गंदा करते हैं, जैसे वो हमारी ज़िम्मेदारी है ना हों । स्वच्छता एक आदत है , और हमारी जिम्मेदारी भी , ऐसा न कर के हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण नहीं दे सकते , नाटक में उन लोगों को भी निशाना बनाया गया है जो खुले में शौच करते हैं , और ऐसा कर के  वो लोग जाने अनजाने में भयंकर बीमारियों को न्यौता दे रहे होते हैं। अंत मे सभी कलाकार , मौजूद दर्शकों से प्रण करवाते हैं कि वो आसपास के वातावरण को साफ़ रखेंगे , और इस खूबसूरत शहर चंडीगढ़ की ख़ूबसूरती को बरकरार रखेंगे ।

NT24 News : गांधी स्मारक भवन में “शरीर का पूर्ण स्वास्थ्य” विषय पर सेमीनार आयोजित............

गांधी स्मारक भवन  में “शरीर का पूर्ण स्वास्थ्य” विषय पर सेमीनार आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार        चंडीगढ़
गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 , चण्डीगढ़ में समग्र व्यक्ति विकास और बिना दवाईयों के शरीर का पूर्ण स्वास्थ्य विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया । सेमीनार के मुख्य वक्ता प्रो. डा. राम गोपालविश्व विख्यात वैज्ञानिक तथा पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. ऐ.पी.जे. कलाम के सहयोगी ने स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा कि रोग मुक्त जीवन सभी चाहते है। लेकिन वह दवाईयों से नहीं हो सकता। रोगमुक्त जीवन के लिए प्रकृति एवं योग को अपनाना होगा । उन्होंने आगे कहा कि भारत को विश्व गुरू हम प्रकृति और योग के द्वारा ही बना सकते है। सूर्य नमस्कार के 12 मंत्र हमारी 12 राशियों के आधार पर बनाये गये है। जिसको करने तथा बोलने से शरीर में ऊर्जा भर जाती है । आज की सबसे अच्छी दवाई भविष्य में सबसे खराब दवाई सिद्ध हो रही है जैसे पेन्सिलन । विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. लीनाफोरमर प्रसिंपल सेक्रेटीमहाराष्ट्र सरकार ने बताया कि दूध दो प्रकार का होता है। दूध ए-विदेशी गायों का होता है। तथा ए-देशी भारतीय गायों का होता है। दूध ए-बहुत उपयोगी होता है । मंच संचालन डा. देवराज त्यागी ने किया तथा आभार के.के. शारदा जी ने किया । सेमीनार में डा. एम.पी. डोगरा अध्यक्ष प्राकृतिक चिकित्सा समितिडा.पूजाडा.संदीप, डा.संजीवरमेश बलआनन्द रावपापिया चक्रवर्तीकंचन त्यागीप्रज्ञा शारदा आदि लगभग 150लोगों ने भाग लिया ।

NT24 News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष टंडन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से भेंट कर उनके समक्ष रखी समस्याएं......

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष टंडन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से भेंट कर उनके समक्ष रखी समस्याएं
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में चंडीगढ़ के तीन प्रतिनिधिमंडलों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से चण्डीगढ़ के हिमाचल भवन में भेंट की और अपनी अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी । यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग के इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने प्रदान की । चंडीगड़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने सर्वप्रथम जीएमसीएच सेक्टर 32 के मेडिकल टेक्नॉलॉजिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखते हुए कहा कि जूनियर तकनीशियन लैब /एक्सरे/रेडियोथेरेपी के कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 4600 रुपये के ग्रेड को लागू किया जाए । दूसरे भाजपा मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी मांगें रखते हुए कहा कि सेक्टर 22,45 और मनीमाजरा में खुलने वाले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को रोगी कल्याण समिति की सिफारिशों के आधार पर खोल जाए । तीसरे पीजीआई ऑफ जॉइंट एक्शन कमेटी और पीजीआई हॉस्पिटल अट्टनडेंट्स यूनियन ने भी अपनी अपनी मांगे रखते हुए कहा कि ऐ आई आई एम एस दिल्ली के आधार पर ट्रांसफर मोड हेतु मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन की भर्ती की जाए । आये हुए सभी प्रतिनिधिमंडलों की बातों को ध्यान से सुनने के उपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने सभी को आस्वासन दिया कि वे जल्द ही सभी लोगों की समस्यायों को हल करवाएंगे ।

NT24 News : Chandigarh Police Organize “Sadak Suraksha Jeevan Raksha”Program..............

Chandigarh Police Organize “Sadak Suraksha Jeevan Raksha”Program
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Today as a part of 30th National Road Safety Week-2019 being observed from 4th to 10th  Feb 2019 with a theme “Sadak Suraksha Jeevan Raksha” following programme held in Chandigarh on 9.2.2019..2nd batch “Jeevan Rakshak” Training programme for Training to first responders to rescue victims of road accidents and violence was held at Recruit Training Centre, Hall, Police Lines, Sector-26, Chandigarh by the Save Life Foundation based at New Delhi. Senior Manager Training Zoya Nagpal and trainer Ms Sarika Rathour of Save Life Foundation imparted training to 40 police officials 20 from traffic staff and 20 from PCR staff. Save Life Foundation will specially focus on training- (1) To recognize an emergency (2) First Contact with the victim (3) Scene Safety (4) Opening an airway(5) CPR-Cardiopulmonary resuscitation  (6) Immobilization (7) Controlling bleeding (8) Special Scenarios – Bomb Blast, Choking, Electrocution and Heart Attack. Chandigarh Traffic Police organized a workshop on road safety awareness for Auto Rickshaw Drivers   at Rally Ground, Sector-25, Chandigarh, in which about 218 Auto Rickshaw drivers participated in the workshop. During workshop printed road safety material distributed to the participants. Chandigarh Traffic Police along with  Anand Sales (India)  and Pioneer Toyota group organized a drive to affixing of reflective tape on Cycles, Rickshaws/Rehri and helmet at Poultry farm chowk. During drive about 1000 reflectors affixed and 300 safety reflective jackets distributed to the cyclists and Rickshaw/Rehri pullers and they also awared about the road safety and use of cycle tracks. Sh Shashank Anand IPS, SSP/Traffic & Security, Sh. Satbir Singh Anand,  Director Anand Sales (India), Sh Neeraj Goyal, Vice President After Sales Pioneer Toyota group and Sh Jaswinder Singh DSP/Traffic were present on this occasion.


NT24 News : Chandigarh Police got registered different 18 cases..............


Chandigarh Police got registered different 18 cases
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 18 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 18 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-3 = 2 cases, PS-17= 2 cases, PS-19= 3 cases PS-26= 3 cases, PS-Ind. Area= 1 case, PS-MM= 2 cases, PS-34= 2 cases, PS-39= 3 cases. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law. Accident A case FIR No. 19, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sahil Soni R/o # 1021, Sector-39/B, Chandigarh who alleged that driver of unknown vehicle sped away after hitting to Complainant (Pedestrian) near park, Sector-38 West, Chandigarh on 31.01.2019. Complainant got injured and admitted to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. MV Theft Harish Kumar R/o # 370, Sector-45/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Suzuki Access Scooter No. CH-01BN-3845 from parking of KVDAV School, Sector-7, Chandigarh on 07.02.2019. A case FIR No. 28, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Gurjit Singh R/o # 6655, Village-Madanpur, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-65AL-7985 while parked near park, Sector-56, Chandigarh on 06.02.2019. A case FIR No. 43, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 02 juveniles apprehended for Snatching Rajesh R/o # 3519, Mouli Complex, Chandigarh reported that 03 unknown persons snatched away complainant’s mobile phone and purse from backside Railway Colony, Village-Mouli Jagran, Chandigarh on 09.02.2019. A case FIR No. 30, U/S 341, 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh. Later on 02 juveniles aged 14 yrs and 16 yrs have been apprehended in this case. Both were sent to Juvenile Home, Sector-25, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Criminal Intimidation A case FIR No.14 U/s 507 & 67 IT Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Manimajra, Chandigarh against Ram Avtar R/o Village-Nava Nagar, Distt.-Panchkula, Haryana who harassed and threatened complainant by sending messages on e-mail and social media. Investigation of the case is in progress.