Sunday, 13 January 2019

NT24 News : भक्ति का अर्थ है स्वयं को समर्पित करना : गोबिन्द सिंह................

भक्ति का अर्थ है स्वयं को समर्पित करना : गोबिन्द सिंह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
परमात्मा की पूजा आराधना ही नही बल्कि स्वयं को समर्पित करना, वर्तमान सत्गुरू के आदेशों को बिना किसी किन्तु-परन्तुके निस्वार्थ भाव से अपने जीवन में अपनाना तथा हर प्रकार के भ्रम-भुलेखों को त्याग कर संसार में रहते हुए अपने कर्तव्यों को निभाना ही भक्ति है, ये उद्गार आज यहां सैक्टर 30 में स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में हुए साप्ताहिक सन्त समागम में हज़ारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए देहली से आए सन्त निरंकारी मण्डल के प्रधान श्री गोबिन्द्र सिंह जी ने व्यक्त किए । सत्गुरू की महिमा की चर्चा करते हुए गोबिन्द सिंह ने फरमाया कि पिछले गुरू-पीर-पैगम्बरों ने अपने सत्गुरू को परमात्मा से उपर का दर्जा दिया है क्योंकि परमात्मा की जानकारी इन्सान को अपनी बुद्धि या किसी अन्य गुणों से नहीं केवल वर्तमान सत्गुरू की शरण में जा कर समर्पित होने से ही प्राप्त होती है, तभी तो भक्त कबीर जी ने कहा है कि गुरू गोबिन्द दोनों खड़े काको लागू पाए बलिहारी गुर आपणे जिस गोबिन्द दिओ मिलाए । लोगों को भी परमात्मा की भक्ति बारे प्रेरित करते हुए सिंह ने कहा कि इस धरती के किसी भी कोने में रहने वाला इन्सान चाहे वह किसी भी मज़हब जाति भाषा से सम्पर्क रखने वाला हो सत्गुरू माता सुदीक्षा सविन्द्र हरदेव जी महाराज की शरण में आकर परमपिता परमात्मा की जानकारी हासिल करके वास्तविक भक्ति का आनन्द लेकर अपने मानुष जीवन को सफल बना सकता है । इस अवसर पर यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक ने सिंह जी का सर्वत्र साधसंगत की ओर से स्वागत किया और उनको समय-समय पर यहां आ कर आशीर्वाद देते रहने का भी अनुरोध किया ।

NT24 News : ट्रू वे फाउंडेशन ने शिविर लगा जरूरतमंद लोगों कि की मदद............


ट्रू वे फाउंडेशन ने शिविर लगा जरूरतमंद लोगों कि की मदद
नेशनल टेली 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
लोहड़ी के शुभ अवसर पर जगतपुरा में ट्रू वे फाउंडेशन ने शिविर लगाया जिसमें जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कम्बल, जुते, जुराबे और गर्म कपड़े बाँटे गए । फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देविन्द्र सिंह राष्ट्रीय सचिव सहकार भारती ने कार्यक्रम की शुरूआत की । इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष रामलाल, अल्पसंख्यंक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद मो. खुर्शीद, इंडष्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन, टेनेमेंट प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य लीलाधर स्वामी, जिला अध्यक्ष इश्त्खार खान, सुखविन्द्र सिंह, अश्वनी पराशर, विशाल शर्मा, रंजना, सोनम, मीना चढ्ढा, ट्रू वे फाउंडेशन के सदस्य पंकज राणा, दीपक भंडारी, बॉबी शर्मा, सजना दोबाल, वनीत झा, इंदिरा सिंह, अनिल गुप्ता, कुंदन, निर्मला, नरिन्द्र पाल, दिनेश, विजय व अन्य सदस्य उपस्थित थे । वहीं फाउंडेशन के प्रधान राज यदुवंशी ने बताया कि शिविर में लगभग 100 को लोगों गर्म कपड़े, कम्बल इत्यादि बाँटे गए। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य होते रहेंगे ।

NT24 News : गुरूपूर्व के अवसर बुडैल में लगाया लंगर............

गुरूपूर्व के अवसर बुडैल में लगाया लंगर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चण्डीगढ़ के सैक्टर 45 बुडैल की केशो राम मार्केट में केशोराम काम्पलैक्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गुरूपूर्व, लोहड़ी व मकर सक्रांती के उपलक्ष में कुलचे-छोले और चाय का अटूट लगंर लगाया गया । यह लंगर केशोराम काम्पलैक्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बलजिन्द्र गुजराल की देख-रेख में लगाया गया । उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान बलजिन्द्र सिंह गुजराल ने बताया कि सिक्खों के दशमेश पिता गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश उत्सव, लोहडी व मकर सक्रांति के पर्व पर अटूट लंगर लगाया गया । भारी संख्या में लोगों ने कुलचे-छोले और चाय का लंगर खाया । उन्होंने बताया कि सैक्टर 45 की मार्केट के सभी व्यापारियों व स्थानीय लोगों और एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने लगर में सेवा कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस अवसर पर मंडल नं.14 के पार्षद कंवरजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष बॉबी गुजराल व मंडल पदाधिकारी, चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल वोहरा, चेयरमैन चरणजीत सिंह व एसोसिएशन के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।