Wednesday, 17 July 2019

NT24 News : डॉ. यशपॉल शर्मा कॉर्डियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट......

डॉ. यशपॉल शर्मा कॉर्डियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आईकॉनिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
आईकॉनिक अचीवर्स कॉउन्सिल द्वारा रूस में आयोजित "ग्लोबलाइजेशन ऑफ़ इकनॉमिक एंड सोशल डेवेल्पमेंट" थीम पर आधारित एक कार्यक्रम में पीजीआई के प्रोफेसर व कॉर्डियोलॉजी विभाग के हेड प्रो. यशपॉल शर्मा को कॉर्डियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आईकॉनिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो. यशपॉल शर्मा ने हृदय रोगों से जुड़े विषयों यथा इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजी, हार्ट फेलियर मैनेजमेंट, सियानॉटिक कॉनजेनिटल हार्ट डिज़ीज़, रयूमेटिक डिज़ीज़ आदि को लेकर काफी शोध कार्य किया है जिनसे मानवता व देश का काफी भला हुआ । डॉ. यशपॉल शर्मा को इससे पहले भी कई सम्मान मिल चुकें हैं जिनमें आईबीसी टॉप 100 साइंटिस्ट्स अवार्ड -2015, स्वामी विवेकानन्द  एक्सीलेंस अवार्ड 2013, मदर टेरेसा शिरोमणि अवार्ड 2013, इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी अवार्ड 2009, पंजाब स्टेट अवार्ड 2004 व भारत गौरव अवार्ड 2002 मुख्य हैं । 

NT24 News : टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध......

टेक्नो फैंटम 9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

NT24 News : नोकरी देने की एवज में लूटे लाखों रूपये.........

नोकरी देने की एवज में लूटे लाखों रूपये
एन टी 24 न्यूज़
विनय  कुमार
चंडीगढ़
थाना  मौलीजगरा पुलिस ने  बैंक में  नौकरी दिलवाने के बहाने एक आरोपी के खिलाफ  लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में  मामला दर्ज कर लिया है ।  आरोपी की पहचान  रायपुर  खुर्द के रहने वाले  अनिल  कुमार के रूप में हुई है । जानकारी के मुताबिक रायपुर खुर्द के रहने वाले  पीड़ित शिकायतकर्ता  लक्ष्मीकांत शर्मा ने  पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार समेत रहते हैं और कुछ समय पहले उनकी आरोपी से मुलाकात हुई थी । आरोपी ने  उन्हें झांसे में लेकर उनके बच्चे को बैंक में नौकरी दिलवाले के बहाने डेढ़ लाख रुपए ले लिए । जब पीड़ित ने  आरोपी  द्वारा नौकरी  ना दिलवाले के चलते बातचीत की  तो आरोपी आनाकानी करने लगा । ना तो आरोपी ने पीड़ित शिकायतकर्ता के बच्चे को नौकरी दिलवाई और ना ही उनके दिए गए पैसे वापस किए । जिसकी शिकायत  पुलिस को दी गई थी ।  पुलिस ने मामले में  लीगल ओपिनियन लेने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


NT24 News : एमसीएम की इंस्ट्रक्टर प्रतिष्ठित महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित.............

एमसीएम की इंस्ट्रक्टर प्रतिष्ठित महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित

NT24 News : ओशिन बराड़ निभायेंगी अर्श चावला के साथ “अंग्रेज पुत्त” में मुख्य किरदार...........


ओशिन बराड़ निभायेंगी अर्श चावला के साथ अंग्रेज पुत्त में मुख्य किरदार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एम एस एशियन मूवीज स्टूडियो और रंगला पंजाब मोशन, मोगा फिल्म स्टूडियो और पंजाबी स्टारलाइव इवेंट मैनेजमेंट के साथ मिलकर अपनी नई पॉलीवुड फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसका टाइटल अंग्रेज पुत्त है  फिल्म के निर्माता पहले ही फिल्म और स्टार कास्ट की ऑफिसियल घोषणा कर चुके हैं । हाल ही में  उन्होंने अंग्रेज पुत्त की मुख्य अदाकारा के नाम का खुलासा किया है जो कि और कोई नहीं बल्कि ओशिन बराड़ हैं अर्श चावला और ओशिन बराड़ के अलावा बाग़ी और भाग मिल्खा भागसे प्रसिद्ध सुमित गुलाटी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे । इनके अलावा  पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार जैसे कि योगराज सिंह भी फिल्म में ख़ास किरदार निभाते नज़र आएंगे । फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने दिया है । शिवम शर्मा इस परिवारिक ड्रामा को डायरेक्ट करेंगे । फिल्म की कहानी ऋषि मल्ही द्वारा लिखी गई है । पूरे प्रोजेक्ट को बॉलीवुड प्रोडूसर मयंक शर्मा प्रोडूस करेंगे । यह फिल्म गुरदियाल सिंह द्वारा को- प्रोडूस की जाएगी ।फोटोग्राफी के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रजापा होंगे । बॉलीवुड में शिवम् शर्मा ने नास्तिक, मैच ऑफ़ दी लाइफ, ढोल रत्ती और भगत सिंह दी उडीक और भी कई सारी फिल्में की हैं ओशिन बराड़ ने  मॉडलिंग की शुरुआत  दिलप्रीत ढिल्लों और देसी क्रू का साडे मुंडे दा व्याह और महिताब विरक का सुनो सरदार जी गानों से की। उन्होंने अपने अपना अदाकारी की शुरुआत 2015 में दिलजीत दोसांझ की फिल्म मुख्तियार चड्ढा के साथ की उन्होंने शारीक फिल्म भी की जो कि जिम्मी शेरगिल और माही गिल  के साथ थी फिल्म में उनके किरदार के बारे में बताते उन्होंने कहा " फिल्म का विचार बहुत ही अनोखा है। जब यह स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो मैंने बिना कुछ समय लेते हुए मैं इस  प्रोजेक्ट के लिए मान गई। यह किरदार बहुत ही अलग है और मैं इसे परदे पर निभाने के लिए बहुत उत्सुक हूँ । मैं बस आशा करती हूँ कि मैं पूरी टीम की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी फिल्म का शूट जल्द ही शुरू होगा। रिलीज़ की तारीख की घोषणा होनी अभी बाकी है

NT24 news : ओन्को-सर्जरी व मल्टीपल स्केलेरोसिस पर सीएमई में 50 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.....

ओन्को-सर्जरी व मल्टीपल स्केलेरोसिस पर सीएमई में 50 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया

NT24 News : गुरु बिना न ज्ञान मिले ना मिले भगवान- लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल

गुरु बिना न ज्ञान मिले ना मिले भगवान- लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है। इस दिन  चारों वेदों के प्रथम व्याख्याता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। वे संस्कृत के महान विद्वान थे। अठारह पुराणों के रचयिता महर्षि वेदव्यास जी ही हैं। महाभारत महाकाव्य भी उन्हीं की देन है। वेदों को विभाजित करके जनमानस के अध्ययन के लिए सरल बनाने का श्रेय भी इन्हें ही जाता है। पूरे भारतवर्ष में यह पर्व बड़े धूम-धाम एवं श्रद्धा से मनाया जाता है । हिंदू धर्म में गुरु का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। गुरु को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। गुरु पूर्णिमा बेहद खास दिन है। इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है। गुरु अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है तथा सही मार्ग पर जीवन को बढ़ाता है। गुरु की पूजा इसलिए भी की जाती है क्योंकि गुरु की कृपा के बिना इंसान कुछ भी  हासिल नहीं कर सकता। गुरु के बिना ज्ञान और भगवान दोनों की ही प्राप्ति असंभव है। गुरु की महिमा अपरंपार है। हमें इस दिन को धूमधाम से मनाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी गुरु और शिक्षक का महत्व जाने और अपने गुरु का सम्मान करें । लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल

NT24 news : श्री महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर-24 में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव......

श्री महर्षि बाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर-24 में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव