Wednesday 5 December 2018

NT24 News : Deputy Commissioner, Chandigarh Administration takes meeting for Republic Day Celebrations


Deputy Commissioner, Chandigarh Administration takes meeting for Republic Day Celebrations
National Tele24 news
Vinay Kumar
Chandigarh
Sh. Mandip Singh Brar, IAS, Deputy Commissioner, Chandigarh Administration held a meeting today regarding Republic Day celebrations in U.T, Chandigarh for the year 2019 at Deputy Commissioner’s office. Meeting was held to assign tasks to all the line departments regarding the 26th January event that is to take place at Parade Ground, Chandigarh. The following Departments were directed to display tableau concerning to their department on Republic Day 2019 1.     Police Department, 2.     Health Department, 3.     Environment & Forest Department, 4.     DPI(S), 5.     Industry Department, 6.     Science and Technology Department 7.     Pollution Control Board, 8.     College of Arts, 9.     Department of Information and Technology, 10.  Department of Tourism, 11.  Agriculture Department 12.  Rural Development & Panchayat, 13.   Punjab Engineering College, 14.   Adult Education, 15.   Fire and Emergency Wing, Sh. Arjun Sharma, IAS, Additional Commissioner, Chandigarh Administration, Smt. Nazuk Kumar, IAS, SDM Chandigarh and other officers of Chandigarh Administration were also present in the meeting.

NT24 News : Chd Admin signs MoU with Rotary Club Chd.........


Chandigarh Administration signs MoU with Rotary Club Chandigarh to set up Health Education Center
National Tele24 News
Chandigarh
Chandigarh Administration and Rotary Club of Chandigarh today signed a Memorandum of Understanding for setting up a Health Education Centre in the City. The MoU was signed by Education Secretary Sh. B.L. Sharma representing Chandigarh Administration and President of Rotary Club, Sh. A.P Singh Dhiman in the presence of Sh. V.P. Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator, U.T Chandigarh, Sh. Parimal Rai, IAS, Adviser to the Administrator, U.T Chandigarh, Sh. Sanjay Beniwal, IPS, DGP, Chandigarh Police, Sh. Ajoy Kumar Sinha, IAS, Finance Secretary, Sh. Rubinderjit Singh Brar, PCS, Director School Education, Sh. Rajendra K. Saboo former president of Rotary International and members of Chandigarh Rotary Club. The Rotary Club in association with another world-renowned US-based, Mc Millen Health Centrean independent NGO located in Fort Wayne, Indiana, shall equip it with hi-tech gadgets, mannequins, models, teaching aides and expertise. The President of Rotary International Rajendra K. Saboo, who had conceived the project, informed that this state-of-the-art Health Education Centre is meant to educate school students about fundamentals of Medical Science, Human Physiology, and would also serve as Training Centre to impart training to master trainers as well as teachers. Chandigarh Administration has decided to set up the Centre in Government Model High School, Sector-22C, in the first phase and later a site would be identified by a committee comprising representatives of the Engineering, Architecture & Education department. It would also work as centre of excellence in providing basic Medical Education, Health Check-up and Training, and would be managed by a team of Administrative staff, team of doctors and experts under a society which shall have Adviser to the Administrator as Chairman having Secretaries of Health, Finance and Education department of the Chandigarh Administration as members along with various other members from various departments and two members of the Rotary Club.Commenting during the occasion, Sh. Badnore lauded Rotary’s endeavours for this unique and first project in the country to be setup in the city, and said that this is a new beginning and Administration would like to partner with Rotary Club Chandigarh for its various other initiatives as well. 


NT24 News : पार्षद हीरा नेगी ने सौंपा संजय टंडन को ज्ञापन

पार्षद हीरा नेगी ने सौंपा संजय टंडन को ज्ञापन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
गाय  माता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने के लिए पार्षद हीरा नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष  संजय टंडन से मिला और उनको ज्ञापन सौंपा आये हुए प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को बताया कि गाय  माता हिन्दुओं की पूजनीय है और हमारे वेद पुराणों में भी इसको माँ का दर्जा प्राप्त है | गाय  माता को हमारे पुराणों  में सबसे सीधा प्राणी  कहा गया है | इसके दूध, गोमूत्र और गोबर के उपयोग से होने वाले लाभ का वर्णन भी हमारे वेद पुराणों में है | इतने सभी गुणों के होने के कारण और हमारे देवी देवताओं की पूजनीय गाय और हम सभी हिन्दुओं की पूजनीय गाय माता को सरकार की और से राष्ट्र माता का सम्मान मिलना ही चाहिए | प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी लोगों ने इस बात का समर्थन किया | आये हुए प्रतिनिधिमंडल से बात  उपरान्त भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि  वे उनकी मांग को केंद्र सरकार के पास भेजेंगे और प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को उनके समक्ष रखा जायेगा | उन्होंने प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए सभी सदस्यों की बातों को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना | इसके लिए पार्षद हीरा नेगी और प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन का विशेष आभार व्यक्त किया


NT24 News : भवन नक्शों को जमा कराने व स्वीकृत कराने का सिस्टम हुआ ठप्प.....पीपी कपूर


प्रदेश में भवनों के नक्शे जमा कराने व स्वीकृत कराने का नया सिस्टम हुआ ठप्प
- पिछले 17 दिन से एक भी मकान का नक्शा प्रदेश में ना जमा हुआ और ना ही स्वीकृत हुआ ।
- नक्शा फीस के करोड़ों रूपये की राजस्व की हानि हो चुकी है व लाखों रूपये रोजाना की राजस्व हानि सरकार को उठानी पड़ रही है ।
-ऑन लाईन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम प्रदेश वासियों के लिए बना जी का जंजाल ।
- नक्शे बनाने वाले एक भी निजि आर्कीटैक्ट व इन्जिनियर का रजिस्टे्रशन नहीं हुआ ।
एन टी 24 न्यूज़ 
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर
चंडीगढ़
ऑन लाईन भवनों के नक्शे स्वीकृत कराने का नया सिस्टम पिछले 17 दिनों से ठप्प पड़ा है । ये नया सिस्टम प्रदेशवासियों के लिए जी का जंजाल बन चुका है । शहरी निकाय विभाग का नया सिस्टम शुरू होने के दिन 19 नवम्बर से आज तक एक भी नक्शा प्रदेश की नगरपालिकाओं, नगर निगमों व परिषदें में जमा ना होने से करोड़ों रूपये की राजस्व हानि अभी तक हो चुकी है व लाखों रूपये की राजस्व हानि रोजाना उठानी पड़ रही है । नए सिस्टम के तहत नक्शे बनाने वाले एक भी निजी आर्कीटैक्ट व इन्जिनियरों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया व ना ही टे्रनिंग दी गई । आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन को ज्ञापन भेजकर ऑन लाईन बिल्डिंग प्लान अपू्रवल सिस्टम तत्काल सुचारू करने व निजि आर्कीटैक्ट/इन्जिनियर्स की रजिस्टे्रेशन, टे्रनिंग कराने की मांग की है । आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि बिना सोचे विचारे नोटबंदी की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने गत 19 नवम्बर से ऑन लाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम प्रदेश भर के सभी नगर निगमों, परिषदें, पालिकाओं में लागू कर दिया । पहले जिस वैबसाईट से मकानों के नक्शे जमा हो रहे थे उसे बंद कर दिया। नतीजतन 17 दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रदेश में ना तो किसी निजि आर्कीटैक्ट का रजिस्टे्रशन हुआ है और ना ट्रेनिंग कार्य हुआ है । सरकार ने अपने सम्बंधित स्टाफ को भी इस बारे टे्रनिंग नहीं दी । इस नासमझी के परिणाम स्वरूप पिछले 17 दिन से पूरे हरियाणा की किसी भी एक नगरपालिका, नगर निगम व नगर परिषद् में एक भी मकान, भवन का नक्शा पास होना तो दूर, जमा तक नहीं हो पाया । हरियाणा में 53 नगरपालिकाएं, 10 नगर निगम व 18 नगर परिषद् हैं। प्रदेश भर में अपने भवनों के नक्शे स्वीकृत कराने के इच्छुक लोग व अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निजि आर्कीटैक्ट व इन्जिनियर भटक रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। रोजाना लाखों रूपये की राजस्व हानि सरकार को उठानी पड़ रही है। सरकार कुंभकर्णी नीदं सो रही है। जमीनी हकीकम से अपरिचित स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन सात दिन में नक्शे स्वीकृत कराने का नया सिस्टम लागू करने के ढोल मीडिया में पीटकर पल्ला झाड़ लिया । कपूर ने कहा कि सरकार बताए कि ऐसी क्या एमेरजैंसी आ गई थी जो बिना पूरी तैयारी किए नई व्यवव्स्था लागू होने के आदेश जारी कर दिए। कपूर ने मांग की जब तक नई व्यवव्स्था सुचारू नहीं होती, निजि आर्कीटैक्ट व इन्जिनियरों का रजिस्ट्रेशन नहीं होता तब तक पुरानी वैबसाईट से ही नक्शे ऑन लाईन जमा करने की व्यवस्था की जाए। कपूर ने बताया कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में तो निजि आर्कीटैक्ट की रजिस्ट्रेशन ऑन लाईन एक घंटे में हो जाती है। लेकिन हरियाणा में शहरी निकाय विभाग नक्शे बनाने वाले निजि आर्कीटैक्ट/इन्जिनियरों को धक्के खिला रहा है। ऑन लाईन डॉक्यूमेंट भेजने के बावजूद भी निजि आर्कीटैक्ट व इन्जिनियरों को चंडीगढ़ तलब करके डॉक्यूमेंट वैरीफाई कराने की योजना बनाई जा रही है। आरोप लगाया कि यह धक्के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की नीयत से खिलाए जा रहे हैं । पीपी कपूर, आरटीआई एक्टिविस्ट, पानीपत, मो०- 87082-72105


NT24 News : रोमन्स, ऐक्शन व् कॉमेडी से भरपुर फिल्म "बंजारा"........

रोमन्स, ऐक्शन व् कॉमेडी से भरपुर फिल्म "बंजारा"
तिहरी भुमिका निभाएंगे बब्बु मान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
राणा आहलुवालिआ प्रोड्क्शंज़, मान फ़िल्म्ज़ व् अमेरीकन सिस्टम मोशन पिक्चर्ज़ के बैनरज़ तले बनी गायक व् नायक बब्बु मान की फिल्म "बंजारा" आगामी 7 दीसंबर को सिनेमा घरों का श्रृंगार बनने के लिए त्यार है. ओहरी प्रोडक्शंज़ द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता है राणा आहलुवालिआ, बाबु सिंह मान व् हरजीत मंडेर।  फिल्म की प्रमोशन के लिए अदाकार बब्बु मान, अदाकारा श्रद्धा आर्या, निर्माता राणा आहलुवालिआ व् निर्देशक मुश्ताक़ पाशा आज विशेष तौर पे चंडीगढ़ पहुंचे। फिल्म को ओहरी प्रोडक्शंज़ द्वारा 7 दीसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है l इस मौके पे पत्रकार सम्मेलन के दौरान अदाकार बब्बु  मान ने बताया की ये फिल्म "बंजारा" उन की पहली फिल्मों से बहुत हे अलग फ्लेवर की है. देश के बंटवारे के समय के हालातों से जुड़ी ये फिल्म एक ट्रक ड्राइवर की ज़िंदगी पे आधारित है. उन्होंने ने बतया फिल्म में ट्रक ड्राइवर की तीन पीडियों के रिश्तों की कहानी को पेश किया गया है जो उन की ज़िंदगी के अलग अलग पहलुओं को दर्शाएगी। उन्होंने ने आगे बताया के दर्शक उनको पहली बार इस फिल्म में तीन अलग अलग किरदारों को निभाते दिखेंगे जो आज तक किसी भी पंजाबी फिल्म में देखने को नहीं मिला l अदाकार श्रद्धा आर्या ने कहा के फिल्म "बंजारा" की पुरी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट पे काम करना बहुत मज़ेदार रहा और मैं मानती हुँ के ये मेरे कैरियर का मील पत्थर साबित होगी और मुझे उम्मीद है के दर्शकों को ये फिल्म बहुत हे पसंद आएगी l इस दौरान फिल्म बारे निर्देशक मुश्ताक़ पाशा ने बताया के दर्शक इस फिल्म में बब्बु मान को बॉलीवुड की तीन बड़ी हीरोइनों के साथ अलग समय की भुमिकाओं में देखेंगे। इस तरह उन की अदाकारी के कई नज़र आएंगे. ये फिल्म रोमांस, एक्शन व् कॉमेडी से भरपुर है जो दर्शकों का हर पहलु से मनोरंजन करेगी. उन्होंने आगे बताय के फिल्म  कहानी व् स्क्रीनप्ले धीरज रतन द्वारा लिखा गया है व् इस के डायलॉग्ज सुरमीत मावी ने लिखे हैं. फिल्म में बब्बू मान, श्रद्धा आर्या के अलावा हम जीआ मुस्तफा, सारा खत्री, राणा रणबीर, फ़िदा, मलकीत रॉनी, गुरप्रीत कौर भंगु, पिंकी सग्गु, प्रकाश गाडु आदि कलाकारों को भी एहम किरदारों में देखेंगे l इस मौके पे निर्माता राणा आहलुवालिआ ने कहा के फिल्म "बंजारा" एक ट्रक ड्राइवर की असल ज़िंदगी के बहुत करीब की कहानी है और बब्बु मान इस फिल्म में पहले दादा फिर बेटा और फिर पोते की भुमिका की तिहरी भुमिका निभाते नज़र आएंगे। उन्होंने आगे कहा के दर्शक निश्चित ही इस फिल्म के साथ अपने आप को जोड़ेंगे फिल्म में कुल पाँच गाने हैं जिस का संगीत भी बब्बु मान ने खुद ही त्यार किया है, गाने खुद हे लिखे व् गाये भी हैं l

NT24 News : नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों पर पड़ेगा गहरा असर..............


नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों पर पड़ेगा गहरा असर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रेलवे मंत्रालय द्वारा पूरे देश में रेल ट्रैक की नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहे है। इस कड़ी में शुक्रवार को डोडाखेड़ी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से रद्द/रोककर चलाना/समय पुनर्निर्धारित किया गया है। जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपने सफर के समय और साधन में बदलाव करने पड़ेंगे। जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर नए पैनल लगाने के लिए डोडाखेड़ी स्टेशन पर 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से  शाम 4 बजे तक 6 घंटे का यातायात ब्लॉक लिया जायेगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी:- 7 दिसंबर को चलने वाली 74994/74993 अंबाला-कुरूक्षेत्र-अंबाला पैसेंजर रद्द रहेगी। इसके अलावा 7 दिसंबर को चलने वाली 19718 चंडीगढ-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस चंडीगढ से दोपहर 01.00 बजे के स्थान पर दोपहर 02.30 बजे चलेगी । वहीं 6 दिसंबर को चलने वाली 12715 नादेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस को 90 मिनट और 14673 जयनगर-अमृतसर शहदी एक्सप्रेस को मार्ग में 1 घंटा 50 मिनट रोककर चलाया जाएगा। 7 दिसंबर को चलने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन सुपर फास्ट को 1 घंटा 50 मिनट तथा 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा ।


NT24 News : सोशलाइट का स्टार्टअप 'स्टाइलश ' - ट्राईसिटी वासियों को मिलेंगे अच्छे ऑफर...............

सोशलाइट का स्टार्टअप 'स्टाइलश '  - ट्राईसिटी वासियों को मिलेंगे अच्छे ऑफर
रीजन एवं भारत में पहली बार 'स्टाइलश '  का अनावरण - एंटी एजिंग कोरियाई स्टेम सेल स्प्रे थेरेपी की पेशकश
'स्टाइलश '  यूनिसेक्स वैलनेस सैलून का उद्घाटन, संपूर्ण ब्राइडल मेकअप केवल 15 मिनट में
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
सौंदर्य, स्किनकेयर और मेकअप संबंधी नवीनतम रिसर्च और सफलता की चाह में, शहर की सोशलाइट शालू स्वानी दक्षिण कोरिया पहुंच गयीं, जहां उन्हें पारंपरिक और प्रामाणिक सौंदर्य व वैलनेस थेरेपी की जानकारी मिली । इसे उन्होंने खुद पर आजमाया और शानदार नतीजे मिले । इससे उन्हें इस ज्ञान के आधार पर चंडीगढ़ में एक स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा मिली। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने स्टायलश '  यूनिसेक्स वैलनेस सैलून शुरू किया । प्रसिद्ध एवं पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट परवीन भी उनके साथ आ गयीं । उल्लेखनीय है कि परवीन ने 17 वर्षों के दौरान 50,000 से अधिक दुल्हनों का मेकअप किया है और एक दिन में 100 दुल्हनों तक का मेकओवर किया है । दोनों संस्थापकों ने स्टूडियो के उद्घाटन के मौके पर मीडिया के लिए एक प्रीव्यू का आयोजन किया । 'एंटी एजिंग की पुरानी तकनीकें अब नहीं चलतीं । हम त्वचा की समस्याओं को जड़ से दूर करते हैं, और अपने बुटीक पर स्टेम सेल स्प्रे थेरेपी का प्रयोग करते हैं । प्राकृतिक कोरियाई तकनीक में रीजेनरेटेड स्टेम सेल्स का उपयोग होता है और बुढ़ापे को रोकने के लिए लिम्फ नोड्स को सक्रिय किया जाता है । हम ट्राईसिटी में पहली बार माइक्रोब्लेडिंग लेकर आये हैं, जिसमें भौहों को स्थायी तौर पर चौड़ा किया जाता है, जिसके लिए परवीन ने एक इंटरनेशनल ट्रेनिंग ली है । हम आपको स्थायी मिंक आई लैश एक्सटेंशन दे सकते हैं । हमारे पास ऑर्गेनिक पेडीक्योर और मैनीक्योर भी है, '  
शालू ने कहा ' हम राइस, कोलेजन और मधुमक्खी के पराग आदि के कोरियाई मास्क से चेहरे का कायाकल्प करते हैं । एंटी एजिंग के लिए जापानी समुद्री शैवाल का मास्क भी पेश किया जा रहा है । कोरिया की मीठे बादाम की थेरेपी से बालों का डिटॉक्स जांचा परखा तरीका है । हम यहां अनूठी अरोमा थेरेपी भी दे रहे हैं, '  परवीन ने कहा स्टाइलश के पीछे आइडिया यह है कि एक आधुनिक सौंदर्य और वैलनेस सेंटर बनाया जाये, जहां दुनिया की सबसे प्रभावी और नेचर फ्रेंडली सौंदर्य और वैलनेस थेरेपी दी जाती हो । किसी व्यक्ति की पर्सनेलिटी में बालों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । इसे ध्यान में रखते हुए, इस बुटीक में बालों को डिटॉक्सिफाई किया जाता है । पारंपरिक सौंदर्य, बाल और मेक-अप स्टूडियो से स्टाइलश इस मायने में अलग है कि यहां व्यक्ति के समूचे स्वास्थ्य पर जोर दिया जाता है । 'हमारे एक्सपर्ट आपकी नाड़ी के पास जापानी सुगंधित तेल की मालिश करते हैं और सिर पर खास बिंदुओं की मसाज करते हैं, ' शालू ने कहा स्टाइलश की एक यूएसपी यह है कि यहां परवीन 15 मिनट में ब्राइडल मेकअप कर सकती हैं । स्टाइलश में खूबसूरती से डिजाइन किया गया एक स्टूडियो है, जहां न सिर्फ दुल्हन के लिए, बल्कि दूल्हे के लिए भी मेकअप का इंतजाम है । डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए भी, एक विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम यहां तैयार है । स्टूडियो में मेकअप और बालों के यूके से मान्यता प्राप्त स्टाइलश स्कूल भी है, जिसका उद्देश्य सौंदर्य की दुनिया में करियर बनाने के इच्छुक लोगों को नवीनतम सौंदर्य-ज्ञान प्रदान किया जाये । बुटीक में पेश की जाने वाली अन्य सेवाओं में बालों का डिटॉक्स स्पा, इंस्टाग्राम-रेडी नेल एक्सटेंशन, आईब्रो टिन्टिंग और युवाओं के लिए सुपर सेल्फी मेकअप और सोशल मीडिया सोशलाइट्स के लिए मेकअप आदि शामिल है ।

NT24 News : एंटी फॉग डिवाइस हुआ विफल, - ट्रेनों में लगाए थे फॉग डिवाइस, - फिर भी जारी रहा ट्रेनों का देरी से पहुंचना

एंटी फॉग डिवाइस हुआ विफल, - ट्रेनों में लगाए थे फॉग डिवाइस, - फिर भी जारी रहा ट्रेनों का देरी से पहुंचना
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रेलवे के अंबला मंडल ने कोहरे से निपटने के लिए ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाए थे जिसके लगने बाद रेलवे के अंबाला मंडल ने बड़े-बड़े दावें किए थे कि अब ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगेगी। मगर जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। ट्रेनों में लगे एंटी फॉग डिवाइस बिलकुल विफल साबित हो रहा है। इसका सबूत इसी बात से मिल रहा है कि ट्रेनों के लेट हाने का सिलसिला अभी भी  चल रहा है । वहीं एंटी फॉग डिवाइस को यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में लगाया गया थामगर एंटी फॉग डिवाइस का ट्रेनों की रफ्तार पर कोई भी असर नहीं दिख रहा है । जहां एक ओर ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला चल रहा हैवहीं ट्रेनें अभी रद्द हो रही है । ट्रेनों में एंटटी फॉग डिवाइस लगाने का प्लान विफल साबित हो रहा है ।दूसरे राज्यों में कोहरे ने दे दी है दस्तक: देश में ठंड ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही कोहरे का कहर भी शुरू होने लगा है । सद्रियों में देखा जाता है कि कोहरे का असर सबसे ज्यादा यातायात पर पड़ता हैं जिसमें रेल यातायात भी शामिल है । इस बार भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है । हालांकि अभी शहर में ज्यादा कोहरे ने दस्तक नहीं दी है, मगर चंडीगढ़ के साथ लगते राज्यों में सुबह और रात के समय में कोहरे पड़ना शुरू हो गया है । चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सभी चलने वाली ट्रेनों में लगाया गया था डिवाइस: अंबाला मंडल ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में एंटी फॉग सिस्टम लगाए गए थे ताकि ट्रेन लेट और रद्द ना हो सके। मगर विभाग का फैसला लग रहा है कि उनके गले की फांस बन गया है । कई ट्रेने चल रही हैं देरी से: अभी दिसंबर माह शुरू ही हुआ हैं और ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला अभी शुरू हो चुका है । रविवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे वाली करीब 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से पहुंच रही है । ट्रेनों में अगर लेट होना ही था तो फिर उसमें इस डिवाइस को लगाने का औचित्य । एक डिवाइस पर हुआ था लगभग 3 लाख रुपए का खर्च: रेलवे ने नार्थ जोन से चलने वाली ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाया था । एक डिवाइस लगाने में रेलवे ने करीब 3 लाख रुपए खर्च किए थे । डिवाइस को करीब 100 से ज्यादा ट्रेनों में लगाया था । रेलवे ने करीब करोड़ों रुपए खर्च किए इन डिवाइसिस को लगाने के लिए, मगर उसके बावजूद ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं । डिवाइस का हुआ था ट्रायल: इस डिवाइस को ट्रेनों में लगाने से पहले कई बार इसका ट्रायल भी किया गया था । ट्रायल में सफल होने के बाद ही इस डिवाइस को ट्रेनों में लगाया था । ऐसे में इस डिवाइस के फेल होने का जिम्मेदार कौन है? यह सवाल सबके जहन में रहेगा और रेलवे के उपर उठेगा । यह ट्रेनें रही रद्द: कालका मेल (12311) 1 घंटा 25 मिनट, जयपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (19717) 30 मिनट, लाल कुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस (14615) 1 घंटा 30 मिनट, ऊंचचाहार एक्सप्रेस (14217) 7 घंटें 28 मिनट, लखनऊ-चंडीगढ़ (सदभावना) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12231) 1 घंटा 40 मिनट, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) 4 घंटें 37 मिनट, कालका-अंबाला कैंट पैसेंजर (54532) 1 घंटा 50 मिनट, लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15011) 3 घंटें 32 मिनट, अंबाला कैंट-अंब अंदौरा डेमू (74991) 1 घंटा 28 मिनट, पश्चिम एक्सप्रेस स्लीपर (12995) 30 मिनट, हजूर साहिब नांदेड़-उना हिमाचल एसएफ एक्सप्रेस (पीटी) (22457) 1 घंटा 2 मिनट, अंब अंदौरा- अंबाला कैंट (64564) 45 मिनट, अंबाला कैंट-कालका पैसेंजर (54531) 1 घंटा कोट.... एंटी फॉग डिवाइस बिल्कुल जी.पी.एस सिस्टम पर कार्य करता है । इसको कार्य करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है, ऐसे में जब ट्रेने ग्रामीण इलाको से होकर गुजरती है तो वहां पर सिग्नल नहीं आता है । जिसकी वजह से एंटी फॉग डिवाइस काम नहीं करता है और इस कारण लोको पायलट ट्रेन को का संचालन करता है उसे पता नहीं लग पाता है । दिनेश चंद शर्मा, डिवीजिनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम), अंबाला मंडल नोट:- सभी आंकडें रेलवे द्वारा आँनलाइन जारी l


NT24 News : गांववासियों की 20 साल पुरानी मांग हुई पूरी: गुरप्रीत सिंह हैप्पी.........


सरपंच हैप्पी ने चण्डीगढ़ के गांवों में लाल डोरा समाप्त होने पर जताई खुशी 
गांववासियों की 20 साल पुरानी मांग हुई पूरी:  गुरप्रीत सिंह हैप्पी
 एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ में नगर निगम में शामिल हुए 13 गांवों में लाल डोरा खत्म हो जाएगा । यह लंबे अर्से अटकी हुई गांववासियों की मांग थी जो प्रशासन की ओर से अपने अंतर्गत आते 13 गांवों की 12 पंचायतों को निगम के हवाले करने के साथ अब पूरी होने जा रही है । इस संदर्भ में प्रशासन से की ओर से जारी अधिसूचना मेंपूरे के पूरे गांव निगम के हवाले कर दिये गये हैं. निगम में अब इन गांवों के रेवन्यू लैंड को टेकओवर करने की प्रक्रिया शूरू कर दी है इसके साथ ही लाल डोरा की सीमा समाप्त हो जाएगी और आबादी वाले सभी इलाकों में नगर निगम सडक़, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं देने का काम करेगा । लाल डोरा के खत्म होने पर गांव दड़ुआ के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह गांववासियों की 20 साल पुरानी मांग है जो अब जाकर पूरी हुई । उन्होंने कहा कि बीती 29 सितंबर को सभी गांवों के सरपंचों ने गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासन पीवी सिंह बदनौर से मुलाकात करके गांवों को निगम में शामिल करने पर इसी शर्त पर सहमति दी थी कि लाल डोरा समाप्त कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह बड़ी मांग पूरी होने से सभी गांववासियों में खुशी की लहर है. उन्होंने इसके लिए प्रशासक व अन्य अधिकारियों को धन्यवाद किया है । 


NT24 News : गुरू नानक की शिक्षा पर चलकर मिलेगी सफलता:- वीसी प्रो. राजकुमार

गुरू नानक सिख स्टडीज पर आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ गुरू नानक सिख स्टडीज द्वारा बुधवार से दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का आयोजन चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है । सेमीनार के आयोजन करने का उद्धेश्य गुरू नानक द्वारा दिए गए संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाना है । गुरू नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर इसका आयोजन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गुरू की शिक्षा और ज्ञान से रूबरू करवाया जा सके । इस अवसर पर पीयू वीसी प्रो. राजकुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उनके साथ शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने सभी उपस्थित छात्रों को संबोधित किया । पंजाबी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ जसपाल सिंह द्वारा लिखी गई दो पुस्तकों कोंट्रीब्यूशन ऑफ गुरू गोबिंद सिंह टू इंडियन सोसाइटी एंड कल्चर और गुरू गोबिंद सिंह काव गुणगाण का भी विमोचन किया गया । अपने संबोधन में वीसी प्रो. राजकुमार ने बताया कि गुरू नानक द्वारा दी गई शिक्षा को जीवन में अपनाने की जरूरत है । उनके द्वारा गई शिक्षा पर अमल करके हम सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते है । वहीं पीयू प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र सेमीनार में मौजूद रहे ।


NT24 News : विश्वास फाऊंडेशन द्वारा लगायेरक्तदान शिविर में 201 ने दिया रक्तदान.....

विश्वास फाऊंडेशन द्वारा लगायेरक्तदान शिविर में 201 ने दिया रक्तदान
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से वीरवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट कैंपस में रक्तदान कैंप लगाया। यह कैंप पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिऐशन व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से लगाया गया। कैंप का उदघाटन पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्री कृष्णा मुरारी ने रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित करके किया । यह कैंप ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ से डा. सुचेत सचदेव की देखरेख में लगा । कैंप में 240 लोगों ने भाग लिया जिसमें से 201 रक्तदानियों ने रक्तदान का पुण्य कमाया । विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास व संस्था के सदस्य एचडीएफसी बैंक से नीतिन कुमार  नीरज भाटिया व पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिऐशन के प्रेजीडेंट डा अनमोल रत्न सिदधु सेक्रेटरी बलतेज सिंह सिदधु संजीव शर्मा समेत बहुत सारे एडवोकेट्स भी मौजूद थे । कैंप सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह कैंप शाम 4बजे तक चला । सभी ब्लड डोनर्स के लिए डाक्टरों द्वारा रिकमेंड रिफ्रेशमेंट का इंतजाम किया गया । सभी रक्त दान करने वाले रक्तदानियों को उपहार के रूप में फोटो फरेम कंटेनर बैज व सर्टीफिकेट दिया गया ।

NT24 News : PUCA delegation meet Union Minister, Vijay Sampla


 PUCA delegation meet Union Minister, Vijay Sampla
National Tele24 News 
Chandigarh 
A delegation of Punjab Unaided Colleges Association (PUCA) under the leadership of Dr. Anshu Kataria, President, PUCA met Sh. Vijay Sampla, Minister for Social Welfare and appealed for the early release of pending 1700 Crore of Post Matric Scholarship (PMS). S. Nirmal Singh, ETT Federation; Mr. Jasnik Singh, B.Ed. Association were also present during the meeting. Vijay Sampla while interacting with the delegation said that Centre Govt is waiting for the compiled audit reports from the State Govt. As soon as the State will send the clearance reports the next installment from centre govt would be released. Meanwhile Kataria urged State & Centre Govt to resolve the matter at earliest so that Unaided Colleges could be bailed out from Financial Crisis.

NT24 News : मैंडी तखर की आने वाली फिल्म ' साक ' का हुआ शूट शुरू.............

  मैंडी तखर की आने वाली फिल्म '  साक ' का हुआ शूट शुरू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रिश्ते हर इंसान की ज़िन्दगी में रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं मतलब सब से जरूरी। भले वो रिश्ता किसी के भी साथ हो । पर जब बात आती है उस रिश्ते की जो पूरी ज़िन्दगी को बदल देता है तो वो और भी ख़ास हो जाता है । एक फिल्म जो उसी ख़ास रिश्ते जिसको पंजाबी में 'साक' कहते हैं को जाहिर करेगी की घोषणा पहले ही हो चुकी है । इस फिल्म का नाम होगा 'साक' हाल ही में इस फिल्म का शूट हुआ है । मैंडी तखर और जोबनप्रीत सिंह इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे। इनके अलावा मुकुल देव, महाबीर भुल्लर, दिलावर सिद्धू, सोनप्रीत जवंदा और गुरदीप बराड़ ख़ास किरदार निभाते नज़र आएंगे ।  कमलजीत सिंह ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और वो खुद ही 'साक' को डायरेक्ट भी करेंगे।  जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदर मिन्हास इस फिल्म को प्रोडूस करेंगे । यह फिल्म मिन्हास फिल्म्स लि., मिन्हास लॉयर्स एल एल पी, जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदर मिन्हास की पेशकश है । साक का शूट पंजाब के अबोहर इलाके में शुरू हुआ है । महूरत शॉट ते फिल्म की मुख्य अदाकारा मैंडी तखर ने कहा, "मैं हमेशा वही किरदार निभाना चाहती हूँ जिसमें मैं अपनी क्षमता से ज्यादा कर सकूं और एक एक्टर के रूप में अपनी विलक्षणता दिखा सकूं । मुझे जब यह फिल्म ऑफर हुई तो मैं बिलकुल मना नहीं कर पाई । मेरा किरदार इस फिल्म में बहुत ही जबरदस्त है और मैं इसे पर्दे पर निभाने को लेकर बहुत ही उत्शाहित हूँ । मैं उम्मीद करती हूँ कि दर्शक मेरे काम को पहले की तरह ही प्यार देंगे । जोबनप्रीत सिंह ने कहा, "मैं हमेशा से ही सिर्फ एक्टर बनना चाहता था । इस लिए सेट पर एक एक्टर के रूप में होने के लिए कुछ भी छोड़ सकता हूँ । मैं अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत समझता हूँ कि मेरी पहली फिल्म की रिलीज़ से पहले ही मुझे इतने बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला । मैं अपनी तरफ से इस किरदार के साथ इन्साफ करने की पूरी कोशिश करूंगा पर, एक चीज़ जिसकी मैं ग्रंटी ले सकता हूँ कि एक अदाकार के रूप में मैं 'साक' से अच्छा और नहीं मांग सकता था । मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूँ कि भगवान हम पर अपनी कृपया बनाई रखे और हम दर्शकों के लिए एक बढ़िया फिल्म बना सकें ।" फिल्म के डायरेक्टर, कमलजीत सिंह ने कहा, "'साक' एक बहुत ही ख़ूबसूरती कहानी है जो मेरे दिल के बहुत ही करीब है । मैंने अपनी पूरी जी जान लगा दी है इस प्रोजेक्ट के लिए । जब मैं इस कहानी को लिख रहा था तो मैंने इसे डायरेक्ट करें के बारे में नहीं सोचा था। पर बाद में मैंने महसूस किया कि शायद मैं ही इस कहानी के सारे जज़्बातों के साथ इन्साफ कर सकूंगा । अब हमने अपनी कमर कस ली है इस फिल्म को जबरदस्त बनाने के लिए। मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शक हमारी कोशिशों की प्रशंशा करेंगे । " फिल्म के प्रोडूसर जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदर मिन्हास ने कहा, " आज कल फिल्में सिर्फ कॉमेडी तक ही सीमित हो कर रह गई हैं । पर, हम कुछ ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश करना चाहते थे जो सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन ही ना करे बल्कि इसमें इंसानी जज़्बात भी शामिल हों । जैसे कि रिश्ते या 'साक' भी हमारी ज़िन्दगी का बेहतरीन हिस्सा होते हैं उसी तरह ही यह फिल्म भी यकीनन दर्शकों का दिल जीतेगी । " साक' 7 जून 2019 को रिलीज़ होगी ।