Celebration of vanmohatsav at Kheri Gurna
मोदी की तरह पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सहकारी सभाओं को बर्बाद करने पर तुली है कैप्टन सरकार-कुलतार सिंह संधवां
सहकारी सभाएं केवल मार्कफैड से ही महंगी खाद खरीदने के फरमान को वापस ले सरकार- रूपिंदर कौर रूबी
इफको से 50 प्रतिशत खाद लेने की छूट दे सरकार
सनातन धर्म मंदिर
प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर
के निर्माण हेतु जमीन अलॉट करवाने सम्बंधी जैन को सौंपा ज्ञापन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सनातन धर्म मंदिर सभा, सैक्टर 38 वैस्ट, चंडीगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार
को चंडीगढ़ के पूर्व सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के
सदस्य सत्य पाल जैन से भेंट की तथा उन्हें उस सैक्टर में मंदिर के निर्माण हेतु
जमीन अलॉट करवाने सम्बंधी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित
शाह को लिखा एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल का
नेतृत्व सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, एडवोकेट ने किया तथा इस प्रतिनिधिमंडल में रिषी राम शर्मा, उपाध्यक्ष, आर.के. पराशर, ज्वांइट सेकेटरी तथा कंवर लाल कम्बोज, कोषाध्यक्ष
भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल
ने जैन को बताया कि मंदिर सभा पिछले 18 वर्षो से सैक्टर 38 वैस्ट में एक भव्य
मंदिर के निर्माण के लिये प्रशासन से जगह अलॉट करवाने के लिये संघर्ष करती आ रही
है परन्तु अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। उन्होंने बताया कि इतने बडे़ सैक्टर
में लोगों को पूजा अर्चना करने के लिये एक भी मंदिर नही है। इसलिये वहां के निवासी
चाहते हैं कि चंडीगढ़ प्रशासन वहां पर कम से कम एक मंदिर के लिये जगह अलॉट करे। उन्होंने कहा कि मंदिर के न होने के कारण उनको
अपने धार्मिक त्योहारों तथा पूजा पाठ के कार्यक्रम इधर उधर के पार्को आदि में करने
पड़ते हैं। इसलिये भी सारे सैक्टर में कम से कम एक मंदिर तो होना ही चाहिये। सत्य
पाल जैन ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वह उनका ज्ञापन आने वाले कुछ दिनों, में अपने
पत्र के साथ, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेज
देंगे तथा इस सैक्टर में मंदिर निर्माण के लिये चंडीगढ़ प्रशासन से जगह अलॉट करवाने
के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे।
नगर निगम 2021 के चुनावों को लेकर शशांक भट्ट ने की पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ की बैठक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी
युवा मोर्चा चंडीगढ जिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय की एक बैठक नगर निगम 2021 के चुनावों को लेकर शशांक भट्ट की अध्यक्षता
में हुई। यह बैठक
चंडीगढ़ के गांव किशनगढ़ में हुई, बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक भट्ट ने जिला पंडित
दीनदयाल उपाध्याय के सभी जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों को नगर निगम 2021
के चुनावों को कैसे जीता जाए, किस प्रकार से
तैयारी करनी है उसके बारे में विस्तार से समझाया। बैठक में शशांक भट्ट ने सभी
युवाओं को मोदी जी द्वारा किए गए विकास कार्य को एवं पार्टी के पार्षदों द्वारा
किए गए कामों को घर-घर तक ले जाने का आह्वान किया और विरोधियों द्वारा किए जा रहे
भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा। शशांक भट्ट ने अपने सभी मंडल
अध्यक्षों को अगले 1 सप्ताह में मंडल की टीम,बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख नियुक्त करने के लिए कहा, प्रशांत ने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, प्रदेश
अध्यक्ष भाजयुमो विजय राणा, जिलाध्यक्ष मनु भसीन के नेतृत्व
में हम अपने जिले की सभी 6 सीटें जीतेंगे। बैठक मे ज़िला उपाध्यक्ष दीपक
शर्मा, राहुल कौशिक, दिनेश त्रिपाठी, अजय भारद्वाज, खुशबू ज़िला महामंत्री प्रदीप मलिक (मोंटी), सौराभ
खान, ज़िला सचिव अकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र
चौधरी ,राहुल चौधरी, विशाल सैनी
मनप्रीत सिंह ,अमित यादव ,अनिल सूद और
सोशल मीडिया इंचार्ज सुमन जोशी, मण्डल अध्यक्ष रवि कुमार टाक,
हरदीप सिंह, राहुल, आजाद
मौर्या, गौरव सिंह लक्खा,अजय कुमार
पासवान आदि उपस्थित रहे।
चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाया आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
बड़ी संख्या पत्रकारों ने कराई स्वास्थ्य जांच
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में 41वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गोपाल
आयुर्वेदिक सेंटर के सहयोग से आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी
संख्या पत्रकारों ने स्वास्थ्य जांच कराई। गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर, से. 45 के चिकित्सिकों की टीम सर्वश्री डॉ. पामेश
अरोड़ा, डॉ. कंचन अरोड़ा व डॉ. जेआर वर्मा ने पत्रकारों को ना
केवल नि:शुक्ल परामर्श दिया, बल्कि नि:शुल्क औषधियां भी दीं।
इस दौरान इन सभी चिकित्सिकों के साथ-साथ गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर के सीईओ गुरदेव
बस्सी ने एक विशेष इंटरैक्शन सेशन का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि देश
व दुनिया में आयुर्वेद का भविष्य बेहद उज्जवल है, क्योंकि अब
आम जनता को इस चिकित्सा पद्धति की खूबियों के बारे में जागरूकता आने लगी है।
उन्होंने बताया कि दरअसल आयुर्वेद तीन हज़ार साल पुराना चिकित्सा विज्ञान है,
जिसे हमारे ऋषि मुनियों ने बड़े शोध व परिश्रम से मानव कल्याण के लिए
तैयार किया। गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया
कि इस सेंटर को अब पांचवी पीढ़ी सफलतापूर्वक चला रही है व इसे आयुष मंत्रालय से
मान्यता प्राप्त है। सेंटर द्वारा उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा
दक्षिण भारत से जड़ी बूटियों व मसालों आदि को मंगवा कर 102 आयुर्वेदिक
उत्पाद तैयार किये जातें हैं जो जोड़ों के दर्द, पेट के विकार,
चर्म रोग के साथ साथ लाइफ स्टाइल बीमारियों शूगर व बीपी के
लिए बेहद लाभकारी हैंl गुरदेव बस्सी ने कहा कि बीमारियों से
बचने के लिए हमें पुरानी जीवन पद्धति को अपनाना होगा।
शर्म करो मोदी सरकार गरीबो के मकान तोड़ना बंद करो
भाजपा शाशित चंडीगढ हाउसिंग बोर्ड द्वारा गरीबो के मकानो की तोड़
फोड़
सरड़ से संसद तक भाजपा नेताओ को सत्ता होने के बाद भी ,नही रुकवा पाए तोड़ फोड़
चंडीगढ कॉंग्रेस ने की जोरदार निंदा
महिला कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन कढ़ाई में पानी डालकर तले पकोड़े। दीपा दुबे
दीपा दुबे ने कहा कि पानी में तले हुए पकोड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली भेजें जाएंगे