पम्पकार्ट
औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस बनेगा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
स्थानीय
स्टार्ट अप- पम्पकार्ट ने भारत में औद्योगिक उत्पादों का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट
प्लेस शुरू करने की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है । यहां यह उल्लेख करना
उचित होगा कि भारत में उद्योग की आपूर्ति और मशीनरी के बाजार का आकार 400-450
मिलियन अमेरिकी डॉलर है । यह अनूठा बी 2 बी प्लेटफॉर्म उपकरण, भवन निर्माण
हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं औद्योगिक आपूर्ति संबंधी उत्पाद
प्रदान करेगा । प्रारंभ में लगभग 10-12,000 उत्पाद पंपकार्ट पोर्टल के मेन्यू पर
होंगे । अप्रैल 2019 तक, उत्पादों की संख्या 50,000 को छू लेगी । 'हमारा उद्देश्य
औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाजार स्थल बनना है । इसे प्राप्त
करने के लिए हमारे पास योजना है और जगह भी उपलब्ध है । हम अगले वर्ष (2020) के
मध्य तक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को 1 लाख से अधिक तक ले जाने वाले हैं । अभी तक कोई
भी कंपनी औद्योगिक उत्पादों में इस तरह का मार्केट प्लेस बनाने में सक्षम नहीं रही
है । पम्पकार्ट सभी तरह के उपकरणों, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर,
निर्माण सामग्री, हैंड टूल्स, सुरक्षा उपकरण, पम्प, वाल्व, तेल, लुब्रीकेंट्स और
औद्योगिक उत्पादों की पूरी रेंज की थोक बिक्री करेगी । पम्पकार्ट 1000 से अधिक
ब्रांडों को कवर करने वाले इन सभी उत्पादों के लिए वन स्टॉप-शॉप होगी । यह 90
दिनों का क्रेडिट और पम्पकार्ट की सेवाएं भी प्रदान करेगी, ' के
एस भाटिया, संस्थापक व सीईओ, पम्पकार्ट ने कहा । पम्पकार्ट ने उत्पादों की आपूर्ति
के लिए शुरू में कुछ बड़ी कंपनियों के साथ ही टाई अप करने का इरादा किया है, ताकि
ग्राहकों को उचित सेवाएं प्रदान की जा सकें, जो कि होलसेलर्स, रिटेल विक्रेता,
उद्योग, बिल्डर, कॉरपोरेट आदि जैसे खरीदार होंगे । 'हमने इस क्षेत्र में अब तक 12
सेवा केंद्र खोले हैं और अप्रैल 2019 के मध्य तक यह संख्या बढ़ाकर 25 कर दी जाएगी,
जिससे हमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बद्दी के सभी औद्योगिक शहरों में अपनी
उपस्थिति बनाने में सहूलियत होगी । ग्राहकों को सर्विस बैकअप हमारी यूएसपी होगी,
क्योंकि इस प्रकार की पेशकश बी 2 बी ई कॉमर्स स्पेस में उपलब्ध नहीं है, ' भाटिया
ने कहा । उल्लेखनीय है कि केएस भाटिया ने 2014 में चंडीगढ़ में पम्पकार्ट की
शुरुआत की थी। पम्पकार्ट तेजी से बढ़ रहा है और एक अवार्ड विनिंग स्टार्ट अप है,
जिसे 2015 में गूगल ने भी सराहा था । पम्पकार्ट की कल्पना उचित बाजार मूल्य पर
किसानों को पम्प प्रदान करने और कृषि क्षेत्र की समस्या हल करने के लिए की गयी थी ।
इस उद्यम ने पम्प और क्वालिटी सर्विस प्रदान करके भारतीय उद्योगों को सेवाएं
प्रदान कीं । पम्पकार्ट अब किसानों, रिटेलर्स और उद्योगों के बीच एक भरोसेमंद नाम
है । कंपनी बी बी ई कॉमर्स इनीशिएटिव के माध्यम से एक बड़ी छलांग लगाने के लिए इस
बिजनेस गुडविल का उपयोग करेगी । उद्योगों, पीएसयू, खुदरा विक्रेताओं आदि की खरीद
प्रक्रिया को आसान बनाने के इरादे से, पम्पकार्ट अपने नए अवतार में एक आमंत्रण
आधारित बी 2 बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा । पम्पकार्ट का उद्देश्य पंजाब, बद्दी और
हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अपने मजबूत औद्योगिक और खुदरा नेटवर्क के लिए
समाधान और सेवाएं प्रदान करना है । यह अपने कवरेज और नेटवर्क को पूरे भारत में
फैला रहा है, ताकि खरीदारों को देश भर में उत्पाद बेचे जा सकें और उनकी सेवा की जा
सके ।