Sunday 24 February 2019

NT24 ews : पम्पकार्ट औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस बनेगा......

पम्पकार्ट औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस बनेगा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
स्थानीय स्टार्ट अप- पम्पकार्ट ने भारत में औद्योगिक उत्पादों का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट प्लेस शुरू करने की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है । यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि भारत में उद्योग की आपूर्ति और मशीनरी के बाजार का आकार 400-450 मिलियन अमेरिकी डॉलर है । यह अनूठा बी 2 बी प्लेटफॉर्म उपकरण, भवन निर्माण हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं औद्योगिक आपूर्ति संबंधी उत्पाद प्रदान करेगा । प्रारंभ में लगभग 10-12,000 उत्पाद पंपकार्ट पोर्टल के मेन्यू पर होंगे । अप्रैल 2019 तक, उत्पादों की संख्या 50,000 को छू लेगी । 'हमारा उद्देश्य औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाजार स्थल बनना है । इसे प्राप्त करने के लिए हमारे पास योजना है और जगह भी उपलब्ध है । हम अगले वर्ष (2020) के मध्य तक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को 1 लाख से अधिक तक ले जाने वाले हैं । अभी तक कोई भी कंपनी औद्योगिक उत्पादों में इस तरह का मार्केट प्लेस बनाने में सक्षम नहीं रही है । पम्पकार्ट सभी तरह के उपकरणों, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री, हैंड टूल्स, सुरक्षा उपकरण, पम्प, वाल्व, तेल, लुब्रीकेंट्स और औद्योगिक उत्पादों की पूरी रेंज की थोक बिक्री करेगी । पम्पकार्ट 1000 से अधिक ब्रांडों को कवर करने वाले इन सभी उत्पादों के लिए वन स्टॉप-शॉप होगी । यह 90 दिनों का क्रेडिट और पम्पकार्ट की सेवाएं भी प्रदान करेगी, '  के एस भाटिया, संस्थापक व सीईओ, पम्पकार्ट ने कहा । पम्पकार्ट ने उत्पादों की आपूर्ति के लिए शुरू में कुछ बड़ी कंपनियों के साथ ही टाई अप करने का इरादा किया है, ताकि ग्राहकों को उचित सेवाएं प्रदान की जा सकें, जो कि होलसेलर्स, रिटेल विक्रेता, उद्योग, बिल्डर, कॉरपोरेट आदि जैसे खरीदार होंगे । 'हमने इस क्षेत्र में अब तक 12 सेवा केंद्र खोले हैं और अप्रैल 2019 के मध्य तक यह संख्या बढ़ाकर 25 कर दी जाएगी, जिससे हमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बद्दी के सभी औद्योगिक शहरों में अपनी उपस्थिति बनाने में सहूलियत होगी । ग्राहकों को सर्विस बैकअप हमारी यूएसपी होगी, क्योंकि इस प्रकार की पेशकश बी 2 बी ई कॉमर्स स्पेस में उपलब्ध नहीं है, ' भाटिया ने कहा । उल्लेखनीय है कि केएस भाटिया ने 2014 में चंडीगढ़ में पम्पकार्ट की शुरुआत की थी। पम्पकार्ट तेजी से बढ़ रहा है और एक अवार्ड विनिंग स्टार्ट अप है, जिसे 2015 में गूगल ने भी सराहा था । पम्पकार्ट की कल्पना उचित बाजार मूल्य पर किसानों को पम्प प्रदान करने और कृषि क्षेत्र की समस्या हल करने के लिए की गयी थी । इस उद्यम ने पम्प और क्वालिटी सर्विस प्रदान करके भारतीय उद्योगों को सेवाएं प्रदान कीं । पम्पकार्ट अब किसानों, रिटेलर्स और उद्योगों के बीच एक भरोसेमंद नाम है । कंपनी बी बी ई कॉमर्स इनीशिएटिव के माध्यम से एक बड़ी छलांग लगाने के लिए इस बिजनेस गुडविल का उपयोग करेगी । उद्योगों, पीएसयू, खुदरा विक्रेताओं आदि की खरीद प्रक्रिया को आसान बनाने के इरादे से, पम्पकार्ट अपने नए अवतार में एक आमंत्रण आधारित बी 2 बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा । पम्पकार्ट का उद्देश्य पंजाब, बद्दी और हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अपने मजबूत औद्योगिक और खुदरा नेटवर्क के लिए समाधान और सेवाएं प्रदान करना है । यह अपने कवरेज और नेटवर्क को पूरे भारत में फैला रहा है, ताकि खरीदारों को देश भर में उत्पाद बेचे जा सकें और उनकी सेवा की जा सके ।



NT24 News : लोकसभा क्षेत्र सांसद ने किया जाट भवन में सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास...........

लोकसभा क्षेत्र सांसद ने किया जाट भवन में सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास

NT24 News : ट्रिनिटी ग्रुप द्वारा चंडीगढ़ में स्पाइन एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का शुभारम्भ...............

ट्रिनिटी ग्रुप द्वारा चंडीगढ़ में स्पाइन एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का शुभारम्भ

NT24 News : सेक्टर 15 में प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन..................

 सेक्टर 15  में  प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन

NT24 News : धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन..............

धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन

NT24 News : “ANNU KAPOOR” HITS THE PATRIOTIC NOTE AT ROTARY CONFERENCE..........

“ANNU KAPOOR” HITS THE PATRIOTIC NOTE AT ROTARY CONFERENCE
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh

Noted multi-faceted personality of Bollywood, Annu Kapoor, delivered his valedictory address at the two-days District 3080 Conference of Rotary at Indradhanush Auditorium at Panchkula. He implored every Indian to be proud of our legacy and remember the golden era of Chandragupt Maurya, of Shivaji and Maharaja Ranjit Singh, who stood up against the invaders and made us proud. He lamented that we Indians have forgotten the contribution of our great scientists and mathematicians, which has made India and laggard in many spheres. There is a need today to encourage scientific temper and patriotic fervor amongst people, not as a one day celebration on the independence or republic day but everyday, he said. 

NT24 News : DR KK TALWAR CONFERRED ROTARY SHREYAS AWARDS WITH TWO OTHERS..........

DR KK TALWAR CONFERRED ROTARY SHREYAS AWARDS WITH TWO OTHERS

NT24 news : थियेटर फेस्टिवल की 27वीं शाम रु-बी-रु हुए सुचित्रा मित्रा से...........

थियेटर फेस्टिवल की 27वीं शाम रु-बी-रु हुए सुचित्रा मित्रा से
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
14th विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल की 27 वीं शाम को नृत्य गुरु "श्रीमती सुचित्रा मित्रा जी के जीवन के सफर के नाम रही । श्रीमती सुचित्रा मित्रा वो शख्सियत हैं जो अपनी जड़ों से जुड़े रहने में विश्वास रखती है।  इनका जन्म और मध्यम शिक्षा असम में पूरी हुई ,8 वर्ष की उम्र में इन्होंने अपनी बड़ी बहन को देखकर नृत्य करने का प्रयास किया और फिर अपनी ग्रेजुएशन के साथ साथ ही उन्होंने 10 वर्ष तक भरतनाट्यम नृत्य सीखा और इसके बाद स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप पाकर कलाक्षेत्र मद्रास चली गई ।  वहां जाकर जानी मानी हस्ती श्रीमती रुकमणी देवी जी से नृत्य सीखा भरतनाट्यम सीखा ।  युवा कलाकारों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो लगन और श्रद्धा से अपना काम करते हैं वह जीवन में सफल होते हैं और पूरी एकाग्रता से किया हुआ काम हमेशा याद रहता है । श्रीमती सुचित्रा देवी एक काम को एक समय में करने में विश्वास रखते हैं ,जिससे कि कला में निखार आ सके ।  उन्होंने अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग नृत्य को अलग अलग समय पर सीखा इसलिए आज उन्हें सभी नृत्यों का स्पष्ट जान है और इसीलिए वे भरतनाट्यम, कथकली, असामी और मणिपुरी इत्यादि नृत्यों में विभिन्नता और इनकी विशेषता को पहचानती हैं । यह अपनी पेशकश में सिर्फ एक तरह के नृत्य तक सीमित नहीं रहती बल्कि प्रस्तुति को स्क्रिप्ट कॉन्टेंट की मांग के अनुसार विभिन्न नीतियों का उपयोग करके एक बेहतर प्रस्तुति तैयार करती हैं ।
















NT24 News : STEP. STO.SCHOOL CELEBRATES THE 35th ANNUAL FUNCTION.............

STEPPING STONES SCHOOL CELEBRATES THE 35th ANNUAL FUNCTION
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh

Stepping Stones School, Sector 38-A, Chandigarh, celebrated its 35th Annual Function of the junior wing today at the School Premises. Recitation of poem by the Play School, Pre-Nursery and KG class children and plays preformed by the Nursery & Kindergarten group were much appreciated. The little feet of four &five yearolds doing Bharat Natyam and River Dance was given a standing ovation by the audience. The various plays enacted by the students of Nursery and Kinder Garten students were value oriented and gave messages of cleanliness, love and kindness to nature. The efforts of children and staff were appreciated by all and the success of the function oragnised was evident from the participation and positive feedback received from parents.

NT24 News #Gurbaksh Rawat MC

NT24 News : शहीदों की कुर्बानी का हर हाल में लिया जायेगा बदला - पात्रा.............

शहीदों की कुर्बानी का हर हाल में लिया जायेगा बदला - पात्रा
भारत देश तपोभूमि है, इसके तप से शत्रु का हुआ है नाश - पात्रा
महान पुरूषों का उनकी सदी में होता है विरोध, बाद में किया जाता है उनको याद
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ के विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवियों से रूबरू होने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किये गये विकास के कार्यों को उनके समक्ष रखने हेतु भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 37 के लॉ भवन में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरण खेर, प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर मंच सांझा किया और मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता धीरेन्द्र तायल ने किया। इस अवसर आये हुए अतिथि का स्वागत पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी पी सी डोगरा ने किया कार्यक्रम शुरू होने से पहले पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चण्डीगढ़ से डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, वैज्ञानिक, सीए, वकील, रिटायर्ड आईएस, आईपीएस, व्यापारी, उद्योपति, बैंकिंग आदि आदि क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने इसमें भाग लिया । डॉ. पात्रा ने नरेन्द्र मोदी के परिश्रम, मेहनत, पुरूषार्थ के विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीबी से उठकर और तमाम प्रकार की बाधाओं को पार करके प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और देश को विश्व पटल पर प्रथम स्थान पर ले जाने की मंशा रखने वाले प्रधानमंत्री और जो अपने और अपने परिवार के हितों को दरकिनार कर अपना जीवन देश के प्रति समर्पित करे ऐसे अध्यातन की शक्ति को करोड़ों लोगों के तप का घेरा एक अदभूत शक्ति प्रदान करता है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमाम विरोध के चलते भी अपने ध्यय की प्राप्ति के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने पुलवामा घटनाक्रम पर तमाम विपक्षी दलों द्वारा की जा रही ओछी बयानबाजी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की इस प्रकार की कार्यवाही से सभी देशवासियों का सिर शर्म से झूक रहा है । केन्द्र सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाही को समर्थन देने की बजाये विपक्ष बेबुनियाद की बात करके शहीदों का अपमान कर रहा है। यह विडम्बना ही है कि देश में अराजकता की बात करने वाले तथाकथित कुछ मीडिया के लोग शहीदों की जाति पूछ कर उनके परिजनों को भी अपमानित करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं । यह सब किसकी शह से हो रहा है देश की जनता भलिभांति जानती है । डॉ. पात्रा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2013 से पहले देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी । उस समय हमारे देश को कमजोर श्रेणी में रखा गया था और केन्द्र में मोदी सरकार के आने के बाद देश फैबलस फ्यू की श्रेणी में खड़ा हो गया है । आज देश की जीडीपी वर्ष 2013 के बाद से लेकर अब तक 7.4 औसत रही और जबकि मंहगाई दर 4.2 औसत रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। बिचोलियों का बोलबाला था जबकि मोदी सरकार ने आते ही देश के अंदर भ्रष्टाचार को खतम करने के लिए 2 महत्वपूर्ण निर्णय, नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया । इससे काले धन पर तो अंकूश लगा ही और साथ में देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हुई । इतना ही नहीं पिछली सरकार के समय में सात किलो मीटर प्रति दिन के हिसाब से सडक़ों का निर्माण होता था जोकि अब 27 किलो मीटर प्रति दिन सडक़ निर्माण होना शुरू हो गया है। देश की आजादी के 70 वर्षों तक बिजली से वंचित रहे 18 हजार गाँवों को रोशनीमय किया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोगों के सुझावों को लेकर अपना घोषणापत्र तैयार करने जा रही है जबकि दुसरी ओर सभी विपक्षी दल अपने अपने परिवार के सदस्यों के हितों को ऊपर रख कर अपना रोड़ मेप को तैयार करती है । उन्होंने कहा कि विकास की इस लहर में चण्डीगढ़ वासियों को भी काफी फायदा हुआ है और लोगों का भी यही विश्वास है कि देश का नेतृत्व करने का ढंग केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है इसलिए वर्ष 2019 में भी देश की जनता नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री देखना चाहती है । स्थानीय सांसद किरण खेर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में चण्डीगढ़ वासियों के हितों के लिए सदा अपनी आवाज उठाई और यह परिणाम है कि आज चण्डीगढ़ में भी मेडिकल की सीटों में बढ़ोतरी हुई और इतना ही नहीं आज यदि कोई भी सडक़ दुर्घटना हो तो ऐसे में घायल व्यक्ति को लाने वाले पुलिस से न तो पूछताछ करेगी और साथ ही किसी भी हस्पताल में उसका निशुल्क ईलाज किया जायेगा ऐसा चण्डीगढ़ में ही लागू हुआ है ।

NT24 News : एमसीएम में इंटर कॉलेज क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया आयोजन........

एमसीएम में इंटर कॉलेज क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया आयोजन

NT24 News : Chandigarh Police Ragisterd Many Crime cases.........

Chandigarh Police Ragisterd Many Crime cases
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Dowry A lady resident of Sector-43, Chandigarh alleged that her husband and others resident of Dafarpur, Distt Mohali (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 36, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband resident of Ludhiana (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 37, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. A lady resident of Sector 52, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Sangrur (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 38 U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. MV Theft Karnail Singh R/o # 3346 Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person stolen way complainant’s Toyota Innova car No CH-01BC-8888 while parked near his house on the night intervening 22/23-02-2019. A case FIR No. 52 U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.Snatching A lady resident of Village Daddu Majra, Chandigarh alleged that unknown person occupant of M/Cycle sped away after snatching her mobile phone near Tauba, Daddu Majra, Chandigarh on 23.02.2019. A case FIR No. 26, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.