ईसाई नेताओं ने 13 वर्षीय बच्ची के बलात्कार व हत्या के मामले में अंकुर नरूला के बयानों पर जताया कड़ा ऐतराज
अंकुर नरूला की
टिप्पणियों को असंवेदनशील और ईसाई शिक्षाओं के विपरीत करार दिया
ईसाई भाईचारे ने पाखंड और अंधविश्वास के खिलाफ सक्रिय पंजाब बचाओ
मोर्चा और उसके अध्यक्ष तेजस्वी मिन्हास को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की
सरकार से अंकुर नरूला के खिलाफ कानून उल्लंघन के मामलों में सख्त
कार्रवाई करने व पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन पद से जतिंदर गौरव मसीह
को हटाने की मांग भी उठाई
चण्डीगढ़, विनय कुमार: पेंटेकोस्टल चर्च से
रॉबर्ट विलियम, नेशनल
क्रिश्चियन लीग के जगदीश मसीह और मसीह एकता सभा के सुखजिंदर गिल की अगुआई में पंजाब भर से आए ईसाई नेताओं ने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस
कॉन्फ्रेंस में जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची के बलात्कार व
हत्या के मामले को लेकर अंकुर नरूला द्वारा दिए गए बयानों का कड़ा विरोध करते हुए
सरकार से अनुरोध किया कि अंकुर नरूला और उसके सहयोगियों के हालिया बयानों. कृत्यों
और दर्जनों मौजूदा कानूनों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन पद से जतिंदर गौरव मसीह को भी
तुरंत हटाने की भी मांग की क्योंकि वह केवल अंकुर नरूला का एक मोहरा है और उसी तथा
उसके चर्च को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। वह ईसाई समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं
करता और अंकुर नरूला द्वारा संचालित चर्च के अलावा किसी अन्य समुदाय के लिए उसने
कुछ नहीं किया है। ईसाई नेताओं ने अंकुर नरूला की टिप्पणियों को असंवेदनशील और
ईसाई शिक्षाओं के विपरीत बताते हुए उनसे बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग भी की।
उन्होंने कहा कि पवित्र बाइबल अपराध करने की शिक्षा नहीं देती, बल्कि एक पवित्र और सदाचारी जीवन का उपदेश देती है। नरूला को पीड़ित
परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलकर क्षमा याचना भी करनी चाहिए । प्रेस कॉन्फ्रेंस
में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की माता, माता चरण
कौर के पुतले को जलाने की घटना की भी निंदा की गई। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि इस
घटना से ईसाई समुदाय का कोई संबंध नहीं है और यह कृत्य केवल अंकुर नरूला के
अनुयायियों द्वारा किया गया था । सभी वक्ताओं ने एक स्वर में अंकुर नरूला द्वारा
भांगड़ा, बोलियां, गिद्धा, लाउडस्पीकर और डीजे के साथ निकाली गई गैर-बाइबिलीय शोभा यात्रा का कड़ा
विरोध जताते हुए इसे ईसाई मूल्यों और संस्कृति के विरुद्ध करार दिया। । प्रेस
वार्ता में ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी द्वारा यह दावा करने कि वे पूरे ईसाई
समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा मसीही भाईचारा, क्रिश्चियन
समाज, मसीही समाज जैसे शब्दों का उपयोग करने का भी कड़ा विरोध
दर्ज कराया और कहा कि उन्हें केवल अपने चर्च का ही नाम लेना चाहिए। वे केवल अंकुर
नरूला मिनिस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूरे ईसाई समुदाय का नेतृत्व दिखाकर
जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। उनके कार्यों की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की है और
अन्य ईसाई उनके कृत्यों की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते।
ईसाई भाईचारे ने पंजाब बचाओ मोर्चा और उसके अध्यक्ष तेजस्वी
मिन्हास को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की
सभी ईसाई भाईचारे ने पंजाब बचाओ मोर्चा और उसके अध्यक्ष तेजस्वी
मिन्हास को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा भी की जो पाखंड और अंधविश्वास के खिलाफ
सक्रिय रूप से संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब बचाओ मोर्चा ईसाइयों और ईसाई धर्म का
पूर्ण समर्थन करता है और केवल धर्म को फर्जी पादरियों और तथाकथित चमत्कारी इलाज
करने वालों से मुक्त कराने का प्रयास कर रहा है, जो निजी लाभ के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं और
गैर-बाइबिलीय गतिविधियों में लिप्त हैं।
सुखजिंदर गिल ने अन्धविश्वास फ़ैलाने वालों के सोशल मीडिया के
अकाउंट्स पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की
सुखजिंदर गिल ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़
में ईसाई धर्म प्रचार की आड़ में कुछ व्यक्ति चर्चा के नाम लेकर गलत प्रचार कर रहे
हैं। उनका इसाई धर्म के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है ये व्यक्ति भोले-भाले लोगों को
उनकी बीमारियों व मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के लिए पानी और तेल की बोतलें बेच
रहे हैं और लोगों के जीवन में भविष्यवाणी करके अन्धविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं ।
ये लोग सोशल मीडिया के द्वारा भूत-प्रेत निकालने और भविष्यवाणियों और बीमारियों
ठीक होने का वीडियो डालते हैं और पवित्र बाईबल का गलत प्रचार करते हैं और
भोले-भाले लोगों में अन्धविश्वास फैला कर मानसिक और धार्मिक शोषण करते हैं।
उन्होंने सरकार से तत्काल इनके सोशल मीडिया के अकाउंट्स पर प्रतिबन्ध लगाने की
मांग की ।

No comments:
Post a Comment