Thursday 29 April 2021

NT24 News : 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का......

 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जाना चाहिए: अरुण सूद

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ के प्रशासक बी पी सिंह बदनोर को पत्र लिखकर मांग की है कि पंजाब और हरियाणा ने अपने अपने राज्यों में जिस प्रकार से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को 1 मई से निशुल्क कोविड-19 का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है ठीक उसी प्रकार से चंडीगढ़ में भी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि गत बुधवार को भाजपा शासित नगर निगम के हाउस में भी एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि नगर निगम द्वारा लगाए गए कोविड सेस से एकत्रित हुई 27 करोड़ की राशि को भी प्रशासन कोविड-19 के लिए प्रयोग करे। इस राशि का प्रयोग निःशुल्क टीकाकरण के लिए किया जा सकता है । प्रशासन द्वारा निःशुल्क टीका लगाने का यदि निर्णय लिया जाता है तो इस से चंडीगढ़ के 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को काफी राहत प्रदान होगी साथ ही उन्होंने दोहराया की इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन को किसी भी काम के लिए जितने भी वॉलिंटियर्स चाहिए हो तो चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से जनता की सेव्याआ को तैयार हैं । मानवता की सेवा करना ही पार्टी का परम कर्तव्य है।   उन्होंने बताया इसके लिए चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता कोविड-19 से ग्रस्त लोगों के घरों में निशुल्क भोजन पहुंचा रहे हैं । इसके साथ-साथ दवाइयां और अन्य सामग्री को भी पहुंचाया जा रहा है । जिन लोगों को ऑक्सीजन या अन्य किसी प्रकार की भी मेडिकल सहायता की आवश्यकता है , उसकी पूर्ति के लिए भी चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं । इसके लिए पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर 8699999599 को भी शुरू किया है जोकि 24 * 7 कार्य कर रही है। आज जिस प्रकार से कोविड-19 के चलते जो हालात बन रहे हैं, ऐसे में हम सभी को एक दूसरे की सहायता करने के लिए आगे आना ही होगा । सभी लोग एक साथ मिलकर ही इस भयंकर बीमारी को हरा सकते हैं ।

NT24 News : जाने हिमाचल सरकार के नए बड़े फैसले.....

शादी समारोह और धाम पर प्रतिबंध, 

10 मई तक बड़ाई पावंदी जाने सरकार के नए बड़े फैसले