विशेष बच्चों के लिए खास प्रोग्राम आयोजित
भाजपा नेता संजय टंडन 24 कण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा में हुए शामिल, लोगों को अयोध्या राम मंदिर की दी बधाई
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का किया उदघाटन
जिला
पंचकूला मे करवाए गए 5 हजार करोड रूपये के विकास कार्य
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 10 करोड रूपये की लागत से बनने वाली फार लेन विद संर्विस रोड का किया निरिक्षण
इंजिनियर-इन-चीफ
को कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक कार्य पूरा करने के दिए
निर्देश
परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में गणतंत्र दिवस समरोह की हुई फाईनल रिर्हसल
उपायुक्त
श्री सुशील सारवान ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी
हरियाणा
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को पंचकूला में
आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
पंचकूला
हरियाणा
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के
अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित
होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण
करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल कालका में
आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम से
पूर्व आज सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल
रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री सुशील
सारवान ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर तथा पुलिस
उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान
परेड कमांडर अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस,
हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग,
एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा
डी.ए.वी स्कूल सेक्टर 8, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
सेक्टर 6, भवन विद्यालय सेक्टर 15, सेंट
सोल्जर स्कूल सेक्टर 16, सार्थक स्कूल सेक्टर 12, हंसराज पब्लिक स्कूल तथा राजकीय
कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां
दी गई। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा पहली बार डॉग शो का प्रदर्शन किया गया। मंच का
संचालन प्रदीप राठौर ने किया। इस अवसर पर
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, नगराधीश
राजेश पूनिया, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डा. ऋचा राठी,
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित पुलिस प्रशासन और विभिन्न
विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
राज्य सरकार स्वास्थ्य, अभियोजन,
पुलिस, शिक्षा, महिला
एवं बाल विकास जैसे हितधारक विभागों के समन्वित प्रयासों से कन्या भ्रूण हत्या को
रोकने के लिए प्रतिबद्ध
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंची राजकीय स्कूल सूरजपुर (रज्जीपुर)
समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं
का लाभ- श्रीमती रंजिता मेहता
यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह
एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश
पंचकूलावासियों को मिली 21.33 करोड़ रुपये की सौगात
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलस्तीय
कार्यक्रम में चार विकास परियोजनाओं को जनता को किया समर्पित
पंचकूला के लिए शुरू की गई चार नई
परियोजनाएं पंचकूला के विकास में साबित होगी मील का पत्थर-विधानसभा अध्यक्ष
कार्यक्रम में दिखायाा गया मुख्यमंत्री
श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन
इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक टूरिज़म को बढ़ाने का हरसंभव यत्न करे प्रशासन - पवन बंसल
विश्वप्रसिद्ध ली कार्बुजिए द्वारा
प्लान किये हुए चंडीगढ़ में टूरिस्ट का कम आना चिन्ताजनक - पवन बंसल
चंडीगढ़
नेशनल टूरिज्म डे पर शहर में टूरिज्म के गिरते हुए ग्राफ पर चिंता जाहिर करते हुए पवन बंसल ने कहा कि शहर की स्वच्छता अभियान की गिरती हुई रैंकिंग , हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा व सिटी ब्यूटीफुल में टूरिस्ट के लिए सुविधाओं की कमी के साथ-साथ सिटको सहित प्रशासन की टूरिज्म को लेकर प्रचार प्रसार की नाकामी इस सब के लिये ज़िम्मेदार है । शहर में टूरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर इकलौते टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर के अलावा ढंग की वेबसाइट तक नहीं है । चंडीगढ़ हेरिटेज सिटी के पन्नों से निकलकर पर्यटकों के दिल में बस सकता है यदि चंडीगढ़ प्रशासन अपने टूरिज्म सेक्टर को प्रचार प्रसार के नवीनतम तकनीक से लोगों तक पहुँचाए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में पहले 7 महीने में चंडीगढ़ में टूरिस्ट के आने में 85% कमी देखी गई, आखिर शहर का प्रशासन क्यों नहीं जागता और हिमाचल के गेटवे कहे जाने वाले चंडीगढ़ में टूरिज्म की सुविधा क्यों विश्वस्तरीय नहीं है । पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हालांकि शहर में रॉक गार्डन, जाकिर हुसैन रोज गार्डन ,सुखना लेक व नवनिर्मित बर्ड पार्क के साथ-साथ हेरिटेज कैपिटल कंपलेक्स ,पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ,पंजाब हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट सहित चंडीगढ़ का दिल सेक्टर 17 का प्लाजा मौजूद है । उन्होंने बताया की स्विट्जरलैंड में करंसी नोट पर भी ली कार्बुजिए की तस्वीर है जो साबित करती है कि वो एक बहुत बड़े आर्किटेक्ट थे और उनके द्वारा डिज़ाइन किए गए चंडीगढ़ में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं ; आवश्यकता है उन्हें तराशने की ।
अब आपकी किताबों से पढ़ेंगे जरूरतमंद बच्चे
कॉमंस ने शुरू की पुकार और युवास्तंभ
एनजीओ के साथ हुई शुरू ड्राइव
श्री रामलला के दर्शन करना बहुत ही दिव्य अनुभव था : डॉ. संदीप संधू
श्री राम लला के चरणों में नतमस्तक हुई
डॉ. संदीप संधू
अयोध्या में रामलला से समस्त चण्डीगढ़वासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए
प्रार्थना की डॉ. संधू ने
विनय कुमार
चण्डीगढ़
शहर की बेटी कही जाने वाली डॉक्टर संदीप संधू
अयोध्या में श्री राम लला के चरणों में नतमस्तक हुईं। डॉ. संधू उन कुछ अति विशिष्ट
लोगों में शामिल थीं जिन्हें श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री राम
जन्म भूमि ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया था। डॉक्टर संदीप संधू ने कहा कि भगवान
श्री राम की मुझ पर भी विशेष कृपा हुई और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशिष्ट
अतिथि के रूप में शामिल होने का सौभाग्यशाली अवसर मिला। सभी रामभक्त बधाई के पात्र
हैं। अयोध्या से लौटने पर चंडीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू ने अपने
अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को अत्यंत भाग्यशाली मानती हैं कि
उन्हें इस ऐतिहासिक और स्वर्णिम क्षण का प्रत्यक्ष साक्षी बनने का अवसर प्राप्त
हुआ। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर प्रभु श्री राम से समस्त चंडीगढ़
क्षेत्र के 12 लाख निवासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए प्रार्थना की तथा प्रभु का आशीर्वाद मांगा कि
वे समस्त चंडीगढ़ क्षेत्र पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि और असीम अनुकंपा बनाए रखें। डा. संदीप संधू ने चण्डीगढ़ राजधानी क्षेत्र के समस्त नागरिकों का हार्दिक
आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्हीं सब के आशीर्वाद, समर्थन और प्रेम के कारण डॉ. संधू 140 करोड़ के देश
में उन चयनित 4200 विशिष्ट व्यक्तियों की सूची में शामिल हो
पाईं जिन्हें इस दिव्य क्षण के प्रत्यक्ष दर्शन करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त
हुआ। डॉ. संधू ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पूजन के पश्चात मंदिर प्रांगण में उनकी
देश के विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों से भेंट हुई तथा अनेक राजनीतिक एवं
सामाजिक मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा भी हुई। तत्पश्चात पूजन का प्रसाद ग्रहण कर वे
वापस अपनी कर्मभूमि चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं। दिव्य अनुभव की अनुभूति हुई
डा. संदीप संधु ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन करना बहुत ही दिव्य अनुभव था।
करोड़ों लोगों की आस्था इससे जुड़ी है। राम लला को देखकर लगता है कि उस जगह को
छोड़ कर ना जाऊं। आज भी प्रभु श्री राम के होने का आभास सरयू नदी पर आरती करके,
राम पौड़ी पर और अवध की हर गली में मिलता है । यह एक नयी शुरुआत है
हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए और देश को दुनिया भर में एक पहचान दिलाने के लिए।
पूरा-का पूरा कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत था। उन्होंने कहा कि इसे शब्दों में
समेटा नहीं जा सकता है। अयोध्या में गुरु साहिब पहली पातशाही द्वारा विचरा गया
स्थान गुरुद्वारा श्री ब्रह्म कुण्ड साहिब और राजा मान सिंह जी द्वारा भेंट किया
हुआ बाग जो गुरुद्वारा नज़रबाग के नाम से जाना जाता है, वहां
भी माथा टेक कर सरबत का भला मांगा। अब से दो बार मनाएं दीपावली डा. संदीप
संधू ने कहा कि अब तक हम हर वर्ष भगवान श्री राम के अयोध्या वापस लौटने की खुशी
में दीपावली मनाते थे। अब रामलला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। इससे बड़ा
ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने देश की जनता से आह्वान
किया कि अब हर वर्ष 22 जनवरी को भी दीपावली की तरह खुशियां
मनाएं, दीप प्रज्वलित करें और एक-दूसरे को मिष्ठान वितरित कर
जश्न मनाएं।