Sunday, 16 September 2018

भक्ति संगीत है तनाव दूर करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय-कुमार बंधु


भक्ति संगीत है तनाव दूर करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय-कुमार बंधु , राधा अष्टमी भजन संध्या आज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़,
भजन व सूफी गायक जोड़ी कुमार बंधुओं का कहना है कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में भक्ति संगीत ही केवल तनाव व चिंताओं को दूर कर रोगमुक्त रहने का एक मात्र उपाय है । उन्होंने कहा कि तनाव से व्यक्ति को कई प्रकार के मानसिक व शारीरिक रोग होते हैं । वैसे तो किसी भी प्रकार का संगीत सुनने से सुकून मिलता है, परंतु भक्ति और सूफी कलामों में गुरुओं पीरों की बाणी से तो मनुष्य पूर्ण रूप से तनाव मुक्त हो जाता है । मूलत: कालका के रहने वाले कुमार बंधु यानी अनूप कुमार व  हेमंत कुमार पिछले लगभग दो दशकों से सूफी व भक्ति संगीत के साथ जुड़े हुए हैं । राधा अष्टमी के अवसर पर ये दोनों भाई गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 में अपना भक्ति संगीत का कार्यक्रम पेश करेंगे । कला व संस्कृति के क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड, शिवालिक गौरव अवार्ड प्राप्त कर चुके कुमार बंधु मीरा बाई, संत कबीर, भक्त सूरदास, बाबा बुल्लेशार शेख फरीद, अमीर खुसरो व सुल्तान बाहू जैसे पीरों संतों की रचनाओं को स्वयं कंपोज कर, गाते हैं । बहुत जल्द वे भजनों की अपनी एक सीडी  रिलीज करने जा रहे हैं । सभी भजनों की रिकार्डिंग हो चुकी है । आज कल के संगीत पर इनका कहना है कि संगीत कभी बुरा नहीं हो सकता। प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अपनी पसंद होती है ।


कटरा में सर छोटूराम के नाम से बनेगा यात्री निवास

20 करोड़ की लागत से कटरा में सर छोटूराम के नाम से बनेगा यात्री निवास व आधारषिला रखेंगे राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री: डॉ मलिक,
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
    जम्मू कष्मीर में माता वैष्णवो देवी के दर्शन करने के लिए देश के किसी भी हिस्से से आने वाले श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए जाट सभा चंडीगढ़ और रहबरे आजम दीनबन्धु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू द्वारा कटरा में 20 करोड़ रूपए की लागत से पांच मंजिला भव्य यात्री निवास बनाया जाएगा। कटरा में इतना बड़ा भवन पहला भवन होगा जिसमें श्रद्धालुओं को विषेष सुविधाएं मिलेंगी ।

फोटो कैप्शन : जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान पूर्व डीजीपी डॉ महेन्द्र सिंह मलिक अन्य सदस्यों के साथ जम्मू में बनने वाले भवन का नक्शा दिखाते हुए । विनय कुमार 

यह निर्णय आज जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान पूर्व डीजीपी डॉ महेन्द्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में लिया गया। सभा की आम बैठक में यात्री निवास का नक्षा भी प्रस्तुत किया जिस पर आम सहमति बनी। रविवार को चड़ीगढ़ के सैक्टर-27 स्थित जाट भवन में डॉ महेन्द्र सिंह मलिक ने बताया की कटड़ा में रहबरे आजम दीनबन्धु सर छोटूराम के नाम पर एक लाख बीस हजार वर्ग फुट में लगभग 20 करोड़ की लागत से बनने वाला पांच मंजिला भवन में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए हर सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। इस फैमिली-स्यूट के बनाये जायेंगे, एक मल्टीपर्पज हॉल, एक कॉन्फ्ररेन्स हॉल, मैडीकल सुविधा के साथ 5 लिफ्ट लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रस्तावित भवन में निर्धारित स्थान पर 20 टॉयलेट बनवाए जाएंगे जिनका काम 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर षुरू किया जाएगा। डॉ मलिक ने कहा की 2 साल में दीनबन्धु सर छोटूराम के नाम पर हरियाणा किया जाएगा। डॉ मलिक ने बताया की 24 नवम्बर को जम्मू कश्मीर के महामहिम राज्यपाल सतपाल मलिक और केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह को भवन की आधारशिला रखने के लिए आने का निमन्त्रण भेजा जायेगा। वँहा के स्थानीय विधायक द्वारा प्रस्तावित भवन तक रोड़ और पुलिया का कार्य षुरू कर दिया है और वहां के पार्षद द्वारा दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की हामी भरी l डॉ महेन्द्र सिंह मलिक ने कहा की दीनबन्धु सर छोटूराम ने सदैव गरीब मजदूर और किसान के भले के लिए कार्य किये जिसके लिए उनको किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। दीनबन्धु के कार्यो के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिसके लिए हम सब ने मिलकर उनके नाम को और अधिक आगे ले जाने की जरूरत है। इस अवसर पर जम्मू से ष्याम चौधरी,जाट सभा के महासचिव, आर के मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, सचिव बी एस गिल, आर आर श्योराण, आर पी श्योकन्द, रणधीर सिंह श्योराण, आनन्द लाठर, एम एस फौगाट, नरेश दहिया, प्रेम सिंह, सतीष कुमार, जंगबीर गोयत,नरेश पहलवान, डी एस ढिल्लो सहित बैठक में काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे ।  










प्रभु के साथ किया वायदा भूल चुका है इन्सान....... डा. दर्शन सिंह


प्रभु के साथ किया वायदा भूल चुका है इन्सान....... डा. दर्शन सिंह
एन टी 24 न्यूज़.
चण्डीगढ़,         जब इन्सान माता के गर्भ में उल्टा लटका हुआ होता है उस समय सांस लेना भी मुश्किल होता है और उस समय चीख पुकार कर परमात्मा से यह प्रार्थना करता है किहे प्रभु मुझे जितनी जल्दी हो सके इस गर्भ से बाहर निकालो और वायदा करता है कि मैं आपको हर समय याद रखूंगाहर समय आपका सिमरन करूंगा लेकिन बाहर आते ही इन्सान मन को लुभानेवाली वस्तुओं के मोह माया  में आकर अपने वायदे को भूल जाता हैये उद्गार आज यहां सन्त निरंकारी मण्डल के केन्द्रीय प्रचारक डादर्शन सिंह ने आज यहां सैक्टर 30 में स्थित सन्त निरंकारीसत्संग भवन में हुए विशाल सत्संग में हज़ारों की संख्या में उपस्थित  श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए डा. सिंह ने आगे कहा कि जन्म लेने के बाद मेरी मम्मीपापामेरी दादादादीमेरे भाईबहनमेरी पढ़ाईमेरी नौकरीमेरी शादीमेरे बच्चेमेरा मकानमेरे ऐशओराममेरीधनदौलतआदि के चक्कर में पड़ा रहता है और सारी आयु इसी में गंवा देता है लेकिन अन्त समय जब  इस संसार से जाने का समय आता है तो फिर पछतावे के सिवाए और कुछ हाथ नहीं लगताक्योंकि ये सारी धनदौलतसारी उपलब्धियां यहीं पर ही रह जाती हैं और अपने वायदे को भूल जाने के कारण फिर चौरासी के चक्कर में फंस जाता है चौरासी के चक्कर से छुटकारे के बारे में चर्चा करते हुए डासिंह ने कहा कि वर्तमान समय में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जीमहाराज से ब्रहमज्ञान प्राप्त करकेही हम इनसेछुटकारा पा सकते है और अपने जीवन के लक्ष्य की पूर्ति कर सकते हैंइससे पूर्व यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी ने डादर्शन सिंह जी का यहां चण्डीगढ़ में पधारने पर उनके गले में दुपट्टा डाल कर उनका स्वागत किया इस अवसर पर यहां केज़ोनल इन्चार्ज श्री के के कश्यप ने भी डा.  दर्शन सिंह जी का धन्यवाद किया इस प्रकार के प्रवचन इन्होने कल रात को पंचकुला भवन पर भी संगत में   कहे थे ।


विधायकों के निजी सचिव व सहायकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन


विधायकों के निजी सचिव व सहायकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
उत्तर भारत के 6 राज्यों के विधायकों के निजी सचिवों और सहायकों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाग लिया और उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया| गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एव कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा आदि से लोगों ने भाग लिया | शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक धीरेन्द्र तायल ने बताया कि केंद्र द्वारा समूचे भारत को 6 भागों में बांटा गया है और इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन अन्य स्थानों पर भी होगा | चंडीगढ़ में यह पहला प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया है | इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में निजी सचिवों, सहायकों को संगठनात्मक दृष्टि से किये जाने वाले कार्यों और उसकी रूप रेखा के बारे में जानकारी प्रदान की गई | वर्ग के अंतिम सत्र पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निजी सचिव और सहायक एक विधायक की रीड की हड्डी होते हैं | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सकरात्मक सोच का ही परिणाम है कि देश की जनता को एक सुचारू सरकार देने के लिए और उनके मंत्री और विधायकों की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि जो कुछ भी इन लोगों ने इस शिविर से सीखा है उसको वो धरातल पर लायें और अपने कार्यों को और अधिक व्यवस्थित ढंग से करें | इस प्रशिक्षण वर्ग में कृषि मंत्री ओ पी धनकड़, महेश चन्द्र शर्मा, हेमंत गोस्वामी, दिनेश कुमार, कुलदीप आज़ाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये |

बी. स. बिष्ट बने भाजपा कार्यकारिणी सदस्य


बी. स. बिष्ट बने भाजपा कार्यकारिणी सदस्य
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उत्तराखंड के प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक श्री बी स बिष्ट के द्वारा विगत सात वर्षों में पार्टी के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यों को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने बी स बिष्ट प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक किया I यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के पद्रेश महासचिव चन्दर शेखर ने प्रदान की I बिष्ट को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने पर उन्होंने ने अध्यक्ष संजय टंडन से भेंट की और उनका आभार व्यक्त किया और उनको आश्वासन दिया की वे परतयहह के हिट के लिए सदा कार्य करते रहेंगे I

आज चंडीगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का सफल आयोजन


आज चंडीगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में  तीन दिवसीय योग  वर्कशॉप  का  सफल आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़: योगइंडिया फाउंडेशन भारत दवारा किया गया.  ये जानकारी योग इंडिया फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर डॉप्रीती गोयल द्वारा दी गयी. योगवर्कशॉप में योग गुरु नरेश शर्मा (प्रेसिड्टयोगइंडिया फाउंडेशन भारत ने विभिन आसनो अथवा योग निद्रा का अभ्यास करवाया एवंयोग आचार्य श्री रमन शर्मावर्किंग इन पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा प्राणायाम एवं धयान द्वारा प्रैक्टिसकरवाई गयी एवं योगिनी सबनम ने आसन करके दिखाएइस वर्कशॉप में 200 के लगभग पुलिस कर्मचारियों ने  भाग लिया. सभी ने इस वर्कशॉप का लाभ का उठायायोग वर्कशॉप में योगद्वारा कैसे Physically,Mentally,Socially,healthy रह सकते है इस बारे में विस्तार से बताया गयासभी पुलिस कर्मचारी इसवर्कशॉप से काफी लाभवान्वित हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के CDI इंस्पेक्टर  दलजीत सिंह ने अंत में सभी का धन्यवाद किया .

Rotary organizes leadership camp for visually challenged


Rotary organizes leadership camp for visually challenged 


National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Rotary Club of Chandigarh organized a Rotary Youth Leadership Award camp at the Institute for the Blind here today. Swami Saty shaananda Ji of Ramakrishna Mission Ashram said that the visually challenged children are doubly blessed since they are endowed with special powers to explore their own potential. Addressing nearly 60 visually challenged children of class 9th to 12th, former world president of Rotary International, Rajendra K. Saboo, said that every child at the Institute is like a star with a powerful spark in them with their special abilities to touch everyone with their strong belief in themselves, and an attitude of helping others.  Rotary Club President Rtn. A.P. Singh said that RYLA helps the young participants develop self-confidence and learn leadership skills. Principal of the Institute, J.S. Jayara complimented the Rotarians for continuing to inspire the children that helps them get into the mainstream of social life, and give them opportunities to be self-reliant through development of their personality. On this occasion Rtn. Man Mohan Singh Kohli, DPS Principal Reema Dewan, Ranjit Powar, Manjula Thakur, Ar Abha Sharma and C.J. Singh conducted personality development activities with the participants.
   Governor Punjab and Administrator UT Chandigarh, Sh.V.P.Singh Badnore today flagged off Run for Swachhata hi sewa organized by Municipal Corporation along with the Mayor, Counselors and officers of  MC Chandigarh at Sukhna Lake. 

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा राज्य में करें निवेश...मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा राज्य में करें निवेश, राज्य के रणनीतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना है राज्य की प्रथमिकता : मुख्यमंत्री
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा,  शिमला
शिमला में सीआईआई परिषद के सदस्यों के साथ विशेष इंटरैक्टिव सत्र की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए हिमाचल में सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे राज्य को देश का औद्योगिक केंद्र बनाया जा सके । सीएम ने कहा कि भौगोलिक बाधाओं के बावजूद राज्य निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है ।
        उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देने के मैदानी राज्यों के साथ कनेक्टिविटी को अपग्रेड करना है । वर्तमान सरकार की छोटी अवधि के दौरान ही हम उद्योग और पर्यटन के लिए पर्याप्त अवसर सुनिश्चित करने के लिए नीति सुधार सहित कई अन्य मुद्दों पर भी काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग क्षेत्र के लिए भी नए प्रावधान किए हैं ताकि कंपनियां पावर स्टेट पर लौट सकें । सरकार बुनियादी ढांचे की समस्या को हल करने और रेल और वायु मार्ग के माध्यम से राज्य की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम कर रही है । हमने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सेवा को हेली टैक्सी सेवा में बदल दिया है जो सभी के लिए सुलभ है । राज्य में तीन हवाई अड्डे हैं लेकिन हम कंगड़ा में एक पूर्ण पैमाने पर हवाई अड्डे को आरंभ करने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करती है और राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है । छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश देश के सबसे कम भ्रष्ट राज्य जैसे कई पहलुओं में नंबर 1 है । इसके साथ ही राज्य में नौकरशाही और राजनीतिक नेतृत्व राज्य के विकास एजेंडा को निर्धारित करने के लिए बैठकों के लिए हमेशा खुला रहता है । बैठकों ने कई समस्याओं का समाधान दिया है और राज्य सरकार का मानना है कि प्रत्येक समस्या को बैठकर हल किया जा सकता है । राज्य सरकार रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने की संभावनाओं की तलाश करने की दिशा में काम कर रही है जो कि समय की आवश्यकता है । इससे पहले बैठक में अपना संबोधन देते हुए सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष तथा वर्धमान स्पेशल स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष सचित जैन ने कहा कि सीआईआई उत्तरी क्षेत्र की क्षेत्रीय परिषद बैठक 10 वर्षों की लंबी अवधि के बाद शिमला में हो रही है । राज्य के बाहर से कई लोग आ गए हैं और राज्य में निवेश के अवसर तलाशने के लिए राज्य को एक अलग नजरिए से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक लैंडलॉक्ड राज्य और कठिन इलाके होने के नाते राज्य में सड़क और रेल बुनियादी ढांचे राज्य में उद्योग के रखरखाव का लंबा सफर तय कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को कौशल के साथ सशक्त बनाने की तत्काल आवश्यकता है जो उन्हें अपने कार्य वातावरण में अधिक रोजगार अवसर देते हुए अधिक उत्पादक बना देगा। सीआईआई ने धर्मशाला में राज्य के युवाओं के लिए एक बहु-कौशल संस्थान की स्थापना के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का सहयोग करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही 1 से 4 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले कृषि टेक केलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया ।  
     सीआईआई हिमाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल के चेयरमैन आईएमजेएस सिद्धू ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी मौजूदगी औद्योगीकरण के प्रति उनकी अपनी प्रतिबद्धता दिखाता है ।

Himachal CM urges entrepreneurs to invest in the State


Himachal CM urges entrepreneurs to invest in the State, and prioritizes strengthening state’s strategic infrastructure also .
National Tele 24 News
Vinay Kumar
Shimla
While presiding over the Special Interactive Session with CII Council Members of Northern States, organized in Shimla, Shri Jai Ram Thakur, Hon’ble Chief Minister of Himachal Pradesh said that the State Government is committed to providing best environment for the investors to invest in Himachal Pradesh to make the state an industrial hub of the country. The Chief Minister said that despite the topographical constraints, the state has emerged as a favourite destination for the investors.
       He said that the State Government aims to upgrade the State’s connectivity with the plains to give a boost to the industry & tourism.  The CM said that during the short period of the present government, we are working on many things, including policy revamping to ensure ample opportunities for industries & tourism. He added that the State Government has also made fresh provisions to for the industry sector so that the companies can return to the ‘power state.’ The CM said that the government was working to resolve the infrastructure problem and increase state’s connectivity through rail & air. “We have transformed the VVIP helicopter service into heli-taxi service, accessible to all. The state has three airports but we are trying for a full-scale airport at Kangra,” he said. He added that the state government accords top priority to the Tourism sector and special emphasis is being given to strengthen infrastructure in the state. He added that despite being a small state, Himachal Pradesh is number 1 in many aspects like it is the least corrupt state in the country. Moreover, the bureaucracy and political leadership in the state is always open for meetings to chart out the growth agenda of the state. Meetings have given solutions to many problems and the State Government believes that the every problem can be solved by sitting across the table. The State Government is working towards exploring possibilities for expanding rail connectivity, which was the need of the hour.
    Earlier, while delivering his address at the session, Mr Sachit Jain, Chairman, CII Northern Region and Vice Chairman, Vardhman Special Steels Pvt Ltd, said that the Regional Council Meeting of CII Northern Region is happening in Shimla after a long period of 10 years. Many people from outside the state have come and are now looking at the State from a different perspective, seeking investment opportunities in the state.  He said that being a landlocked state and difficult terrain, the road & rail infrastructure in the state could go a long way in sustenance of industry in the state. “There is an urgent need to empower the youth of the State with skill sets which would make them more employable & productive in their work environment,” he said. CII proposed to partner the Government of himachal Pradesh for setting up a multi-skill institute for the youth of the state in Dharamshala. He also invited the Chief Minister for CII Agro Tech which is scheduled to be held in Chandigarh from 1-4 December.
    Mr IMJS Sidhu, Chairman, CII Himachal Pradesh delivered the formal Vote of Thanks. “I thank the Chief Minister for his personal presence at the occasion which shows his commitment towards industrialization.”

कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर दी बधाई


कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर दी बधाई
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
चंडीगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप छाबरा के 56वे जन्मदिन के अवसर पर एस.एस तिवारी प्रदेश महामन्त्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ,राजेश चौधरी सचिव जिला कॉंग्रेस कमेटी ग्रामीण  ,पंचम चौहान , दिलशाद अहमद ,रोहीत यादव ,मनजीत कुमार पिंटू ,रवि झा ,सुमन झा ,इन्द्रजीत शर्मा ,सुरेन्द्र इत्यादि लोग शामिल हुए । एवम उनके सुख समृध्दि शांति एवम उनकी प्रगति के लिये भगवान से कामनाएं करी ।

भाजपा चंडीगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी का आयोजन


भाजपा चंडीगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की महत्वपूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी का आयोजन 16 सितम्बर को पार्टी कार्यालय कमलम् सेक्टर 33 में सुबह 9 बजे से होगा| इसके साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का देवलोक गमन का एक माह पूरा होने जा रहा है इसी दिवस पर उनको श्रधान्जली देने हेतु पार्टी कार्यालय में शाम 5 बजे से काव्यांजली कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा | इसके साथ पार्टी कार्यालय में स्थापित 26 किलोवाट बिजली उत्पादन करने वाला सौर ऊर्जा संयत्र का उद्घाटन भी किया जायेगा |  यह जानकारी पार्टी के मीडिया विभाग के संयोजक रविन्द्र पठानिया ने दी | उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल इस बैठक में विशेष रूप से भाग लेंगे | इसअतिमहत्वपूर्ण कार्यकारिणी में संगठन की और से इस बार सभी को इसमें भाग लेना अनिवार्य किया गया है | इस कार्यकारिणी में इस बार सभी पूर्व अध्यक्ष,संगठन महा मंत्री, पूर्व और वर्तमान सांसद, पूर्वएव वर्तमान मेयर,पूर्वएव वर्तमान जिला परिषद् चेयरमैन और सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष व सदस्य, सरपंच, पार्षद, जिला अध्यक्ष व महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, विभाग प्रकल्प, प्रकोष्ठ आदि के संयोजक आदि भी भाग लेना अनिवार्य है | इस महत्वपूर्ण बैठक में हरियाणा के वित्तमंत्री कप्तान अभिमन्यु भी भाग लेंगे और शाम को पार्टी कार्यालय कमलम् सेक्टर 33 में लगाये गए 26 किलो वाट के सौर ऊर्जा से संचालित बिजली उत्पादन यूनिट का उद्घाटन करेंगे | गौरतलब है कि चंडीगढ़ भाजपा का यह पहला राजनैतिक कार्यालय होगा जिसमे सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए ऐसा यूनिट स्थापित किया गया है | जितनी बिजली की खपत वर्तमान में पार्टी कार्यालय कमलम् में हो रही है इस सौर ऊर्जा संयत्र से 25 वर्षों तक के लिए काफी है |