मुफ्त कोचिंग से सेना में जाने का सपना करें पूरा
लोहड़ी पंजाब की लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है - नैंसी व वंदना
पंजाब की लोहड़ी का अपना अलग ही लोकरंग है , कुछ ऐसा
ही रंग चढ़ा हुआ था शहर की मुटियारों पर ,लोहड़ी सेलेब्रेशन
में
पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने निर्यातकों-आयातकों की बैठक आयोजित की
एन टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने निर्यातकों-आयातकों और एनआरआई ग्राहकों की बैठक
का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री स्वरूप कुमार
साहा ने किया। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक श्री कोल्लेगाल वी राघवेन्द्र, प्रधान कार्यालय में पदस्थ महाप्रबंधकगण तथा
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के अंचल प्रमुखभी उपस्थित
रहे। बैठक में 200 से अधिक ग्राहकों और एनआरआई ने
सहभागिता की। पंजाब एण्ड सिंध बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री स्वरूप कुमार साहा ने
सभी ग्राहकों और हितधारकों को बैंक के साथ उनके दीर्घावधि सहयोग के लिए धन्यवाद
दिया। श्री कोल्लेगल वी राघवेंद्र, कार्यकारी निदेशक ने
ग्राहकों के लाभ के लिए हाल ही में बैंक द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में
विस्तार से बताया। बैंक की विभिन्न विदेशी मुद्रा योजनाओं पर एक प्रस्तुति भी दी
गई। एक्ज़िम बैंक के कार्यपालकों ने भी बैठक में भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा
बढ़ाई।