Sunday, 30 December 2018

NT24 News: जरूरतमंद बच्चों के लिए.,,,,,,,


जरूरतमंद बच्चों के लिए एक्सलरीया फाऊंडेशन ने मनाया बीकमिंग सैंटा का उत्सव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बीकमिंग सैंटा का उत्सव वाई डब्लयू सी.ए. सेक्टर 11 में  आयोजन किया गया । इस उत्सव का आयोजन एक्सलरीया फाऊंडेशन की तरफ से जरूरतमंद बच्चों के लिए करवाया गया। इसमें 200 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों तथा विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। इस आयोजन की शुरूआत एलसक्जीरा फाऊंडेशन के पदाधिकारियों के साथ श्री सुनील शर्मा जी  द्वारा किया गया। इस आयोजन के अंदर फाऊंडेशन की तरफ से बच्चों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन चेयरमैन प्रोफेसर जसप्रीत ने बताया कि आज के प्रोग्राम में  निशुल्क चिकित्सा शिविर, पेटिंग प्रतियोगिता, खेल गतिविधयां, मजेदार खेल  आहार परामर्श तथा कैरियर परामर्श  इत्यादि गतीविधियां करवाई गई। बच्चों को उनके भविष्य में कैरियर व्यवस्थाओं संबंधी सलाह दी गई तथा उन्हें बहुत से व्यवसामों के प्रति जागृत किया गया। आयोजित की गई खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इनाम भी वितरित किए गए ताकि वह भविष्य में खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। अंत में सैंटा की तरफ से बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए तथा फाऊंडेशन के पदाधिकारियों तथा सभी संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करतार आसरा ओल्ड ऐज होम सैक्टर 1 चंडीगढ़, स्वास एन.जी.ओ. सैक्टर 68 मोहाली, बाल सदन एसोसिएशन सैक्टर 12 पंचकूला, जूनियर इनसटिशन पंचकूला सैक्टर 21, ज्योति स्वरूप कन्या आसरा खरड़, गुर आसरा ट्रस्ट सैक्टर 79 मोहाली, डिस्कवर ऐवलिटी स्पैशल स्कूल सैक्टर 66 मोहाली के सदस्यों ने भी भाग लिया।


NT24 News : 7 DAY RESIDENTIAL NSS CAMP CONCLUDED...................


7 DAY RESIDENTIAL NSS CAMP CONCLUDED WITH ENTHRALLING PERFORMANCES BY HOME SCIENCE GIRLS
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The NSS Unit of Government Home Science College celebrated the valedictory ceremony of the 7 Day Residential NSS Camp at the adopted village Khuda Ali Sher. NSS incharges, Mrs Seema Jaitly and Dr Neha Sharma, interacted with the villagers to get their feedback about the camp and know more about the prevalent barriers faced by them in keeping their surroundings clean. NSS volunteers gave enthralling performances. A Nukkad Natak was also enacted by the effervescent team of NSS on the theme 'Swachhta'. The volunteers and the programme officers also expressed their gratitude to sarpanch of the village, Sh. Hukam Chand, all the local villagers and enthusiastic children for making this camp a grand success and also assured them to provide any kind of  support at every step for future endeavours. NSS Volunteers also thanked rural people  for their immense patience and  active participation throughout the camp. NSS mentors expressed their gratitude to the  Principal of the college, Prof Sudha Katyal, for providing all the facilities required for the successful execution of the camp. Prof Katyal applauded the efforts of the NSS volunteers and their mentors for their innovative ideas and dedication. She also motivated the volunteers to continue with the moto 'Not Me But You' with  more responsibility and make use of this opportunity and contribute their bid in transforming the society.





NT24 News : एल ई डी,टीवी और रेडियो लगा लोगों में पहुंचाई “ मन की बात ”..........................


एल ई डी,टीवी और रेडियो लगा लोगों में पहुंचाई
 “ मन की बात ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “ मन की बात ” को जनता के बीच पहुँचाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर एल ई डी,टीवी और रेडियो को लगाया गया और कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने विशेष रूप से इसमें भाग लिया | कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया विभाग के इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने बताया कि आज जिला नंबर 3 के राम दरबार में विशाल जनसमूह ने और विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्तायों और स्थानीय लोगों ने इसमें भाग लिया | कार्यक्रम का आयोजन जिला नंबर 3 के जिला अध्यक्ष देवी सिंह और उनकी समूची जिला और मंडल स्तर की टीम ने किया | गौरतलब है कि उपस्थित सभी लोगों ने “मन की बात” कार्यक्रम को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना और कार्यक्रम के अंत में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेतायों और केंद्र सरकार में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व की कोशलता का लोहा सभी देशों ने माना है | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश विकास की ओर अग्रसर है | समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है | पिछली सरकारों के दौरान गरीब वर्ग के लोग कभी बैंक की और मुह नहीं कर सकते थे  आज वो गर्व के साथ जाकर बैंक की सेवाओं का प्रयोग कर पा रहे हैं | आज अमीर-गरीब, जात-पात, धर्म आदि का भेद न करके मानव कल्याण के लिए योजनाओं को शुरू किया जा रहा है | इतने कम समय में मोदी सरकार ने जो किया वो आज तक कभी नहीं हुआ | इसलिए हम सभी को केंद्र सरकार द्वारा शुरू गयी  योजनायों के प्रति सभी को जागरूक करना चाहिए और वर्ष 2019 में फिर से मोदी सरकार के समर्थन के लिए उनसे आग्रह करना चाहिए | कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी और राम लाल, महासचिव प्रेम कौशिक, सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, स्थानीय पार्षद भारत कुमार, पार्षद हीरा नेगी, सतीश कैंथ, हाजी मोहम्मद खुर्शीद, चंद्रावती शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अमजद चौधरी, मंडल अध्यक्ष गुड्डी बंसल, इंडस्ट्री प्रकोष्ठ संयोजक अवि भसीन, अरुणदीप सिंह, गुरप्रताप, आईटी संयोजक दीपक मल्होत्रा, रोहित सेठी, राजिंदर बिल्लू, वी के बाली, अशोक भोमिया, राज यदुवंशी आदि भी उपस्थित थे | आदि भी उपस्थित थे |

NT24 News : SIXTH DAY OF NSS CAMP MARKED.................................


SIXTH DAY OF NSS CAMP MARKED "FIRST AID TRAINING, ANIMAL WELFARE AND VOLUNTEERISM "
National Tel24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
A training session on First Aid and Handling Emergency was organized at the NSS camp,  Panjab University. Dr. Rakesh Khullar, posted as additional Chief Surgeon at the B.G. Health Centre, Panjab University, Chandigarh gave a talk highlighting the importance of giving first aid
to injured or infected patients, especially in the first golden hour. This was followed by practical demonstration of various life saving procedures and man oeuvres, which if correctly used in emergency situations, can be helpful in prevention of permanent loss of life or health.  The NSS volunteers thoroughly enjoyed the interactive and humorous session, and promised to disseminate this important information amongst their friends and families. The also demonstrated CPR etc.  Later on Mr Sandeep from Open Eyes FOUNDATION ( NGO) took an interactive session with NSS Volunteers about the Project of donating old books to their organization. He said that, they collect old and new books and share it with the needy and the deserving students studying in different schools and colleges of Chandigarh and nearby areas. At present, they have a stock of more than 4200 books. He shared his helpline number with the volunteers, so that if anyone is willing to volunteer with them, then the offer is always open. Next speaker of the day were Mr Devinder and Ms Aprajita Monga from HUMANE Society International/ India, who shared the working of their organization with NSS Volunteers. The shared few cases regarding the cruelty towards animals  taken by them. They also shared thedifficulties faced by them, while doing animal welfare. Later on Dr Jessu Jaskawarn Singh screened a movie related to organic food and agriculture related issues.


NT24 News : Tamil Colony organized 11th Sakshi Malai Irumudi Thiruvijay Festival


Tamil Colony organized 11th Sakshi Malai Irumudi Thiruvijay Festival

National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Om Shakti foundation in association with EWSHB Maloya, Tamil Colony organized 11th Sakshi Malai Irumudi Thiru vijay Festival. BJP Chandigarh State President Sanjay Tandon participated in prayer ceremony organized during the program. A large number of Tamil devotees participated in the program. The participants were seen, dressed in their traditional dresses were carrying ‘Erumudi’ on their heads to offer during the prayer ceremony. Tamil Bhajans and Aarti were organised during the ceremony and all devotees took part with great religious fervour. SAKTHI MALAI is a Red Beed Garland that holds a locket portraying the Sanctum Sanctorum of Melmaruvathur and the Sri Chakra on its rear. It is a symbol of self control over senses and purity of thoughts. Wearing this SakthiMalaiand carrying the Irumudi and presenting it at the mother's feet deprives karma of one's present and previous births."IRUMUDI is the bag that carries all your evil deeds,it is the one that needs to be carried by you to eradicate the impurities of your mind. Carrying Irumudi and wearing SakthiMalai is nothing less than a lifetime chance for we humans who have been blessed by amma to contemporarily live with her in her incarnation period. On the occasion, Sanjay congratulated the organizers and addressed the gathering. He said, let us make use of that chance and get rid of our evil karmas and wordlyhumilations and evil thoughts which thereby leads to global and eternal peace. On this occasion Mandal President Rahul Devedi, Shravan Mishra, Local Councillor Rajesh Kalia, office Secretary Gajender Sharma, yuvamorcha president GauravGoyal, Arundeep Singh, Gurpartap Boparai and others were also present.






NT24 News : भाजपा फार्मास्यूटिकल सेल की बैठक आयोजित

भाजपा फार्मास्यूटिकल सेल की बैठक आयोजित
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के फार्मास्यूटिकल सेल की एक बैठक आज पार्टी कार्यालय कमलम में हुई | बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिन्स बंदुला ने की | इस बैठक में  अध्यक्ष संजय टंडन ने विशेष रूप से भाग लिया और प्रकोष्ठ के सदस्यों से भेंटवार्ता की | इस बैठक में प्रकोष्ठों के मुख्य समन्वयक गिरधारी लाल जिंदल, कार्यालय सचिव गजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे | बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के परिचय के उपरान्त भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने  माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के कारण देश के नागरिकों को होने वाले लाभों के बारे में प्रत्येक व्यक्ति के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों विचारों को लिया । इसके अलावा उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, मुद्रा योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के वितरण जैसी कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया है जिसमें एक व्यक्ति अपने और अपने परिवार की आजीविका कमाने के लिए अपना पेशा शुरू करने के लिए ऋण ले सकता है ।, सबसे महत्वपूर्ण एक आयुष्मान भारत योजना है, जहां सरकार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दे रही है, इस योजना के कारण चंडीगढ़ में पहचाने जाने वाले लगभग 23000 प    रिवारों ने आयुष्मान भारत  अंतर्गत लाभ प्राप्त किया और अपना उपचार करवाया है जिसकी पहचान जल्द ही की जा रही है | उन्हें सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए कहा और 2019 में आगामी चुनाव के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में वापस लाने के लिए पार्टी के लिए कम से कम आधे घंटे बिताने के लिए कहा