Monday, 11 November 2019
NT24 News : 'दिल वारदा' के बाद ए जे सिंह लेकर आये हैं बीट नंबर 'बीबा'...
'दिल वारदा' के बाद ए जे सिंह लेकर
आये हैं बीट नंबर 'बीबा'
यह गीत टी सीरीज़ अपना पंजाब के
यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मनोरंजन की दुनिया में टिक पाना
बिलकुल भी आसान नहीं है। लगातार उत्शाह बनाए रखने के लिए आपको हौंसला देना बहुत ही
जरूरी है। लम्बे समय के लिए इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए हर एक कलाकार को सहारे
की जरूरत पड़ती है ऐसा ही एक म्यूजिक चैनल है टी सीरीज जो हमेशा से ही नए कलाकारों
को मौके प्रदान करता रहा है। यह भारत की सब से पुराणी म्यूजिक कम्पनी है। अब इस
लेबल ने एक नया गीत 'बीबा' रिलीज़ किया है। 'बीबा' गीत को अपनी आवाज़ दी
है ए जे सिंह ने और लिखा है दिलजान ने। इस गीत को संगीतबंद किया है शोकिड और
लक्ष्य ने। इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया है टीम डी जी ने। इस गीत में फीमेल
लीड में नज़र आए हैं मनीषा कौशल। पूरा प्रोजेक्ट टी सीरीज़ ने प्रोडूस किया है। यह
गीत टी सीरीज अपना पंजाब के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है। इस गीत के
रिलीज़ मौके पर गायक ए जे सिंह ने अपनी ख़ुशी ब्यान करते हुए कहा, "मैं इस समय अपना सपना
जी रहा है क्योंकि बचपन से ही मैं गायक बनना चाहता था। मैं अपने आप को गायकी तक ही
सीमित नहीं रखना चाहता और अपनी टीम को नई चीज़ें करने के लिए उत्शाहित करता हूँ।
मुझे उम्मीद है कि यह गीत सब को उतना ही पसंद आए जितना हमें आया है।" इस गीत के डायरेक्टर
टीम डी जी ने कहा,
"हम
इंडस्ट्री में अभी नए हैं इसके बावजूद हम हमेशा गिनती से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान
देते हैं। सारी टीम ने इस गीत के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है दर्शक
हमारे काम को पसंद करेंगे।"
इस गीत
के प्रोडूसर टी सीरीज ने कहा,
"ए
जे सिंह बहुत ही होनहार कलाकार हैं जिनको अगर उचित प्रोत्साहन दिया जाए तो वो
यकीनन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे। हमें बहुत ख़ुशी है कि हम उनके साथ
काम कर सके। हमें उम्मीद है कि दर्शक इनके पहले गीतों की तरह इस गीत को बी ही बहुत
प्यार देंगे।"
ए जे
सिंह इसके पहले 'दिल वारदा', 'नीली नीली आँखें' और टॉप नौच जैसे गीत
गा चुके हैं। 'बीबा' गीत पहले ही टी सीरीज़
अपना पंजाब के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है।
NT24 News : आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी गल बन गई' का कॉन्सेप्ट हुआ कॉपी..........
आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी गल बन गई' का कॉन्सेप्ट हुआ कॉपी
- प्रीती सपरु
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
फिल्मों
के कॉन्सेप्ट कॉपी होने के किस्से अक्सर ही सामने आते रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड फिल्में उजड़ा चमन और बाला की एक जैसी कहानी होने के कारण लम्बे समय तक विवादों में रहीं। अब बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा और पंजाबी फिल्मों के प्रोडूसर, प्रीती सपरु ने आने वाले शो 'मेरे डैड की दुल्हन' के कॉन्सेप्ट पर निराशा जताई। प्रीती सपरु ने शो के प्रोडूसर टोनी और दीया सिंह के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज़ किया। शो का कॉन्सेप्ट उनकी आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी गल बन गई' की कहानी से बहुत ज्यादा मिलता जुलता है। उन्होंने कहा, मैंने इस फिल्म को बनाने में बहुत सारे पैसे निवेश किए हैं जो कि 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। यह फिल्म 2020 में रिलीज़ होने वाली है और अगर यह शो जिसकी कहानी हमारी फिल्म के जैसी है वो पहले टेलीकास्ट होता है तो हमारी फिल्म उसकी नकल लगेगी।" निराश प्रीती सपरु ने कहा, "अगर उस शो के निर्माताओं ने हम से पहले इस कॉन्सेप्ट को रजिस्टर किया है तो हम जरूर उसको देखना चाहेंगे। मेरी स्क्रिप्ट पहले ही 2017 में रजिस्टर की जा चुकी है।" प्रीती सपरु पहले ही यह स्क्रिप्ट इंडियन मोशन प्रोडूसर्स एसोसिएशन और दि स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन के साथ 2017 में रजिस्टर कर चुके हैं। प्रीती सपरु और उनकी टीम शो के रिलीज़ से पहले राहत की उम्मीद में हैं। 'तेरी मेरी गल बन गई' में अखिल और रुबीना बाजवा मुख्य किरदार निभाएंगे। प्रीती सपरु की निर्देशित और उपवन सुदर्शन की सह निर्देशित यह फिल्म एक बेटी के अपने पिता के दुबारा विवाह करवाने की कहानी को पेश करेगी। इस फिल्म के साथ अखिल अदाकारी में अपना कदम रखेंगे। प्रीती सपरु ने 13 साल की उम्र से मनोरंजन जगत में कदम रखा। उन्होनें मेहँदी शगना दी और प्रतिज्ञा जैसी कई फिल्मों में बतौर अदाकारा काम किया और फिर फिल्म 'क़ुरबानी जट्टी दी' के साथ पंजाबी इंडस्ट्री की पहली महला डायरेक्टर बनी।
Subscribe to:
Posts (Atom)