Saturday, 10 November 2018

NT24 News : धर्मेन्द्र की फिल्मों से प्रेरित रेस्तरां “ गरम धर्म ” अब आप के शहर मोहाली में

धर्मेन्द्र की फिल्मों से प्रेरित रेस्तरां “ गरम धर्म ” अब आप के शहर मोहाली में
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
हिन्दी सिनेमा के कलाकार धर्मेन्द्र से प्रेरित रेस्तरां “ गरम धर्म ”  शहर मोहाली में एक नया जीवन जोड़ रहा है l मोहाली में अब गरम धर्म खुल गया है जगह, अच्छा खाना और अद्भुत सिंगीत, और नश्चित रूप से सुन्दर सेवा का दावा करता है l यह एक ऐसा स्थान है जहाँ आप अपने पूरे परिवार के साथ भोजन के लिए जा सकते है l हम प्रमाणिक भारतीय व्यंजन परोसते हैं l रेस्तरां में सभी व्यंजनों का नाम धरम जी की फिल्मों और संवादों के नाम पर रखा गया है l महान अभिनेता धर्मेन्द्र के यहां कई संदर्भ हैं l आपको समय पर वापस लेजाएगा, और क्लासिक धर्मेन्द्र फिल्मों की समीक्षा की जाएगी, क्योंकि निश्चित रूप से वह रेस्तरां  का विषय है l एक बयान में तरसेम सिंह (सीइओ ) और शेफ संजीव राणा ने कहा, “ गरम धर्म एक बहुत ही बड़ी और प्रसिद्ध रेस्ट्रोरेन्ट श्रंखला है और भारत में सर्वमश्रेष्ठ में से एक है l 160 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ, गरम धरम, मोहाली में सबसे खूबसूरत डाइननिंग प्लेस में से एक है l


दुष्यंत ने किया चाचा पर वार : बोले - विधानसभा में भाजपा की बोली बोलते हैं प्रतिपक्ष नेता


दुष्यंत ने किया चाचा पर वार : बोले - विधानसभा में भाजपा की बोली बोलते हैं प्रतिपक्ष नेता
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
   इंडियन नेशनल लोकदल संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने पार्टी से अपने निष्कासन को खारिज करते हुए बातों ही बातों में अभय सिंह चौटाला को जयचंद की संज्ञा दे डाली l निष्कासन को लेकर दुष्यंत चौटाला का इशारा अभय सिंह चौटाला की तरफ भी हो सकता है । उन्होंने कहा कि इनेलो से निष्कासन का उन्हें आज तक कोई पत्र नहीं मिला और यदि पत्र मिलता भी है तथा उस पर ओमप्रकाश चौटाला के साइन होंगे तभी वह मान्य होंगे । हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला पर भी आक्षेप लगाते हुए कहा कि सदन में भाजपा की भाषा बोली जाती है । उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की कोई भी रैली होती थी, उन्हें मंच संचालन की जिम्मेदारी दी जाती थी । दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को अपने छोटे  दौरान पार्टी दिग्विजय भाई  चौटाला को किये जाने की विस्तृत जानकारी दी l उन्होंने कहा की दिग्विजय ने ऐसी कोई गतिविधि नही की जिससे उन्हें पार्टी से निकले जाने की बात स्पष्ट होती हो l उन्होंने कहा की चौ. देवीलाल की दिल्ली में जन्मदिन रैली  में नारेबाजी ज़रूर की थी वो सिर्फ जिन्दाबाद के नारे ही लगाये थे लेकिन इससे  उन्हें पार्टी से निकल दिया जाये कोई कारण नही दिखाई देती l उनका आरोप था कि पार्टी के अन्दर चल रहे षडयंत्र के चलते परिवार की लड़ाई को बाहर दर्शाया गया है । क्योंकि वह पार्टी हितैषी नहीं हैं । उनके निष्कासन पत्र पर पार्टी अध्यक्ष के हस्ताक्षर भी ही नहीं हैं । इसलिए निष्कासन भी अवैध है । वह आज भी इनेलो के सक्रिय कार्यकर्ता हैं । उनका यह भी कहना है कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला उनके सर्वोपरि हैं । उनका हर फैसला उनके लिए मान्य होगा । चाहे पार्टी से उन्हें निकाल दिया जाये फिर भी मैं (दुष्यंत) उस फैसले को सर-आंखों पर लूंगा ।
उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता डा. अजय चौटाला, चौटाला साहब की देश-प्रदेश की यात्राओं में हमेशा उनके साथ रहते थे । उन्होंने 40 वर्ष तक पार्टी की सेवा की है । चौटाला के कंधों को बड़ी ताकत दी है । किन्तु उनके योगदान को भुलाने की कोशिश की गई आगे उनसे पूछे गये एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि राव इन्दरजीत सिंह के साथ उनकी पुरानी पारिवारिक मित्रता है, उनके पिता भी दीपावली पर उनसे मिलने जाते थे । इसके अलावा और कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था । उन्होंने कहा त्यौहार पर मुलाकात को राजनीतिक रूप देना ठीक नहीं । प्रकाश सिंह बादल के साथ बातचीत को भी उन्होंने कहा कि बादल उनके परिवार के सर्वश्रेष्ठ सदस्य हैं । दीवाली के अगले दिन उनसे राम - राम हुई थी । उन्होंने भी ओपी चौटाला से फोन पर बातचीत की थी । उनका कहना था कि परिवार की बात परिवार में ही रहे तो ठीक रहता है । अगली एवं भावी रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने केवल इतना ही कहा कि वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव लडूंगा ।

सेंट स्टीफन स्कूल का दो दिवसीय “ चौथे नॉर्थ ईस्ट यूथ फेस्ट ” संपन्न


सेंट स्टीफन स्कूल का दो दिवसीय “ चौथे नॉर्थ ईस्ट यूथ फेस्ट  ” संपन्न
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
फेस्ट का आयोजन हर वर्ष डॉन बास्को नवजीवन सोसाइटी द्वारा किया जाता है। इसमें आठ  नार्थ ईस्ट स्टेट्स असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, सिक्किम के 1300  युवा छात्रों ने भाग लिया  , डॉन बोस्को के डायरेक्टर रेजी टॉम ने कहा कि यह फेस्ट हर साल की तरह  इस बार भी नार्थ ईस्ट के युवाओं को शिक्षा, एंटरटेनमेंट, लीडरशिप का मार्ग  प्रदर्शित करेगा ।

The 4th edition of North East Youth Fest concludes

The 4th edition of North East Youth Fest concludes
National Tele24 News
Chandigarh
The 4th edition of North East Youth Fest at Chandigarh was inaugurated yesterday amid a gathering of over 1200 youth from the eight North-eastern states with the theme ‘North East Youth towards Nation Building’. The two-day socio-cultural and educational extravaganza witnessed young talents from all the eight NE States actively participating and enriching themselves from listening and interacting with a dozen motivational speakers. Speaking as the Chief Guest at the occasion, DIG, Chandigarh Om Prakash called upon the young people present to have respect for others, mutual tolerance and to keep away from all sorts of crimes. Sub-divisional Magistrate, Chandigarh Arjun Sharma spoke about the initiative that the administration has made in creating a Special Cell for the North East with a Help Line functioning round the clock. Don Bosco Navjeevan, Chandigarh, Director, Fr Reji Tom, in his exhortation expressed the desire to collaborate fully with the Special Cell for North East at Chandigarh and to do all possible deed to make the facility functional for the benefit of North Easterners. Earlier, Fr Cyriac, Director, Don Bosco Youth Centre, Itanagar congratulated the youth leaders from the eight NE States who under the leadership of Director, Don Bosco Navjeevan worked hard to make the event possible. He also read a message of Pema Khandu, Chief Minister of Arunachal Pradesh which exhorted young people of the North-east to adjust well to the environment of the cities they live.

बसंत पंचमी पर जाट सभा बनाएगा दीनबंधु चैधरी छोटूराम का जन्मदिवस

बसंत पंचमी पर जाट सभा बनाएगा  दीनबंधु चैधरी छोटूराम का जन्मदिवस

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़ 
जाट सभा चंडीगढ़ द्वारा  दीनबंधु चैधरी छोटूराम का जन्मदिन बसंत पंचमी के अवसर पर इस बार जम्मू में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है जिसमें भारतवर्ष के अनेक बुद्विजीवी व नेता शिरकत करेंगे । इसी सिलसिले में 11 नवंबर 2018 को जाट भवन चंडीगढ़ ( 2 बी, सैक्टर-27 , मध्य मार्ग) में जाट सभा की कार्यकारिणी की पहले बैठक होगी और उसके बाद सभा के अध्यक्ष डाॅ एम एस मलिक ,पूर्व डीजीपी हरियाणा एक प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करेंगे । आपसे सविनय निवेदन यह है कि इस कार्यक्रम की प्रैस कवरेज के लिए 11 नवंबर को सुबह 12 बजे पहुँचने का कष्ट करें ।

रिप्पल म्यूजिक स्टूडियोज ने पेश किया गायक जस बाजवा का नया एल्बम ' जट्ट नेशन '


रिप्पल म्यूजिक स्टूडियोज ने पेश  किया गायक जस बाजवा का नया  एल्बम ' जट्ट नेशन '
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
 रिप्पल म्यूजिक स्टूडियोज गर्व से गायक जस बाजवा के पहले संगीत एल्बम 'जट्ट नेशन' प्रस्तुत करते हैं। हाल ही में एल्बम 'जट्ट नेशन का टीज़र रिलीज किया गया, जिससे  दर्शकों की एक जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है पंजाब उद्योग में गायक जस बाजवा एक जाना माना नाम है | 'चक्कवी  मंडीर ', 'जट्ट सौदा' और 'अर्बन जिमींदार ' के बाद यह जस बाजवा का यह चौथा एल्बम है। एल्बम में ट्रैक लिखने वाले अन्य गीतकार  लाली मुंडी, कप्तान, विकी ढलीवाल, प्रीत जज और सिद्धू सरबजीत हैं गायक जस बाजवा द्वारा एल्बम जट्ट नेशन का संगीत डॉ ज़ीउस और गुप्ज सेहरा ने दिया है । 9 गाने के साथ लोड किया गया, एल्बम 10 नवंबर 2018 को 5 बजे जारी किया जा रहा है एल्बम प्रेजेंटेशन गुरप्रीत खेतला द्वारा किया गया है जबकि एल्बम हरमन बुट्टर और सबी समाना द्वारा निर्मित किया गया है। गोल्ड मीडिया सभी ऑनलाइन प्रचारों का प्रभारी है। एस. सी. क्रिएशन ने अद्भुत फोटोग्राफी की है जबकि पोस्टर डिजाइन अमन कलसी द्वारा किया गया है। यह एल्बम रिप्पल म्यूजिक स्टूडियोस  के लेबल के तहत रिलीज़ हो रहा है   एल्बम रिलीज के दिन, विशेष अतिथि जो समर्थन दिखाने आए हैं, वे सुख ए मुज़िकल डॉक्टर, निशान  भुल्लर, सारथी के, गुरजस  बी जे रंधावा, मनिंदर बटर, कुलबीर झिंजर, अरविंदर खैरा, जानी, गुरी और बी प्राक  हैं


Aryans College of Engineering organizes a Workshop on Digital Self Defense


Aryans College of Engineering organizes a Workshop on Digital Self Defense
National Tele24 News
Mohali
Computer Science Department of Aryans College of Engineering, Rajpura, Near Chandigarh organized a workshop on “A Digital Self-Defence” at its Campus. Students of B.Tech (CSE) and BCA attended the workshop. Mr. Lovejot Singh Chhabra, Founder & Director, Cyber Defence Intelligence was the keynote speaker on the occasion. Delivering the keynote address Mr. Chhabra talked about 15 different fields in cyber security including Web based Security, N/W Security, Server Security, Forensic security etc. Chhabra while interacting with the students about the features of Android Mobile phones said that we just love the features of smart phones but we don’t care about the Security and Privacy. Chhabra further said that people are not aware that they are hacked by many applications. These applications hack our account, privacy, data by making us accept their agreement before signing into the account. We are unaware that by accepting their terms and conditions we are providing our personal data to hackers.
    10 months before the Indian government on recommendation of intelligence agencies has announced around 42 mobile apps on both android and iOs which are reported as Chinese spyware. These Chinese apps have the potential to carry out cyber attack against India. Some of these Chinese apps are – Weibo, WeChat, ShareIT, True Caller, UC News, UC Browser, Beauty Plus, 360 Security, DU Cleaner, DU Battery Saver, We Sync, QQ Launcher, ES File Explorer, You Cam Makeup, SelfieCity, MI Community, Vault Hide – NQ Mobile Security, Baidu Translate etc

Laser Pain Relief facility in Govt. Multi Specialty Hospital, Sector -16


Laser Pain Relief facility in Govt. Multi Specialty Hospital, Sector -16
National Tele24 News
Chandigarh
The department of physiotherapy, Govt. Multi Specialty Hospital, Sector -16, Chandigarh has further strengthened its services with the addition of LASER UNIT for relieving pain in patients with post surgery, muscles/ligament injuries, joint pains, and fibromyalgia. This will give more relief to the senior citizens/elderly patients who can seek relief quickly apart from other orthopedic ailments. It is the latest model Type IV Laser Machine which is operated by the trained physiotherapist and has been facilitated by Indian Red Cross Society, Chandigarh under Corporate Social responsibility.

विश्वकर्मा दुनिया के प्रथम इंजिनियर हैं – टंडन

 विश्वकर्मा दुनिया के प्रथम इंजिनियर हैं  टंडन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ विश्वकर्मा दिवस 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
विश्वकर्मा दिवस चंडीगढ़ के विभिन्न संस्थायों द्वारा पूजा अर्चना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया l जिसमे भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया | विश्वकर्मा दिवस को चंडीगढ़ लेबर यूनियन द्वारा सेक्टर 44 में लेबर ग्राउंड में कार्यकर्मों के साथ आयोजित किया गया | लेबर यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, मेयर देवेश मौदगिल, एस सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन बैरवा, मनोज गोहर, जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र, विजय कुमार, इंदिरा, पार्षद चन्द्रावती शुक्ला, अनिल दुबे, हीरा नेगी और कँवर राणा, सुनील चौधरी, मुकेश चनालिया, बबलू, बिडलाना, ओम कैलाश आदि उपस्थित थे | आये हुए गणमान्य व्यक्तियों का यूनियन के प्रधान राम लाल और महामंत्री गोपाल शुक्ला ने पटका भेंट कर सम्मानित किया | उधर पूर्वांचल सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री प्रेम कौशिक व चन्द्रशेखर, जिला अध्यक्ष पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल, पार्षद जगतार सिंह जग्गा, भरत कुमार, रविकांत शर्मा, देवी सिंह इन्द्रजीत काला, गोपाल शुक्ला, डॉ ओ पी वर्मा, शिलानाथ गुप्ता, आदि उपस्थित थे | आये हुए सभी अतिथियों का संस्था की और से सम्मान किया गया | इस अवसर पर भोजपुरी गायक विनय मिश्रा और अशोक मिश्रा और अन्य कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्म में दर्शकों का समय बाँधा और अपनी सुरीली आवाज़ से सभी का मन भाया |  इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण व सृजन का देवता माना जाता है सतयुग का स्वर्ग लोक, त्रेता युग की लंका, द्वापर की द्वारिका और हस्तिनापुर का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया। कहा जाता है कि प्राचीन काल में जितनी राजधानियां थी, इन सभी को भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया था। इनके अलावा भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र, भगवान शिव का त्रिशूल, यमराज का कालदंड, कर्ण का कुंडल आदि का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया ।
भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है । पुष्पक विमान और सभी देवों के भवन का निर्माण भी उन्होंने ही किया । कहा जाता है कि वह जल पर चल सकने योग्य खड़ाऊ तैयार करने में समर्थ थे । उड़ीसा में स्थित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की मूर्ति का निर्माण भी उन्होंने ही किया । भगवान विश्वकर्मा की आराधना से धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। औद्योगिक क्षेत्रों, फैक्ट्रियों, दुकानों आदि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है । भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ मशीनों, औजारों की सफाई व पूजा की जाती है । भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते समय औजारों पर तिलक लगाकर पूजन करना चाहिए और सभी कारीगर उनकी पुजा करते है । "विशवं कृत्स्नं कर्म व्यापारो वा यस्य सः यानी जिसकी सम्यक् सृष्टि और कर्म व्यपार है वह विशवकर्मा है । प्राचीन काल से ही सृष्टि के रचियिता भगवान विश्वकर्मा के अनुयायी विश्वकर्मावंशी अपने तकनीकि कौशल से के बल पर सम्पूर्ण सृष्टि को रचाने-बसाने में लगे हैं। मानव सभ्यता को नया आयाम देने का कार्य परम्परागत शिल्पकारों ने ही किया, इसमें कोई संदेह नहीं है। स्थानीय राजाओं के साथ-साथ हजारों वर्षों तक भारत में शासन करने वाले विदेशियों ने भी शिल्पकार्य को बढावा दिया। इसलिए हम सभी को उनकी उपासना करनी चाहिए |

NT24 News: AICTE to revamp Technical Education System in the Country


AICTE to revamp Technical Education System in the Country
National Tele24 News
Mohali
“To make over 35 lakh youth studying in over 10,000 All India Council for Technical Education (AICTE) approved Institutes of the Country more skilled and industry oriented, AICTE would make major revamping in its curriculum” This was told by Dr. M.P Poonia, Vice Chairman, AICTE, New Delhi to the delegation of Federation of Self Financing Technical Institutions (FSFTI) in a meeting which was led by Dr. Anshu Kataria, President, FSFTI. The meeting was also attended by delegates of other States including Punjab, Tamil Nadu, Rajasthan, Andhra Pradesh, Telangana, Haryana, Delhi, Himachal Pradesh, Kerala etc. Dr. M.P Poonia while giving more details about the programs said that AICTE is emphasizing on revamping Engineering Syllabus to meet Industry needs. More reforms like Internship programs, Start ups & Entrepreneurship, Accreditation of the Institutions, Induction Program for the Teachers, Model Exam Format etc would be strengthened. Model Curriculum & Internship programs: Under the revised curriculum, the number of credits required for theory has been reduced to 160 from 220. It has also been made mandatory that 14 out of 160 credits will be for summer internship. The new curriculum focuses more on practical by engaging students with laboratory assignments rather than on theory. Under the new curriculum, it will be mandatory for the students to intern in the industry for about two to three months, even during the summer vacation, to enable them acquire the skills required for job. Start ups & Entrepreneurship: Dr. M.P Poonia said that AICTE has been focusing on making students set up their own businesses rather than be job seekers by promoting activities such as incubation centre to promote entrepreneurship such as giving funds for SC/ST students to start their own businesses. AICTE has also started having courses on entrepreneurship which have been adopted widely. Accreditation of Institutions: AICTE has also decided that by 2022, at least 50 per cent of all the programmes in technical institutions have to get their accreditation from the National Board of Accreditation (NBA) otherwise the AICTE approval of the Institute will be cancelled. At present, around 10 per cent of the programmes are accredited in India. Induction Program for Teachers: AICTE is setting up four teacher training academies i.e Academy of Teaching and Learning (ATAL) in the country at Thiruvananthapuram, Guwahati, Baroda and Jaipur which will equip candidates with the latest changes in technical education. The academies will produce "motivated teachers, who will be conversant with fast changing technology in the technical education sector. Model Exam Format: AICTE will soon release the provision of a model exam format to technical education institutes for testing the conceptual knowledge of children. “The final exams being conducted by the institutions shall test the understanding of the concepts and the skill - rather than the subject knowledge” added Dr. M.P Poonia.

NT24 News : 10th Chandigarh National Crafts Mela inaugurated

10th Chandigarh National Crafts Mela inaugurated

National Tele24 News 
Vinay Kumar 
Chandigarh
The 10th Annual Chandigarh National Crafts Mela which is being jointly organized by the Department of Cultural Affairs, Chandigarh Administration and North Zone Cultural Centre (NZCC), was inaugurated today at Kalagram by Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home and Cultural Affairs. Among other dignitaries present during the opening ceremony were Sh. Jitender Yadav, IAS, Director Cultural Affairs, Chandigarh Administration and Sh. Saubhagya Vardhan, Director North Zone Cultural Centre. National Crafts Mela which is being organized from 9th-18th November, 2018 on the theme of “South Central Zone” is a unique event that showcases the diversity of handicrafts, handlooms and fabrics of our country. To add musical and rhythmic element to the event, it also brings together large number of renowned national folk artists and cultural groups. 
The Art Forms that will be showcased during the Crafts Mela are Lavni from Maharashtra, Badhai from Madhya Pradesh, Panthi from Chhattisgarh, Lambadi from Andhra Pradesh, Mathuri from Telangana, Goti Pua from Oddisha, sidhi Dhamal from Gujarat, Bardoi shikhla from Assam, Tamag Selo from Sikkim, Mewasi from Gujarat, Himachali Gidha from Himachal Pradesh, Dogri Dance from Jammu & Kashmir, Chakri Dance from Rajasthan, Thadiya Chufla from Uttrakhand, Phag/Ghoomer from Haryana, Sammi/Bhangra from Punjab. Apart from these there would be ground performances of Been Jogi from Haryana, Kachi Ghodi from Rajasthan, Bazigar from Punjab, Nachar from Punjab, Behrupiya from Rajasthan and Stick walker from Rajasthan. On the 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi Ji, Chandigarh Administration is giving a special tribute to the Iconic leader with the main attraction of the event being the stall dedicated to Mahatma Gandhi to mark the 150th birth anniversary of the Father of the Nation. The stall will showcase some of the rare pictures of Mahatma Gandhi's life, freedom struggle, and other aspects of his remarkable journey. Around 170 stalls have been constructed at the site to display spectacular work of artisans and craftsmen of Chandigarh and other states. Cultural evenings have always been the most entertaining and attractive part of the event. The fair has grown in stature and has got on board some acclaimed artists and bands for the cultural performances.


NT24 News : चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर कायस्थ सभा द्वारा आयोजित समारोह


चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर कायस्थ सभा द्वारा आयोजित समारोह
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कायस्थ सभा चंडीगढ़ के द्वारा आज चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित शिव मानस मंदिर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे भगवान चित्रगुप्त जी की  मूर्ति और पुरे परिसर को सजाया गया, कार्यक्रम  की शुरुआत मंत्रोचारण, भजन एवं हवन के साथ हुई जिसमे चंडीगढ़ और आस पास के कायस्थ परिवार और श्रद्धालु विशेष रूप से आये हुए थे । जैसा की सभा के अध्यक्ष मनीष निगम ने बताया की  भगवान् चित्रगुप्त लेखकों को अक्षर प्रदान करते है और भगवान् चित्रगुप्त सभी प्राणियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखते है ।  विशेष पूजा आलोक श्रीवास्तव  और उनकी पत्नी  अंजलि श्रीवास्तव ने यजमान के रूप में करवाई । पूजा के बाद प्रसाद वितरण और बाद में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था । इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित शिव मानस मंदिर में इस समारोह में कायस्थ सभा चंडीगढ़  के कार्यकारणी के अध्यक्ष मनीष निगम, जे पी श्रीवास्तव, बी  के श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, चंद्रशेखर श्रीवास्तव , सुधीर श्रीवास्तव, टी पी  श्रीवास्तव, एस पी  श्रीवास्तव , बिपिन श्रीवास्तव , बी के भटनागर , के डी विधार्थी , अमित वर्मा एवं  मीडिया प्रभारी संजीव कुमार  समेत परिवार के सभी लोग उपस्थित थे । 


NT24 News : पुराने सभ्याचार को संभालने, रोमांस, परिवारिक व कॉमेडी से भरपुर हैं पंजाबी फिल्म " लाटु "

पुराने सभ्याचार को संभालने, रोमां, परिवारिक व कॉमेडी से भरपुर हैं पंजाबी फिल्म  " लाटु "
एन टी 24 न्यूज़ 
 विनय कुमार 
चंडीगढ़
फरीद एंटरटेनमेंट व् न्यु ऐरा मुवीज के बैनर में निर्माता जगमीत सिंह राणा ग्रेवाल (राजा ढाबा खमाणों) व सह-निर्माता विकास वधवा द्वारा निर्मित फिल्म "लाटु" 16 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है । फिल्म की टीम इन दिनों इस के प्रचार करने में जुटी हुई है । जिस के चलते फिल्म के हीरो गगन कोकरी, हीरोइन अदिती शर्मा, सरदार सही, आशीष दुग्गल, निर्देशक मानव शाह व् निर्माता जगमीत सिंह राणा ग्रेवाल आज विशेष तौर पे चंडीगढ़ पहुंचे इस मौके पर पत्रकार सम्मेलन के दौरान इस फिल्म के ज़रिये अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे फिल्म के हीरो गगन कोकरी ने बताया के इस फिल्म में वो सब कुछ है जो किसी भी फिल्म की कामयाबी के लिए चाहिए होता है जैसे कॉमेडी, अच्छी कहानी, अच्छा निर्देशन व् अच्छा प्रचार उन्होंने आगे बताया के फिल्म "लाटु" पुराने समय की एक दिलचस्प माहौल से जुडी एक रोमांटिक, संगीत से भरी एक परिवारिक फिल्म है जो दर्शकों कजो ज़रूर पसंद आएगीफिल्म की हीरोइन, अदिती शर्मा ने कहा के इस प्रोजेक्ट पर काम करना बेहद मज़ेदार रहा और मैं मानती हूँ की ये मेरे करियर में एक मील पत्थर साबित होगी और मुझे उम्मीद है के फिल्म के हर सीन के साथ लोग अपने आप को जोड़ेंगे इस दौरान फिल्म के निर्देशक मानव शाह ने कहा के धीरज रतन द्वारा लिखी गयी ये फिल्म पंजाब की धरातल से जुडी एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को अपने साथ जोड़ेगी  फिल्म के निर्माता जगमीत सिंह राणा ग्रेवाल ने बताया के फिल्म मैं गगन कोकरी, अदिति शर्मा के अलावा सरदार सोही, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, अनीता देवगन, हर्बी सांघा, हरदीप गिल, राहुल जुगराल, निशा बानो, प्रिंस कनवलजीत सिंह, आशीष दुग्गल, मलकीत रॉनी, दिलवारा सिद्धु, प्रकाश गाधु, सुखदेव बरनाला, हरिंदर भुल्लर, जतिंदर व् दीप मनदीप आदि नामी कलाकार अपनी अदाकारी का रंग दिखते नज़र आएंगे । उन्होंने ने आगे बताया के फिल्म के संवाद सुरमीत मावी ने लिखे हैं व इस का संगीत जतिंदर शाह जी ने त्यार किया है । फिल्म में कुल छे गाने हैं जिन को लिखा है मनिंदर कैले, हैप्पी रायकोटी, दीप अड़ैच व हैप्पी मंसुरदेवा ने व इन को अपनी सुरीली आवाज़ों में गया है नच्छत्तर गिल, गुलरेज़ अख़्तर, हैप्पी रायकोटी, करमजीत अनमोल, गगन कोकरी व कमल खान ने


We oppose beating of old drum by Punjab CM


We oppose beating of old drum by Punjab CM
National Tele24 News
Chandigarh
   Even after existence of 75 years and even after being a UT for the last more than 50 years we re residents of Chandigarh are facing the same old song every now and then .After going through the documents and discussion done on record before creation of UT 1966 there is not iota of any such arrangement. While making Chandigarh UT and temporary capitals of two states meetings was held and on record arrangements were made for new UT. After that the Punjab Reorganization Act 1966 came into existence. In all these records and various other orders issued after wards there is no such orders. It is sheer political move only and all these CM belonging to all political parties always demand their share of Chandigarh without any responsibility. We request Punjab CM to make public any document which supports his demand of 60:40 in case of deputations to Chandigarh UT. From the records available with me it is observed that making of Chandigarh capital of two states was a arrangement done in 1966. As such we the residents of Chandigarh aged about 75 years stake our claim on this UT and as and when any decision making meeting is called to settle claims and counter claims the voice of Chandigarh should be heard by Central Goyt. and till than present arrangement may be allowed to continue. Just to reconfirm the documents and find out if there is anything at all to support claims of the both states I have filed RTI Applications with Central, Punjab, Haryana Govt. and UT Administration to put the details in Public Domain for which our Second Innings Association will be organizing a talk on “Save Chandigarh” by eminent residents of Chandigarh .

मलोया में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू

मलोया  में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू 
13 नवम्बर को मनाया जाएगा भव्य छठ पर्व महोत्सव
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पूर्वांचल संगठन समिति मलोया चंडीगढ़ छठ पर्व के विशाल आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां आरंभ कर चुकी हैं इसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 7 के पार्षद श्री मान राजेश कालिया जी ने अपनी पूरी मेहनत के साथ तथा सभी पूर्वांचल संगठन समिति के सदस्यों, प्रधान रामबाबू सिंह, महासचिव संजय बिहारी, चेयरमैन केदार यादवकेशियर के.पी सिंह तथा अन्य सलाहकार राहुल वर्मा, शिवनाथओमप्रकाश तिवारी तथा सुभाष को साथ लेकर इस तालाब को छठ पर्व के लिए बड़े ही भव्य रूप से तैयार किया गया है । इसके अलावा सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं । जो आप सभी को अपनी तरफ आकर्षित करेगा । इस घाट पर हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए इकट्ठा होते है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मलोया कालोनी बस स्टैंड के नजदीक तालाब पर 13 नवम्बर को सायं 4 बजे से 14 नवम्बर को सूर्य उदय की पूजा करने तक यह छठ पूजा का विधान बड़े ही धूमधाम से सम्पूर्ण होगा । छठ पर्व भगवान सूर्यदेव के अस्त होने के समय अर्घ्य देकर प्रारंभ किया जाता है और अगले दिन प्रात:काल सूर्योदय के समय सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है । भगवान भास्कर और छठी मैय्या के लिए किया जाने वाला ये चार दिवसीय त्योहार उत्तर भारत के एक बड़े जनसमूह के लिए भारी महत्व रखता है । छठ व्रतियों तथा आये हुए सभी श्रद्धालु के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत्रुघन व उनकी टीम द्वारा चाय व ब्रेड का लंगर तथा शिवनाथ द्वारा जलेबियो का लंगर लगाया जायेगा ।