One week National Faculty Development
Programme organized by GGDSD College Kheri Gurna
लिटरेरी सोसायटी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय
लिटरेरी ट्रायथलोन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
डी.ए.वी. कॉलेज, चण्डीगढ-10 की लिटरेरी सोसायटी द्वारा त्रिदिवसीय (2, 5 व 6 जून, 2021 को) लिटरेरी ट्रायथलोन का ऑनलाइन आयोजन
सोसायटी के इंचार्ज डॉ. सुषमा अलंकार व डॉ. अमित नरुला के कुशल मार्गदर्शन तथा
छात्र दीपाक्षी अरोड़ा व विवेक कुण्डु एवं उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पवन शर्मा के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों की सृजनशीलता की प्रंशसा की। पहले दिन 2 जून को कहानी लेखन, 5 जून को एक्सटैम्पोर तथा 6 जून को प्रसिद्ध चरित्रों तथा विशेष परिस्थियों के आधार पर प्रतियोगी
छात्रों की अभिनयशीलता का आकर्षक प्रदर्शन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न
प्रान्तों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता
में प्रथम स्थान सोम्या सूरि (एम.सी.एस . चण्डीगढ), द्वितीय
स्थान सेरेना (एम.सी.एस . चण्डीगढ) तथा तृतीय स्थान पुलकिया
वाधवा (डी.ए.वी. कॉलेज, चण्डीगढ-10) एवं
देवांजना मजूमदार (लोरेटो कॉलेज कोलकाता) ने प्राप्त किया। विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार
दिए गए। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
देवशाली ने सेक्टर-29 में फुटपाथ कार्य निर्माण का
किया शुभारंभ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
वार्ड 20
से पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने सेक्टर 29 में
फुटपाथ निर्माण कार्य का शुभारम्भ सोमवार को नारियल अर्पित कर किया। इस अवसर पर
विभाग के एस डी ई अर्जुन पूरी के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष
सतबीर सिंह ठाकुर, मुकेश
चनालिया, अंकुश
गुप्ता, विकास
गुगनानी, सुशील
कुमार पांडेय, दीपक
शर्मा, राकेश
विज, नौशाद
अली, मनदीप
घुम्मन, गौरव
ठाकुर, परमजीत
सिंह, सफी
खान आदि उपस्थित रहे।
पार्षद देवशाली ने कहा कि कुछ दिन पूर्व
स्थानीय निवासियों ने उनसे संपर्क किया था और फुटपाथ का कार्य करवाने का अनुरोध
किया था। यह क्षेत्र घनी जनसँख्या वाला है अतः इस सम्बन्ध में सम्बन्धित
अधिकारियों को शीघ्र एस्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए कहा
गया। परिणामस्वरूप आज फुटपाथ निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने महापौर
रविकांत शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में निगम अधिकारी विकास
कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवा रहे हैं।
वैक्सीन के बाद कैप्टन सरकार ने फतेह किट खरीदने में किया बड़ा घोटाला-आम आदमी पार्टी
कैप्टन सरकार ने 837 रुपए
वाली फतेह किट 1338 रुपए महंगे मूल्य में खरीद कर पंजाब
वासियों की जेबों पर मारा डाका-भगवंत मान
कैप्टन सरकार ‘अली
बाबा 40 चोर’ की कहानी जैसी
जिस कंपनी के पास मेडिकल लाइसेंस नहीं उससे खरीदें कैप्टन सरकार ने
50 हजार फतेह किटें- जरनैल सिंह
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सज्जण सिंह ‘आप’ में हुए फिर से शामिल
भगवंत मान और जरनैल सिंह ने सज्जण सिंह का सिरोपा डाल कर किया पार्टी में
स्वागत
पंजाब का हर वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है क्योंकि आप ही है आम
लोगों की पार्टी- भगवंत मान
...केजरीवाल सरकार की लोक हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर आप में की वापसी-
सज्जण सिंह
रॉक गार्डन के आउट सोर्स्ड सफाई कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
एस. ई. कंस्ट्रक्शन जिगना के वर्करों को काम पर वापिस रखने का
फिर दिया असुवासन