Tuesday, 2 October 2018

PGGC 11 felicitates youth festival achievers


PGGC 11 felicitates youth festival achievers
National Tele24 News
Chandigarh
Young achievers in different categories of events at the recently concluded Zonal youth festival, held at SD College were honoured by the Principal Prof Rama Arora at PGGC 11today. The college won 1st prize in Bhajan, Classical Vocal , Kavishri, Vaar singing ,Percussion, One act play, Skit,poem writing and Mehndi designing. Second prize was bagged in folk song, group singing, Kali singing, kavishri ,non percussion, one act play (individual) mimicry, mime, essay writing and  embroidery, (cross stitch.)The college teams won 3rd prize in the following items Bhajan(individual) Gazal roup singing (individual) Folk instrument Skit (individual) On the spot painting Still life drawing Giddha Ladies traditional songs Mitti de khidone Bhangra Folk dance (luddi) Coordinator Cultural Events ,Dr H.S.Dhanoa informed that it was first time when college won  total of 32 prizes at Zonal Youth Festuval.Principal Prof Rama Arora congratulated the winners and their mentors and wished them good luck in all future endeavours.

नसीब जाखड़ बने चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष


नसीब जाखड़ बने चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
    नवनियुक्त चंडीगढ़ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष नसीब जाखड़ ने अपनी नियुक्ति पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी और हरियाणा इंटक के अध्यक्ष अमित यादव दिल्ली के अध्यक्ष जिले सिंह समेत इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चंडीगढ़ के सभी संगठनों का धन्यवाद किया और नसीब जाखड़ ने कहा कि इंटक संगठन देश की बारह ट्रेड यूनियनों में सबसे बड़ा संगठन है जिसके पूरे भारत में तीन करोड़ 33 लाख में सदस्यता है और जाखड़ नें कहा कि जो संगठन ने जिम्मेवारी सौंपी है उसे ईमानदारी और मेहनत से काम करते हुए हजारों मजदूर और कर्मचारियों की मांग सरकार और अधिकारियों तक पहुंचा कर सभी वर्गों का हक दिलाने का काम करेंगे क्योंकि आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार की नीतियों से परेशान होकर धरने प्रदर्शन ना कर रहा हो। कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार समान काम समान वेतन नहीं दिया जा रहा ।आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद नहीं हो रही और चंडीगढ़ में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों का निजीकरण करके प्राइवेट कंपनी के हाथों में दिया जा रहा है इन सभी वर्गों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करेंगे और सभी संगठनों से अपील की कि इंटक संगठन के साथ मिलकर काम करें ।

आटे दी चिड़ी का पहला गीत “ब्लड विच तू” रोमांस और भंगड़े का है मिश्रण


आटे दी चिड़ी का पहला गीत “ब्लड विच तू” रोमांस और भंगड़े का है मिश्रण
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
गीत हमारी फिल्मों का ख़ास हिस्सा होते हैं। यह कभी कभी दर्शकों को कहानी के साथ जोड़ते हैं और फिल्म रिलीज़ होने से पहले दर्शकों का उत्शाह भी बढ़ाते हैं। इसी तरह का उत्शाह पैदा करने के लिए साल की सब से ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार किए जाने वाली फिल्म आटे दी चिड़ी का पहला गीत रिलीज़ हो चुका है जिसका नाम है @ब्लड विच तू@।इस गीत के बोल लिखे हैं फिल्म के मुख्य अदाकार अमृत मान ने जिन्होंने इस गीत को अपनी आवाज़ भी दी है।ब्लड विच तू को संगीत दिया है पंजाबी संगीत जगत के बहुत ही नामचीन म्यूजिक डायरेक्टर दीप जंडू ने । इस गीत की वीडियो को बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है । यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे । इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है । इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ नेयह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे । इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है।जी आर एस(कैलगरी, कनाडा) इस फिल्म के सह निर्माता हैं । गायक और गीतकार अमृत मान ने कहा,"मैं पहले भी कई गीतों के लिए अपनी आवाज़ दी है पर एक हीरो के रूप में अपने किरदार को अपनी ही आवाज़ देना मेरे लिए बहुत ही अध्भुत अनुभव रहा जिसको शब्दों में ब्यान  नहीं किया जा सकता। यह गीत मेरे लिए बहुत ही अलग है जैसे कि इस गीत के बोल भी मैंने ही लिखे हैं इस लिए मैंने कोशिश की है कि यह गीत फिल्म की कहानी के साथ जुड़ें

      इस गीत की शूटिंग के दौरान बहुत ही मज़ा आया । मैंने और पूरी स्टार कास्ट ने इस गीत को फिल्माते समय बहुत ही मस्ती की। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस गीत में मेरी और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री को पसंद करेंगे।" म्यूजिक डायरेक्टर दीप जंडू ने कहा,"मैंने अमृत मान के साथ पहले भी बहुत काम किया है पर ब्लड विच तू बहुत ही ख़ास है। इस गीत में फिल्म के सारे रंग मौजूद हैं। मैंने पहले भी पंजाबी फिल्मों के लिए गानों को संगीत दिया है पर इस बार का अनुभव और भी बेहतरीन रहा। दर्शक इस गीत को इसके अलग होने की वजह से पसंद करेंगे।" फिल्म की मुख्य अदाकारा नीरू बाजवा ने कहा,"ब्लड विच तू एक ऐसा गीत है जो दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर करेगा।दीप जंडू ने इस गीत को लाजवाब संगीत दिया है। दर्शक इस गीत को यकीनन पसंद करेंगे।" फिल्म के प्रोडूसर चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ ने कहा, "जैसे कि फिल्म के रिलीज़ होने में कुछ ही दिन बाकी हैं तो हम बहुत ही उत्सुक हैं। हाल ही में इसके पहले गीत की रिलीज़ और दर्शकों से मिल रहे प्यार ने हमारा उत्शाह और भी बड़ा दिया है। जैसे की अभी तक सिर्फ एक ही गीत रिलीज़ हुआ है पर आटे दी चिड़ी का पूरा संगीत एल्बम बहुत ही अच्छा है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसको खूब पसंद करेंगे।" आटे दी चिड़ी को पूरे विश्वभर में मुनीश साहनी की कम्पनी ओमजी ग्रुप वितरित करेगी ।  

उत्तर भारत के पहले गांधी संग्रहालय का हुआ उद्घाटन


उत्तर भारत के पहले गांधी संग्रहालय का हुआ उद्घाटन
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
उत्तर भारत का पहले गांधी संग्रहालय का गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16 में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रषासक वी.पी.सिंह बदनौर ने 02.10.2018 को गांधी जयन्ती के षुभ अवसर पर उद्घाटन किया। राज्यपाल ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और पौधा भी लगाया। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों में उच्च अधिकारी, गांधी स्मारक निधि के पदाधिकारी व समाज सेवक उपस्थित थे जिनमें चंडीगढ़ के मेयर देवेष मोदगिल, राज्यपाल के सचिव, जे.एम.बालामुरगन, के.के.षारदा, अध्यक्ष गांधी स्मारक निधि, डा. देवराज त्यागी, प्रेम विज, राकेष पोपली, नलिन आचार्य, आदि भी उपस्थित थे । इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल बदनौर ने कहा कि महात्मा गांधी जी अपने अद्वितीय योगदान के लिए राष्ट्रपिता बने। लाल बहादुर षास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने गांधी संग्रहालय के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल के बच्चों तथा बी.डी.शर्मा ने गांधीजी के प्रिय भजन प्रस्तुत किये । राज्यपाल ने संग्रहालय की स्थापना में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया ।

    इस अवसर पर बोलते हुए षारदा ने कहा कि यह संग्रहालय दिल्ली के बाद पहला संग्रहालय है। इसमें गांधी जी के जीवन पर चित्र और उनके आज़ादी के आंदोलन को दर्षाया गया है। इस संग्रहालय में जेल भी बनाई गई है जो मुख्य आर्कषण है। संग्रहालय में फोन भी लगाये गए हैं जिसको उठाते ही गांधीजी का संदेष सुनाई देगा जो युवकों को उत्साहित करेगा ।

Drawing and painting competition organised


Drawing and painting competition organised
National Tele24 News
Chandigarh
   A drawing and painting was organised at Sant Nirankari Satsang Bhawan, Sector 30-A, here today, in which children from Chandigarh, Manimajra, Mohali, Panchkula, Zirakpur and nearby areas took part. The competition was inaugurated by Dr. (Smt.) J.K. Cheema Ji with Nirankar’s simran. Also present on this occasion was Shri Navneet Pathak Ji, Sanyojak Chandigarh, and Shri Jaigopal Ji.
      Offering her blessings to the children, Smt. Cheema Ji said that all the participants of the competition were indeed fortunate to be part of this healthy learning environment. Adding to this, Smt. Cheema Ji told the children that even if they participate in their respective school and college competitions, participating in the task and competition of the Mission is indeed a great task. She also sought blessings from Satguru Mata Sudiksha Ji  Maharaj, for all the participants. 
In addition to this, Shri Navneet Pathak Ji said that besides academics, it is important to cultivate spiritual service, service to the nation and service towards humanity in children, and such competitions play an important role in that. The topics for the competition were save earth, save environment, activities and services of Sant Nirankari Charitable Foundation, eliminating social discrimination, birthday, helping others, salute to the soldiers, my favourite sport, among others. Over 400 children participated in the competition. For favour of publication in your esteemed newspaper/news bulletin, please.



25th Punjab Open Ladies Amateur Golf Championship


25th Punjab Open Ladies Amateur Golf Championship
National Tele24 News
Chandigarh
The 25th Punjab Open Ladies Amateur Golf Championship Championship will be played at the picturesque Chandigarh Golf Club from 9th – 11th October. This is a silver Jubilee celebration as this tournament was first started 25 years ago. As a matter of fact Gaitri MM Singh who is the current Lady Captain of Chandigarh Golf Club played the first tournament in 1993 and will be playing in this Championship as well.
     There are a total of nine categories in this Championship. Championship Bowl (Open Category 54 holes Gross), Silver Salver (Handicap 0-18 54 holes Nett), Challenge Bowl (Handicap 19-25 54 holes Gross & Nett), Bronze Plate (Handicap 26-32 54 holes Gross & Nett), Junior Shield (Below 18 years 36 holes Gross), Sub-Junior Trophy (Below 12 years 36 holes Gross), Senior Challenge (above 55 years 36 holes Gross & Net), Super Senior Challenge (Above 65 years 36 holes Gross & Nett), Four Some Match Play (Alternate Shot for outstation participants only). In addition to this there will be daily prizes for the closest-to-pin and straightest drive. A total of 75 participants will play and there will be a CUT after two days leaving the top 50 to compete on the final day. The youngest participant in this Championship will be Yogyata Modi age 9 years and the oldest Mrs. Dalbir Sahi at 82 years.


गाँधी एवम शास्त्री जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

गाँधी एवम शास्त्री जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
      महात्मा गाँधी एवम स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर  ग्राम मौलीजागरा जी.एन होली हार्ट पब्लिक स्कूल  चंडीगढ़ मे शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के तरफ़ से देश के दोनो महानायक के याद मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे एस.एस तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ,अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ सम्मानीय अतिथि के नाते वहाँ पर पहुँचे । एवम मौलीजागरा थाना प्रभारी श्री  बलजीत सिंह भी मौके पर पहुँचे जिसमे यूथ क्लब के सदस्यों ने उनका स्वागत किया एवम रक्तदानियो का हौसला बढ़ाया ।यूथ क्लब के अध्यक्ष सरदार बलकार सिंह विक्टर ने इस मौके पर एस.एस तिवारी को सम्मानित किया । एवम एस.एस तिवारी ने कहा की शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ग्राम मौलीजागरा चंडीगढ़ ने बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है । देश के वीर जवानो को बराबर याद करके युवाओं को सही दिशा दिखा रहे है । इस मौके पर काफ़ी संख्या मे युवाओं ने रक्तदान किया । एवम शशि शंकर तिवारी ने पूरी टीम को सराहना करते हुए कहा की आप लोग देश धर्म एवम समाज के लिये जो कार्य कर रहे है । वो काबिले तारीफ़ है क्योंकि आज कल ज्यादा करके युवा जो देश के लिये सब कूछ न्यौछावर कर गये वह उन्ही को याद नही कर रहे है । जो बहुत ही सोचने का विषय है ।एवम तिवारी ने उम्मीद जताई की इस संस्था मे l ज्यादा से ज्यादा युवा जोड़कर देश के लिये काम करते रहेंगे । एवम इस मौके पर गाँव के सरपंच ठाकुर हरेंद्र भी शामिल थे ।
इस मौके पर सम्मानित व्यक्तियों मे उपस्थित सरदार हरभजन सिंह ,सरदार बलकार सिंह सड़वाडा ,प्रिन्सिपल जी.एन होली हार्ट पब्लिक स्कूल ,अरुण कुमार जिला महामंत्री कॉंग्रेस ,भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विजय गर्ग ,रमेश कुमार ,संजीत कुमार ,कॉंग्रेस के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गुरदीप सिंह इत्यादि काफ़ी लोग उपस्थित हुए । एवम इस मौके पर एस.एस तिवारी ने रक्तदानियो को हौसला बढ़ाते हुए उनको सम्मानित किया जिसमे विशाल कटारिया इत्यादि काफ़ी संख्या मे लोगों ने रक्तदान किया ।




महात्मा गाँधी जयंती अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया “स्वच्छ भारत अभियान "

महात्मा गाँधी जयंती अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया “स्वच्छ भारत अभियान "
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में “स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया | इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों, कालोनियों, गाँवोंमें पार्टी के कार्यकर्तायों ने सफाई कर के स्थानीय निवासियों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने का प्रयास किया |
     इस अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए पार्टी के मीडिया विभाग के इंचार्ज रविंदर पठानिया ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी ने प्रदेश महामंत्री प्रेम कौशिक को इस कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया | इस दौरान आज चंडीगढ़ के जिला नंबर 1 के कार्यकर्तायों ने जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मल्होत्रा, स्थानीय पार्षद महेश इंद्र सिंह सिद्धू के नेतृत्त्व में सेक्टर 8 की बूथ मार्किट के पीछे सफाई की | उनके साथ गुरप्रीत बेदी, बीरेंद्र सिंह,संजय कुमार, हितेश राणा, आदि ने भाग लिया | इसके अलावा सेक्टर 22 के स्थानीय पार्षद रवि कान्त शर्मा के नेतृत्त्व में स्थानीय लोगों ने सफाई अभियान की शुरुआत की | इसके उपरान्त पार्टी के जिला नंबर 2 में भी युवा मोर्चा द्वारा सेक्टर 56 स्थित पुलिस चौंकी के समीप स्थानीय लोगों और चौकी इंचार्ज सेवा सिंह और अन्य कर्मियों के साथ झाड़ू लगा कर इस अभियान को पूरे क्षेत्र में चलाया | इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला प्रभारी अरुणदीप सिंह,उपाध्यक्ष अवतार सिंह, महामंत्री ललित कंसल, मनीष पारचा, ब्रिजेश कुमार, देव सिंह, राकेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, भानु सिंह, संजय सौलंकी आदि ने भाग लिया | इसके बाद  मंडल नंबर 9 के मंडल अध्यक्ष संजीव ग्रोवर के नेतृत्त्व में सेक्टर 40 ऐमें पार्टी के कार्यकर्तायों ने आंगनवाडी के पास सफाई की | गाँव डडूमाजरा में मंडल अध्यक्ष सिमरन कौरऔर राहुल दवेदी ,पार्षद फार्मिला देवी, रेखा सूद, भरत यादव आदि ने भाग लिया |
     जिला नंबर 3 केमहिला मोर्चा द्वारा सेक्टर 52 टीनशेड कालोनी में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई की गई | इस कार्यक्रम में पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा जसवाल, जिला अध्यक्ष देवी सिंह, पार्षद सुनीता धवन, ललित चौहान, गणेश झा आदि ने भाग लिया | सेक्टर 32 में मंडल अध्यक्ष राज यदुवंशी के नेतृत्त्व में सफाई अभियान को चलाया गया जिसमे स्थानीय लोगों ने भाग लिया | इसके साथ साथ इसी जिले के मंडल नंबर 12,13,22 व 23 में भी सफाई अभियान को चलाया गया | गौरतलब है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में पार्टी के कार्यकर्तायों के साथ साथ स्थानीय लोगों, महिलायों बच्चों आदि ने भी इसमें बढ़चढ़ कर इसमें भाग लिया |



गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों को अपनाना जरूरी: राजेंद्र राणा


गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों को अपनाना जरूरी: राजेंद्र राणा
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
       राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में गांधियन स्टडीज डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों व विचारधारा को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज देश और विश्व में अशांति का जो वातावरण है , उससे मुक्ति का एक ही विकल्प है और वह है गांधी दर्शन। उन्होंने कहा अपने आदर्शों और अहिंसा के संदेश के चलते दुनियाभर में आज भी गांधी जी एक महान सख्शियत के तौर पर याद किये जाते हैं।उन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने से लेकर देश में भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने के लिये लोगों को प्रेरित किया था और आज भी देशवासियों के दिलों में उनके प्रति अपार श्रद्धा है। उन्होंने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें और उनके आदर्शों पर अमल करें। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि गांधी जी एक विलक्षण शख्सियत के मालिक थे और उन्होंने एक बार यह कहा था कि - कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते और क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, उसके चरित्र से होती है। उन्होंने कहा कि वह गांधीजी के इस कथन को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हैं कि अपने आपको को जीवन में ढूंढ़ना है तो लोगों की मदद में खो जाओ। उनके इस मूल मंत्र को आधार बनाकर उनकी एनजीओ सर्व कल्याणकारी संस्था पीड़ित मानवता की सेवा में दिन रात तत्पर है। राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति उनके लिए बाद में है , पहले जनसेवा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरजीत सिंह, पंजाब विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर शंकर झा, वरिष्ठ पत्रकार राज वशिष्ठ व गांधियन स्टडीज विभाग की अध्यक्षा डॉ आशु ने भी अपने विचार रखे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
     इस अवसर पर किरण चौहान व पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष चंदन राणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने गांधियन स्टडीज विभाग द्वारा गांधी जयंती पर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक राजेंद्र राणा का पुष्प गुच्छ भेंट करके बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।