Tuesday 19 March 2019

Akshay Kumar KESARI

NT24 News : बैंड वाजे फिल्म को मिल रहा दर्शकों से भरपूर प्यार....................

बैंड वाजे फिल्म को मिल रहा दर्शकों से भरपूर प्यार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
इस फिल्म को शाह एन शाह पिकचर्स और ए एन्ड ए अडवाइसर्स ने प्रोडूस किया है बैंड वाजे एक पंजाबी कॉमेडी फिल्म है जिसको शाह एन शाह पिकचर्स और ए एन्ड ए अडवाइसर्स ने राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट के साथ प्रोडूस की है। और आज 15 मार्च को आखिरकार फिल्म रिलीज़ हो गई है । आज इस फिल्म की ख़ास स्क्रीनिंग चंडीगढ़ में की गई । इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों और मैंडी तक्खर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे । उनके साथ गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला, समीप कंग और निर्मल ऋषि भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे । बैंड वाजे " जतिंदर शाह, पूजा गुजराल, अतुल भल्ला और अमित भल्ला। इस फिल्म की कहानी वैभव और श्रेया ने लिखी है । फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़के पर आधारित है जिसे पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है और वो इस बॉर्डर के आर-पार की स्थिति से बेहद हास्यप्रद अंदाज़ से जूझता है । बैंड वाजे फिल्म243 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और हर रोज़ पूरे भारत में इसके 1050 शो चलेंगे । यह अमेरिका, यू के, कनाडा, ऑस्ट्रेलिआ और न्यूज़ीलैण्ड में भी रिलीज़ हुई है । पहली रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिल रहा है । शाह एन शाह पिकचर्स और फिल्म के प्रोडूसरों ने मिल रहे प्यार के लिए दर्शकों प्रति अपना आभार प्रगट किया। शाह एन शाह पिकचर्स के प्रोडूसर, जतिंदर शाह और पूजा गुजराल ने कहा, “बैंड वाजे एक बहुत ही बहुत ही हल्की फुलकी कॉमेडी फिल्म है । हम आज कल की ज़िन्दगी के तनाव को समझते हैं । इसी लिए, यह फिल्म ख़ास तौर से बनाई गई है तां जो दर्शक सिनेमा घरों से तनाव मुक्त होकर बाहर निकले । जिस तरह की प्रतिकिर्या हमें अभी तक मिल रही है हम उसके लिए बहुत ही आभारी हैं। बिन्नू ढिल्लों और मैंडी तखर की केमिस्ट्री को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। और दर्शक पंजाब के तीन सब से ज्यादा पसंद किये जा रहे कॉमेड्यन, बिन्नू ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी और जसविंदर भल्ला की कॉमेडी का भी खूब आंनद ले रहे हैं । ए एन्ड ए अडवाइसर्स के अमित भल्ला और अतुल भल्ला ने कहा, “पंजाबी मनोरंजन जगत में बहुत सारी कॉमेडी फिल्में बनती हैं और अक्सर विषय हीन होती हैं । पर, बैंड वाजे अलग है, हमने अपनी तरफ से यह यकीनी किया कि इस में कॉमेडी स्थिति के मुताबिक हो । हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसी तरह हमारी टीम का समर्थन करते रहेंगे । मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने फिल्म बैंड वाजेका विश्व वितरण किया है जो 15 मार्च को पूरे संसार में रिलीज़ हुई है ।

NT24 News : राधा कृष्ण के साथ जमकर किया नृत्य....................

डॉ सीमा वाधवा  के साथ फूलों की होली खेलकर मीट अप क्लब की युवतियों ने राधा कृष्ण के साथ जमकर किया नृत्य

NT24 News : NIPM ORGANIZES WORKSHOP ON LABOUR.................

NIPM ORGANIZES WORKSHOP ON LABOUR LEGISLATION COMPLIANCES AND POSH

NT24 News : यारा वे का 'तू मिल जाए' पहली नज़र के प्यार और तड़प का गीत............................


यारा वे का 'तू मिल जाए' पहली नज़र के प्यार और तड़प का गीत
यह फिल्म 5 अप्रैल 2019 को होगी रिलीज़

NT24 News : MISSING/FOUND CHILD REUNITED WITH PARENTS............


MISSING/FOUND CHILD REUNITED WITH PARENTS
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
A public person handed over a boy age about 5 years to Police station Mani Majra who is mentally challenged. On this Police officials started searching parents of boy and during search the mother of boy namely Shila Devi W/0 Madan  Mandal R/o House no 1119/2 Govindpura met to them in the area of police station and narrated that his son prince is not mentally well and he often left the house. After the verification of facts boy was handed over to his mother. Further  a girl has also been found to official of Police station Mani majra near Shivalik Park   who lost her way. Later the father of girl also came in police station in  searching of her the girl namely Ajita D/o AKHILESH  AGE-5 years handed over to her father after verification of facts.


NT24 News : शिप्रा गोयल का अगला गीत “डीजे ते” लेकर आया...................

शिप्रा गोयल का अगला गीत डीजे तेलेकर आया पंजाबी म्युज़िक इंडस्ट्री के तीन पसंदीदा चहरे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
दर्शक हमेशा ही फिल्मों और गानों के परदे के पीछे की झलक देखने को उतावले रहते हैं ताकि वो अपनेपसं दीदा कलाकारों को सिल्वर स्क्रीन के बाहर भी जान सकें।  आजकल सेलेब्रिटियों की सोशल मीडिया पोस्ट भी उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में काफी झलक दिखा जाते हैं । यह उनके आने वाले कामों के बारे में प्रचार करने के साथ-साथ लोगों में उसके उत्साह में भी इज़ाफ़ा करती है । इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए पंजाबी गायिका शिप्रा गोयल ने अपने आने वाले गीत “डीजे ते” के कुछ परदे के पीछे के पल सांझे किये हैं । बॉलीवुड में “इश्क़ बुलावा” से अपना गायन डेब्यू करने के बाद “वेला आ गया” में धार्मिक रंग दिखा के और फिर डुएट गाने “मुटियार” और फिर “अंग्रेजी वाली मैडम” से उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया है। और हाल ही में उन्हें “नारां” गीत के लिए डुएट क्वीन के खिताब से भी नवाज़ा गया है । अब वो तैयार हैं अपना अगला डुएट गीत लेकर जिसका शीर्षक है “डीजे ते” जिसमें उनके साथ नज़र आएंगे बेहतरीन गीतकार और गायक वीट बलजीत।  इस गाने का संगीत दिया है “वी” ने । इसमें प्रसिद्ध गायिका और अदाकारा अमर नूरी भी नज़र आएँगी । सेट पर अपने अनुभवों को सांझा करते हुए शिप्रा गोयल ने कहा, “डीजे ते बहुत ख़ास है, इसलिए क्योंकि मुझे बेहतरीन और खूबसूरती की मल्लिका अमर नूरी जी के साथ काम करने का मौका मिला है । इस गाने का सेट बेहद मौज-मस्ती भरी जगह थी और वीट बलजीत जी और अमर नूरी जी के साथ काम करना एक शिक्षाप्रद अनुभव रहा । हाल ही में मुझे डुएट क्वीन का ख़िताब मिला था जिसके बाद से ऐसा लगता है कि किसी भी अन्य गायक के साथ काम करते हुए मेरी ज़िम्मेदारी कुछ बढ़ गयी है । हालाँकि इस बार मेरा यह काम लोगों के लिए बहुत दिलचस्प रहेगा।  मुझे उम्मीद है कि यह गाना हर डीजे पर बजेगा । इस गाने के निर्देशक आश्रय ने कहा, “डीजे ते शिप्रा के पिछले प्रोजेक्ट्स से काफी अलग है । इस गाने का वीडियो बहुत जीवंत होने वाला है और इस पूरी टीम की भी यही तारीफ थी । शिप्रा गोयल और वीट बलजीत की यह जोड़ी ताज़े हवा के झोंके की तरह है । उनमें एक कुदरती तालमेल है और इसमें चार चाँद और कुछ अलग अदा का तड़का लगाती हैं अमर नूरी जी।  वो एनर्जी और संगीत की पावरहाउस हैं । मैं उम्मीद करता हूँ कि लोग इस गाने को पसंद करेंगे । बॉलीवुड में ऐसे कई गाने बने हैं जिसमें पुराने समय के कलाकारों ने आजकल के सितारों के साथ परफॉर्म करके अपनी सादगी और शिष्टता की झलक दिखाई है । पंजाबी म्युज़िक इंडस्ट्री में शिप्रा गोयल ऐसा ही एक आईडिया लेकर आ रही हैं जिसमें अमर नूरी जी उनके साथ दिखाई देंगी । जब शिप्रा गोयल और वीट बलजीत जैसे बेहतरीन गायक और अमर नूरी जी जैसी खूबसूरती एक फ्रेम में हो तो चिंता की कोई ज़रुरत ही नहीं है।  हमें उम्मीद है कि लोग इस गाने का उतना ही मज़ा लेंगे जितना कि हमें इसे बनाते वक़्त आया है ।

NT24 News : “रब्ब दा रेडियो 2” फिल्म से पंजाब के लोक गीत “ टप्पे ” हुए रिलीज़...............

रब्ब दा रेडियो 2” फिल्म से पंजाब के लोक गीत टप्पे हुए रिलीज़

NT24 News : MHRD PRESENTS INDIA'S FIRST LEADERSHIP ...................


MHRD PRESENTS INDIA'S FIRST LEADERSHIP TALK SERIES IN ASSOCIATION WITH MIC 
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
AICTE and Smart India Hackathon 2019 ,was held on 19th March , 11:30 am and broadcasted Live on TV and Social Media platforms and was shown Live in Colleges all across the country, It was shown to almost 300 - 400 students of University Institute of Engineering & Technology, Panjab University, Chandigarh by IIC (Institute Innovation Counsel) whose president Dr. Renu Vig organised the AV seminar. The Leadership Talk was about Art Of decision making, by Shri Ajit Doval National Security Advisor , Govt. of India Shri Ajit Doval while speaking to the youth of the country shared his adept views on decision making, He says the difference between easy decisions and tough decisions is that how the consequences are. If the consequences affect a large no. of people for a considerable amount of time then it is a tough decision. He says that communication systems are the backbone of National Security because its the easiest to infiltrate and penetrate,  he adds young minds make substantial contribution to the national security by giving out of the box ideas. On life advice he says you are responsible for whatever happens to you, you are responsible for handling all situations of your life. He praises the youth for being well informed today but He advices them on their attitude He says how one identifies themself plays a crucial role in their overall life He has a simple philosophy he preaches small identity results in a small personality life if you only think about your self as an individual you are selfish and care about only yourself , But if you identify yourself with a bigger platform say your country then you become a bigger personality if you go further and identify yourself with humanity you become even bigger.

NT24 News : IET&VE PU ORGANIZED THE ALUMNI MEET

IET&VE PU ORGANIZED THE ALUMNI MEET

NT24 News : ROTARY CLUB CHANDIGARH GIVE RS.25 LAKH TO 5 FAMILIES....................

KINGS XI PUNJAB AND ROTARY CLUB CHANDIGARH GIVE RS.25 LAKH TO 5 FAMILIES OF MARTYRS FROM PUNJAB AND HIMACHAL PRADESH.
Rs.5 lakh each to the CRPF jawans from Punjab and Himachal

NT24 News : Advocates Enrolment Certificates Distributed by Hon'ble Mr. Justice...............

Advocates Enrolment Certificates Distributed by Hon'ble Mr. Justice Arun Palli, Judge P&H High Court

NT24 News : MEETING HELD TO MAXIMIZE SVEEP CAMPAIGN...........

MEETING HELD TO MAXIMIZE SVEEP CAMPAIGN

NT24 News : CHANDIGARH POLICE REGISTERED OR SOLVE SO MANY CASES.......


CHANDIGARH POLICE REGISTERED OR SOLVE SO MANY CASES
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Two arrested for consuming liquor at public place Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 18.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law. One arrested under NDPS Act Crime Branch of Chandigarh Police arrested Yograj @ Yogi R/o # 535, Village- Burail, Chandigarh from near T-Point, Sector-45/C, Chandigarh and recovered 4.50 gram Heroine from his possession on 18.03.2019. A case FIR No. 70, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Action against Gambling/Satta Chandigarh Police arrested Karna R/o # 24, Phase-3, BDC, Sector-26, Chandigarh, Vijay R/o # 18, Shastri Nagar near Gas agency, Sector-26, Chandigarh and Rajan R/o # 148/A, Phase-3, BDC, Sector-26, Chandigarh while they were gambling at ground near MC Office, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 18.03.2019. Total cash Rs. 3,790/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 76, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress. Chandigarh Police arrested Rajesh R/o # 174, Phase-3, BDC, Sector-26, Chandigarh, Karna R/o # 1428, Mauli Jagran Complex, Chandigarh and Naga Muthu R/o Guru Nanak Colony, Jagatpur, Distt.- Mohali, Punjab while they were gambling near CTU Workshop, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 18.03.2019. Total cash Rs. 4,040/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 77, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress. MV Theft Sarabjit Ram R/o # 3167, First Floor, Sector-27/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar motor cycle No. GJ-05MN-3974 while parked near his residence on night intervening dated 17/18.03.2019. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.Harmanjot Singh R/o # 2385/B, Block-39, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bullet motor cycle No. PB-13S-7006 while parked near his residence on night intervening dated 03/04.03.2019. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.Missing/Abduction A person resident of Village-Khuda Ali Sher, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing from his residence since 17.03.2019. A case FIR No. 51, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh.  A person resident of Village-Maloya, Chandigarh reported that his son age about 13 years has been missing from his residence since 17.03.2019. A case FIR No. 37, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Robbery Pardesi @ Chunnu R/o # 1160, First Floor, Sector-52, Chandigarh alleged that Gogi, Gunga, Titu, Vijay, Anil, Ajju and Veeru entered in his residence and beaten, threatened complainant and also robbed 01 mangal sutra, 01 pair silver anklets and cash Rs. 50,000/- on 18.03.2019. They further kidnapped complainant and demanded extortion money from his mother. Later complainant escaped from their confinement. A case FIR No. 65, U/S 450, 394, 342, 346 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.