Thursday, 18 July 2019
NT24 News : प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में बनाएं अपना कैरियर.......
31 जुलाई से दाखिला आरम्भ, प्राकृतिक चिकित्सा
एवं योग में बनाएं अपना कैरियर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
डॉ.देवराज त्यागी ने बताया कि गांधी
स्मारक निधि सैक्टर 16-ए, चंडीगढ़
में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का तीन साल का डिप्लोमा में प्रवेश के लिए अन्तिम
तिथि 31 जुलाई 2019 है
। फॉर्म व प्रौस्पेक्टस सैक्टर 16-ए, चंडीगढ़
में स्थित गांधी स्मारक भवन से प्राप्त किए जा सकते हैं । प्राकृतिक चिकित्सा एवं
योग में कैरियरः- काफी
समय से चिकित्सा के क्षेत्र में ऐलोपैथी का प्रयोग हो रहा है, लेकिन
इसके साइड इफेक्ट और बढ़ती हुई कीमतों के कारण लोगों का रूझान अब आयुर्वेदिक व
प्राकृतिक चिकित्सा की ओर बढ़ रहा है । प्राकृतिक चिकित्सक बनने के लिए इच्छुक
युवाओं के लिए प्राकृतिक चिकित्सा में कैरियर की अच्छी संभावनाएं हैं । प्राकृतिक
चिकित्सा क्या है? प्राकृतिक
चिकित्सा एक उभरती हुई आदर्श तथा निर्दोष चिकित्सा पद्धति है जिससे नियमित जीवन
शैली के साथ संतुलित आहार, योग, प्राणायाम
और पंच महाभूतों का उपयोग करते हुए शरीर को रोग रहित बनाया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा
में किसी दवाई का प्रयोग नहीं होता है। प्राकृतिक चिकित्सा सिखाती है कि निरोग
कैसे रहा जाए?
पाठ्यक्रम की अवधिः- डिप्लोमा
इन नैचुरोपैथी एण्ड योग थैरेपी (एन.डी.डी.वाई.) पाठ्यक्रम तीन वर्ष का है जिसमें
छः माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। एन.डी.डी.वाई. डिप्लोमा कोर्स की
कक्षायें प्रत्येक रविवार को गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16-ए, चंडीगढ़
में लगाई जाती है । पाठ्यक्रमः- प्राकृतिक
चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए मुख्य रूप से डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी
एण्ड योग थैरेपी (एन.डी.डी.वाई.) का कोर्स उपलब्ध है। गांधी नेशनल एकेडमी ऑफ
नैचुरोपैथी, राजघाट
नई दिल्ली से यह कोर्स संचालित किया जाता है। डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एण्ड योग
थैरेपी में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस., बी.यू.एम.एस.,बी.एच.एम.एस
डिग्री कोर्स वाले व्यक्तियों को सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश मिलेगा । कैरियर की
संभावनाएं:- प्राकृतिक
चिकित्सा में उज्जवल भविष्य की आपार संभावनाएं हैं। इस पाठ्क्रम को करने के बाद
देश में स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्रों, विभिन्न
अस्पतालों,हेल्थ
क्लबों, विदेशी
दूतावासों में आसानी से उम्दा रोजगार पाया जा सकता है। अनुभव के आधार पर विदेशों
में भी रोजगार मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। शुल्कः- डिप्लोमा के शुल्क का
सात हज़ार रूपये वार्षिक खर्च है ।
NT24 News : सतीश हत्या मामले में सम्लित आरोपी पुलिस हिरासत में.....
सतीश हत्या मामले में सम्लित
आरोपी पुलिस हिरासत में
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सतीश
की हत्या मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया है । जबकि मामले में एक आरोपी फरार
है । पकड़े गए आरोपी की पहचान मौली जागरा कांपलेक्स के रहने वाले 19 साल के दीपक कुमार के रूप में हुई है । पकड़े
गए आरोपी को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश करेगी । जानकारी के मुताबिक एसपी
क्राइम द्वारा मंगलवार को पुलिस
मुख्यालय मैं हुई प्रेस
कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मौली कंपलेक्स का रहने
वाला 22 साल के सतीश कुमार की बीते शनिवार रात करीब 8:30
बजे मौली कांपलेक्स के रहने वाले दो आरोपियों ने सर पर बीयर की बोतल
मारकर हत्या कर फरार हो गए थे । जिसके चलते पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए
जगह-जगह छापेमारी कर रही थी । लेकिन थाना पुलिस के हाथ
खाली थे । वही यूटी पुलिस की क्राइम
ब्रांच ने मामले में सफलता हासिल करते हुए मंगलवार दोपहर के समय सूचना मिली की
मौली कंपलेक्स में सतीश की हत्या के मामले में एक आरोपी ट्रेन पकड़ कर दूसरी स्टेट
में जा रहा है । मामले की सूचना पाते ही क्राइम ब्रांच के डीएसपी की सुपर विजन में
एक टीम गठित की गई । टीम में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह और अन्य
पुलिसकर्मियों की टीम ने मौली जागरा और रेलवे स्टेशन
जाने वाले रोड के पास नाका लगा लिया । नाके के दौरान
बताई गई इंफॉर्मेशन के आधार पर जैसे ही आरोपी दीपक आया । तो पुलिस को देखकर पीछे
की तरफ मुड़ गया । जब पुलिस को मामले में शक हुआ । तो आरोपी को रोककर पूछताछ की तो
मामले का खुलासा हुआ कि सतीश की हत्या के मामले का आरोपी निकला । जबकि उसका साथी
फरार है । पुलिस का कहना है कि उसके साथी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा । ये था
मामला बीते शनिवार मृतक सतीश
किसी जानकार से मौली कंपलेक्स में मिलने के लिए आया था
। वहीं के रहने वाले आरोपी
दीपक और फरार हुए उसके साथी ने पीड़ित सतीश को घेर लिया। और
उन्होंने सतीश को बोला कि वह उनके एरिया में क्यों होता
है। उनके विरोध करने पर दोनों
में कहासुनी हो गई । जिसके चलते आरोपियों ने बीयर की
खाली बोतल से हमला कर दिया । सतीश के बीयर की खाली बोतल सर पर और हाथ पर लगी। सतीश
किसी तरह आरोपियों से अपनी जान बचाकर भाग गया । जब वह घर पहुंचा तो उसके घर वालों ने प्राइवेट इलाज करवाने के बाद घर ले आए। जब वह उसी दिन
रात को सोने लगा तो घर में सतीश को उल्टियां और चक्कर आने लगे। जिसके चलते घर में
हड़कंप मच गया। सतीश ने अपने परिवार वालों को आपबीती सुनाई । और जिसको तुरंत
सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल ने पहुंचाया गया था।
यहां इलाज के दौरान देर रात को सतीश ने
उसी दिन दम तोड़ दिया । जिसकी सूचना
पुलिस को दी गई थी। पकड़े गए आरोपी को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश करेगी ।
NT24 News : कार में पड़ी लाखों रुपए की नकदी उड़ा कर शातिर फरार.......
कार में पड़ी लाखों रुपए की नकदी उड़ा कर शातिर फरार
एन टी 24
न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ
थाना-31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक्टिवा सवार शातिरो
ने कार के अंदर बैग में पड़ी लाखों रुपए की नकदी उड़ा कर फरार हो
गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात
एक्टिवा सवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस मामले की जांच
में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि पीड़ित शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह
सेक्टर 34 में अपने परिवार समेत रहता है। और राम दरबार फेज
दो मे फर्नीचर इंटीरियर की फैक्ट्री है। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे पीड़ित शिकायतकर्ता अपनी स्विफ्ट कार से घर से सवार होकर फैक्ट्री की
तरफ जा रहा था। जैसे ही पीड़ित शिकायतकर्ता सेक्टर 45/ 44/ 33 चौके पर पहुंचा तो दूसरी तरफ से आ रहा एक्टिवा की कार के साथ मामूली सी टक्कर हो गई। और कार चालक ने कार में बैठे बैठे एक्टिवा
सवार आरोपी को सॉरी बोल दिया। और चल दिया। जैसे ही कार चालक सेक्टर 47/ 31 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचा तो एक एक्टिवा सवार आरोपी ने कार के आगे खड़ा
कर लिया। जबकि दूसरे ने पीछे से एक्टिवा खड़ा कर लिया। आरोपी जब कार चालक से बहस
बाजी करने लगे तो पीड़ित शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 200 दे
दिए। पीछे खड़े एक्टिवा सवार आरोपी ने मौका देख कर ड्राइवर की साइड वाली सीट पर
रखें बैग को उठा लिया। और फरार हो गए। जब चालक ने देखा कि गाड़ी में पड़ा बैग गायब
है। बैग में 5 / 6 लाखों रुपए की नगदी बताई गई है। जिसकी
तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए
एक्टिवा सवार आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि
एक्टिवा सवार आरोपी अलग अलग एक्टिवा पर सवार थे। पुलिस की मामले की जांच जारी है।
और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जुटी हुई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)