पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग को लेकर दीपक गोयत ने ज्ञापन सौंपा
स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए पड़ता है इधर-उधर भटकना
पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग को लेकर दीपक गोयत ने ज्ञापन सौंपा
स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए पड़ता है इधर-उधर भटकना
कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग
करने में वंचित नहीं रहना चाहिए : डॉ. कायनात काज़ी
डॉ. कायनात काज़ी ने नए वोटर्स को किया
जागरूक
कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हुए सरताज सिंह
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के बेस्ट ऑल राउंडर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सरताज सिंह को रचनात्मक
लेखन व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में संयुक्त राष्ट्र
संघ द्वारा स्थापित कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें
फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित तीन दिवसीय रैक्स इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में प्रदान
किया गया। सरताज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वे कर्मवीर चक्र को प्राप्त
करके बहुत ही गर्व महसूस कर रहे है और वे आगे भी इसी तरह से निरंतर लेखन के माध्यम
से समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास करेगें। वे काफी लंबे समय से लेखन के
क्षेत्र में कार्य कर रहे है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की 100 से ज्यादा लेखन प्रतियोगिताओं में जीत प्राप्त कर चुके है। लेखन व साहित्य
के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी
दर्ज है। हाल ही में प्रधानमंत्री युवा स्कीम के माध्यम से सरताज सिंह का चयन भारत
के उत्कृष्ट 75 युवा लेखकों में भी हुआ था जिसमें उन्हें
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 3 लाख रुपए का नकद
पुरस्कार प्रदान किया गया था। उनकी उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हुए हरियाणा
के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के द्वारा भी इन्हें
प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अजय गौतम पंचकूला में जजपा के सीनियर
वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त
विनय कुमार
पंचकूला
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के शीर्ष
नेतृत्व की ओर से जजपा जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन से विचार विमर्श करके अजय गौतम को
जिला पंचकूला जजपा का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। अजय गौतम, जो पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, ने पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री
दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला,
प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष
दिलबाग नैन जी तथा चारों स्थानीय पार्टी पार्षदों एवं सभी वरिष्ठ नेताओं एवं
पदाधिकारियों और कार्यकर्ता साथियों का आभार व्यक्त किया है।