Sunday 9 September 2018

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा केरल में राहत एवं पुनर्वास का अभियान


संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा केरल में राहत एवं पुनर्वास का अभियान
एन टी 24 न्यूज़ 
चण्डीगढ़
निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (एस.एन.सी.एफ.) ने केरल में एक व्यापक स्तर पर राहत एवं पुनर्वास अभियान चलाया है । राज्य में गत अगस्त माह में एक भीषण बाढ़ के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए । चण्डीगढ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के. के. कश्यप जी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से केरल के ज़ोनल इंचार्ज श्री दिलीप गायकवाड़ के नेतृत्व में पहली टीम बाढ़ के दो-तीन दिन बाद ही 25 अगस्त को प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गई। तभी से फाउंडेशन की ओर से हज़ारों स्वयंसेवक अलग-अलग दलों के रूप में हर रोज़ पहुंच रहे हैं। उन्होने आगे बताया कि यह अभियान फाउंडेशन द्वारा मुख्य रूप से त्रिवेन्द्रम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कालीकट तथा परावुर में राज्य सरकार की ओर से स्थापित राहत एवं पुनर्वास शिविरों के माध्यम से चलाया जा रहा है। फाउंडेशन के स्वयंसेवक स्थानीय प्रशासन के साथ पूरे सहयोग से सेवा कर रहे हैं । एस.एन.सी.एफ द्वारा कोची में 29 अगस्त से 9 सितम्बर तक एक विशेष पुनर्वास शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने राजमिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, पेन्टर तथा पलम्बर का कार्य किया और दिन-रात सेवा करके सैंकड़ों घरों को रहने योग्य बनाया । फाउंडेशन द्वारा चिरानल्लूर, रोज़ नगर, अलुवा, कलाम श्री, परावुर तथा कुन्नुकेरा में अनाज तथा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बांटी की गई। अलुवा में कई घरों की दीवारें गिर गई थी जो फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने दोबारा बनाई। कुन्नुकेरा में दो हिन्दु तथा ईसाई धर्म-स्थानों की विस्तृत सफाई की गई । चिरानल्लूर, रोज़ नगर, अलुवा, परावुर तथा कुन्नुकेरा में लगभग 200 कुएं तथा 150 तालाब पहले 6 दिन में साफ किये गये और अभी यह कार्य जारी है । स्वच्छ पेयजल की कमी के कारण स्थानीय निवासियों को साफ बोतलबंद पेयजल दिया गया । मौके पर काम कर रहे डॉक्टरों की सलाह पर बिमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार की दवायें फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क प्रदान की गई । आवश्यकता अनुसार महिलाओं को स्वच्छता नेपकिन तथा बच्चों को डायपर दिए गए । फाउंडेशन के इन राहत एवं पुनर्वास कार्यों की तथा स्वयंसेवकों की सेवा-भावना की  स्थानीय निवासियों, नगर-निगम तथा राज्य सरकार की ओर से सराहना की गई है ।

भाजपा-काग्रेस के इशारों पर 50 सालो से हो रही लाल डोरे पर गंदी राजनीति का किया अंत:


भाजपा-काग्रेस के इशारों पर 50 सालो से हो रही लाल डोरे पर गंदी राजनीति का किया अंत:
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
     चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करके अविनाश सिंह शर्मा, “ चंडीगढ़ की आवाज ” ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से चंडीगढ़ के गांवों ( फैदा, धनास, कैंबवाला, खुड्डा अली शेर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, सारंगपुर, किशनगढ़, बहलाना, दरिया, मौली जगरा, माखन माजरा, रायपुर कलां, रायपुर खुर्द और हल्लो माजरा आदि )  में लाल डोरे के नाम पर पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट के तहत गांव वासियों के बने मकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे थे । यह भाजपा - कांग्रेस नेताओं के इशारों पर उत्पीड़न की राजनीति हो रही थी । भाजपा-काग्रेस के हर चुनाव का मुद्दा लाल डोरा होता था चंडीगढ़ की आवाज ” ने चुनावी मेनफेस्टो के लाल डोरे की बड़ी समस्या का हाई कोर्ट के माध्यम से पूरा कर दिया |  ग्राम फैदा निवासी राज कुमार एवं अन्यो प्रेस कांफ्रेंस में साथ बैठ कर बताया कि अविनाश सिंह शर्मा की बदौलत हम लोगो का मकान बचा और न्याय मिल सका लाल डोरे का आतंक चंडीगढ़ के गांवों से खत्म हो गया है | इसी के साथ लाल डोरे के बाहर रहने वाले लोगो को पक्की राहत मिल गई | चंडीगढ़ के ग्राम फैदा में सैकड़ों ग्रामवासियों को पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 के तहत अप्रैल 2016 नोटिस आया था । सैकड़ों ग्रामवासियों  ने लिखित जिम्मेदारी अविनाश सिंह शर्मा को अपनी पैरवी लिए  दिया था | अविनाश सिंह शर्मा, फैदा ग्रामवासियों की पैरवी  के लिए लैंड ईकयूजेशन जज के सामने लिखित जवाब के साथ पेश हुए थे । अविनाश सिंह शर्मा ने जवाब में पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट चंडीगढ़ के अंदर लागू नहीं होता ये स्पष्ट रूप से लिखा था ।  सुनवाई के बाद कोई नोटिस नहीं आया था | फिर अचनाक  22 मार्च 2017 से चंडीगढ़ प्रशासन के लोग मकान तोड़ने की बात करने लगे थे । और एडवाइजर का आदेश बता रहे थे । 23 मार्च 2017 को लिखित पत्र के साथ एडवाइजर से अविनाश सिंह शर्मा मिले थे ।और27/03/2017 सूचना अधिकार 2005 के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर चंडीगढ़ से ग्राम फैदा की कार्रवाई की प्रति मांगी थी । जिस के बाद 30/03/2017 को ग्राम वासियों को डिमोलिशन की प्रति भेजी गई थी । चंडीगढ़ की आवाज अविनाश शर्मा के मदद से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मोहनलाल सगगर ने दिनांक 05/04/2017 को राजकुमार एवं ग्राम वासियों का रिट CWP-7426-2017 हाई कोर्ट ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा में फाइल करवाया । कोर्ट का खर्च चंडीगढ़ की आवाज ने उठाया । जस्टिस ने 07/04/2018 को अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद स्टे आर्डर दिया था । उसी के आधार पर और भी पीड़ितों को लाल डोरे पर स्टे मिला । 29/08/2018 को अधिवक्ता मोहनलाल सगगर की दलीले सुनने के बाद माननीय जस्टिस ने अपने फैसले में स्पष्ट रूप से लिखा है । कि चंडीगढ़ के अंदर पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 लागू नहीं होता है । जो पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई हुआ वह गलत है। क्योंकि जगह चंडीगढ़ यूनियन टेरिटरी के अंदर है । चंडीगढ़ प्रशासन के डेमोलेशन नोटिस ( पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट नोटिस ) को खारिज कर दिया ।
     अविनाश शर्मा ने कहा कि 3 महीने पूर्व ग्राम खुडा अली शेर के करीब पचास मकानों पर चंडीगढ़ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था । कांग्रेस के पवन बंसल और भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन ने अपनी राजनीति  रोटियाँ सेकी थी । भाजपा कांग्रेस की गंदी राजनीति को चंडीगढ़ की आवाज ने अंत कर दिया। चंडीगढ़ के ग्राम वासियों ने अविनाश सिंह शर्मा को धन्यवाद दिया । और कहा कि पेरीफेरी एक्ट के आतंक से चंडीगढ़ को आजादी दिलवाई ।
लाल डोरे के बाहर प्रसासन ने मकान तोड़े है उनको मुआबजा जल्द से जल्द दिया जाए
     चेयरमैन, अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री, कमल किशोर शर्मा, “ चंडीगढ़ की आवाज़ ” ने कहा  आज तक जिन लोगो के मकान ग्राम ( खुडा अली शेर, कैंबवाला, किशनगढ़, धनास, फैदा, खुड्डा अली शेर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, सारंगपुर, किशनगढ़, बहलाना, दरिया, मौली जगरा, माखन माजरा, रायपुर कलां, रायपुर खुर्द और हल्लो माजरा आदि ) चंडीगढ़ के प्रसासन ने तोड़े है उनको मुआबजा जल्द से जल्द दिया जाए नहीं तो चंडीगढ़ की आवाज़” बहुत बढ़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी |



स्व. श्री बलराम जी दास टंडन की स्मृति में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन


स्व. श्री बलराम जी दास टंडन की स्मृति में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
छतीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व.बलराम जी दास टंडन की स्मृति में कम्पीटेंट ग्रुप के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 20 वां रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को (10-9-2018 ) को सुबह 9 बजे पंजाब यूनिवर्सिटी के ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है | शिविर का उद्घाटन पंजाब यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो राज कुमार के हाथों द्वारा किया जायेगा गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में  संजय टंडन और उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और धर्मगुरु सुधांशु जी महाराज के कर कमलों द्वारा होना था, को स्व बलराम जी दास टंडन के आकस्मिक निधन के चलते रद्द किया गया है | क्योंकिसंजय टंडन को सामजिक कार्यों में आगे लाने में स्व टंडन का हाथ रहा इसलिए रक्तदान शिविर को रद्द न करने का फैसला उनकी भावनायों को देख कर लिया गया |
       रक्तदान शिविर में पीजीआइ की विशेष टीम की देख रेख में रक्तदान करवाया जायेगा | कम्पीटेंट ग्रुप और चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन ने स्वय भी सभी लोगों को विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति किसी के जीवनदान के लिए रक्तदान करना चाहे उसका वो विशेष आभार व्यक्त करते हैं | उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में उस दिन किया गया रक्तदान दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रधान्जली होगी |


विनोबा भावे जंयती पर लगेगा फ्री हेल्थ चैक अप कैंप


विनोबा भावे जंयती पर लगेगा फ्री हेल्थ चैक अप कैंप


एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ 
गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 के परिसर में युग पुरूष भारत रत्न संत विनोबा भावे की जंयती 11 सितम्बर (मंगलवार) को फ्री आयुवैदिक हेल्थ व शुगर चैक अप कैंप का आचार्यकुल चण्डीगढ (रजि.) की ओर से आयोजन सुबह 10:00 बजे  से किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुए सचिव डा. देवराज त्यागी ने बताया कि यह फ्री मेडिकल चैक अप का आयोजन जे.एस.डब्ल्यू. चैरिटेबल सोसायटी (रजि.) के सहयोग से लगाया जा रहा है । इस कैंप के मुख्य अतिथि रविकांत शर्मा पार्षद जब कि अध्यक्षता गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष के. के. शारदा करेंगे । सभी जरूरतमंद लोगों से प्रार्थना है कि वे कैंप का लाभ उठायें ।