Tuesday 31 July 2018

बिक्रम जीत खुराना इस नाशवान शरीर को छोड़कर निरंकार प्रभु में लीन हो गए


बिक्रम जीत खुराना इस नाशवान शरीर को छोड़कर निरंकार प्रभु में लीन हो गए

एन टी 24 न्यूज़ 
चण्डीगढ
बिक्रम जीत खुराना आयु 94 साल हरियाणा वित्तीय निगम के पूर्व सचिव कल इस नाशवान शरीर को छोड़कर निरंकार प्रभु में लीन हो गए है उनका निवास स्थान 1006  सैक्टर 37 में है। उनके परिवार में एक बड़ी बेटी रश्मी अरोड़ा और दो बेटे जिनमें बडे बेटे का नाम श्री राकेश खुराना जी, छोटे बेटे का नाम श्री राजन खुराना जी है।  बिक्रम जीत खुराना जी का अन्तिम संस्कार 2 अगस्त 2018, विरवार को सैक्टर 25 चण्डीगढ के शमशान घाट में 12 बजे किया जाएगा । 

शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर नशों के खिलाफ रैली निकाली यूथ क्लब ने


शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर नशों के खिलाफ रैली निकाली यूथ क्लब ने 
एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़:
शहीद उधम सिंह के शहीदी दिन पर आज शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने होली हार्ट स्कूल, मौलीजागरां के साथ मिलकर एक रैली का आयोजन किया, जिसका मकसद  आम जनता को नशों का सेवन ना करने के लिए जागरूक करना था। रैली को मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मौलीजागरां के थाना प्रभारी बलजीत सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला को-ऑर्डिनेटर परमजीत सिंह, स्थानीय युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगिया आदि ने हरी  झंडी दिखा कर रवाना किया। परमजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि नौजवान युवा अपने  शहीदों को भूल कर नशों के जाल में फंस रहे हैं जोकि बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की तरक्की के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि युवा वर्ग ही देश का निर्माण करता है।   शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष बलकार सिंह विक्टर, क्लब के सदस्य गुरप्रीत सिंह, रोहित, हरविंदर सिंह, मनीष, आरुष, दलेर सिंह, बलवीर सिंह, मुंदरी, अजय, रोशन, प्रिंस, गेजी, सूरज, गौरव, गगन, बाबू, तेजी, मेजर, जॉनी, करण, कैलाश, जगतार, आर्यन, सौरवविशाल, अंग्रेज, अमन, अनीश आदि शामिल हुए ।

राज नागपाल फिर से बने राजीव मैमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष


राज नागपाल फिर से बने राजीव मैमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष


एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
आल इंडिया राजीव मैमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ की एक बैठक में राज नागपाल दोबारा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया l जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया । इस मौके पर राज नागपाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी संस्था कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी व विस्तार करेगी । दुबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अशोक वालिया को सलाहकार, बलराज राजा को उपाध्यक्ष, बलजीत सिंह को महासचिव व रामधारी शर्मा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया । इनके अलावा कई प्रभारी भी बनाये  जिसके तहत राजीव को चीप हाउसेस का, बलजिंदर सिंह को मलौया का इंचार्ज, परवीन कुमार बिट्टू को मनीमाजरा का, राहुल कनोजिया को सैक्टर-18 का, रचित नागपाल को मार्डन कम्पलैक्स मनीमाजरा का, दिनेश कुमार को इंदिरा कलोनी का, जगदीश चंद को से. 52 का, मोहिंदर पाल को से.19 का, दीपक नागर को सैक्टर-25 का व प्रशादी को लेबर सेल का इंचार्ज नियुक्त किया गया है ।


पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग ने मनाई प्रेमचंद जयंती


पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग  ने मनाई  प्रेमचंद जयंती 


एंन टी 24 न्यूज़ 

चंडीगढ़
हिंदी विभाग,पंजाब विश्वविद्यालय में आज प्रेमचंद जयंती के मौके पर विशेष आयोजन किया गयाजिसमें  प्रसिद्ध लेखक प्रेमचंद के जीवन और योगदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गईlदर्जन भर से अधिकउपन्यास,50 कहानियाँ तथा अनेक निबंधों पर लेखनी चलाने वाले प्रेमचंद को भारतीय उपमहाद्विप के सबसे प्रतिष्ठित रचनाकारों में से एक माना जाता है हिंदीविभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनेक गतिविधियों जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितालघु फ़िल्म प्रदर्शनीवृत्त चित्र प्रदर्शनी  विशेष व्याख्यान द्वारा प्रेमचंद के जीवन और कार्यों परप्रकाश डाला गया समारोह की शुरुआत में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉगुरमीत सिंह ने कुलपति का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि प्रोराजकुमार कुलपति बनने के उन्होंने अपने पहले समारोह के तौर पर हिंदी विभाग को चुनाछात्रों को संबंधित करते हुए कुलपतिने कहा कि वे यहाँ सिर्फ अपना कोर्स ही पूरा करने नहीं आए हैंबल्कि कुछ रचनात्मक भी सीखने आए हैं और ऐसे आयोजन उन्हें समग्रता सेसीखनेसमाज के लिए उपयोगी बनने  रोजगार के अवसर हासिल करने में भी मदद करते हैं प्रेमचंद पर बोलते हुए प्रोकुमार ने कहा कि उनके योगदान की महत्ता इसमें है कि उन्होंनेअपने लेखन में समाज किवास्तविक तस्वीर पेश की हैकार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए डीयूआई प्रोशंकर जीझा ने कहा कि प्रगतिशील और यथार्थवादी जैसे शब्द प्रेमचंद के साहित्य में  पाश्चात्य जगत् से जुड़े हैं प्रेमचंद के साहित्य का मुख्य धेयमूल्यनिर्माण करना रहा हैकार्यक्रमके मुख्य वक्ता प्रोमहेन्द्रपाल शर्मा जी ने प्रेमचंद के जीवन और साहित्यिक योगदान पर विशेष व्याख्यान दियाकार्यक्रम के दौरन प्रेमचंद की कहानी पर गुलजार द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘नमक का दारोगा’ की भी प्रदर्शनी की गई इसमें एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिससे प्रेमचंद के जीवन  कार्यों संबंधी ज्ञानार्जन में मदद मिली इस प्रतियोगिता में पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों  शहर के अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सालिया हालाँकि प्रतियोगिता में आयोजनकर्ता विभाग की टीम ‘गोदान’ के प्रतिभागी ‘मलकीत  दीपिका’ ने जीत हासिल कीकिंतु सद्भावना के तौर पर उन्होंने खुद को प्रतियोगिता सेअलग कर लियाजिसके बाद पहला स्थान सांध्यकालीन विभाग की टीम ‘सेवसादन’ के प्रतिभागियों सोनू और सोनिया ने प्रथम स्थानपी.जी.जी.सी.जीसेक्टर11 की टीम ‘निर्मला’ केप्रतिभागियों ‘अंकिता सैनी और कंचन’ ने द्वितीय और एम.सी.एमडी..वीसेक्टर 36 की टीम ‘रंगभूमि’ के प्रतिभागियोंवैशाली और पूनम’ ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाअंत में विजितछात्रों को कुलपति द्वारा स्मृतिचिह्न भी प्रदान किया गया अंत में हिन्दी विभाग की प्रोनीरजा सूद जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

IFS & Criminology, PU Organize noble cleanliness drive in the Campus.


Institute of Forensic Science & Criminology, PU Organize noble cleanliness drive in the Campus


NT24 News
Chandigarh
The Institute of Forensic Science & Criminology, Panjab University, Chandigarh carried out Swachh Bharat Abhiyan, here today to support the noble cleanliness drive in the Campus. The program began with a motivational discourse by Dr. Shweta Sharma, Chairperson of the institute. While talking to the active volunteers of the institute,Dr. Sharma spoke to students and staff to begin with the crusade and 
contribute their endeavors to make the drive a major achievement.The chairperson also requested the members of the institute to keep their working spaces clean in this way guaranteeing the general point of neatness. Dr. Vishal Sharma, Faculty of the Institute, while delivering his thoughts said, "This kind of Abhiyan motivates all of us especially the students and reminds us about our duties towards building a cleaner and better nation".He emphasized on the collaboration of students in keeping up the premises in a pristine state. After that, all participants took pledge on Cleanliness and launched drive by cleaning 
indoor premises, lecture halls, laboratories and open space of the Institute. Segregation of various wastes like, glassware, plastic ware, chemicals and other miscellaneous items was carried and was disposed off properly. The dynamic support, zeal and enthusiasm offered by the faculty members, staff, research scholars and students made this drive a great success.

रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-2 में समस्यायों की भरमार


रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-2 में समस्यायों की भरमार 

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़: 
रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-रेसिडेन्स वेलफेयर एसोसियेशन की तरफ़ से एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पवन कुमार बंसल,  पूर्व केंद्रीय मन्त्री,  भारत सरकार थे। एसोसियेशन के चैयरमेन एस.एस तिवारी ने बताया कि वहाँ की समस्याओं को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। जैसे कि कॉलोनी के साथ लगते पोलट्री फार्म से बदबू गंदगी एवम मक्खियों  से परेशान है ।शिकायत करने के बाद भी प्रशासन सुन नही रहा है । इसके लावा वहाँ पर स्कूलडिस्पेंसरी ,कम्यूनिटी सेंटर ,मार्केट ,पार्को का बुरा हाल है ।इसके अलावा बस स्टोपेज ना होने के कारण महिलाओ को ,स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चो को ,एवम बुजुर्गो को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इत्यादि समस्याओं को बंसल जी के सामने उठाया गया ।जो बंसल जी ने  आशवाशन दिया की  सारी समस्याओं को प्रशाशन के समक्ष उठाकर इनका हल कराएँगे । इस मौके पर एसोसियेशन के अध्यक्ष पारस नाथ यादव ,महामंत्री धर्म राज शुक्ला ,संतोष तिवारी ,नंद लाल ,हरीनारायण यादव ,मीना देवी ,डॉक्टर विश्कर्मा ,शाकिर अली ,सुनील यादव ,इंदल कुमार ,ललित सिंह ,भोला प्रशाद ,जय प्रकाश ठाकुर ,बरसाती यादव इत्यादि एसोसियेशन के सदस्यों ने बंसल जी एवं थाना प्रभारी बलजीत सिंह का स्वागत किया ।एवम इस मौके पर पौधा रोपण भी किया गया ।


जाहरवीर गोगाजी की विशाल शोभायात्रा पहुंचेगी लुधियाना से चंडीगढ़


जाहरवीर गोगाजी की विशाल शोभायात्रा पहुंचेगी लुधियाना से चंडीगढ़ 
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
सोशल वैल्फेयर युवा संगठन द्वारा 31 जुलाई को लुधियाना से चण्डीगढ़: तक जाहरवीर गोगाजी की विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है । संगठन के चेयरमैन वीर सुरिंदर कल्याण लुधियाना वाले की अगुवाई में निकाली जा रही इस शोभायात्रा का शाम पांच बजे सेक्टर 26 चंडीगढ़ में संस्था के प्रधान संदीप कुमार स्वागत करेंगे।  इस शोभायात्रा का समापन एक अगस्त को जनता कालोनी में होगा । यह जानकारी संस्था के महासचिव इंदर ने दी। सेक्टर 26 के स्वागत समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, पूर्व महापौर पूनम सर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, पंचकूला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रंजीता मेहता आदि शामिल होंगे ।

भीमसेन अग्रवाल बने भाजपा के उपाध्यक्ष

भीमसेन अग्रवाल बने भाजपा के उपाध्यक्ष

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय टंडन जी द्वारा भीमसेन अग्रवाल को भाजपा प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है l भीमसेन भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं l सामाजिक, धार्मिक, व्यापार मंडल की गतिविधियों में सक्रिय नेता है चंद्रशेखर भाजपा महासचिव ने कहा कि भीम जी के उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी l भीम के उपाध्यक्ष बनने पर भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता, मीरा पासवान ने अपनी और से शुभकामनाएं व्यक्त की एवं आशा व्यक्त की कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे l