Thursday 17 May 2018

पत्रकारों से रूबरू हुए हरियाणा राज्य मंत्री


पत्रकारों से रूबरू हुए हरियाणा राज्य मंत्री 


एन टी24 न्यूज़

चंडीगढ़
   राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पत्रकारों से रूबरू होकर बीती शाम मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर हुई अनौपचारिक बैठक के बारे में विचार साँझा किए और इस बार हरियाणा प्रदेश में हुई सरसों की खरीद के बारे में बात की । कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि 2005 के बाद पहली बार मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के प्रयासों से हरियाणा प्रदेश में सरसों की खरीद 2017 -18 में 37 हजार मीट्रिक टन हुई थी। वहीं इस बार सरसों के किसान की आमदन बड़े और किसान को सरसों पूरा मूल्य मिले और सरसों के किसान को प्रोत्साहन मिले इसके लिए भाजपा सरकार ने काम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि फ़ूड सप्लाई सिस्टम ने तैय किया है कि आम आदमी को सरसों के तेल की बोतल 20 रुपए लिटिर के हिसाब से उपलध्ब करवाए । राज्यमंत्री ने इस बार हुई सरसों की खरीद का विवरण भी पत्रकारों के समक्ष रखा। उन्होंने बतया कि सरकार ने सरसों की खरीद डायरेक्ट कसानों से  की है ताकि इसका पूरा लाभ किसानों को ही मिले। इस दौरान उन्होंने  हजदटल कर रहे सफाई कर्मचारियों के बारे में भी बताया और कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए आगे से ठेका प्रथा समाप्त की जाएगी।





गुरदासपुर की डिस्टलरी के बायलर फटने से ब्यास का पानी हुआ ज़हरीला,


गुरदासपुर की डिस्टलरी के बायलर फटने से ब्यास का पानी  हुआ ज़हरीला,

लाखों मछिलयों की मरने की ख़बर ,8 जिलों में अलर्ट जारी


एन टी 24 न्यूज़
जंडियाला
ब्यास नदी में ज़हरीले पानी के फैलने से लाखों मछलियां मर गई । जंगली जीव और वण विभाग भी स्तिथि का जायज़ा लेने के लिए ब्यास पहुँचे । इसके इलावा एस डी एम बाबा बकाला, रविन्द्र सिंह अरोड़ा ,एस एच् ओ ब्यास किरनदीप सिंह व अन्य अधिकारी वहां पहुँच कर नदी के दोनों किनारों की जांच कर रही है । गुरदासपुर जिले की डिस्टलरी के बायलर फटने से जहरीले पानी के रिसाव से यहाँ की नदी का 10 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है । वहीं पंजाब सरकार ने रेड अलर्ट जारी करते हुए पंजाब के 8 जिले जिसमें  अमृतसर ,गुरदासपुर ,तरनतारन ,कपूरथला , पठानकोट ,बटाला के जिले शामिल हैं । लोगों को मछली ना खाने की सलाह दी गई है।
    जब पत्रकार द्वारा अमृतसर वन रेज के डी एफ़ ओ राजेश गुलाटी से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि यह ज़हरीला पानी गुरदासपुर जिले के गांव कीड़ी अफगना में स्तिथ डिस्टलरी के बायलर फटने से पानी का रिसाव हुआ है जो ब्यास नदी के पानी मे घुलने से नदी का पानी ज़हरीला हो गया है । उन्होंने ने कहा कि पंजाब प्रदूषण बोर्ड इस मामले को लेकर डिस्टलरी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

हिसार रोड शो में CM हरियाणा पर फेंका काला तेल, पुलिस हिरासत में युवक

हिसार रोड शो में CM हरियाणा पर फेंका काला तेल, पुलिस हिरासत में युवक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
हिसार 
सीएम मनोहरलाल बृहस्‍पतिवार को हिसार में रोड शो के लिए पहुंचे ।  मुख्‍यमंत्री  शाम को रोड़-शो शुरू करने से पहले यहां श्री देवी भवन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे और वह पूजा करने के बाद वहां स्थित गोशाला में गायों को प्रसाद खिला रहे थे इसी दौरान 26 साल का एक युवक प्रवीण अचानक नारे लगाते हुए वहां पहुंचा सुरक्षाकर्मी उसे हटाने का प्रयास करते इससे पहले ही उसने मुख्‍यमंत्री पर काला तेल फेंक दिया । इससे वहां अफरा तफरी मच गई । 

युवक को सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल ही पकड़ लिया । उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक प्रवीण नामक यह युवक मानसिक रूप से परेशान है । जिसके चलते उसने ऐसी हरकत की थी l