पत्रकारों से रूबरू हुए हरियाणा राज्य मंत्री
एन टी24 न्यूज़
चंडीगढ़
राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पत्रकारों से
रूबरू होकर बीती शाम मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर हुई अनौपचारिक बैठक के बारे में
विचार साँझा किए और इस बार हरियाणा प्रदेश में हुई सरसों की खरीद के बारे में बात की ।
कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि 2005 के बाद पहली बार मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के प्रयासों
से हरियाणा प्रदेश में सरसों की खरीद 2017 -18 में 37 हजार मीट्रिक टन हुई थी। वहीं
इस बार सरसों के किसान की आमदन बड़े और किसान को सरसों पूरा मूल्य मिले और सरसों के
किसान को प्रोत्साहन मिले इसके लिए भाजपा सरकार ने काम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया
कि फ़ूड सप्लाई सिस्टम ने तैय किया है कि आम आदमी को सरसों के तेल की बोतल 20 रुपए लिटिर
के हिसाब से उपलध्ब करवाए । राज्यमंत्री ने इस बार हुई सरसों की खरीद का विवरण भी पत्रकारों
के समक्ष रखा। उन्होंने बतया कि सरकार ने सरसों की खरीद डायरेक्ट कसानों से की है ताकि इसका पूरा लाभ किसानों को ही मिले। इस
दौरान उन्होंने हजदटल कर रहे सफाई कर्मचारियों
के बारे में भी बताया और कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए आगे से ठेका प्रथा समाप्त
की जाएगी।