Saturday 6 July 2019

NT24 News : “ मस्तानी “ प्रदर्शनी का शुभारम्भ..........

हिमाचल भवन में तीन दिवसीय मस्तानी प्रदर्शनी का शुभारम्भ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
खरीदारी को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रहती है | वह यही सोचते है के कब प्रदर्शनी लगे और कड़ाईदार कपड़े, ख़ास कारीगरों से बने जेवरात खरीदने का मोका मिले | तो ये कहाँ से मिले | चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में तीन दिवसीय मस्तानी फैशन एवं लाइफ स्टाईल प्रदर्शनी आज यहां शुरू हो गयी । प्रदर्शनी का आयोजन प्रवोग ईवेंट्स द्वारा किया गया । प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न राज्यों से बहुत ही उचित मूल्य पर बढिय़ा डिजाइनर क्लेक्शन, गहने और घरेलू सजावट की वस्तुओं की रेंज को प्रदर्शित किया गया विशेष कर पंजाबी जुत्ती । वास्तव में, प्रदर्शनी की खासियत इस बात में है कि यहां जीवन शैली से जुड़े तमाम चीजें उपलब्ध हैं । मानसून डिस्काउंट के चलते डिजाइनर वियर, जेवरातों सहित तमाम उत्पादों पर 40 प्रतिशत तक छूट है, कुछ मामलों में तो 50 प्रतिशत छूट पर खरीदा जा सकता है,’ सुश्री अंजलि मकीं प्रवोग ईवेंट्स ने कहा । प्रदर्शनी में 55 से अधिक स्टॉल हैं । विजिटर्स को कीफायती दामों का फायदा देने के अलावा, प्रदर्शनी का एक अन्य उद्देश्य यह भी है कि भारत के पारंपरिक कारीगर अपने हुनर और कढ़ाई कला को एक मंच पर ला सकें,’प्रदर्शनी उन लोगों के लिए एक बढिय़ा स्थान है, भारतीय शिल्प और डिजाइनर वियर की तलाश में रहते हैं । असली लखनवी चिकन, भागलपुर के सुंदर रनिंग फेब्रिक्स, पंजाब की आकर्षक फुलकारी, असली कश्मीरी शिल्प, चंदेरी आदि सभी चीजों का यहां प्रदर्शन किया गया है । प्रदर्शनी में पहनावे विशेष रूप से उत्तर भारत की गर्मियों को ध्यान में रखकर तैयार किये गये हैं । प्रदर्शनी में फैशनेबल समर वियर्स के साथ मैच करने के लिए जूतियों की एक आकर्षक रेंज मौजूद है । पोषाक के बारे में कहा जाए तो जूही खान सितारा उर्फ़ वाणी चोपडा कोटन की कुर्ती, आगरा के मशहूर पार्टी वियर सुफिया अब्दुल जयांन द्वारा कुर्ते पेश किए गए | प्रदर्शनी का उद्घाटन सुनीता नैन (शिक्षा विभाग पंचकुला, (डीइओ) और रंजीता मेहता नेत्रि सहित अन्य महिलाओं ने किया | मधुमिता का स्टाल जो की खाश कर कोलकाता से अपनी साड़ियों के साथ यहाँ पहुंचे है | प्रदर्शनी में नए और अनूठे प्रकार के क्लालात्मक वर्क का भी प्रदर्शन किया गया है । जोधपुर व चंडीगढ़ के फर्नीचर भी यहां मौजूद हैं । इतना ही नहीं, ऐसे लोगों के लिए जो अपने घरों के अंदरूनी हिस्सों को चमकाना चाहते हैं, बारीक काम वाले और विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए घरेलू सजावट के आइटम उपलब्ध हैं । प्रदर्शनी में अन्य आभूषणों के अलावा, स्टर्लिंग सिल्वर व ब्राइडल ज्वेलरी लेक्शन को प्रदर्शित किया गया है । पहले दिन, बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया और गर्मियों के फैशनेबल वस्त्रों, वस्तुओं, कला और शिल्प डिजाइन आदि के व्यापक संग्रह को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े । प्रदर्शनी 06 से 08 जुलाई प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी और इसमें सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क है ।