Friday, 1 June 2018

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, चंडीगढ़ की ओर से चार धाम की यात्रा 1 जून से

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभाचंडीगढ़ की ओर से चार धाम की यात्रा 1 जून से
एन टी24न्यूज़

चंडीगढ़ 
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभाचंडीगढ़ की ओर से 1 जून को चार धाम की यात्रा प्रस्थान करेगी । इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री, गंगोंत्री, गुप्त काशी, केदारनाथबद्रीनाथ, व्यास गुफा, सरस्वती नदी का उदगम स्थान, धारी देवी के दिव्य दर्शन कराये जाएंगे । वापसी में देव प्रयाग संगम स्नान के साथ तीर्थयात्री 10 जून को वापिस चंडीगढ़ लौटगे । पंडित वीरेंद्र नारायण मिश्र के मार्ग दर्शन में तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, आवास आदि का उचित प्रबंध किया गया है ।


Governor launches Pavan K. Varma's book.


Governor V.P Singh Badnore launches Pavan K. Varma's book – ‘Adi Shankaracharya: Hinduism's Greatest Thinker’, in Chandigarh

Vinay Kumar 
Chandigarh,
    Former diplomat, Rajya Sabha MP and author, Pavan K. Varma’s latest book, ‘Adi Shankaracharya: Hinduism’s Greatest Thinker’ was launched by Shri V.P Singh Badnore, Honourable Governor of Punjab and Administrator of U.T., Chandigarh, at Punjab Raj Bhawan, on Wednesday. 
The book ‘Adi Shankaracharya: Hinduism's Greatest Thinker’ is a well-researched account of the life and times of the child-saint Adi Shankaracharya, who travelled across India to set up of monasteries or mathas, even while giving a form and structure to Hinduism. The book includes select anthology of Shankaracharya’s seminal writing; and most importantly, examines the startling endorsement that contemporary science is giving to his ideas today. It reminds readers about the remarkable philosophical underpinning of Hinduism, making it one of the most vibrant religions in the world. Also in attendance were luminaries including  
About Book: Jagad Guru Adi Shankaracharya (788–820 CE) was born in Kerala and died in Kedarnath, traversing the length of India in his search for the ultimate truth. In a short life of thirty-two years, Shankaracharya not only revived Hinduism, but also created the organisational structure for its perpetuation through the mathas he established in Sringeri, Dwaraka, Puri and Joshimatha. 
Written by noted writer-diplomat Pavan K. Varma, Adi Shankaracharya: Hinduism’s Greatest Thinker chronicles the journey of a seer who gave Hinduism a definite form, and also propounded the Advaita philosophy. Most importantly, Adi Shankara’s sheer audacity and thought in establishing significant scientific principles, which even modern science endorsed centuries later, is magnificently documented by the author. 
Highly readable, including a select anthology of Shankaracharya’s seminal writing, this book is a must-read for people across the ideological spectrum. The reason being that it reminds readers for the first time ever what truly is the remarkable philosophical underpinning of Hinduism, making it one of the most vibrant religions in the world. 
About Pavan K Varma: Pavan K. Varma is a writer-diplomat and now in politics, where he was till recently an MP in the Rajya Sabha, and earlier Advisor to the Chief Minister of Bihar. Author of over a dozen bestselling books including, Ghalib: The Man, The TimesThe Great Indian Middle ClassThe Book of KrishnaBeing IndianBecoming Indian; and Chanakya’s New Manifesto, he has been Ambassador in several countries, Director of The Nehru Centre in London, Official Spokesperson of the Ministry of External Affairs, and Press Secretary to the President of India. Pavan K. Varma was conferred an Honorary Doctoral Degree for his contribution to the fields of diplomacy, literature, culture and aesthetics by the University of Indianapolis in 2005. He lives in Delhi.



SESSION 2018-19 COLLEGE PROSPECTUS WAS RELEASE AT GGSCW 26


SESSION 2018-19 COLLEGE PROSPECTUS WAS RELEASE AT GGSCW 26



Vnay Kumar

Chandiagrh
   The College Prospectus of Guru Gobind Singh College for Women, for the Session 2018-19 was released by Col (Retd) J S Bala, Secretary, Sikh Educational Society and the College Principal, Dr Jatinder Kaur on June 1, 2018. The Prospectus is available on College Website, www.admission.ggscw.ac.in for Online Admission, as well as on campus for the coming session. Last date for the submission of application forms is July 5, 2018 and classes for all courses will commence from July 24, 2018
.
     Guru Gobind Singh College for Women is currently running Undergraduate courses in BCA (40 Seats), BCom (280 Seats), BSc (NM/CSc) 80 seats, BA with open seats, and Post Graduate courses including MSc-IT (40 seats), M Com (80 Seats), MA Sociology, English and Economics with 60 seats each.
        The Principal stressed on the College’s continuous efforts towards imparting quality education to young women as the College provides various incentives like freeships and scholarships to meritorious girls. The College takes pride in its achievements in sports and cultural activities


धनास निवासी बी जे पी मंडल अध्यक्ष संग चेयरमैन से मिले

धनास निवासी  बी जे पी मंडल अध्यक्ष संग चेयरमैन से मिले 

एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़:-
    भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा के नेतृत्व में एच बी डबल स्टोरी धनास के निवासियों को साथ लेकर भाजपा महासचिव एवं हाउसिंग बोर्ड में डायरेक्टर प्रेम कौशिक जी को हाउसिंग बोर्ड की समस्याओं को लेकर मिले जिसमें उनके साथ मंडल महासचिव रोहित शर्माहाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जसपाल सिंह धंजल जीजनरल सेक्रेटरी प्रदीप यादवकेवल किशन शर्मा, शुद्ध चरण, परवीन कुमार,  टेक चंद वर्मा इत्यादि रहे l
       संजीव वर्मा तथा जसपाल सिंह ने प्रेम कौशिक को मिलकर बताया कि 1985 में जब यह मकान लोगों को अलॉट किए गए तो यह LIG  कैटेगरी में दिए गए थे उस समय हाउसिंग बोर्ड द्वारा जो कीमत लगाई गई थी उसे भी दोगुना कर दिया गया था LIG कैटेगरी के हिसाब से इनका स्पेस ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से भी कम है जबकि चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में LIG के मकानों का कवर्ड एरिया इससे कई गुना है जो कि तत्कालीन सरकार तथा प्रशासन द्वारा हाउसिंग बोर्ड के निवासियों से धोखा किया गया रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन ने यह मांग रखी कि इन मकानो मैं जो नीड बेसिस चेंजेस तथा कुछ एरिया बढ़ाया गया है जिसको हाउसिंग बोर्ड एक्रोचमेंट बता रहा है बिना कोई पेनल्टी लगाए बिना इन मकानों को रेगुरलाइएस किया जाए क्योंकि वह पहले ही हाउसिंग बोर्ड को LIG  के मकानों की जो कीमत लगाई गई थी  वह दे चुके हैं ताकि वह LIG कैटेगरी में आ सकें समस्याएं सुनने के बाद कौशिक जी ने कहा कि वह कुछ दिनों बाद हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन से आपकी एक मीटिंग करवा कर के इस समस्या का हल करवाएंगे.


आर्यन्स इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग ने विश्व नो त बाकू दिवस मनाया


आर्यन्स इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग ने विश्व नो त बाकू दिवस मनाया

विनय कुमार

मोहाली
आर्यन्स इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग (एआईएन), राजपुरा, नजदीक चण्डीगढ ने आज विश्व नो त बाकू दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का उदेश्य तम्बाकू के उपभोग को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों का गठन करना एवं त बाकू उपयोग से जुडे स्वास्थय और अन्य जोखिमों को उजागर करना है । नर्सिंग डिपार्टमेंट के जीएनएम और एएनएम कोर्स के विद्यार्थीयों ने राजपुरा के एपी जैन हॉस्पीटल के एसएमओ डॉ सुहविन्द्र जीत सिंह और वरिष्ठ नर्स मनजीत कौर के नेतृत्व और मार्गदर्शन के तहत जागरूकता रैली और स्किट का आयोजन किया ।
    विद्यार्थीयों ने त बाकू से होने वाले दिल और हृदय के रोगों के बारे में जागरूकता फैलाई। उन्होने दुनिया में स्ट्रोक से होने वाली मौतों और उपायों के प्रमुख कारण बताए जो सरकार और जनता द्वारा त बाकू के उपयोग से होने वाले हृदय रोगों के जोखिम को कम करने के लिए ले सकते है । डॉ सुहविन्द्र जीत सिंह ने समाज के आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नर्सिंग विद्यार्थीयों द्वारा किए प्रयासों की सराहना की। डॉ जीत ने लोगों और स्वास्थय संगठनों द्वारा तम्बाकू के कारण होने वाली समस्याओं को रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में बताया।

कथा वाचक गोपाल मोहन भारद्वाज ने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया

कथा वाचक गोपाल मोहन भारद्वाज ने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में से.29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में 44वें  वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध टी वी कलाकार गोपाल मोहन भारद्वाज ( राजस्थान ) प्रवचन व संकीर्तन कर रहे हैं। आज उन्होंने यहां मौजूद भक्तों को प्रवचन करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता की सेवा नहीं करता, वह हमेशा ही दुखी रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन अपने समय से कुछ समय निकालकर प्रभु की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति दिन भर अपने कार्यो में व्यस्त रहते हैं, परंतु कुछ समय निकाल प्रभु की कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि सत्संग का अवसर चूकना  नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की निंदा-चुगली पर समय व्यतीत करने की बजाय थोड़ा समय भगवान के लिए निकालना चाहिए। आज मनुष्य व्यर्थ के झंझटों में फंसा हुआ है और वह भगवान से दूर होता जा रहा है। हमें हमेशा भगवान का स्मरण करते रहना चाहिए।  उन्होंने कहा कि जब-जब धर्म को नुकसान पहुंचता है तथा धरती पर पाप बढ़ता है तो भगवान किसी न किसी रूप में आते हैं। उन्होंने मनमोहक भजनों से संगत को निहाल किया।

News UT Home Secretary

Mr. Arun Kumar Gupta, IAS taking charge as UT Home Secretary,

National Tele24 News 

Chandigarh 
Friday, June 01, 2018.
Mr. Arun Kumar Gupta, IAS taking charge as UT Home Secretary, at his office in UT Secretariat, Chandigarh.

कॉमेडी से भरपूर फिल्म “जट्ट बनाम आईलेट्स ” जल्द ही सिनेमा घरों में


कॉमेडी से भरपूर फिल्म “जट्ट बनाम आईलेट्स जल्द ही सिनेमा घरों में 
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पहले शायद पंजाब का नाम लेने से सरसों के खेत ही याद आते थे पर आज कल आईलेट्स कोचिंग केंद्र हैं जो हर कोने में मिल जाएंगे । आप किसी भी पंजाबी लड़के से उसके सपने के बारे में पूछो तो उसका जवाब यही होगा कि विदेश में जा कर रहना है । आने वाली पंजाबी फिल्मजट्ट बनाम आईलेट्समें इसी पागलपंती को मज़ाकिया अंदाज़ में पेश किया गया है।
रवनीत सिंह इस फिल्म के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं । उनके साथ गुरप्रीत घुग्गी और ख़ुशी मल्होत्रा मुख्य किरदार निभाएंगे । दीप सहगल, हॉबी धालीवाल, अनीता देवगन, खियाली, सुखबीर बाठ, नवीन वालिआ, मनदीप घई और जसवंत मिंटू खास भूमिका में नज़र आएंगे । इस मूवी को डायरेक्ट किया है देवी दत्त ने जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है । फिल्म की पूरी कहानी लिखने में इनका साथ दिया है दीप घुमन ने । येल्लो म्यूजिक के इशांत पंडित ने इस फिल्म का संगीत दिया है । इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस किया है मलविंदर संधू, पलमीत संधू और नवदीप भिंदर ने । डेब्युटेंट एक्टर रवनीत सिंह ने कहा, "एक पंजाबी परिवार में आईलेट्स में बैंड लेना इस तरह है जैसे कोई बहुत मुश्किल परीक्षा पास करना या शादी करना । जट्ट बनाम आईलेट्स मेरी पहली फिल्म है और यह मेरे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा । सिर्फ एक एक्टर होने के नाते ही नहीं बल्कि इंसान होने के नाते भी । मैं उम्मीद करता हूँ कि इंडस्ट्री और मेरे फैंस मेरे काम को पसंद करेंगे और हमेशा की तरह अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ।"

वहीं प्रसिद्ध कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने कहा, "जट्ट बनाम आईलेट्स के साथ हम सब जुड़ा हुआ महसूस करेंगे । मैं इस फिल्म में एक आईलेट्स इंस्टिट्यूट का मालिक हूँ । यहां बहुत सारे लोग हैं जो दावा करते हैं कि आपको कनाडा का परमानेंट वीज़ा दिलवा सकते हैं और आपको विदेश में काम भी ढूंढ कर देंगे । इनमें से कितने जायज़ होते हैं ? यह पंजाब में एक व्यापार बन चुका है । फिल्म के डायरेक्टर देवी दत्त ने कहा, " मैं इस विषय पर फिल्म बनाने के बारे में सोच रहा था । जब मैंने जट्ट बनाम आईलेट्स लिखी तो मेरा उद्देश्य लोगों की सोच पर टिप्पणी करना था । रवनीत भले ही फिल्मों में नया है पर उसको कला की पूरी जानकारी है । वो बिलकुल अपने कुदरती अंदाज़ में कैमरा के सामने था । इसी तरह ही ख़ुशी मल्होत्रा की यह सिर्फ दूसरी फिल्म है पर उसको फिल्म मेकिंग की हर बारीकी के बारे में पता है । इनके बिना इस फिल्म में मंझे हुए एक्टरों की पूरी टीम है जैसे गुरप्रीत घुग्गी, हॉबी धालीवाल और अनीता देवगन । यह सब बहुत सीनियर पर सबसे  विनीत लोग हैं जिनके साथ मैंने आज तक काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक जो हम इस फिल्म में समझाना चाहते हैं वो समझेंगे । " जट्ट बनाम आईलेट्स यह फिल्म एक छोटे से गांव के लड़के की आईलेट्स बैंड लेने के संघर्ष की कहानी है जिसे बहुत ही व्यंग्यात्मक और हास्यपूर्ण  ढंग से पेश किया गया है । यह एक परिवारिक फिल्म है और हमें पूरा विश्वास है कि दर्शक इसको बहुत प्यार देंगे।