Sunday, 3 February 2019

NT24 News : नुक्कड़ नाटक से समझाया ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना है जरूरी............

नुक्कड़ नाटक से समझाया ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना है जरूरी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 17प्लाजा में उत्सव कला मंच के माध्यम से नुक्कड़ नाटक " ए भाई जरा देखकर चलो खेला गया l यह नाटक दर्शाता है कि हमें ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रूल को फॉलो करना कितना जरूरी है l नाटक शुभारम्भ एक गाने से हुआ जिस का नाम है “ ए भाई जरा देख के चलो ”  फिर एक लड़का आता है जो कि सब को बताता है कि हमें अपनी ड्यूटी, सिस्टम, सिस्टम के रूल्स को, ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने से ना सिर्फ हम अपनी जान की सुरक्षा करते हैं बल्कि अपनी जान के साथ साथ हम दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएंगे । इस नुक्कड़ नाटक को पेश किया  अनूप शर्मा, सौदामिनी कपूर, शरण, राहुल, आशीष, नेहा, बसंतल हरिया, आंचल शर्मा ने l

NT24 News : प्रीत भुल्लर जी से थिएटर के इतिहास और बॉडी लैंग्वेज की सीखीं बारीकियां............


प्रीत भुल्लर जी से थिएटर के इतिहास और बॉडी लैंग्वेज की सीखीं बारीकियां
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
शहर में चल रहे थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित महाकुंभ में वर्कशॉप सेशंस में युवा कलाकारों के लिए मौका था फिल्म और थिएटर कलाकार प्रीत भुल्लर जी से थिएटर के इतिहास और बॉडी लैंग्वेज की बारीकियां जानने का | यह  प्रीत भुल्लर जी का थिएटर के प्रति समर्पण और जज्बा ही है, जो फिल्मों में पदार्पण  करने के बाद आज भी वह थिएटर को बतौर निर्देशक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और व्यस्तता के चलते हुए भी उन्होंने सिर्फ युवा कलाकारों के लिए इस वर्कशॉप का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की |  अमृतसर की पावन पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले प्रीत भुल्लर ने प्रोफेशनल रंगमंच की शुरुआत केवल धालीवाल और सुदेश शर्मा सरीखे दिग्गज रंग कर्मियों के साथ की | एक अद्भुत अदाकार, प्रतिभावान निर्देशक और दूरदर्शी शख्सियत होने के साथ-साथ प्रीत भुल्लर जी ने मार्शल आर्ट्स का प्रोफेशनल प्रशिक्षण हासिल किया और अपनी अदाकारी और मार्शल आर्ट्स के बलबूते उन्हें अनेकों बार विभिन्न सामानों से भी नवाजा गया | प्रीत भुल्लर ने वर्कशॉप में बताया कि थिएटर का नाम सिर्फ अदाकारी ही नहीं ,उसका इतिहास जानना भी एक कलाकार के लिए मायने रखता है | और बॉडी लैंग्वेज के बिना तो रंगमंच अधूरा ही हैबॉडी लैंग्वेज का थिएटर से जुड़ाव बहुत पुराना है, जिसका ज़िक्र भरतमुनि जैसे महाकवि ने अपने महाकाव्य "नाट्यशास्त्र" में और स्टेनिस्लविस्की जैसे पश्चिमी थिएटर दिग्गजों ने भी बखूबी किया है |


NT24 News : किसानों की मांगों को सरकार नहीं मानी तो फूंकेंगे पुतला : अविनाश सिंह शर्मा

किसानों की मांगों को सरकार नहीं मानी तो केन्द्रीय मंत्री का पुतला फूंकेंगे : अविनाश सिंह शर्मा
 एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में चल रही भारतीय किसान यूनियन की रैली का समर्थन करने पहुँचे । भारतीय किसान यूनियन किसानो की पूरी कर्ज माफी और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए है । इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन (सिद्धपुर) के प्रधान जगजीत सिंह लल्लिया और समाज सेवी अन्ना हजारे के सहयोगी करणवीर सिंह किसानो की मांगों को लेकर मरण व्रत पर बैठे है । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार अविनाश शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा धरने पर बैठे किसानो को उठाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस द्वारा धरने पर बैठे किसानो का बिजली पानी काटने का विरोध करते हुए कहा  कि, "हम किसानो की मांगों का समर्थन करते है और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बीजेपी के इशारे पर इन किसानो पर किये जाने वाले जुल्म का विरोध करते है । उन्होंने कहा कि किसान जो हम सब का पेट भरते है उनकी मांगे मानना तो दूर उल्टा उनकी आवाज दबाने के लिए धरना स्थल से मूलभूत सुविधाये वापिस ले लेना गलत है । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि वो अभी जा कर नगर निगम कमिश्नर से मिलेंगे और बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के कार्यकर्त्ता नगर निगम कमिश्नर के घर का घेराव करेंगें, तब तक चंडीगढ़ की आवाज पार्टी पानी के टैंकर का बंदोबस्त करवाएगी और चंडीगढ़ की आवाज पार्टी अन्नदाताओं के इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है ।" अगर भारत सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती तो चंडीगढ़ की आवाज पार्टी किसानों के समर्थन में चंडीगढ़ के सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी और केन्द्रीय कृषि मंत्री के पुतले फूंकेगी।  इस मौके पर किसान यूनियन के उप-प्रधान मेहर सिंह ने अविनाश शर्मा को धन्यवाद किया और अब तक की हर सरकार को किसान विरोधी बताया और उन्होंने कहा कि ये किसान आंदोलन जब तक चलता रहेग तब तक सरकार किसानो का पूर्ण कर्ज माफ नही करके स्वामीनाथन रिपोर्ट लागु कर देगी ।


NT24 News : कांग्रेस ही करा सकती है कॉलोनियों का विकास : मधु बंसल .........

कांग्रेस ही करा सकती है कॉलोनियों का विकास : मधु बंसल 
नारकीय जीवन जीने को विवश हैं मौली काम्प्लेक्स निवासी : शशिशंकर तिवारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
महिला कांग्रेस की तरफ से आज वार्ड नं. 24 मौली काम्प्लेक्स में एक सभा राखी गई जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पधारीं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मधु बंसल ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है तब से ही कॉलोनियों का विकास रुका हुआ है। भाजपा ने सत्ता में आते ही गरीबों को मिलने वाला राशन, केरोसिन व खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी कर दी कि आज एक दिहाड़ीदार मजदूर के लिया जीवनयापन बेहद मुश्किल हो चुका है। उन्होंने उपस्थित जनता से अपील की कि फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाएं ताकि कॉलोनीवासियों के रुके हुए काम पूरे हो सकें। श्रीमती बंसल के यहां पहुंचने पर स्थानीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज शर्मा व वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेता फूलमती ने उनका स्वागत किया । इस अवसर पर मौजूद स्थानीय कांग्रेस महामंत्री शशि शंकर तिवारी ने बोलते हुए कहा कि मौली काम्प्लेक्स निवासी आज नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हैं। यहां हर जगह सीवेरज जाम है व इसका गन्दा पानी सडकों पर बह रहा है। पार्कों का बुरा हाल है व जगह-जगह गंदगियों के ढेर लगे हुए हैं। यहां व चरण सिंह कॉलोनी में एक भी पार्क ऐसा नहीं है जहां बच्चे खेल सकें। स्थानीय भाजपा पार्षद व निगम के अधिकारियों ने यहां की समस्याओं से मुंह फेर लिया हुआ है। यहां पर 15 वर्षों से भाजपा पार्षद है परन्तु विकास के नाम पर उन्होंने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने स्थानीय जनता से प्रार्थना की कि अगली बार कांग्रेस पार्टी को लाएं ताकि यहाँ के लोगों की समस्याएं हल हो सकें । स्थानीय महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सरोज शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी व समाज में अग्रणी रह कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में महासचिव विनय मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष हुकम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, जिला सचिव रेखा, अनीता, रमेश चौधरी, कांता, रोहित यादव टिन्नी, मंजीत कुमार पिट्टू, राजेश यादव, रीना देवी, बर्फी देवी, निर्मला, नीलम देवी, मीनक देवी, पिंकी देवी, प्रेमा देवी, लक्ष्मी देवी, धर्मा, कृष्णा, पंकज, भीम, कमलेश, रमेश, सोनू, कन्हैया व जितेंदर यादव आदि भी मौजूद थे ।   


NT24 News : चुनाव से पूर्व टंडन ने झोंकी ताकत किया जनसभाओं में सैकड़ों लोगों को सम्भोधित....................

चुनाव से पूर्व टंडन ने झोंकी ताकत
टंडन की जनसभाओं में सैकड़ों लोगों ने सुनी मोदी सरकार की उपलब्धियां
मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया टंडन ने
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव से पूर्व  चंडीगढ़ की जनता के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों को ले  जाने के लिए आज सेक्टर 49 ,52 और रामदरबार में जनसभाओं का आयोजन हुआ जिसमे भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया | सेक्टर 52 स्थित स्कूटर मार्किट में भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया | कार्यक्रम की जानकारी  हुए मीडिया विभाग के इंचार्ज रविंद्र पठानिया ने  बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन  ने अपना जन संपर्क अभियान युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है | आज उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच से भी अधिक  कार्यक्रमों  मे  भाग लिया और  जन सभाओं को  सम्बोधित किया | इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में जिला नंबर 2 के युवाओं ने  भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा | इस क्रम में सेक्टर 49 की पी सी सोसाइटी में जनसभा का आयोजन हुआ उसके उपरान्त पूर्वांचल प्रकोष्ठ द्वारा सेक्टर 52 स्कूटर मार्किट और राम दरबार में जनसभओं को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन  ने सम्बोधित किया | इस अवसर पर उनके साथ पार्षद हीरा नेगी, जिला अध्यक्ष देवी सिंह, जिला महासचिव राजेंद्र शर्मा, सचिव वी के बाली, मंडल अध्यक्ष कौल , प्रकोष्ठ के संयोजक गोपाल शुक्ल, स्थानीय पार्षद चंद्रावती शुक्ला, युवा  राणा उपस्थित थे | कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यातिथि संजय टंडन का प्रकोष्ठ  सदस्यों  स्वागत  किया गया | उपस्थित जनसमूह को  सम्बोधित करते हुए भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने 100 से भी अधिक योजनाएं शुरू की हैं | देश में चहुमुखी विकास के लिए मोदी सरकार  ने सभी वर्गों  ध्यान  में रख कर जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है | जिसका सीधा सीधा लाभ हर व्यक्ति को प्राप्त हो रहा  है | उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं | उन्होंने देश के हर व्यक्ति का दुःख दर्द समझा और उसको खत्म करने का बीड़ा उठाया | देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के जवानों को वन रैंक वन पेंशन वाली योजना से लाखों जवानों को सत्ता में आते ही यह तोहफा भेंट किया जबकि कांग्रेस पार्टी की सरकार इसको लागू करने की हिम्मत जुटा पायी | कांग्रेस के लिए तो आर पी का अर्थ है "ओनली राहुल ओनली प्रियंका | उन्हें देश के विकास की बजाय गांधी परिवार के विकास की ज्यादा चिंता है | जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में बड़े बड़े कारखानों, अन्य देशों में यहाँ पर तैयार सामान को बेचने, लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने, किसान की आय दोगुनी करने, बिचौलियों की दुकानदारी बंद करने, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभ की योजनाओं का पैसा सीधा व्यक्ति के खाते में भेजने, फर्जी कंपनी के नामों पर हो रहे घोटालों को रोकने का काम अगर किया है तो केवल भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार ने किया है | उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने जो किया उसको जनता के बीच लेकर जाना है | उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से  गरीब जनता को भी अब निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया | देश की आजादी के 70 वर्ष उपरान्त भी १२ हजार ७५० से भी अधिक गाँवों में बिजली नहीं थी | उसकी चिंता भी मोदी सरकार ने की और आज देश में एक भी ऐसा गाँव नहीं हैं जहाँ बिजली पहुंची हो | उन्होंने कहा कि आखिर क्यों नहीं कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने इस और ध्यान दिया | इतना ही नहीं देश की आजादी में भागीदार रहे नेता जी सुभाष चंद्र बोस को आखिर क्यों नहीं उचित सम्मान प्रदान किया गया | उन्होंने कहा कि जन कल्याण और देश के शहीदों के लिए कुछ कर गुजरने की भावना तभी पनपती है जब देश के नायक उनके प्रति अपनी सार्थक सोच रखें और उनके विकास के लिए अपनी योजनाओं को बनाये | ऐसा केंद्र की मोदी सरकार ने किया है | अब वक्त गया है देश की जनता के बीच इन सभी बातों को ले जाने का | उनको समझाना होगा और उनसे अपील करना होगा कि विकास के लिए अगर कोई है तो वे केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है | अतः देश के विकास के लिए उनसे फिर से भाजपा सरकार के समर्थन की अपील करें |