Monday 20 May 2019

NT24 News : सुचारु रुप से हुआ मतदान

सुचारु रुप से हुआ मतदान, प्रशासन द्वारा किये अच्छे इंतजाम : लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
तमाम प्रचार प्रसार की सरगर्मियों के पश्चात लोकसभा चुनाव की अंतिम 59 सीटों पर वोटिंग के साथ एक महीने से अधिक चला चुनावी सफर खत्म हो गया।    चंडीगढ़ में लोकसभा की एक सीट के लिए 19 मई को वोट डाले गए। इसके लिए जिला चुनाव अधिकारीयू टी, चंडीगढ़, द्वारा पहले से ही जानकारियां जारी की गई थी। सुबह 7:00 बजे ही मतदान केंद्रों पर लोगों का आना शुरू हो गया। महिला, पुरुष एवं यूथ वोटर्स, सभी में गजब का उत्साह था। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे तथा सभी कार्य बहुत ही सुनियोजित एवं सुचारू रूप से हो रहे थे। सभी नियम कायदों को ठीक से अपनाया जा रहा था। एक-एक करके लोग अपना मत दर्ज कर रहे थे। सीनियर सिटीजन मतदाताओं को प्राथमिकता दी जा रही थी तथा उनके लिए प्रशासन द्वारा व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया जिससे उन्हें मतदान केंद्र के अंदर तक आने में मदद की जा सके। सभी काम बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हुए तथा सही समय पर मतदान शुरू कर दिया गया। समाजसेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल अपने सुपुत्र यथेष्ट पृथ्वीराज फूल के साथ मतदान के पश्चात फिंगर पर लगी इंक का चिह्न दिखाते हुए l

NT24 Mews : FRESHERS WELCOMED AT BHAVAN VIDYALAYA.......


FRESHERS WELCOMED AT BHAVAN VIDYALAYA

NT24 News : “दास्तान ए मीरी पीरी” के टाइटल ट्रैक को दी कैलाश खेर ने अपनी आवाज़

आने वाली 3डी एनिमेटड फिल्म दास्तान ए मीरी पीरीके टाइटल ट्रैक को दी कैलाश खेर ने अपनी आवाज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
दास्तान ए मीरी पीरीफिल्म अपनी घोषणा से ही सुर्ख़ियों में रही है। जिसका कारण है इसका कॉन्सेप्ट, जैसे कि पंजाबी फिल्म दास्तान ए मीरी पीरीके नाम से ही पता लग रहा है कि यह मीरी पीरी के इतिहास पर होगी। सन 1604 पर आधारित यह फिल्म पांचवे सिख गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी को समर्पित है और कैसे छठे गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने मुगलों के अत्याचार के खिलाफ यह दो तलवारें मीरी जिसका प्रतीक है संसारिक ( राजनीतिक ) और पीरी जो आध्यात्मिक का प्रतीक है धारण की। सिख धर्म के पाँचवे गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर छरमपीर प्रोडक्शंस और वाइट हिल स्टुडिओ मिलकर गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर समर्पित एनिमेटिड फिल्म रिलीज़ करने को तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हुआ जो  दर्शकों का खूब प्यार बटोर रहा है। इस टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज़ दी है बॉलीवुड के नामी गायक कैलाश खेर ने। तेरे लिए, फना और अल्लाह के बन्दे जैसे अवार्ड विजेता गीत गाने वाले कैलाश खेर ने पहली वार किसी धार्मिक गीत को अपनी आवाज़ दी है। और यह भी पहली बार हुआ है कि उन्होनें कोई पंजाबी गाना गाया हो। कैलाश खेर के बिना बीर सिंह ने इस गीत के बोल लिखे हैं और कुलजीत सिंह ने इसको संगीतबंद किया है। यह एनिमेटिड फिल्म विनोद लानजेवर ने डायरेक्ट की है। यह कहानी गुरजोत सिंह आलूवालिया ने लिखी है जो इस फिल्म के सह निर्देशक भी हैं। रिसरच को सम्पूर्ण डा. आई.एस. गोगोआनी ने किया है| इसका स्क्रीनप्ले सागर कोटिकर और साहनी सिंह ने लिखा है| फिल्म का संगीत कुलजीत सिंह ने दिया है|बैकराउंड स्कोर अनामिक चौहान ने दिया है| ब्रूमहा स्टूडियो ने इस फिल्म की एनिमेशन की है| यह पूरा प्रोजेक्ट मेजर सिंह संधू, दिलराज सिंह गिल, नवदीप कौर गिल ने प्रोडूयस किया है| नोबलप्रीत सिंह और बलराज सिंह, मनमोहत सिंह मार्शल फिल्म के को-प्रोडूयसर हैं| बॉलीवुड अदाकार रज़ा मुराद ने अपनी आवाज़ दी है|  मशहूर बॉलीवुड गायक कैलाश खैर ने इस फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया है| दो और गायक, उस्ताद राशिद खान और शफक़ात अमानत अली ने भी अपनी आवाज़ फिल्म के बाकी गानों  में दी है|वाइट हिल स्टुडिओज़ ने इस फिल्म का विश्व वितरण किया है| और 0दास्तान ए मीरी पीरी0 संसारभर में 5 जून 2019  को रिलीज़ होगी |