Saturday 29 December 2018

NT24 News : प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन की उपस्थिती में किया क्रिसमिस मिलन समारोह का अयोजन..........

प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन की उपस्थिती में किया क्रिसमिस मिलन समारोह का अयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा क्रिसमिस मिलन समारोह का अयोजन सैक्टर 19 में किया गया । जिसका संचालन मोर्चा के जिला नं. 1 के प्रधान अनिल मसीह की देख-रेख में हुआ । कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उनके साथ जिला अध्यक्ष जतिन्द्र मल्होत्रा, महासचिव चन्द्रशेखर, पार्षद अरूण सूद, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अमजद खान, मोर्चा के जिला महासचिव संजय पूरी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी धर्म एक हैं और हमें एक साथ मिल-जुल कर रहने का संदेश देते हैं । उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने सभी को शांति का उपदेश दिया । उनके द्वारा दिए गए संदेश ईसाई समाज के लोगों के मार्गदर्शक प्रेरक हैं । उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने आपको जिंदा सूली पर लटकवा लिया था । ऐसे महान पुरूष के बताए मार्ग पर चल कर यीशु के अनुयायी अपने आपको धन्य मानते हैं। मुनष्य को उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए ।

NT24 News : राज्यपाल बलरामजी दस टंडन की स्मृति में किया 10वां वार्षिकोत्सव श्रीमद् भगवत महापुराण का आयोजन

राज्यपाल बलरामजी दस टंडन की स्मृति में किया 10वां वार्षिकोत्सव श्रीमद् भगवत महापुराण का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ के दिवंगत राज्यपाल बलरामजी दस टंडन की स्मृति में रसिक ज्ञान भक्ति समिति (रजि.) द्वारा विगत वर्षों की भांति 10वां वार्षिकोत्सव समारोह श्रीमद् भगवत महापुराण का आयोजन सैक्टर 40 के पार्क नं. 18 में 25 दिसम्बर, 2018 को आरंभ हुआ । जिसके चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन विशेष रूप से उपस्थित होकर भगवान नृसिंह देवता और बद्रीनाथ जी का आर्शीवाद प्राप्त किया । उनके साथ पार्षद अरूण सूद, मंडल प्रधान संजीव ग्रोवर, कुलमीत सोढी, शाम नेगी आदि उपस्थित थे ।  रसिक ज्ञान भक्ति समिति (रजि.) द्वारा पिछले 9 वर्षों से लगातार श्रीमद् भगवत महापुराण का अयोजन कर रहा है । पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने उपस्थित सभी भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवत गीता में जीवन का सार है, जिसे पढक़र कलयुग में मनुष्य जाति को सही राह मिलती है । कलयुग में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को बताने वाली भगवत गीता पर हम सभी लोगों का अथा विश्वास है । भगवान श्रीकृष्ण ने बहुत ही सरल ढंग से मानव को जीवन का रहस्य और कर्म पर फल की इच्छा रखने के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि कलयुग में मनुष्य के अध्यात्म और भगवान की प्राप्ती का जो मार्ग इस पावन ग्रंथ द्वारा दर्शया गया है हम सभी को उसका अनुसरण करना चाहीए और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बताये गए मार्ग पर चलना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस तरह के धर्म-कर्म के कार्यों में हम सबको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और समय-समय पर इस तरह के धार्मिक कार्यों का आयोजन कर लोगों को सही राह दिखाने में अपना योगदान देना चाहिए ।