Sunday, 20 May 2018

NAVJOT SINGH SIDHU TO INAUGURATE 'SURTAL UTSAV-2018'


NAVJOT SINGH SIDHU TO INAUGURATE 'SURTAL UTSAV-2018'

TO BE HELD FROM 22ND MAY TILL 26TH MAY COURTESY PUNJAB KALA PARISHAD
FOLK ART, DANCES & SUFI SINGING SET TO MESMERISE MUSIC LOVERS

Vinay Kumar 
Chandigarh,
The Punjab Sangeet Natak Academy under the aegis of Punjab Kala Parishad would organize a folk art and musical extravaganza 'Surtal Utsav-2018' from 22nd May to 26th May, 2018 at Randhawa auditorium in Punjab Kala Bhawan, Sector-16." Disclosing this here today, President of the academy Mr. Kewal Dhaliwal and Vice-President Dr. Nirmal Jaura said that the Chairman of the Parishad Padamshri Dr. Surjit Patar would preside over the inaugural function while the Cultural Affairs and Tourism Minister, Punjab, Mr. Navjot Singh Sidhu would inaugurate the utsav on 22nd May at 6 PM. On the inaugural day i.e. 22nd May singer Lachi Bawa and group would present the folk stories while on the 23rd of May Rising Star Club would regale the audience with their presentation of folk dances. On 24th May, the music lovers would be treated to 'Bol Punjab De' - an evening of literary songs. While the penultimate day i.e. 25th May would be devoted to traditional singing with folk instruments such as Toombi, Algoza and Dhadh Sarangi the last day 26th May would see Dev Dildar rendering sufi melodies penned by Baba Sheikh Farid, Shah Hussain, Sultan Bahu and Baba Bulle Shah.

Punjab and Haryana High Court Bar Association celebrated the plant conservation day


Punjab and Haryana High Court Bar Association celebrated the plant conservation day

Vinay Kumar

Chandigarh
The Executive Committee Members of  Punjab and Haryana High Court Bar Association in collaboration with Advocate Welfare Group has celebrated the plant conservation day dedicated to preserving, protecting and conserving plants for people and the planet in the presence of Hon’ble Mrs. Justice Daya Chaudhary, Hon’ble Ms. Justice Ritu Bahri and Hon’ble Mr. Justice Anil Kshetarpal near crèche in the premises of Punjab and Haryana High Court, Chandigarh The Office Bearers and Executive Committee Members of Punjab and Haryana High Court Bar Association Honoured the Hon’ble Judges and thereafter Hon’ble Judges planted the trees. Advocate Welfare Group Honoured New Elected Executive Committee of Punjab and Haryana High Court Bar Association and presented the Bouquet to the Office Bearers of Punjab and Haryana High Court Bar Association on this occasion.

Chandigarh Golf Club Caddy Coaching Camp


Chandigarh Golf Club Caddy Coaching Camp 


Vinay Kumar 

Chandigarh
C.G.C as part of the caddy development programme is organising a caddy coaching camp from May 21 to July 30.  This camp will be conducted every Monday by National Golf Academy of India certified Golf coach and former professional golfer Vikramjit Singh. Chandigarh Golf Club as a nursery of golf has produced a large number of caddy professional golfers who are making a comfortable living by playing on various golf tours in India and overseas. This camp will include all aspects of the game to provide promotion and fine tuning of the players by using video swing analysis software and putting technology of SAM PUT LAB. On course lessons and various competitions will also be held during the camp. The coaching camp will be attended by more than 20 players who will be provided free coaching, range facilities and practice balls by Chandigarh Golf Club.

भाजपा ने संविधान का एनकाउंटर किया : चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस :


भाजपा ने संविधान का एनकाउंटर किया : चण्डीगढ़ युवा कांग्रेसचोराहे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर जताया विरोध



विनय कुमार
चण्डीगढ़।
कर्नाटक में जिस तरह से भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्यपाल ने 15 दिन का समय सदन में बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा को दिया है, उसके विरोध में कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज देर शाम को सेक्टर 48-49 चौक पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने संविधान का एनकाउंटर किया है, इसके लिए उसने कर्नाटक के राज्यपाल का सहारा लिया है।
         युवा कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वााला भाजपा में अपने मास्टर के इशारे पर काम कर रहे हैं, वह अपने संवैधानिक पद की गरिमा को भूल चुके हैं।भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है, जिसे हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे। कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले की आलोचना करते हुए प्रदेश प्रधान बिंदु ठाकुर ने  कहा कि हम इस फैसले की निंदा करते हैं, कर्नाटक के लोग और कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन भाजपा के इस अवैध मॉडल का पर्दाफाश करेगा।इस मौके पर अभिषेक शर्मा, नवदीप सिंह, जानू मालिक, सुनील यादव, विनायक बंगिया, विकास भारद्धाज, आशु, गौरव,राज,करण ,सागर,केतन, काका, अमित, प्रदीप,प्रेम, परविंदर व केवल सिंह आदि भी मौजूद थे । 

GMCH Security Guard workers union held the meeting

GMCH Security Guard workers union held the meeting

NT24 News

Chandigarh
GMCH sector 32 Security Guard workers union held the meeting sector 32Chandigarh under the banner of coordination committee of govt and MC employees and workers UT Chandigarh Addressing the gathering Sh Ashwani Kumar convener co-ordination committee of govt and MC employees and workers UT Chandigarh along with Sh Jagit singh president GMCH security guard workers union and Sh Amarjit Randhawa and told the workers that Chandigarh administration has not implemented the accepted demands of the UT employees so coordination committee decided to will be hold the convention on 7/6/18 in community centre sector 42 Chandigarh for Chalk out next course of action against Chandigarh administration. That Chandigarh administration today fail to implement the accepted demands of the workers including basic pay plus DA to the daily wage sweepers working under panchayats department framing the comprehensive secured policy for contractual outsourcing workers revision of DC rate year 2018-19 equal work equal pay to contractual employees revoking of 5percent ceiling on compassionate appointment central rule centre pay scale for UT employees. leader appeal to the workers participate the convention on 7/6/18 and success it.

Sri Aurobindo High School lifts the Rotary 4-Way Test Trophy


Sri Aurobindo High School lifts the Rotary 4-Way Test Trophy

Rotary Club of Chandigarh organizes Declamation contest on ethics in day-to-day life


NT24 News

Chandigarh,
    Sri Aurobindo School won the The 4-Way Test Trophy at a declamation contest organized by Rotary Club of Chandigarh on “Ethics in Day-to-Day Life”. In the individual category, three girls cornered the first three top prizes. Eishani of Class 10th of Delhi Public School won the first prize of Rs.5,000 cash while Class 9th studentNitika of Sri Aurobind School, and Vaideshi, Class XI from AKSIPS-46 were adjudged second and third who won cash prizes of Rs.3,000 and Rs.2,000 respectively. Amoldeep Singh of Ajit Karam Singh International Public School Sector 41, however was conferred a special Jury prize for declamation. The chief guest, Mr Justice Rajesh Bindal of Punjab and Haryana High Court, presented the trophy to the winning school and prizes to the winning individual students. Mr Justice Bindal congratulated every participating student and said that ethics not only teach us to uphold the moral values in our conduct in every sphere of life, but also turn us into better human beings. He implored the students to develop the habit of reading good books especially autobiographies, and respect the teachers as well as the parents for their efforts and sacrifices to make you succeed. He lamented the dwindling moral values in the society and underlined the need for the parents and teachers to continue to inculate the ethical values amongst children on every day basis so that their character can evolve. 
Former world President of Rotary International Rajendra K Saboo however asked the adults to better watch themselves since it is our own actions that speak louder than words, and which children watch and adopt ultimately. 
The Chairman of the 4-Ways Test and Ethics Committee of the Club, Past President Vivek Gupta, said that the theme of the contest was “Ethics in Day-to-Day Life” in which seven local schools participated, including Ajit Karam Singh International Public School (AKSIPS), Sector 46; Aurobindo School, Bhavan Vidyalaya, DPS 40, Sri Guru Harkrishan Public School 40, St John’s School, and St. Stephen’s School, Sector 45, Chandigarh.
The declamation contest was supported by Shri Puran Chand Memorial Trust. Club President P.S. Matharoo, District Governor Elect Praveen Chander Goyal, Club Secretary Sartaj Lamba and many other Rotarians were present on the occasion. Students who participated from different schools included Vaideshi and Amoldeep Singh of Class XI from AKSIPS 41; Nitika Class IX and Khusee Sharda Class X fromSri Aurobindo School; Anushka Class IX and Parimita Class X from Bhavan Vidyalaya; Devika and Sania from Class X of DPS-40; Gurbani Class X and Arish Class IX from Sri Guru Harkrishan Public School-40; and Vaidehi and Anmol Singh of Class XI from St.John’s; and Anish Gupta and Rashi Guptà of class X from St. Stephens.

भाजयुमो चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष गौरव गोयल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात


भाजयुमो चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष गौरव गोयल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात : कर्नाटक विजय की बधाई दी

भाजयुमो के बिना भाजपा कुछ भी नहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एन टी24 न्यूज़

चण्डीगढ़
   देश भर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्षों के साथ-साथ भाजयुमो चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव गोयल ने गत रोज नई दिल्ली में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की व उन्हें कर्नाटक विजय की बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजयुमो अध्यक्षों के साथ 2019 चुनावों को लेकर संगठन की रणनीति सम्बन्धी बैठक  को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो के बगैर भाजपा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कर्नाटक के चुनावों में भाजपा की कामयाबी के लिए भी भाजयुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं के योगदान को विशेष तौर पर रेखांकित किया। इस मौके पर भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन भी मौजूद थीं। 
प्रधानमंत्री ने उपस्थित भाजयुमो नेताओं को निर्देश दिया कि वे प्रदेश स्तर पर 5-5 या 10-10 अच्छे एवं प्रभावशाली डिबेटर तैयार करें जिन्हे बाद में राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा युवा संसद भी आयोजित करने का सुझाव दिया।श्री मोदी ने कहा कि अगले आम चुनावों तक भाजयुमो 22 करोड़ परिवारों तक अपनी पहुँच बनाये व भाजपा की नीतियों व उपलब्धियों के बारे में उन्हें भली प्रकार से अवगत कराये ताकि चुनावों में बड़ी कामयाबी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सभी भाजयुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं को ये संकल्प लेकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाना चाहिए कि 2018 के चुनाव में 2014 से भी अधिक सीटें हासिल करनी हैं।एडवोकेट गौरव गोयल के साथ चण्डीगढ़ भाजयुमो के नेता अमित राणा, जो आजकल जम्मू-कश्मीर में सह-प्रभारी हैं, भी पीएम से मिले।   

एच. एस. ए पार्टी ने आगामी छात्र चुनाव के लिए कमर कसी : तरसेम नैन


एचएस पार्टी ने आगामी छात्र चुनाव के लिए कमर कसी : तरसेम नैन
विनय कुमार 


चंडीगढ़ 


हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन ( एचएस ) पार्टी ने पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजसेक्टर - 11, चंडीगढ़ मे पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के द्ववारा नव छात्रों को आगामी सत्र 201819 के लिए दिशा निर्देष भी दिए गए | इस मोके पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता तरसेम नैन ने बताया कीआगामी सत्र के लिए एच. एस. ए के कॉलेज प्रेजिडेंट लोकेश गहलोत  (संजु )  होंगे और चेयरमैन के पद के लिए मरदीप मोर  को नियुक्त किया गया l 
       हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन 2009 से छात्र संगठनों से ऊपर उठकर छात्रों के   हितों के लिए लड़ते  रहे हैंएचएसए.  पार्टी एक गैरराजनीतिक संगठन है जो   पंजाब विश्वविद्यालय औरउससे संबंधित सभी कॉलेजों में छात्रों के कल्याण के लिए कार्य करता हैइस अवसर पर भारी सँख्या मे छात्रों और छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करके पार्टी मे  अपना समर्थन दिखाया | इसके अलावा इसके अलावा प्रवक्ता निखिल छिकारा ने बताया कि  इस वर्ष सबसे अधिक प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है जो कि पर्यावरण हितेषी भी है, स्टिकर पोस्टर बहुत ही कम मात्रा में करके पूरा जोर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter,  इंस्टाग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी पार्टी से जोड़ रहे हैं और उनसे संवाद स्थापित कर रहे हैं |

विजय सिंह भारद्वाज पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष तथा महंत रविकांत महमंत्री घोषित


विजय सिंह भारद्वाज पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष तथा महंत रविकांत महमंत्री घोषित

“हिंदू ही आगे” पंजाब क्षेत्र: राज्य बैठक: लुधियाना

विनय कुमार

चंडीगढ़
लुधियाना में डॉ प्रवीण भाई तोगडिए के मिशन 'हिन्दू ही आगे' के पंजाब के सदस्यों की एक बैठक हुई जिसमे बड़ी संख्या में हिंदू साथी प्रांत बैठक में सम्मिलित हुए । बैठक में विजय सिंह भारद्धाज जी, चंडीगढ़ को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष तथा महंत रवि कांत जी, पटियाला ,को पंजाब राज्य का महामंत्री का दायित्व दिया गया ।
     इस बैठक में केंद्रीय मंत्री महावीर जी, क्षेत्रीय मंत्री दीपक जी पंजाब और जम्मू कश्मीर के प्रभारी महंत रमेशवर दास जी आदि ने सदस्यों के आगे के रणनीति तथा कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने भाजपा सरकार के हर मुद्दे पर विफल रहने के कारण तथा पूर्व के राजनैतिक दलों वाली तुष्टिकरण की राजनीती एवं हिन्दुओं के साथ की गई वादा खिलाफी के कारण एक नए मजबूत विकल्प खड़ा करने के लिए तैयार रहने को कहा ।  बैठक में मुख्य रूप से द्विजेन्द्र डोगरा, मुनीष बक्शी, रोहित शर्मा उपस्थित रहे।

सीबीआइसी विशेषज्ञों ने उद्योगों के आने वाली समस्याओं और मुद्दों का किया निवारण


सीबीआइसी विशेषज्ञों ने उद्योगों के आने वाली समस्याओं और मुद्दों का किया निवारण

चंडीगढ़ जीएसटी के कंप्लायंस में सबसे आगे l चीफ कमिश्नर चंडीगढ़ जोनइ-वे बिल को चंडीगढ़ में ऑप्शनल आधार पर सुचारू किया गया l ईटीसी कमिश्नर पंजाब 

एन टी24 न्यूज़
चंडीगढ़
जीएसटी सीबीआइसी तथा जीएसटी चंडीगढ़ विषय पर सीबीएसई ओपन हाउस विषय पर चंडीगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विषय पर सीआईआई-ओबीआइसी जीएसटी सदस्य महिंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा 280 नोटिफिकेशन, 47 सर्कुलर, 18 वर्किंग सेक्टोरियाल ग्रुप, लॉ व फिटमेंट पर 9 कमेटी  का गठन किया गया जो उद्योगों से जुड़े मुद्दों का निवारण कर सके। उद्योगों के सामने जीएसटी के मामले में आने वाली समस्याओं  के निवारण के लि ए सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम द्वारा ट्रेड व बिजनेस की आउटररीच के लिए इन मुद्दों  के निवारण तथा इनकी समझ के लिए देश भर में ओपन हाऊस फोरम का आयोजन किया गया। हालांकि अभी तक 6 करोड़ से अधिक ईवे बिल जनरेट किए जा चुके हैं लेकिन फिर भी उद्योगों के सामने अभी तक चुनौतियां मौजूद हैं। ईबीआईसी अब इन मुद्दों का ओपन हाऊस के माध्यम से निवारण करना चाहती है। उत्तरी क्षेत्र में हो रहे जीएसटी के पालन के अनुरूप सिंह ने कहा कि इसी तरह पूरे देश में जीएसटी का पालन होना चाहिए। सीबीआईसी चंडीगढ़ जोन के चीफ कमिश्नर मनोरंजन विर्क ने कहा कि रिस्पोंसिव, ट्रांसपोर्ट व रिस्पोंसिबल एडमिनस्टे्र्रशन स्तर पर जीएसटी से जुड़ी समस्याओं का निवारण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जीएसटी के सही पालन के लिए आऊटररीच में 25000 से अधिक कार्यक्रमों का देशभर में आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में चंडीगढ़ जीएसटी का पालन करने में सबसे आगे है और यहां पर असेसमेंट का 92 प्रतितशत जीएसटी फाईल होता है। पंजाब के एक्साईज एंड टेक्सेशन कमिश्नर विवेक प्रताप सिंह ने जीएसटी को सही प्रकार से लागू करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्घता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जीएसटी को लेकर जो भी समस्याएं हैं जैसे रिफंड आदि को समय बद्घ तरीके से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईवे बिल को पंजाब में ऑप्शनल आधार पर लागू किया जा चुका है ताकि राज्य में व्यापार करने को आसान बनाया जा सके। सीबीआईसी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल योगेंद्र गर्ग ने कहा कि जीएसटी का पालन करने में यह क्षेत्र बेहद अग्रणी है इस बारे में कोई आपत्ति दर्ज नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इनिशिएटिव भविष्य में भी इसी प्रकार आयोजिन किए जाने चाहिए। सीबीआईसी-जीएसटी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल एसके रेहमान ने कहा किस इस प्रकार के आयोजन उद्योगों की उम्मीदों व सरकारी नीतियों के बीच ब्रीज का काम करते हैं तथा सभी हितधारकों के हित की दिशा में काम करते हैं। । हिमाचल प्रदेश के एक्साईज व टैक्सेशन विभाग के एडिशनल कमिश्नर संजय भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जीएसटी रजिस्टे्रशन व इसके पालन के मामले में आगे हैं। सीबीआईसी ऑडिट के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल पीके जैन, सीबीआईसी-जीएसटी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल योगेंद्र गर्ग, एसके रहमान जीएसटी काउंसिल के संयुक्त सचिव शशांक प्रिय तथा जीएसटीएन के सीनियर वाईस प्रेसीडेंट ने उद्योगों के सामने आने वाली चुनौतियों का निवारण किया। इस सेशन में 140 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

बच्चों को खेलने के लिए प्ले ग्राउंड होंगे उपलब्ध : ढिल्लों


बच्चों को खेलने के लिए प्ले-ग्राउंड होंगे उपलब्ध : ढिल्लों


विनय कुमार

चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ में आये दिन किसी न किसी पार्कों  या घरों के साथ लगते पार्क में बच्चों के खेलने को लेकर लड़ाई झगरे होते रहते  हें l चंडीगढ़ के विभिन्न पार्कों के हालत तो इस कदर ख़राब हें आसपास में रहने वाले निवसियों को उनके वाहन खडे करने की जगह न मिल पाने की वजह से वे पार्कों में ही कार पार्क कर देते हैं जिससे उनकी देख-रेख और साफ-सफाई करना मुश्किन हो जाता है और वहाँ सैर करना और बेठना भी मुश्किल हो गया है l
       इन्ही झगडों के निपटारे को लेकर सेक्टर 46बी के केन्द्रीय कर्मचारी फ्लेट निवासियों की चल रही पुरानी मांग थी की बच्चों को खेलने के लिए प्ले ग्राउंड उपलब्ध कराया जाए
 यह मांग बरसों से लटकी  हुई  थी, जिसे चंडीगढ़ के  सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने स्वीकार कर लिया एवं जल्द ही इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया l पार्क और खेल मैदान बनने की खबर से अब बच्चों एवं बड़ो में खुशी की लहर दौड़ गई l भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता, मोनिका भारद्वाज के विशेष प्रयास से सीनियर डिप्टी मेयर ढिल्लो जी के संज्ञान में  यह  पेंडिंग कार्य को  लाया गया l  गौरतलब है  की ग्रीन पार्क  मैं बच्चों को  खेलने के लिए  बहुत ही ज्यादा  मुश्किल आ रही थी, जिससे कई बार झगड़े भी हुए, पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा l
यह मांग उठ रही थी  की पार्क को आधा खेलने के लिए एवं आधा  ग्रीन पार्क बना दिया जाए l लेकिन  आज  एरिया पार्षद  ढिल्लो  ने  ध्यानपूर्वक इनकी मांगों पर विचार किया और ऐलान किया कि उनकी मांगों को  जल्द पूरा कर दिया जाएगा l महिला नेता मोनिका भारद्वाज और स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने उनकी इस  मांग को पूरी करने के लिए सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि कार्य को यथासंभव जल्द पूर्ण करवा दिया जाएगा l