Wednesday, 24 October 2018

Aryans Group organizes awareness Rally.


NSS Students of Aryans Group organizes awareness Rally not to burn Stubble in Rice Fields
National Tele24 News
Mohali
    To spread the awareness among the local farmers about the burning of Stubble in the Rice fields, NSS Volunteers of LL.B, BA-LL.B, BA, B.Com, B.Ed, MA(Edu), B.Sc (Agri) etc of Aryans Group of Colleges, Rajpura, Near Chandigarh organized an awareness rally in the surrounding Villages Nepra, Thuha, Alampur. The rally was organized under the joint initiative of Punjab Pollution Control Board and Punjabi University, Patiala to spread the awareness among the local residents and College students not to burn Stubble but to procure it so to control Air Pollution. 
     Dr. Raman Rani Gupta, Principal, Aryans Degree College while speaking said that the Stubble in the rice fields can be useful to increase the productivity of the land as it helps to save the useful soil bacteria in the land.



Punjab Governor releases Shiv Khera’s winning formula


Punjab Governor releases Shiv Khera’s winning formula
After the success of international bestseller You Can Win which has sold over 3.8 million copies in 21 languages, author Shiv Khera is back with You Can Achieve More.

National Tele24 News
Chandigarh
   Shri V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator UT Chandigarh launched Shiv Khera’s latest book, You Can Achieve More here at Punjab Raj Bhawan today. Internationally renowned business consultant, educator, motivational speaker and author, Shiv Khera’s latest book intends to empower people to become unstoppable. The secret to a meaningful life is in your hands, he says.Talking about his book, Mr Khera said: “I am not an expert in any industry but having lived in the US for over 40 years and worked in over 25 countries, I find that, all over the world, more than business problems, we have people problems and when we take care of our people's problems, most of our business problems are automatically resolved. The  book is a road map for a journey to achieve more and illustrates and clarifies to help find direction in a cluttered environment. The idea of this book is to help create an action plan to optimise potential or in other words achieve more, because acquiring facts is knowledge, interpreting facts is understanding, and the proper application of facts is wisdom. In his earlier best-seller You Can Win, Mr Khera had said, “A person with positive attitude cannot be stopped and a person with negative attitude cannot be helped.” While the messages contained in this book are timeless, due to their relevance, they are desperately needed today more than ever before. In fact, this book covers topics that resonate with every person's life. 
About Shiv Khera
SHIV KHERA, based out of USA, is an Author, Educator, Business Consultant and a much sought-after speaker. He inspires and encourages individuals to realise their true potential. He has taken his dynamic personal messages to opposite sides of the globe, from the US to Singapore. His 30 years of research and understanding has put organisations on a path of growth and fulfilment.Mr Khera is the author of 15 books including the international bestseller "You Can Win", which has sold over 3.8 million copies in 21 languages. His other books are creating new records. His Clients include Lufthansa, HP, Citigroup, HSBC, Canon, Nestle, Philips, Mercedes, Johnson & Johnson, Metlife and many more.Tens of thousands of people have benefitted from his dynamic workshops internationally in over 20 countries and millions have heard him as a Keynote Speaker. He has appeared on numerous radio and television shows. Mr Khera is the brand ambassador of Round Table Foundation. He has been recognised and honoured by Rotary International and The Lions International.


CII Chandigarh Fair preparations are in full swing at Sector 17


CII Chandigarh Fair preparations are in full swing at Sector 17
National Tele24 News
Chandigarh
Kick-starting Diwali festivities for the year, Confederation of Indian Industry (CII) is all set to organise the 23rd edition of CII Chandigarh Fair 2018 at Parade Ground, Sector 17, Chandigarh, from October 26 to 29. Having become the most awaited pre-Diwali mega shopping festival over the past two decades, the festival will feature special attractions for people of all walks of life this year as well. As many as 200 exhibitors will put up their stalls at the fair for Diwali shoppers from the region. The mega exhibition will be spread over an area of 16,000 sqm. West Bengal, Rajasthan, and Uttarakhand are participating states. Exhibitors from Afghanistan and Thailand are also participating in the Fair. The fair would be open for visitors from 10 AM to 8 PM on all four days.
Mr Man Mohan S Kohli, Chairman, CII Chandigarh Fair 2018 and CEO, Aroma Group, said, “Over the years, CII Chandigarh Fair has established itself as a great platform for B2B and B2C trading. Nowadays, retailers are introducing innovative ways to provide a unique customer experience through ‘Retailtainment, by combining leisure with shopping. With accelerated pace of change, retail outlets need to constantly innovate and adopt new technologies and platforms to sustain a rapidly growing consumer base.” “CII Chandigarh fair gives a purposeful platform for the retail market to follow-on. There is a lot of recurring demand that comes back to the economy after people invest here. CII Chandigarh Fair also serves as an ideal launch pad to pilot your products / services and gain industry or general opinion about your offering,” he added. Mr R M Khanna, Past Chairman, CII Northern Region & Managing Director, Stanley Engineering Pvt Ltd, said, “Being the Past Chairman of CII Chandigarh Council, I have been associated with CII Chandigarh Fair from over a decade now and since then it has only grown larger. Living up to its repute, CII Chandigarh Fair would bring delights for everybody ranging from cars, bikes, electronics, consumer durables, apparels & accessories, food, home décor, kitchen appliances, financial institutions, banks, beauty aids, kids, cosmetics, healthcare, and much more. MSME units and Self Help Groups (SHGs) have been brought under one roof to reach out to the people of the region. In future also CII will continue to provide such platforms especially for the small-scale industry.” The event is supported by National Small Industries Corporation Ltd (NSIC); Servo India as event sponsor; BSNL as Principal Sponsor and SBI as associate co-sponsor.


Swachhta Abhiyaan by Horticulture Division at PU


Swachhta Abhiyaan by Horticulture Division at PU
National Tele24 News
Chandigarh
   Horticulture Division of Panjab University has taken up an initiative to drive more and more people for ‘Swachhta Abhiyaan’. It is sensitizing residents and visitors alike by extending tie-ups and collaborations. Today the division collaborated with Social Substance from PU and about seventy workers/volunteers including kids cleaned the area of Students’ Centre at PU.  Er. Anil Thakur, Divisional Engineer of the Division, again led the team and about twenty trollys of garbage were collected from Students’ Centre. In an uphill task about one thousand plants were given required treatment and face of the place was uplifted. The drive continued for four hours and a hearty laugh symbolic to make the issues look trivial was shared among all as motivational ceremony. Er. Thakur told the correspondent that there are thousands of plants in the area and their regular upkeep is duty of all. Er. Aman Singla led the execution of waste collection. He appreciated the zeal of workers for this pious drive. 
Dr. MC Sidhu from Botany said people should open up and extend reach for guidance from experts for such initiative in context of misconceptions about pruning of trees, a much need maintenance routine.  Dr. Arun Bansal documented the whole process and felicitated the out-reach activities.  He brought along his two little kids who were in full spirit and cleaned a portion with self made broom. While Dr. Rajesh from physics was extremely happy with outcome Shri Navtej Singh Ji pointed out that such drives are much needed and frequency can be increased if common people join the movement. Er. Grover, PU, Mr. Akshay, Social Substance and many more marked their attendance.


Badnore congratulating the students of various institutions of Chandigarh

Badnore congratulating the students of various institutions of Chandigarh
National Tele24 News
Chandigarh
    The Punjab Governor and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore congratulating the students of various institutions of Chandigarh who called on him at Punjab Raj Bhawan on 23.10.2018 after winning medals for their spectacular performance in India's biggest skill competition, India Skill

A DAY OF MULTIPLE EVENTS AT GOVERNMENT HOME SCIENCE COLLEGE


A DAY OF MULTIPLE EVENTS AT GOVERNMENT HOME SCIENCE COLLEGE
National Tele24 News
Chandigrh
It was a day of multiple events at Government Home Science College. A workshop was organized under the aegis of RUSA on Nutritional Genomics-Coming Era of Personalized Nutrition for faculty members and P.G. Students. Dr. Neelam Khetarpaul, ICAR Emeritus Professor (Foods and Nutrtion) CCS, Haryana Agricultural University, Hisar, Haryana was the resource person. She talked about the role of gene expressions in maintaining a healthy nutritional status. She emphasized on the importance of eating a healthy balanced diet according to genetic profile. The role of nutrigenetics and nutrigenomics was also stressed upon as a significant factor to plan a diet for any individual. She also focused on Personalized nutrition as a need of the hour and the significance of making diet plans according to the genetic makeup of individuals. As a part of students overall development, students were made aware of basic self defense mechanisms demonstrated by the professional trainers of Ozi Gym and Spa. RJ Meenakshi from ‘94.3 My FM’ hosted a series of activities. She made students aware of the importance of self defense in a women’s life and also promoted the newly launched mobile aap Vodafone Sakhi. She introduced the facilities provided by this app to the students.In the afternoon session, another workshop was held under RUSA for the residential students of the college on Lifestyle Management for Healthy Well-being, wherein, Dr. Khetarpaul emphasized on the significance of lifestyle changes and taking balanced diet  in maintaining good health and well-being. She talked in length about management of double burden of over nutrition vs under nutrition as well as nutritious recipes to prevent Anemia. Principal of the college, Prof. Sudha Katyal, expressed her gratitude to all the honorable guests for their presence and sharing their valuable pool of knowledge. 


गृह सचिव को 10PM बजते ही मंडी को बंद करवा देने की दी लिखित शिकायत


गृह सचिव को 10PM बजते ही मंडी को बंद करवा देने की दी लिखित शिकायत
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
    अविनाश सिंह शर्मा लोकसभा उम्मीदवार, चंडीगढ़ की आवाज पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा के नेतृत्व में 10 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के गृह सचिव  श्री अरुण कुमार गुप्ता जी से मिलकर चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों, कालोनियों में लगने वाले सप्ताहिक मंडी में नगर निगम इंस्पेक्टरों की तानाशाही रात के 10PM बजते बजते मंडी को बंद करवा देने की लिखित शिकायत गिरीह सचिव को देकर उन्हें यह बतलाया गया कि चंडीगढ़ शहर के शराब के ठेके, होटल, रेस्टोरेंट , बीयर बार, डांस क्लब रात के 1200 बजे तक खुलती हैं । शहर के लाखों निवासी व्यापारी वर्ग, आई. टी. प्रोफेशनल, प्राइवेट नौकरी वाले रात के 9:00 बजे तक  जब तक घर आते हैं और सब्जी मंडी में जाते हैं तो मंडी  बंद हो गई होती है । जिस कारण लोग हरी सब्जियां एवं फल खाने से वंचित रह जाते हैं । व्यापारियों के भी हरी सब्जियां एवं फल सड़ जाते हैं । तो शहर के लाखों निवासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हजारों मंडी व्यापारियों का भी शोषण हो रहा । गृह सचिव ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे | अविनाश सिंह शर्मा ने स्पष्ट कहा कि चंडीगढ़ की आवाज पार्टी, चंडीगढ़ के लाखों निवासियों, व्यापारी वर्ग, नौकरी पेशा मंडी व्यापारियों के पक्ष में है । अगर प्रशासन की तानाशाही इसी तरह चलेगी तो चंडीगढ़ की आवाज पार्टी को मजबूर होकर पंजाब चंडीगढ़ राज भवन का घेराव करना पड़ेगा तो हम लो राज भवन का घेराव भी करेंगे । शहर की जनता के हित में उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक की भी लड़ाई लड़ेंगे ।

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh


Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh interacted with National Academy of Sciences.
National Tele 24 News
Chandigarh.
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh interacted with the Fellows of National Academy of Sciences in his office, here today.While addressing, PU VC said that they are the Brand Ambassador of the Panjab University contributing in a big way for the growth of PU. PU VC said that with the cooperation of all, the various projects in PU can be taken to the next level in an accelerated mode to make a place as a global player. He informed all present about his various interactions in the recent past with the Union Ministers and the Chief Ministers, who assured of all possible help to PU.  He further informed that PU has got a Chair in the name of Shrimanta Sankardeva Chair for which the Govt. of Assam had sent a proposal to release Rs. 5 crore. The Fellows present shared their views about writing of projects, working on thrust areas and innovative ideas. They also urged to strengthen the interdisciplinary approach and to integrate the science and research programmers. Deliberating on various issues, it was considered appropriate by the august house that to work in togetherness and to inculcate a sense of belongingness for the University it was the requirement of time to work with open mind for integration and consolidation for the growth of this historic University which had a learned faculty. Prof. K.N. Pathak, former Vice Chancellor suggested that academic audit was the need of the hour and that there should not be any dilution in academic standard and research scholars should be encouraged to write good papers.  Other dignitaries present commended about high traditions of Panjab University and for creation of a central facility of costly equipments which could be made available at one place and can be used by other departments besides rationalization of service charges.  The meeting was attended by Prof. R.P. Bambah Former Vice Chancellor, Prof. K.N. Pathak former Vice Chancellor, Prof. R.J. Hans Gill, Prof. Sudesh Khanduja, Prof. Madhu Raka, Prof. A.K. Bhandari, Prof. S.K. Tomar, Prof. Gurmeet Kaur, Prof. D.V.S. Jain, Prof. K.K. Bhasin, Prof. Satish Chander Verma, Prof. Rakesh Tuli and Prof. Dinesh Khurana .

Governor of Punjab and Administrator, UT with Hockey players


Governor of Punjab and Administrator, UT with Hockey players
National Tele24 News

Chandigarh
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore, the Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh, Shri Parimal Rai and officers of Sports Department Chandigarh along with Mr. Maninder Singh and Mr. Sanjay both Hockey players of Chandigarh Hockey Academy and the winners of Silver Medals in the Youth Olympics held at Argentina from Oct.6 to Oct 18, at Punjab Raj Bhawan, Chandigarh on Wednesday.

कॉमेडी से भरपूर " बैंड वाज़े" फिल्म के कलाकार शहर में


कॉमेडी से भरपूर " बैंड वाज़े" फिल्म के कलाकार शहर में
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
हर रोज़ आगे बड़ रहे हमारे पंजाबी सिनेमा में लगातार दर्शकों  कुछ नया हे देखने को मिल रहा है. जिस में हर विषय पर एक पंजाबी फिल्म एक अच्छे सन्देश के साथ बन रही है जो की पंजाबी सिनेमा के विकास के लिए एक अच्छी बात है. इन में कॉमेडी फिल्में का भी बड़ा हिस्सा है ख़ासकर के वो कॉमेडी फिल्में जिन को देख के हँसते हँसते पेट में दर्द हो जाये. और इन्ही कॉमेडी फिल्मों की श्रृंखला में आगे एक और फिल्म बनने जा रही है, जिस का  अपनी फिल्में,  "लावां फेरे", “कैर्री ऑन जट्टा 2” व् "वधाईयाँ जी वधाईयाँ"  की अपार सफलता के बाद निर्देशन करेंगे समीप कंग, और फिल्म का नाम है, " बैंड वाज़े " जो की बनने जा रही है शाह एन शाह पिक्चर्ज़ के बैनर के तहत जिस के निर्माता है जतिंदर शाह जो की एक मशहुर संगीतकार हैं और पिछले 19 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे और 60 से ऊपर फिल्मों का संगीत त्यार कर चुके हैं.  व् पुजा गुजराल जिन्होंने बॉलीवुड के बड़े नामों के साथ काम किया है जैसे अजय देवगन व् कुमार मांगट। कुछ बड़ी फिल्में करी हैं जैसे ओमकारा, दृश्यम, अतिथी तुम कब जाओगे, कपूर कपुर एंड सन्ज़ व् बदरीनाथ की दुल्हनियाँ ।इन दोनों ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सब से चर्चित फिल्म "ननकाणा" भी बनायीं जिस में हम सब ने गुरदास मान जी को एक बड़े ही एहम किरदार में देखा था.. इस फिल्म में हम मुख्य भमिकाओं में देखेंगे बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला, गुरप्रीत घुग्गी, व् मैंडी तखर. फिल्म की कहानी व् पटकथा को लिखा है सुमन व् श्रेया श्रीवास्तव ने व् इस के डायलॉग्ज लिखें हैं राकेश धवन ने. जाने माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, ओम जी ग्रुप से मनीष साहनी जी करेंगे इस को वर्ल्ड वाइड रिलीज़। फिल्म 15 मार्च 2019 को रिलीज़ करी जाएगी l आज यहाँ इस फिल्म की घोषणा इस फिल्म की टीम द्वारा की गयी. प्रख्यात एक्टर बिन्नू ढिल्लों, निर्माता जतिंदर शाह व् पुजा गुजराल व् दूसरे मुख्य कलाकार गुरप्रीत घुग्गी, मैंडी तखर जसविंदर भल्ला व् निर्देशक समीप कंग इस मौके पे मीडिया के साथ रूबरू होने के लिए उपलब्ध थे. ये फिल्म बनने जा रही है शाह एन शाह पिक्चर्ज़ के बैनर के तहत.

       निर्देशक,  समीप कंग ने कहा, "फिल्म की पूरी कहानी के बारे में फ़िलहाल अभी हम ज़्यादा नहीं बता पायेंगे पर इतना ज़रूर बता देते हैं के इस फिल्म में भी दर्शकों को बहुत सारे हास्य पन्च्ज़ व् चुटकले सुनने व् देखने को मिलेंगे जिस को दर्शक खूब पसंद करेंगे". उन्होंने ने आगे कहा, "मैं मानता  हूँ की फिल्म-मेकिंग सबसे बड़ी कला है और इस में एक्सपेरिमेंट और इनोवेशन का अनंत स्कोप है, जिस के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूँ.”
एक्टर बिन्नू ढिल्लों, ने कहा "अपने होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म की घोषणा कर के मैं बहुत हे खुश हूँ, और फिल्म के बारे में, जैसा इस का नाम है, " बैंड बाजे ", मुझे पूरी उम्मीद है जैसे आप सब ने मेरी पहली फिल्मों को प्यार दिया है सब लोग इस को भी उतना हे प्यार देंगे". लीड एक्ट्रेस, मैंडी ने बताया, "इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी व् जसविंदर भल्ला जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिलना एक सपना पूरा होने जैसा है". उन्होंने आगे कहा के मुझे पूरी उम्मीद है के दर्शकों को इस फिल्म में भी मेरा काम पसंद आएगा. सीनियर कलाकार गुरप्रीत घुग्गी व् जसविंदर भल्ला ने भी कहा के बिन्नू ढिल्लों व् समीप कंग के साथ एक बार फिर से काम करने का मिल रहा जिस से उनको पूरी उम्मीद है के पहले की तरह हम सब को दर्शक खूब सारा पीरा व् स्नेह देंगे. निर्माता, जतिंदर शाह व् पुजा गुजराल ने भी कहा के पंजाबी सिनेमा के सीनियर कलाकार बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला व् गुरप्रीत घुग्गी व् व् प्रसिद्ध निर्देशक समीक कंग जी के साथ काम करने का मौका मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, जिन्होंने ने मिल के  पंजाबी सिनेमा व् उस के दर्शकों को हमेशा सब कुछ अच्छा हे दिया है और जिन पे पंजाबी सिनेमा हमेशा हे बहुत अच्छे के लिए निर्भर करता है l

विश्वास फाऊंडेशन, एच.डी.एफ.सी बैंक व चण्डीगढ़ कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिऐशन ने लगाया रक्तदान शिविर


विश्वास फाऊंडेशन, एच.डी.एफ.सी बैंक व चण्डीगढ़ कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिऐशन ने लगाया रक्तदान शिविर
एंटी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
विश्वास फाउंडेशन व एच.डी.एफ.सी बैंक ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मंगलवार को यहां चण्डीगढ़ सेक्टर 20 सी की कंप्यूटर मार्केट में रक्तदान कैंप लगाया। यह कैंप एच.डी.एफ.सी बैंक व चण्डीगढ़ कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिऐशन के सहयोग से लगाया गया। कैंप का संचालन ब्लड बैंक पी.जी.आई चण्डीगढ़ की टीम ने किया। कैंप में 111 रक्तदानियों ने भाग लिया जिसमें से 90रक्तदानियों ने रक्तदान करने का पुण्य कमाया । विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास एच.डी.एफ.सी बैंक से नीतिन कुमार व नीरज भाटियाचण्डीगढ़ कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिऐशन के चेयरमैन श्री संजीव वालिया व अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर कैंप की शुरूआत की ।
कैंप सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह कैंप दोपहर बजे तक चला। सभी ब्लड डोनर्स के लिए डाक्टरों द्वारा रिकमेंड रिफ्रेशमेंट का इंतजाम किया गया । सभी रक्तदानियों को उपहार के रूप में सर्टिफिकेटकंटेनर व बैज देकर सम्मानित किया गया ।


आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, एचपीएस अधिकारियों की सम्पति सार्वजनिक करने का केस


आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, एचपीएस अधिकारियों की सम्पति सार्वजनिक करने का केस
-         राज्य सूचना आयोग की चंडीगढ़ में निर्णायक सुनवाई 25 अक्टूबर को
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
  राज्य सूचना आयोग के कड़े रूख के चलते राज्य के सभी आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, एचपीएस अधिकारियों को अपनी चल-अचल सम्पति सार्वजनिक करनी पड़ सकती है। राज्य सूचना आयुक्त हेमंत अत्री व शिव रमन गौड़ की खंड पीठ 25 अक्टूबर को चंडीगढ़ में इस 9 वर्ष पुराने केस की निर्णायक सुनवाई करेगी। गत 22 जून को केस की सुनवाई के उपरांत राज्य सूचना आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव से इस संबंध में राय मांगी थी । मुख्य सचिव की राय आयोग को मिल चुकी है। आयोग ने सुनवाई में कार्मिक विभाग के अवर सचिव व डीजीपी कार्यालय के अधीक्षक तथा पुलिस मुख्यालय के एसपी (कानून व्यवस्था) को भी तलब कर रखा है । पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बातया कि 16 दिसम्बर 2009 को उन्होंने मुख्य सचिव को आरटीआई आवेदन भेजकर प्रदेश के सभी आईएएस, आईपीएस, एचसीएस व एचपीएस अधिकारियों की सम्पति का ब्यौरा मांगा था। कपूर ने इस ब्यौरे को हरियाणा सरकार की आधिकारिक वैबसाईट पर सार्वजनिक करने की मांग भी की थी । 
    कपूर ने बताया कि हरियाणा सरकार ने उनकी आरटीआई पर राज्य के सभी आईएएस से वर्ष 2012 में राय मांगी तो कुल 69 में से 36 आई.ए.एस ने अपनी सम्पति सार्वजनिक करने के लिए सहमति दे दी थी। जबकि 33 आईएएस ने इन्कार कर दिया था। दूसरी ओर पुलिस विभाग ने सम्पति की सूचना देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया था। तभी से यह मामला राज्य सूचना आयोग में लम्बित था। गत 22 जून को केस की सुनवाई के उपरांत राज्य सूचना आयुक्त हेमंत अत्री व योगेन्द्र पाल गुप्ता की खंड पीठ ने प्रदेश के मुख्य सचिव से छह सप्ताह में सरकार की इस मुद्दे पर राय मांगी थी । इन अधिकारियों ने दी थी सहमति:- हरियाणा सरकार ने सभी आईएएस से इस मुद्दे पर उनसे राय मांगी थी। इस पर वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका, समीर माथुर, वी.उमा शंकर, टीके शर्मा, बलबीर मलिक, अमित अग्रवाल, पीके दास, जे. गणेशन सहित कुल 36 आईएएस ने अपनी सम्पति सार्वजनिक करने के लिए सरकार को सहमति दी थी । अशोक खेमका ने कैबिनेट सचिव व केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त को भेजे पत्र में लिखा था कि ईमानदार लोकसेवकों को अपनी सम्पति का ब्यौरा सार्वजनिक करने में कोई भय नहीं होता । सम्पति के खुलासे से इन्कार:- तत्कालीन सरकार को भेजे अपने जवाब में आईएएस राजेश खुल्लर, सुनील गुलाटी, वीएस कुंडू, सुप्रभा दहिया, अशोक लवासा, विजय दहिया, डा० चन्द्रशेखर सहित कुल 33 आईएएस ने अपनी सम्पति का ब्यौरा सार्वजनिक करने से स्पष्ट इन्कार कर दिया । 


दड़ुआ चौकी इंचार्ज मोहित कुमार व हेड कांस्टेबल मंगत को बदलने कि की मांग

दड़ुआ चौकी इंचार्ज मोहित कुमार व हेड कांस्टेबल मंगत को बदलने कि की मांग 
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़

    दड़ुआ चौकी इंचार्ज के खिलाफ रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है । यूनियन ने मोहित कुमार व चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल मंगत सिंह पर आए दिन जनता की बेइज्जती करने, दुव्र्यवहार करने व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है । यूनियन के प्रधान गुरदीप सिंह, चेयरमैन बलवंत सिंह सैनी, वाईस चेयरमैन भूपेंद्र काका व उपप्रधान ओम प्रकाश, पूर्व पंच व यूनियन के सलाहकार संदीप लवली आदि किसी मसले को लेकर चौकी प्रभारी के पास गए थे जहां दोनों पुलिस कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलोच वाली भाषा का इस्तेमाल किया l इस पर इन्होने पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के निवास पर जाकर इस संबंध में जानकारी दी व बताया कि उक्त चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल जनता की समस्याओं को सुलझाने के बजाए हमेशा दुव्र्यवहार पर उतारू रहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी इनकी इसी आदतों के कारण कुछ महीने पहले चौकी का घेराव किया गया है । उन्होंने मांग की कि इनको तुरंत यहां से हटाया जाए व उनकी जगह योग्य अधिकारियों को थाने का प्रभार दिया जाए। बंसल ने उनकी मांग ध्यानपूर्वक सुनी व जल्द उच्चाधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया ।

फिल्म आटे दी चिड़ी को मिला विधान सभा कमेटी से भरवां हुंगारा


फिल्म आटे दी चिड़ी को मिला विधान सभा कमेटी से भरवां हुंगारा
अपील की पंजाब में टैक्स फ्री फिल्मों की
विनय कुमार 
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
  हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म आटे दी चिड़ी किसी  मोहताज़ नहीं है, रिलीज़ होने से  यह फिल्म दर्शकों में काफी प्रसिद्द हो चुकी है । हर कोई इस फिल्म में पंजाब के गंभीर मुद्दों को कोमलता से दर्शाने के लिए तारीफ करता देखा जा रहा है, चाहे वो नशेखोरी, शहरीकरण या लोगों में विदेश जाने की होड़ की बात हो । और अब विधान सभा कमेटी के मेंबर सोम प्रकाश फगवाड़ा (बी जे पी), प्रो.बलजिंदर कौर तलवंडी साबो (आप), सुखपाल भुल्लर खेमकरण (कांग्रेस), जगतार जग्गा रायकोट (आप), कुलतार सिंह संधवान कोटकपूरा (आप), बरिंदरमीत सिंह पहरा गुरदासपुर (कांग्रेस), लखबीर सिंह लख्खा पायल (कांग्रेस) ने परमिंदर सिंह पिंकी और कुलबीर सिंह जीरा के साथ इस फिल्म को वी आर, मोहाली में जाकर देखा । यह फिल्म अपनी घोषणा से ही मुख्य किरदार में अमृत मान और नीरू बाजवा की नयी जोड़ी को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा रही है । इन दोनों ही प्रतिभावान सितारों के साथ साथ फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार हैं जैसे कि पंजाबी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, बलवीर बोपाराय, दिलावर सिद्धू, प्रकाश गाधू और अनमोल वर्मा।आटे दी चिड़ीपंजाब के मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत करती हुई एक कहानी है । यह फिल्म दर्शकों के लिए एक हंसी-ठहाकों का त्यौहार लाने का वादा करती है। फिल्म का निर्देशन किया है हैरी भट्टी ने और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने ।
    यह फिल्म देखने के बाद फ़िरोज़पुर के एम् एल ए परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा, "हम इस फिल्म के रिलीज़ से लेकर इस बारे में बहुत कुछ सुना था पर जब हमनें यह फिल्म देखी तो मुझे लगा कि जितना हमनें सुना वो बहुत कम था । पंजाब और इंसानी जज़्बात की हर बारीकी को इस फिल्म में बखूबी से फिल्माया गया है । मैं बहुत ही संतुष्ट हूँ कि हमारे फिल्म निर्माता इन मुद्दों की तरफ धयान दे रहे हैं । मैं सरकार को अपील करना चाहता हूँ कि इस तरह की फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाए । मैं तेग प्रोडक्शंस को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ । "जीरा के एम् एल ए कुलबीर सिंह जीरा ने फिल्म के बारे में अपने विचार व्यक्त करते समय कहा, "हम हमेशा फिल्में मनोरंजन के लिए देखते हैं पर आटे दी चिड़ी उन कुछ फिल्मों में से एक है जिसमें सिर्फ मनोरंजन पर ही धयान नहीं दिया गया बल्कि एक बहुत ही खूबसूरत सन्देश भी दर्शकों तक पहुंचाया गया है । यह एक गुण है जो हर फिल्म निर्माता को अपनाना चाहिए । और सरकार को ऐसी फिल्मों का ज्यादा से ज्यादा समर्थन करना चाहिए । मुझे इस फिल्म को देखकर बहुत ही मज़ा आया । आखिर में मैं यही कहूंगा की सारे लोग अपने परिवार के साथ इस फिल्म का मज़ा लो ।
    " आटे दी चिड़ी एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें हमने सिर्फ अपने पैसे नहीं बल्कि भावनाएं भी जोड़ी हैं । हमने इस फिल्म की एक एक चीज़ पर विशेष ध्यान दिया है। कहानी के लिए एक खूबसूरत स्क्रिप्ट के चुनाव से लेकर मुख्य किरदारों में इस तरह के मेहनती अभिनेताओं तक, हमने सुनिश्चित किया कि सब कुछ सर्वोत्तम ही हो। हम अपनी ओर से कोई भी कमी नहीं रखना चाहते। ट्रेलर और गानों को मिल रहे दर्शकों के भरपूर प्यार के लिए हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं। अब हम फिल्म के रिलीज़ को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग हमारी कोशिश को ज़रूर सराहेंगे। इस मौके पर हम अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी करना चाहेंगे जिसका नाम है @चिड़ी उड़ कां उड़@। इसकी बाकी सारी जानकारी मीडिया को जल्द ही दी जाएगी, ", तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया ने कहा ।आटे दी चिड़ीका विश्व-वितरण मुनीश साहनी का ओमजी ग्रुप करेगा ।