Monday, 15 July 2019

NT24 news : “हैप्पी हार्डी एन्ड हीर” के साथ अपनी बॉलीवुड शुरुआत............


सोनिआ मान करेंगे हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एन्ड हीरके साथ अपनी बॉलीवुड शुरुआत

NT24 News : प्राकृतिक चिकित्सा के उत्र्तीण छात्र-छात्राओं में किए डिप्लोमा वितरण.....

प्राकृतिक चिकित्सा के उत्र्तीण छात्र-छात्राओं में किए डिप्लोमा वितरण

NT24 News : युवा होटल प्रोफेशनल ने शुरू किया अद्वितीय हॉस्पिटेलिटी स्टार्ट अप...........

युवा होटल प्रोफेशनल ने शुरू किया अद्वितीय हॉस्पिटेलिटी स्टार्ट अप 
होटल उद्योग पेशेवर ने स्वास्थ्य व स्वच्छता पर ध्यान देते हुए शुरू किया रीजन का पहला असली मल्टी-कुजीन शाकाहारी रेस्तरां 

NT24 News : Jal Shakti Abhiyan launched in Chandigarh..........


Jal Shakti Abhiyan launched in Chandigarh

NT24 News : एएसआई की पंचकूला में करंट लगने से मौत.....

एएसआई की पंचकूला में करंट लगने से मौत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई की सोमवार तड़के हरियाणा पंचकूला में करंट लगने से मौत हो गई|मृतक एएसआई का नाम सुरेंद्र कुमार बताया जाता है|सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ सेक्टर-26 पुलिस लाइन में बतौर एएसआई तैनात थे | बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार रविवार देर शाम को पंचकूला में एक प्रवचन समारोह में शामिल होने गए थे|यह समागम रविवार शाम से शुरू होकर सोमवार सुबह तक चलना था|वहीँ लगातार बारिश के चलते प्रवचन समारोह में लगे एक लोहे के पोल में अचानक करंट आ गया, जिसके पास एएसआई सुरेंद्र कुमार बैठे थे, जिसके चलते सुरेंद्र कुमार करंट की चपेट में आ गए| उधर किसी तरह से सुरेंद्र कुमार को करंट की चपेट से मुक्त कराने के बाद पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सुरेंद्र कुमार की जान न बच सकी|डॉक्टरों ने सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया । जानकारी के मुताबिक एएसआई सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर 46 में अपने परिवार समेत रहते थे| सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी को बेसहारा कर गए और अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए। परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है | बताते हैं कि मृतक सुरेंद्र कुमार का पोस्टमार्टम होना है, जिसके बाद उनकी डेड बॉडी को उनके परिवार को सौंपा जायेगा|पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद रेपोर्ट के आधार पर आगे की जो भी कार्यवाही होगी वो की जाएगी | एएसआई सुरेंद्र कुमार का दाह संस्कार चंडीगढ़ सेक्टर 25 स्थित शमशान घाट में शाम पांच बजे किया जायेगा |


NT24 News : नींद से जुड़ी समस्याओं पर सीएमई आयोजित.........

 नींद से जुड़ी समस्याओं पर सीएमई आयोजित

NT24 News : लाखों रुपए का नगदी भरा बैग लेकर शातिर फरार......

लाखों रुपए का  नगदी भरा बैग लेकर शातिर फरार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
थाना 26  क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक पीड़ित गाड़ी चालक को गाड़ी से  तेल गिरने का बहाना बनाकर  पिछली सीट  पर रखा  लाखों रुपए का  नगदी का बैग शातिर लेकर फरार हो गए ।  जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार शातिरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सेक्टर 15  पंचकूला का रहने वाला  पीड़ित शिकायतकर्ता  नवरत्न  कुमार  अपने परिवार समेत रहता है । और सेक्टर 26 में  करियाना  शॉप  होलसेल का काम करता है । रोजाना की तरह  वह शनिवार रात करीब 10:30 बजे  अपनी शॉप  बंद कर  घर जा रहा था। और दिन की हुई सेल करीब डेढ़ लाख रुपया  अपने बैग मे लेकर कर  पीड़ित ने  गाड़ी की पिछली सीट पर रख दिया ।  जैसे ही वह  सेक्टर 26  बस स्टॉप के पास पहुंचा दो  मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिरो ने  पीड़ित को रोककर बोला कि उसकी गाड़ी से तेल लीक हो रहा है ।  जिसके चलते पीड़ित शिकायतकर्ता ने तुरंत गाड़ी को रोककर साइड पर लगाया । और  शातिर भी पास में खड़े हो गए । जैसे ही पीड़ित शिकायतकर्ता ने बोनट खोलकर देखा तो इतने में एक शातिर ने  गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर बैग  उठाकर फरार हो गए बैग में डेढ़ लाख रुपए की नकदी थी । जब पीड़ित ने  पिछली सीट पर रखा बैग गायब हुआ देखा तो जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।  पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए  मोटरसाइकिल सवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

NT24 News : रिटायर्ड पब्लिक सेक्टर बैंकर्स ने उठाया पेंशन का मामला......

रिटायर्ड  पब्लिक सेक्टर बैंकर्स ने उठाया पेंशन का मामला
सार्वजनिक क्षेत्र वरिष्ठ नागरिक बैंकर्स ने किया पेंशन विसंगतियां दूर करने का आह्वान