Saturday 26 February 2022

NT24 News : मनीषा गुलाटी हुई भाजपा में शामिल....

महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी हुई भाजपा में शामिल, 

कहा चन्नी सरकार नही कर सकती पंजाब का विकास

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार 

पंजाब / चंड़ीगढ़

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान उन्होंने चन्नी सरकार पर परेशान करने का आरोप भी लगाया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान मोना जायसवाल ने मनीषा को पार्टी में शामिल करवाया। मनीषा गुलाटी के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें काफी दिन से चल रही थीं। गुलाटी कैप्टन अमरिंदर सिंह की काफी नजदीकी मानी जाती हैं।उन्होंने कहा कि सरकार के इन 111 दिनों में मेरे गौरव को नुकसान पहुंचाया गया। मुझे तंग परेशान किया गया। मेरा स्टाफ कम किया गया। आयोग की ग्रांट वापस ले ली गई। दरअसल, तीन हाई प्रोफाइल केस थे, जिसमें बड़े बड़े नेता शामिल हैं। इन केसों के कारण ही मुझे तंग किया गया। गुलाटी ने कहा कि यह जंग मेरी नहीं, औरत के वजूद की जंग है। एक बड़े नेता ने मुझे फोन कर कहा कि तूं इंसाफ दिलाएगी? मैं हिंदू हूं, इसलिए निशाने पर लिया गया। मैंने सीएम से कहा तो उन्होंने सॉरी कह दिया। दरअसल, चन्नी जब मंत्री थे तो मनीषा गुलाटी ने चन्नी को मीटू केस में नोटिस जारी किया था।



NT24 News : संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया.....

संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया निहाल

हनुमान जी जैसी निष्ठा व समर्पण होनी चाहिए: कथा व्यास

Friday 25 February 2022

NT24 News Link : Awarding ceremony of Girl's India Ambassadors .....

Awarding ceremony of Girl's India Ambassadors by Hon'ble Sh Banwarilal 

Purohit, Governor of Punjab and Administrator U.T. Chandigarh.

National Tele24 News

Vinay Kumar Sharma

Chandigarh

The commemoration of the culmination of the GIRLS INDIA PROJECT, a collaborative effort of Chandigarh Commission for Protection of Child Rights (CCPCR) and Education Department, U.T., Chandigarh witnessed the awarding of Girl India Ambassadors as pillars of change. The function was presided over by Hon'ble Sh. Banwarilal Purohit, Governor of Punjab and Administrator U.T. Chandigarh. The event started with a heart rendering performance by the girls of Delhi Public School, Sector 40, Chandigarh depicting the unscripted an unstoppable power of the girls. On the occasion, 44 Girl India Ambassadors were braded amongst the 50 partner schools of Girls India Project. The brand ambassador of CCPCR for the year 2021-22 was honoured for her national recognition and declared student mentor for the year 2022. Master Chand from Snehalaya Child Care Institution (CCI) was branded in the Special Child Category for bringing awards at national and state level in Sports. Six Schools as buddies won the trophies for their outstanding performance in Mock Parliament i.e. Delhi Public School and GMSSS-38 West, Chandigarh, Guru Nanak Public School and GMSSS- Mauli Jagran, St. John’s High School and GMS- BPC, Chandigarh and excellent performance was also given by the Mock Parliamentarian. Mentors who have contributed through-out the year have also been honoured for their services they are Ms. Reema Dewan, Ms. Monica Chawla, Dr. Vandana Aggarwal, Ms. Neena Singh, Ms. Simrit Luthra, Ms. Gurmeet Kaur, Sh. Kapil Mohan Sood and Sh. Ravinder Singh. Empowering Endeavours Journal on the journey of Girls India Project was also released by the Chief Guest. Exhibition display was the attraction on the journey of Empowerment of Girls. Arunima Sinha and Kalpana Chawala Group won the award for their creative display. The very idea behind the Weekly 'Girls Parliaments' online meetings on important issues of social media and cyber security, good education, exercise & health, mental health, food & nutrition, menstrual hygiene, teenage suicides, good touch-bad touch, whom to complaint in case of sexual abuse, child marriage and teenage pregnancy etc. has been such thoughtfully conceived and implemented, keeping in view the problem faced by the girls, a view to strengthen them, on the lines of the Governmental set up of our country- has become unique model of Empowerment in mass. A beautiful presentation showcasing the journey of CCPCR was presented. With gratitude to the Chief Guest, the Chairperson CCPCR, Mrs Harjinder Kaur talked of the initiatives of the Commission and the future perspectives towards making Chandigarh a child friendly city. The celebration of wonderful moments by the Commission has not only helped in creating awareness among the public about the issues of children but also gone a long way in making the children aware of their Rights and duties with the slogan LEAVING NO ONE BEHIND. On this occasion, Ms. Pooja Punchhi, Dr. Monica M Singh, Sh. Sanjay Sharma, Sh. Varun Beniwal, Dr. Varinder Nagpal, Ms. Ravinder Kaur, Sh. Sanjay Tandon, Sh. Chanchal Singh were also present. 

NT24 News : Rose Festival-2022 starts amid pomp and.....

Rose Festival-2022 starts amid pomp and show

Governor inaugurates the 50th edition of Rose Festival at Rose Garden

NT24 NEWS LINK: ADVISER INAUGURATES RTPCR LAB AT GMSH-16.....

ADVISER INAUGURATES RTPCR LAB AT GMSH-16

Thursday 24 February 2022

NT24 NEWS LINK: IN VIEW OF THE FORTHCOMING ROSE FESTIVAL-2022 TO BE HELD FROM 25.2.2022 TO 27.2.2022....

CHANDIGARH TRAFFIC POLICE

IN VIEW OF THE FORTHCOMING ROSE FESTIVAL-2022 TO BE HELD FROM 25.2.2022 TO 27.2.2022, THE GENERAL PUBLIC IS REQUESTED TO CO-OPERATE WITH POLICE:-

NT24 NEWS LINK: DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS............

DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS

CHANDIGARH ADMINISTRATION

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

During the enforcement drive conducted by the enforcement staff of State Transport Authority, it came to the notice that the cabs registered in the State of Punjab and Haryana plying in Chandigarh, carrying “All India Tourist Permit” which are attached with OLA and UBER(Aggregator Companies) have not deposited/not depositing the entry fee @1000/- per quarter as per Aggregator Rules 2017 which are causing revenue loss to the Chandigarh Administration. The owners/Drivers of the cabs are directed to deposit the pending dues in the office of Secretary State Transport Authority Chandigarh on account of  being partner of Aggregator License from the date from which their respective cabs are attached with the aggregator companies immediately to avoid any inconvenience. General Public is also advised to check that whether the taxes/dues have been paid by the said driver of the taxi prior to their travel to avoid any inconvenience.

NT24 NEWS LINK: किताबों में इतिहास से छेड़छाड़ का मामला: आप ने 12वीं कक्षा की......

स्कूली किताबों में इतिहास से छेड़छाड़ का मामला: आप ने 12वीं कक्षा की विवादास्पद किताबों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की

कांग्रेस, कैप्टन और बादल बताएं कि क्या गुरु हरगोबिंद जी ने मुगल शासक जहांगीर की सेना में नौकरी की थी : कुलतार सिंह संधवां


कहा, किताबों में गुरुओं, गुरबानी और शहीदों को गलत तरीके से पेश करना बड़ी साजिश


श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और एसजीपीसी पर भी उठाए सवाल


एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) ने बारहवीं कक्षा की इतिहास की विवादित किताबों को तत्काल वापस लेने की मांग की है और सत्ताधारी कांग्रेस एवं पिछली बादल सरकार पर सिख गुरुओं के इतिहास और गुरबाणी से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए। पार्टी मुख्यालय से गुरुवार को जारी एक बयान में पार्टी प्रवक्ता और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि सिख धर्म व सिख गुरुओं का इतिहास, गुरबाणी और पंजाब के शहीदों के इतिहास के बारे में तथ्यों को विकृत करने के लिए एक बड़ी और सोची समझी साजिश के तहत नई पीढ़ी को तोड़-मरोड़ कर पढ़ाई जा रही है। लेकिन कांग्रेस, कैप्टन और शिअद-भाजपा सरकारों को परवाह नहीं है क्योंकि वे सत्ताधारी निजी प्रकाशनों के साथ मिलकर  'किताब माफिया' के माध्यम से सिर्फ पैसे बनाने की सोच रहे हैं। कुलतार सिंह संधवां ने निजी प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित प्रो. मंजीत सिंह, डॉ. एसी अरोड़ा और डॉ. एमएस मान की बारहवीं कक्षा के लिए स्वीकृत पुस्तकों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और पाठ्यक्रम से वापस लेने की मांग की। संधवां ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, शिक्षा मंत्री परगट सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित कांग्रेस और अकाली दल (बादल) के तमाम नेताओं से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या गुरु हरगोबिंद जी ने  ग्वालियर किले से 52 राजाओं को रिहा कराने के बाद मुगल शासक जहांगीर की सेना में नौकरी की थी? जैसा कि एसी अरोड़ा ने अपनी किताब 'हिस्ट्री ऑफ पंजाब' के पेज संख्या 81 में बताया है। क्या सत्ताधारी नेता और तथाकथित विद्वान इस कथन से सहमत हैं? यदि नहीं, तो ऐसी पुस्तकें अभी भी स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा क्यों हैं और वेलोग इस विवाद पर चुप क्यों हैं? संधवां ने कहा कि डॉ. मान की पुस्तक में कहा गया है कि पंजाब के जट्टों  के दबाव ने गुरु हरगोबिंद को तलवार उठाने के लिए मजबूर किया गया था। क्या ऐसी टिप्पणियां मीरी-पीरी के संकल्प पर सीधा हमला नहीं हैं? कांग्रेस और अकाली को भी इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इसी प्रकार जट्टों के कारण श्री गोबिंद सिंह द्वारा खालसा पंथ का निर्माण करने का उल्लेख किया है, जो न केवल गलत है, बल्कि असहनीय भी है। संधवां ने कहा कि न केवल गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी को गलत तरीके से पेश किया गया है, बाणी के शब्दों में त्रुटियों की भरमार है, जो न केवल अर्थहीन है, बल्कि गुरु की बाणी का भी अपमान है। क्या तथाकथित 'पंथ के ठेकेदार' बादल संगत को यह बात समझाएंगे? संधवां ने हैरानी जताई कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस मुद्दे पर चुप क्यों है। जबकि इस संबंध में लिखित शिकायत की जा रही हैं। संधवां ने कहा कि इन किताबों में श्री गुरु तेग बहादुर, खालसा पंथ और अन्य गुरुओं और ऐतिहासिक तथ्यों के साथ-साथ शहीद उधम सिंह जैसे अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विशद टिप्पणियां हैं। संधवां ने कहा, "बच्चों का दिमाग कोरे कागज की तरह होता है, इसलिए ऐसी विवादास्पद किताबें एक गहरी साजिश का हिस्सा हैं।" संधवां ने कहा कि गुरबाणी और राग के नामों को गलत तरीके से लिखना एक बड़ी गलती है। दूसरी ओर,यह गलत बयानी शैक्षणिक स्तर पर किसी धोखाधड़ी से कम नहीं है। इसलिए जरूरी है कि ऐसी विवादित किताबों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।

NT24 NEWS LINK: नशा तस्करी के आरोपी मजीठिया को जेल भेजने के अदालत के फैसले का स्वागत: हरपाल सिंह चीमा..

नशा तस्करी के आरोपी मजीठिया को जेल भेजने के अदालत के फैसले का स्वागत: हरपाल सिंह चीमा

जिस काम को पंजाब और केंद्र की सरकारें नहीं कर सकीउसे अदालत ने पूरा किया: हरपाल सिंह चीमा

नशे के कारोबार में शामिल किसी भी नेता या अधिकारी को नहीं बख्शेगी आप सरकार : हरपाल सिंह चीमा

हाईकोर्ट की निगरानी में हो मजीठिया से पूछताछपंजाब पुलिस पर नहीं रहा भरोसा: हरपाल सिंह चीमा


एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता
चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने माननीय अदालत द्वारा अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को नशा तस्करी के मामले में जेल भेजने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि माननीय अदालत का निर्णय स्वागत योग्य है। अदालत ने वही किया जो पंजाब और केंद्र सरकार को करना चाहिए था।" चीमा ने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े सभी लोगों को जेल भेजेगी और प्रदेश से नशा माफिया को जड़ से खत्म करेगी। बता दें कि मोहाली की जिला अदालत ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आठ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मजीठिया 23 फरवरी तक जमानत पर थे। गुरुवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पिछली शिअद-भाजपा सरकार की तरह कांग्रेस सरकार ने भी नशा तस्करों और उनसे मिलने वाले राजनीतिक नेताओं को खुलेआम संरक्षण दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की चन्नी सरकार और मजीठिया एक दूसरे की मदद से ड्रग केस को लटकाने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैंइसलिए कांग्रेस सरकार ने नशा मामले में उच्च न्यायालय द्वारा गठित एसटीएफ रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया। चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंहकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी और अकाली दल ड्रग केस को रफा-दफा करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जिस आदमी (बिक्रम मजीठिया) को कई साल पहले ड्रग मामले में जेल में होना चाहिए थाउस पर पिछली सरकारों और पंजाब पुलिस के खराब प्रदर्शन के कारण इतने दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। मजीठिया के खिलाफ ड्रग का मामला लंबे समय से इसलिए लंबित है क्योंकि कांग्रेस और बादल सरकारों ने अदालत में ठोस सबूत पेश नहीं किए। आप नेता ने कहा कि ड्रग मामले में पंजाब पुलिस ने अदालत से मजीठिया के पुलिस रिमांड की मांग ही नहीं की। इसलिए अब पुलिस की जांच पर लोगों को विश्वास नहीं रहा। अब जरूरी है कि माननीय हाईकोर्ट की निगरानी में ही मजीठिया से पूछताछ की जाए। चीमा ने कहा कि बादल के 10 साल के शासन और कांग्रेस के शासन में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार खुलेआम होता रहाजिसके कारण पंजाब के हजारों युवाओं की मौत हो गई और लाखों का जीवन तबाह हो गया। बिक्रम मजीठिया को जेल भेजने से यह मामला पूरी तरह से हल नहीं होगा। इसके लिए पंजाब से ड्रग माफिया और सत्ताधारी नेताओं की सांठगांठ को खत्म करना होगा। चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ड्रग माफिया के राजनीतिक संरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी ताकि ड्रग माफिया को जड़ से  खत्म किया जा सके। 'आपसरकार ड्रग मामले में शामिल किसी भी राजनीतिक व्यक्ति या अधिकारी को नहीं बख्शेगीचाहे वह किसी भी पार्टी का हो या कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो।

 


NT24 NEWS LINK: कांग्रेसी नेता अब नशा माफिया की दे रहे दुहाई : भगवंत मान....

पांच साल सत्ता में रहे कांग्रेसी नेता अब नशा माफिया की दे रहे दुहाई : भगवंत मान

कांग्रेसी नेता औजला के डीजीपी को लिखे पत्र पर मान ने उठाए सवाल

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप)पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने कहा कि सत्ता हाथ से जाती देख सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं को पंजाब की चिंता सताने लगी है। इसीलिए कांग्रेस नेता राज्य में नशा माफिया और नशे के कहर की दुहाई देने लगे हैं। मान ने कहा कि कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला के पंजाब पुलिस प्रमुख को लिखे पत्र से साबित हो गया है कि कांग्रेस के शासन में नशे का अवैध कारोबार जमकर हुआ है। ड्रग माफिया और सत्ताधारी नेता आपस मेंं मिले हुए हैं। मान ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अब पंजाब के मुद्दों की चिंता करनी छोड़ देनी चाहिए। गुरूवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में भगवंत मान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, '' कांग्रेस के नेताओं ने 2007 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब से नशा खत्म करने के लिए गुटका साहिब की कमस खाई थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पांच साल तक कांग्रेस नेता सत्ता का आनंद लेते रहे। न तो प्रदेश से नशा खत्म हुआ और न ही नशा माफिया के संरक्षक नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई  की गई। कांग्रेसी नेताओं ने नशा माफिया के साथ मिलकर पंजाब को लूटा और लाखों नौजवानों को नशे के जाल में फंसाया। उन्होंने कहा कि अब जब पंजाब में कांग्रेस का शासन खत्म हो गया हैकांग्रेस नेता राज्य के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर उनसे नशा माफिया पर लगाम कसने की बात कह रहे हैं। पुलिस प्रमुख के घर के सामने धरना देने की धमकी दे रहे हैं मान ने सवाल किया कि कांग्रेस नेता पिछले पांच साल से नेशे के मुद्दे पर चुप क्यों रहेकांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर के सामने धरना क्यों नहीं दियाकांग्रेस सरकार ने विशेष जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई क्यों नहीं कीभगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2017 से पंजाब में नशा माफिया के खिलाफ आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में कांग्रेस नेताओं ने गुटखा साहिब की झूठी शपथ लेकर पंजाब के लोगों को गुमराह किया राज्य में सरकार बनाईलेकिन इस बार लोग कांग्रेसअकाली दल और भाजपा के झांसे में नहीं आए और उन्होंने खुले मन से आदमी पार्टी खुले को वोट किया। मान ने दावा किया कि 10 मार्च के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और आप सरकार राज्य से नशों को खत्म करनाश माफिया और उसे संरक्षण देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


NT24 NEWS LINK: BVC PAYS A RIVETING MUSICAL TRIBUTE TO LEGEND.....

BVC PAYS A RIVETING MUSICAL TRIBUTE TO LEGEND LATA MANGESHKAR

BHAVAN VIDYALAYA

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

An enthralling tribute was paid to legendary singer and Bharat Ratna awardee Lata Mangeshkar (1929 – 2022) by the Cultural Committee, Bharatiya Vidya Bhavan, Chandigarh Kendra at their campus. Students and teachers of Junior and Senior schools came together and paid a fitting tribute to the legend by organizing this beautiful evening. General (Retd.) V.P Malik, former Chief of Army Staff graced the occasion as the Chief Guest He was accompanied by his wife Mrs. Malik. Shri. Vivek Atrey was invited as the guest of honour. Shri R.K Saboo, Chairman and guiding mentor, Bharatiya Vidya Bhavan, also graced the occasion. Honorary Secretary Mr. Madhukar Malhotra, Mr. Manmohan Kohli, Vice-Chairman, Cultural Committee, Mrs. Vineeta Arora, Sr. Principal, Bharatiya Vidya Bhavan, Ms. Inderpreet Kaur, Principal, Bharatiya Vidya Bhavan, New Chandigarh, Ms. Suparna Bansal, Vice Principal, Ms. Soma Mukhopadyay, Principal Junior wing, Kendra committee members and other faculty members and students were also part of this event. The event traced the journey of the legendary singer through the various ups and downs of her life. Various incidents and anecdotes from her life were shared with the audience. Enthralling the audience with their soulful rendition the singers sang numerous songs sung by her during her journey. Chief Guest General Malik appreciated the efforts put in by the school by uphold the legacy of the singer, and spoke of how the songs helped him reminisce the tales of valour of the Indian Army.  Shri R.K Saboo, Chairman, Bharatiya Vidya Bhavan also spoke of his meetings with the great singer and complimented the Music Department and school choir for their heart-rending performance. Mrs. Vineeta Arora, Sr. Principal, Bharatiya Vidya Bhavan concluded the program with a vote of thanks.


Wednesday 23 February 2022

NT24 News Link : चण्डीगढ़ के पबलिक सैक्टर को निजी हाथों में सौंपने का किया विरोध....

कोऑर्डिनेशन कमेटी ने निजीकरण के खिलाफ प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

चण्डीगढ़ के पबलिक सैक्टर को निजी हाथों में सौंपने का किया विरोध

बिजली मुलाजिमों पर लगाए गए ईस्ट पंजाब एसेंशियल सर्विसेज मेंटिनेंस एक्ट 1968 को तरूत हटाया जाए।

 

NT24 News : Advisor to Chandigarh Administrator while reviewing....

 Advisor to Chandigarh Administrator 

while reviewing the situation of power failure in the city

nt24 news link: कोऑर्डिनेशन कमेटी ने निजीकरण के खिलाफ प्रशासक को सौंपा ज्ञापन.......

चंडीगढ़ में  हुई बिजली गुल

चण्डीगढ़ के पबलिक सैक्टर को निजी हाथों में सौंपने का किया विरोध 

बिजली मुलाजिमों पर लगाए गए ईस्ट पंजाब एसेंशियल सर्विसेज मेंटिनेंस एक्ट 1968 को तरूत हटाया जाए

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

बिजली कर्मियों की हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को शहर का सबसे बड़ा बिजली गुल हो गयाजिससे लाखों घर प्रभावित हुएट्रैफिक लाइटें बंद हो गईंपानी की आपूर्ति ठप हो गई और लोगों में गुस्सा फैल गया। यूटी पॉवरमैन यूनियन ने बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को रात 11 बजे 72 घंटे की हड़ताल की घोषणा कीजिसके बाद एक-एक करके कई इलाको में बत्तियाँ बुझने लगीं- सेक्टर 44 और 45 सबसे पहले थे। 32 और 40 जैसे कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती 20-22 घंटों से अधिक समय तक चली - पड़ोसी पंजाब के जीरकपुर के लिए यह आम हैलेकिन एक मजबूत बुनियादी ढांचे का दावा करने वाले एक नियोजित शहर के लिए नहीं। कई जगहों पर अभी भी बिजली नहीं आई है। मनीमाजरा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की निवासी डॉ आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि आपूर्ति कब बहाल होगी। "कोई भी हेल्पलाइन नंबर नहीं उठा रहा था,"। शहर के सबसे बुरे दिन की एक और विशेषता यह थी कि सेक्टर के एक हिस्से में बिजली थीदूसरे में नहीं थी। “मैं यह समझने में विफल रही कि शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली क्यों नहीं थीजबकि अन्य को पूरी आपूर्ति मिल रही थी। अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए पहले से योजना बनानी चाहिए थी, ”गुप्ता ने कहा। पंचकूलामोहाली और जीरकपुर में कई परिवार अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पहुंच गए। उनमें से एक सेक्टर 44 की रहने वाली रेखा थी। “सोमवार रात 11 बजे के बाद बिजली चली गई। मैं अगले तीन दिनों तक अपने पति और बच्चों के साथ मोहाली में अपने माता-पिता के घर रहूंगी।" यूटी प्रशासन ने पूर्वी पंजाब आवश्यक सेवा (रखरखाव) अधिनियम, 1968 की उप-धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत आवश्यक सेवा अधिनियम लागू कियाजिसमें उनके किसी भी कर्मचारी द्वारा छह महीने की अवधि के लिए इंजीनियरिंग विभाग (बिजली विंग) द्वारा हड़ताल पर रोक लगाई गई थी। यूटी पॉवरमैन यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि यूटी सलाहकार धर्म पाल ने मंगलवार को उनके साथ बैठक की। कर्मचारियों ने मांग की कि केंद्र शासित प्रदेश को सफल बोली लगाने वाले को आशय पत्र तब तक जारी नहीं करना चाहिए जब तक कि उच्च न्यायालय ने मामले का फैसला नहीं कर लिया। सलाहकार ने आश्वासन दिया कि वह 10 मार्च को अगली सुनवाई तक मामले को रोका जा सकता हैंलेकिन उसके बाद नहींएक प्रस्ताव जिसे अस्वीकार कर दिया गया थाजोशी ने कहा।

आगे क्या:

कोई बैक-अप योजना दृष्टि में नहीं होने से,स्तिथि और भी खराब हो सकता है। पुलिस ने यूनियन के कुछ लोगों को हिरासत में लिया। उन्हें बुधवार तक कार्यभार ग्रहण करने को कहा गयाअन्यथा कार्रवाई की जाएगी 

Tuesday 22 February 2022

NT24 News : ज़ी5 पर आ रही है दोस्ती और प्यार की कहानी...

 ज़ी5 पर आ रही है दोस्ती और प्यार की कहानी

'यार अनमोल रिटर्न्स'!

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

पिछले साल, ज़ी5 ने 'रज्ज के वेखो' अभियान की शुरुआत के साथ पंजाबी भाषा के कंटेंट में प्रवेश करना शुरू किया, जिसने शीर्षरूप से रीजनल कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने पारिवारिक ड्रामा से लेकर रोमांस तक की कई नयी फिल्में रिलीज़ की हैं, अब वह 'यार अनमुले रिटर्न्स' के सीक्वल को रिलीज़ करने जा रहे हैं और अपने दर्शकों को दोस्ती की कहानियों के साथ दोस्ती का जश्न मनाने का एक और कारण दे रहे हैं। पहले की तरह मनोरंजन करने के वादे के साथ, सफल फिल्म 'यार अनमुल्ले' के सीक्वल ने दोस्ती के सभी लक्ष्यों को एक साथ में समेट दिया है। फिल्म तीन दोस्तों, उनके बंधन, दिल टूटने और रोमांस की कहानी का अनुसरण करती है। पटकथा, कहानी और संवाद गुरजिंद मान द्वारा लिखे गए हैं और प्रमुख निर्देशक हैरी भट्टी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में हमे हरीश वर्मा, प्रभ गिल, युवराज हंस, नवप्रीत बंगा, निकीत ढिल्लों, जसलीन सलेच, राणा जंगबहादुर और अन्य ज़बरदस्त कलाकारों की अदाकारी देखने का मौका मिलेगा। निर्देशक हैरी भट्टी फिल्म के बारे मे बात करते हुए कहते हैं, "मैं ऐसी कहानियां सुनाने का हमेशा से इंतज़ार करता रहा हूँ जिनसे लोग जुड़ सकें, " निर्देशक होने के कायदे से मुझे ख़ुशी हैं कि 190+ देशों के लोग इसे ज़ी5 पर देख सकेंगे, अपने दिल की बात कह सकेंगे और इससे जुड़ सकेंगे।" प्रभ गिल कहते हैं, “यार अनमुले के पहले अध्याय को देश भर के दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। हम एक टीम के रूप में दर्शकों को यार अनमुले रिटर्न्स उपहार के रूप में देना चाहते थे। यार अनमुले रिटर्न्स ओटीटी प्रीमियर के माध्यम से दर्शकों के लिए कभी भी और किसी भी स्थान पर देखने के लिए उपलब्ध होगी।  अभिनेता हरीश वर्मा कहते हैं, "जब से मैंने यह कहानी पढ़ी, तब से मैं इस फिल्म को लेकर खुश था और बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन के बाद अब मैं भी इसे लेकर उतना ही उत्साहित हूं जितना की दर्शक इसे देखने के लिए।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे आशा है कि आप, आपका परिवार और दोस्त इसे एक साथ देखेंगे और अपने जीवन के अमूल्य समय को याद करेंगे 

 

Monday 21 February 2022

NT24 News : National Science Week Kickstarts at

National Science Week Kickstarts at Panjab University with Bicycle Rally

NT24 News Link : Dr. Ali Abbas addressed the students of ...

 Dr. Ali Abbas addressed the students of Urdu Department

NT24 News Link : Mother Language day celebrated at Mata...

 Mother Language day celebrated at Mata Gujri Hall

National Tele24 News

Vinay kumar Sharma

Chandigarh

International Mother Language day was celebrated by Mata Gujri Hall (Girls Hostel 1) and LuxmiBai Hall (Girls Hostel 2), Panjab University, Chandigarh where students participated in various literary activities on the theme 'Language without Borders'. Prof Meena Sharma, Dean Student Welfare(Women) graced the occasion.

NT24 News Link : PU Boys Hostel celebrated ....

PU Boys Hostel celebrated the MATRI BHASHA DIWAS

NT24 News Link : हरे कृष्ण आंदोलन एवं गौड़ीय मठ इस्कॉन के...

हरे कृष्ण आंदोलन एवं गौड़ीय मठ इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद का 147वां जन्म दिवस मनाया गया

NT24 News Link : एमएचसी के क्षेत्र में यातायात से जुडी समस्याओं को...

एमएचसी के क्षेत्र में यातायात से जुडी समस्याओं को डीजी के समक्ष उठाया

NT24 News : 6 मार्च को निकाली जाएगी श्री बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा

 6 मार्च को निकाली जाएगी श्री बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा

NT24 News : स्वच्छता से ही बदलाव...शहर वासियों से सहयोग की अपील......

 आतंरिक और बाहरी स्वच्छता से ही बदलाव संभव, शहर वासियों से सहयोग की अपील

Saturday 19 February 2022

NT24 NEWS LINK: सभी विरोधी पार्टियां आप को हराने के लिए इकट्ठी हो गई, उन्हें हराने के लिए अब आपको इकट्ठा होना होगा .....

सभी विरोधी पार्टियां आप को हराने के लिए इकट्ठी हो गई, उन्हें हराने के लिए अब आपको इकट्ठा होना होगा - अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने जलालाबाद और अबोहर विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार, लोगों से भ्रष्ट सिस्टम बदलने की अपील की 

एन टी 24 न्यूज़


पूजा गुप्ता


जलालाबादअबोहर(फाजिल्का)


आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फाजिल्का जिले के लोगों को पानी की समस्या खत्म करने का भरोसा दिया। केजरीवाल ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि यहां के लोगों को पानी की समस्या हो रही है। कई गांवों में पानी की भारी किल्लत हो गई है, लेकिन पिछली सरकारों ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार हर गांव और हर घर में पानी पहुंचाएगी। अब पंजाब के संसाधनों की लूट खत्म होने वाली है। पंजाब का पैसा अब पंजाब के लोगों पर खर्च होगा।  शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल फाजिल्का के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के  उम्मीदवार जगदीप सिंह गोल्डी कम्बोज के लिए प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही। जलालाबाद के बाद केजरीवाल अबोहर पहुंचे और यहां से आप प्रत्याशी दीप कम्बोज के लिए प्रचार किया और और लोगों से सभी 'आप' उम्मीदवारों को जिताकर भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी पार्टियां आम आदमी पार्टी को हराने के लिए इकट्ठी हो गई है। जिस तरह से वेलोग पिछले 70 सालों से पंजाब को लूट रहे हैं, उसी तरह आगे भी लूटने के लिए फिर से इकट्ठे हो गए हैं। इन लोगों को डर है कि अगर पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो इनकी सरकारी लूट का धंधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इसीलिए ये सब मिलकर मुझे और भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं। चन्नी सुखबीर बादल को कुछ नहीं बोलते। सुखबीर बादल भी चन्नी और भाजपा को कुछ नहीं कहते। प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका गांधी भी सिर्फ मुझे और भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं। सब मिलकर किसी भी तरह भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं, क्योंकि भगवंत मान ईमानदार आदमी है। केजरीवाल ने कहा कि हमारा मकसद अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल बनाना है। आम लोगों को मुफ्त बिजली-पानी की व्यवस्था करना है। नौजवानों को नशे के चंगुल से निकालकर अच्छी शिक्षा और रोजगार देना है। पंजाब से भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करना है। वहीं हमारे विरोधियों का मकसद सिर्फ हमें हराना है।  लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह सारी भ्रष्ट पार्टियां पंजाब को लूटने के लिए इकट्ठी हो गई है उसी तरह आप आप पंजाब को बचाने के लिए इकट्ठे हो जाओ। आप इकट्ठे होकर इनकी लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति का खात्मा कर दो। इस बार कांग्रेस-अकाली-भाजपा के भ्रष्ट सिस्टम को हराना है और आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनाना है। आप सरकार सिस्टम की गंदगी को साफ करेगी। इस बार पंजाब को बचाने लिए वोट करना है। अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करना है। पंजाब से भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करने के लिए वोट करना है।

 

NT24 NEWS LINK: झाड़ू का बटन दबाकर अकाली-कांग्रेस की गंदी राजनीति का सफाया करना है :मनीष सिसोदिया .....

झाड़ू का बटन दबाकर अकाली-कांग्रेस की गंदी राजनीति का सफाया करना है :मनीष सिसोदिया 

मनीष सिसोदिया  ने अमृतसर में आप उम्मीदवार जीवन जोत कौर के लिए किया प्रचार

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

अमृतसर/ चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा हलका अमृतसर पूर्व से आप उम्मीदवार जीवनजोत कौर के पक्ष में प्रचार किया। सिसोदिया ने लोगों से झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।  लोगों को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 20 फरवरी को आपके, आपके बच्चे और पंजाब के भविष्य का फैसला होना है। इसलिए इस बार बिना किसी के बहकावे में आए पंजाब और अपने बच्चों का भविष्य बचाने और उनकी अच्छी शिक्षा के लिए वोट करना है।  सिसोदिया ने अकाली कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर पंजाब के लोगों को हमेशा बेवकूफ बनाया और आपसी समझौता कर बारी-बारी से सत्ता पर काबिज हुई। हर बार की तरह इस बार भी दोनों पार्टियां आदमी पार्टी को हराने के लिए एक हो गई हैं। हमें इनकी साजिशों को समझना होगा और सावधान रहना होगा इस बार झाड़ू का बटन दबाकर अकाली-कांग्रेस का सफाया कर देना है और पंजाब से गंदी राजनीति को खत्म करना है।  सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है। हमारे उम्मीदवार भी साधारण परिवारों से निकले लोग हैं। वे आम लोगों का दुख-दर्द समझते हैं। जीतने के बाद भी वे आपके बीच ही रहेंगे और आपके सुख-दुख में साथ देंगे। हमारा उद्देश्य पंजाब के हर आम आदमी का जीवन खुशहाल बनाना है

NT24 NEWS LINK: अरविंद केजरीवाल काम के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं, बेईमान पार्टियां कीचड़ उछालने की राजनीति करती है.....

अरविंद केजरीवाल काम के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैंबेईमान पार्टियां कीचड़ उछालने की राजनीति करती है - राघव चड्ढा

पंजाब के लोग भ्रष्टाचारी पार्टियों के फरेब में नहीं पडऩे वालेईमानदार नेता केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को ही जिताएंगे - राघव चड्ढा

केजरीवाल को रोकने के लिए भाजपा-कांग्रेस-अकाली की सांठगांठ हो गई है - राघव चड्ढा

केजरीवाल का सिर्फ यही कसूर है कि वह अच्छे स्कूल-अस्पताल बनवाना चाहते हैंमहिलाओं को 1000 रु देना चाहते हैं - राघव चड्ढा

Friday 18 February 2022

NT24 NEWS LINK: पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए आप को वोट करना है: राघव चड्ढा.....

 पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए आप को वोट करना है: राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने रूपनगर में आप उम्मीदवार दिनेश चड्ढा के लिए किया प्रचार

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता


रूपनगर/ चंडीगढ़


आम आदमी पार्टी आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने विधानसभा हलका रूपनगर में आप उम्मीदवार दिनेश चड्ढा के पक्ष में प्रचार किया। चड्ढा ने लोगों से झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। राघव चड्ढा शुक्रवार को विधानसभा हलका रूपनगर में पार्टी के उम्मीदवार दिनेश चड्ढा के पक्ष में प्रचार  कर रहे थे। चड्ढा ने कहा कि इस पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है,क्योंकि लोग अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को बेहद पसंद करते है। मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना साधते हुए चड्ढा ने कहा कि रेत और नशा माफिया चलाने वालों को इस बार पंजाब की जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करना है और आप की सरकार बनानी है।

NT24 NEWS LINK: पंजाब निवासिओं झाडू वाला बटन दबा कर अपना फर्ज निभाएं, अगले पांच साल तक मैं अपना फर्ज निभाऊंगा: भगवंत मान.....

पंजाब निवासिओं झाडू वाला बटन दबा कर अपना फर्ज निभाएं, अगले पांच साल तक मैं अपना फर्ज  निभाऊंगा: भगवंत मान

वोट खरीदने वाला कभी भी लोगों का भला नहीं कर सकता , सरकार बनाकर पांच साल मौज करेगा: भगवंत मान 
इस बार पंजाब को बचाने के लिए वोट जरूर करें, भ्रष्टाचार-माफिया खत्म करने के लिए वोट डालनी है: भगवंत मान
एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

संगरूर/चंडीगढ़,  
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने अपने  विधान सभा हलके धूरी में चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से अपील की, " दो दिन जागरूक रहकर 20 तारिख को अपनी एक एक वोट 'झाड़ू' के निशान पर डालकर अपना फ़र्ज़ निभाओ, अगले पांच साल तक वह (मान) अपना फ़र्ज़ निभाते रहेंगे। पंजाब को फिर से हस्ता, खेलता पंजाब बनाया जायेगा, पंजाब का खाली खजान भरा जाएगा और हर घर में नौकरी देकर चूल्हों की आग जलती हुई जारी जाएगी।"  यह अपील मान ने अपने विधान सभा हलके के धुरी में एक बड़ी चुनाव रैली को संबोधित करते हुए की।   उन्होंने कहा कि 20 तारीख अपनी किस्मत खुद लिखने का मौका है। इसलिए धूरी की जनता अपनी वोट  'झाड़ू' के निशान पर डाल कर पंजाब के खराब हुए 'ट्रांसफार्मर' को चलाएंगे, जिससे पूरे पंजाब में रोशनी हो जाएगी। शुक्रवार को धूरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने लोगों को आगाह किया कि भ्रष्ट पार्टिये आज से शराब और पैसे बांटेगी। लेकिन आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि पूरी दुनिया की निगाहें धुरी हलके पर टिकी हुई हैं। मान ने कहा, "पंजाब के लोग पीढ़ियों से मतदान करते आ रहे हैं और राजे-राणे लोगों की वोट लेकर आम लोगों के लिए अपने महलों के दरवाजे बंद कर देते हैं, लेकिन अब 20 तारीख को आम लोग इन राजों, महाराजों के महलों के दरवाजों को बाहर से टाला लगा देंगे।" उन्होंने कहा कि जब पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने देश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया, तभी अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उन्हें (मान) अपनी नौकरी और कामकाज छोड़  राजनीति को क्षेत्र में आना पड़ा। भगवंत मान ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब की जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया है और लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ गई  हैं। इसलिए आप सरकार बनने पर पंजाब से बेरोजगारी, नशाखोरी, भ्रष्टाचार और माफिया राज को मिटाना है। हरे रंग की कलम की ताकत लोगों के लिए होगी और लोगों के फैसले लोगों द्वारा किए जाएंगे। मान ने आरोप लगाया कि अकाली दल बादल ने पंजाब की बसें खा लीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के ट्रक खा लिए। इन नेता पंजाब की दौलत खा गए और अपने महलों ुसार कर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने भरा जायेगा और इस खजाने के साथ लोगों को सुविधायें मुहैया कराई जाएगी। मान ने दावा किया कि पंजाब के युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनाना है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए पेट्रोल पंपों के वितरण में कोटा रखा जाएगा। रोजगार सृजित करने के लिए सुविधाएं और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विदेश जाने वाले पंजाब के तेज तरार दिमाग को रोक कर पंजाब में काम देना है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि वोट खरीदने वाला कभी भी लोगों का भला नहीं कर सकता बल्कि वह सरकार बना कर पांच साल मौज करेगा।  इस बार पंजाब बचाने के लिए सभी लोग 'आप' को वोट जरूर डालेंगे और पंजाब को फिर से खुशहाल और भंगड़े डालता पंजाब बनाएंगे।