Saturday 17 July 2021

NT24 News : नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था तथा सीवर्ज का काम ...

नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था तथा  सीवर्ज का काम ठेके पर देने  का किया सख्त विरोध 

NT24 News : कमल गुप्ता प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन....

कमल गुप्ता प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित

NT24 News : चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने एनडीए में चयनित स्टूडेंट्स ....

चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने एनडीए में चयनित स्टूडेंट्स  को किया सम्मानित

हर वर्ष चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कई स्टूडेंट्स सेलेक्ट होते हैं , कोविड काल में भी लहराया परचम

NT24 News : पीजीआई में राष्ट्रीय मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल.....

पीजीआई में राष्ट्रीय मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह-2021 का आगाज़

NT24 News : मौलीजागरानिवासी का पानी का बिल आया 2 लाख....

मौलीजागरानिवासी का पानी का बिल आया 2 लाख

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

स्माल फ्लैट मौलीजागरा पार्ट 2 एक रूम के रहने वाले राम लगन यादव मकान नंबर 387 B मे रहते है, उनका 2 महीने का पानी का बिल 2.54.018 रूपऐ जल विभाग ने भेज दिया है। जिस से वह बहुत परेशान है। शशि शंकर तिवारी महासचिव चंडीगढ़ कॉंग्रेस ने बताया की, जब से राम लगन यादव का बिल आया तो वह मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत परेशान है। उनका कहना है की जब हम इस बिल को लेकर जल विभाग के अफसरों के पास गए ,और बताया की हमारा स्माल फ्लैट मकान है, और एक रूम का कमरा है। हम कोई फैक्ट्री तो चला नही रहे जो आपने 2.54.018 रूपऐ का बिल भेज दिया है। इस पर निगम अधिकारियो ने कहाँ की आपको बिल जमा करना ही पड़ेगा जिस वजह से वो मानसिक रूप से परेशान है। एस.एस तिवारी ने निगम कमिश्नर से मांग की, की इस मजदूर आदमी का जो मिनिमम चार्ज जो 300 रुपए आ रहा है वही लिया जाए और बगैर किसी गलती के तंग ना किया जाए ।