Friday 8 April 2022

NT24 News Link : सीएम से भेंट कर राज्य में सीआरपीएफ पुलिस ड्युटी व तैनाती के बारे करवाया अवगत

सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक ने सीएम से भेंट कर राज्य में ड्युटी व तैनाती के बारे करवाया अवगत

मेरे मन में सीआरपीएफ के जवानों के लिए बहुत इज्जत व सम्मान है : भगवंत मान

NT24 News Link : शिक्षा सचिव को चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा संबंधी समस्याओं से कराया अवगत

नवनियुक्त शिक्षा सचिव को चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों  में शिक्षा संबंधी समस्याओं से अवगत कराया रेवा ने  

NT2 News Link : रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

पीजीजीसी, से.  46 एवं एमटीडब्ल्यूए द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

NT24 News : ‘GREEN VERDICT-2021’ HIGHLIGHTING KEY NATIONAL GREEN....

A PICTORIAL BOOKLET ‘GREEN VERDICT-2021’ HIGHLIGHTING KEY NATIONAL GREEN TRIBUNAL DECISIONIN PUBLIC LANGUAGE RELEASED

NT24 News Link : मलोया स्माल फ्लैट कॉलोनी में बांटे पौधे....

सामाजिक पखवाड़े के दूसरे दिन डॉ भीम राव अम्बेडकर जिला के कार्यकर्ताओं ने मलोया स्माल फ्लैट कॉलोनी में बांटे पौधे

NT24 NEWS LINK: WORLD HEALTH DAY CELEBRATED AT ...

 WORLD HEALTH DAY CELEBRATED AT UIFT& VD

“HEALTHY EATING- A WAY TOWARDS COMPLETE WELLBEING”

NT24 NEWS LINK: हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने...

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने माता मनसा देवी के किए दर्शन

 श्री कौशल ने यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवन में डाली आहूतियां

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

पंचकुला

2 से 10 अप्रैल तक आयोजित चैत्र नवरात्री के सातवें दिन आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए और महामाई का आर्शीवाद लिया। श्री संजीव कौशल के श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने उनका स्वागत किया। श्री कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल सहित माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत श्री कौशल ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोंच्चचारण के बीच हवन में भाग लिया तथा यज्ञ में आहूतियां डाली। श्री संजीव कौशल को उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने श्री माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहूजा तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अमित जिंदल भी उपस्थित थे।

NT24 NEWS LINK: एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय आवासीय विश्वविद्यालय...

राजकीय महाविद्यालय कालका के एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय आवासीय विश्वविद्यालय स्तरीय तथा राष्ट्रीय एकता एनएसएस शिविर में लिया भाग

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

पंचकुला

राजकीय महाविद्यालय कालका के एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय आवासीय विश्वविद्यालय स्तरीय तथा राष्ट्रीय एकता एनएसएस शिविर में भाग लिया। इन शिविरों का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एनएसएस प्रकोष्ठ के सौजन्य से तथा उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के संयोजन से किया जाता है। विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों में से 200 स्वयंसेवकों का चयन होता है। शिविर विश्वविद्याला स्तरीय शिविरों का आयोजन एस.डी.पी.जी. महाविद्यालय पानीपत  तथा एस .ए. जैन गर्ल्स कॉलेज, अम्बाला शहर में किया गया। एस डी० पी०जी० कॉलेज पानीपत में आयोजित शिविर में कालका महाविद्यालय से एम० एस०सी० की छात्रा निशा तथा बिमलेश ने राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी डॉ० इन्दु  के साथ भाग लिया, जबकि एस०ए० जैन गर्ल्स महाविद्यालय अंबाला में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर में बी.एस.सी. फाइनल के यश चैहान ने भाग लिया शिविर में स्टेट नोडल आॅफिसर डा भगत सिंह (हरियाणा) ने भी  शिरकत की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी भागीदारी देने के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्री मति प्रोमिला मलिक ने शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है।

NT24 NEWS LINK: चंडीगढ़ पारा क्लब पहुंचे विश्व प्रसिद्ध बॉलीवुड के मशहूर....

चंडीगढ़ पारा क्लब पहुंचे विश्व प्रसिद्ध बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर टेरेंस लुईस

टेरेंस लुईस ने चण्डीगढ़वासियों को किया मंत्रमुग्ध

NT24 NEWS LINK: भाजपा ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया की अगुवाई में....

सामाजिक न्याय पखवाड़े के प्रथम दिवस पर भाजपा ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया की अगुवाई में गाँव मलोया स्थित जन औषधि केंद्र पर पहुची

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक देशभर में मनाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के प्रथम दिवस पर पार्टी के दिशानिर्देशानुसार डॉ भीम राव आंबेडकर जिला के सभी वार्डों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया की अगुवाई में गाँव मलोया स्थित जन औषधि केंद्र पर जाकर उसके प्रति जानकारी प्राप्त की और दवाइयां खरीदी | इसके साथ साथ 4 वार्डों में आयुष्मान भारत के लाभार्थी के घर जाकर उसको फूल और फल देकर सम्मानित किया और आस पास के लोगों को भी आयुष्मान भारत और जन औषधि के महत्व को बताया | उक्त जानकारी प्रदान करते हुए जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने बताया कि जन औषधि कार्यक्रम में मेडिकल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिंस बंदुला ने जन औषधि में उपलब्ध दवाओं और अन्य उत्पादों के प्रति जानकारी प्रदान की | पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रेम कौशिक, जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया, उपाध्यक्ष मिनाक्षी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गीतिका जैन ने वार्ड नंबर 25 में सेक्टर 37 सी के निवासी मास्टर वीरांश जो कि आयुष्मान भारत का लाभार्थी है , उनसे व उनके परिजनों और पड़ोसियों से भेंटवार्ता की और उसे फूल और फल देकर सम्मानित भी किया | वार्ड नंबर 27 में जिलाध्यक्ष पठानिया के साथ, मिनाक्षी ठाकुर और मंडल अध्यक्ष रवि रावत ने सेक्टर 40 सी के निवासी ओम प्रकाश जिनको पी जी आई में स्टंट पड़े वो भी आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं, से भेंटवार्ता की और उन्हें फल और फूल देकर उनके स्वस्थ की मंगल कामना की | वहीँ वार्ड नंबर 28 में जिलाध्यक्ष पठानिया के साथ मेडिकल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिन्स बंदुला, जिला उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा और मिनाक्षी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राहुल दिवेदी के साथ मलोया कॉलोनी के जिंदल राजभर के घर जाकर उनसे भेंटवार्ता की और फल भेंट किये | उधर वार्ड नंबर 29 में जिलाध्यक्ष पठानिया के साथ मंडल अध्यक्ष नारायण प्रसाद ने सेक्टर 56 स्थित कॉलोनी में अन्य लाभार्थी राम निवास जोशी के निवास स्थान पर जाकर भेंटवार्ता की और आस पास के लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के प्रति सजग किया | इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई प्रदान करते हुए कहा कि देश में गरीबों के लिए जिस प्रकार से केंद्र में मोदी सरकार ने विकास की विभिन्न योजनायें चलायी हैं उसके लिए उनका जितना धन्यवाद किया जाये उतना कम है | आयुष्मान भारत योजना से देश में करोड़ों गरीब लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त हुआ जो कि मोदी सरकार कि बहुत बड़ी उपलब्धि है | आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब लोगों का भी निःशुल्क इलाज होना संभव हो पाया है इसके लिए मोदी सरकार के आभारी हैं | केंद्र में मोदी सरकार ने सभी लोगों को सस्ती दवाओं को उपलब्ध करवाने हेतु प्रधानमंत्री देश भर में जन औषधि केन्द्रों की शुरुआत की थी जो कि 8 हजार के समीप पहुँच गयी है | अब इन केन्द्रों में 350 से भी अधिक जनेरिक दवाओं की उपलब्धता हो रही है जो कि अपने आप में एक महान कार्य है |

NT24 NEWS LINK: A PRESENTATION ON STUDY PROGRESS OF...

A PRESENTATION ON STUDY PROGRESS OF COMPREHENSIVE MOBILITY PLAN

NT24 NEWS LINK: डॉ. अनमोल रतन सिद्धू को उनकी नई नियुक्ति पर सीएमए ने किया....

डॉ. अनमोल रतन सिद्धू को उनकी नई नियुक्ति पर सीएमए ने किया सम्मानित 

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चण्डीगढ़

मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) के पदाधिकारियों ने आज संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक जिंदल की अगुआई में पंजाब के नवनियुक्त एडवोकेट जनरल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अनमोल रतन सिद्धू को उनकी नई नियुक्ति पर उनसे भेंट कर बधाई दी व सम्मानित किया। डॉ. अनमोल रतन सिद्धू सीएमए के सदस्य भी हैं। इस अवसर पर सीएमए के पूर्व अध्यक्ष ललित बजाजजेएस नैय्यरमंजीव वोहरामहा सचिव मनीष अग्रवालउपाध्यक्ष रजनीश मित्तलकोषाध्यक्ष अशोक वर्मासंयुक्त सचिव अशोक गोयल व कार्यकारिणी सदस्य अनिल  आनंद व अजय सूद आदि भी मौजूद रहे।


NT24 NEWS LINK: SBI EMPLOYEES ATTEND TALK ON...

SBI EMPLOYEES ATTEND TALK ON STRESS MANAGEMENT

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

Over 100 employees of SBI General Insurance across the northern region attended a health webinar on ‘Stress management at the workplace’ to mark World Health Day on Thursday. The webinar was organized by SBI General Insurance local head office, sector 17 in association with Faith Hospital, Chandigarh. Addressing talk, Dr. Damanjit Kaur, senior psychiatrist from Faith said, “Today’s corporate wellness programs tend to focus on helping employees improve their health by creating clinical improvement initiatives around physical health of the employee. But it is often missing a focus on mental health and emotional wellness,”During the occasion, a team of psychologists from the hospital also demonstrated the techniques which could be done while sitting on the chairs and help the person to relax muscles and mind. Among others, Teekam Singh Gehlot, deputy GM & CDO, and Amitej Singh Arora , Regional sales manager, SBI Chandigarh Circle were also present.

NT24 NEWS LINK: जूनी द लास्ट प्रेयर, फिल्म की ब्लॉकबस्टर रिलीज आज...

जूनी द लास्ट प्रेयरफिल्म की ब्लॉकबस्टर रिलीज आज 

चंडीगढ़ और जालंधर में होगा जूनी का भव्य प्रीमियर

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

कश्मीर फाइल्स के आखिरी दृश्य में एक सीन में एक कश्मीरी हिंदु महिला को जिंदा ही आरी से काटा जाता है। मगर आरी से कटने से ठीक पहले महिला भगवान शिव के मंत्र का लगातार उच्चारण करती रहती है। महिला की ये आखिरी प्रार्थना अनुत्तरित ही रह जाती है। ठीक इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए भगवान और इंसान की मुश्किलों में भगवान के हस्तक्षेप की कहानी को परोसने के लिए जूनी द लास्ट प्रेयर दर्शकों के सामने आज रिलीज होने जा रही है। कहानी के लेखक निर्देशक अनुराग शर्मा बताते हैं कि फिल्म में भगवान और इंसान के बेहद दिलचस्प रिश्तों का तानाबाना परोसा गया है। और दर्शकों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी। पंजाब के जलंधर और चंडीगढ़ में आज फिल्म को पार्टी के साथ रिलीज किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे भारत के पीवीआर सिनेमा में जूनी को रिलीज किया जा रहा है। जलंधर के एमबीडी मॉल और चंडीगढ़ के एलांटे मॉल में ग्रांड सेलीब्रेशन और पूरे पंजाब के नामचीन फिल्मी सितारों के बीच जश्न के साथ लेखक-निर्देशक अनुराग शर्मा की पहली फिल्म जूनी द लास्ट प्रेयर को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के गाने रब तेरा बंदा और तेरे बिन अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ने लगे हैं। वहीं लगा मुझे प्यार का असर का रुमानी असर भी इश्क को फिजाओं में घोलने लगा है। फिल्म में भगवान के किरदार और इंसानी हदों को बेहद खूबसूरती से अपने किरदारों में उतारने में अनुराग शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्मी पर्दे पर लेखक-निर्देशक और कलाकारी में डेब्यू करने जा रहे अनुराग शर्मा के साथ , मनीषा राठौर, लावनिका शर्मा और सुचिन्त सिधू ने भी अपनी शानदार अदाकारी से फिल्म को बेहद गंभीर बनाकर दिखाया है।


NT24 NEWS LINK: एसोसिएशन व् मिलेट गर्ल डायटीशियन श्रेया ने आई एम् ए सेक्टर 35 चंडीगढ़ में की....

हरियाणा में भी हो शुरू मिलेटस रिसर्च इंस्टिट्यूट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व् मिलेट गर्ल डायटीशियन श्रेया ने आई एम् ए सेक्टर 35 चंडीगढ़ में की मिलेट क्रांति की शुरुआत 

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर मिलेट गर्ल  डायटीशियन श्रेया की एनजीओ आहारिका ने एक नया कदम बढ़ा दिया है। वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर श्रेया का यह एक नया इनीशिएटिव है।  10 वर्षों में लाखों डायबिटीज के मरीजों के खानपान पर स्टडी कर चुकी डायटिशियन श्रेया ने निष्कर्ष निकाला है कि हमें 1960 की हरित क्रांति से पहले प्रचलित मोटे अनाजों पर वापस जाना ही पड़ेगा। तभी हम नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से बच सकेंगे या उनको रिवर्स कर पाएंगे।  श्रेया ने कहा कि सारी समस्या हमारे खानपान की है। जब तक हम अपना खाना और लाइफ स्टाइल नहीं बदलते तब तक लाइफस्टाइल डिसऑर्डर हमारा पीछा नहीं छोड़ेंगे। यह कहना है मिलेट गर्ल  डाइटिशियन श्रेया का जो कि आहारिका एनजीओ के द्वारा अंडरप्रिविलेज्ड नागरिकों को  वर्षों  से मिलेट्स  की खिचड़ी गुड़ चने बांटकर ,पोषण में मदद कर रही हैं। श्रेया ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अनाज में बदलाव कर डायबिटीज बचाने व रिवर्स करने में सफल रही हैं। वह मिलट मैन ऑफ इंडिया डॉक्टर खादर वली से प्रेरित हैं। श्रेया ने उन्होंने मिलेट और ऑर्गेनिक सुपर फूड की मदद से डायबिटीज को भारत से उखाड़ फेंकने का बीड़ा लिया  है । वर्ल्ड हेल्थ डे पर मिलेट्स की कई रेडी टू इट प्रोडक्ट भी लांच किए गए। इस मौके पर मौजूद श्रेया ने कहा कि कई लोग मिलेट्स न मिलने या फिर पकाने के लंबे वक्त व स्वाद न होने की वजह से भी मिलेट्स नहीं अपना पाते हैं। खासतौर से बच्चे और गर्भवती महिलाएं। इसीलिए हमने सभी के लिए रेडी टू इट मिलेट्स के पफबिस्कुट लांच किए हैं। श्रेया ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की इस बार की थीम हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्यहै। हमारे स्वास्थ्य में पृथ्वी का खास योगदान है। इसीलिए अपनी धरती को स्वस्थ रखना जरूरी है। श्रेया ने कहा कि अनुमान है कि दुनिया भर में हर साल 13 मिलियन से अधिक मौतें पर्यावरणीय कारणों से होती हैं। इसमें जलवायु संकट शामिल है जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। श्रेया ने बताया कि नान कम्युनिकेबल डिजीज भी  विश्व भर में मृत्यु का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट कहती है कि 2019 तक भारत में डायबिटीज के करीब 77 मिलियन मरीज हैं जिनकी संख्या 20 से 30 तक 101 मिलियन हो सकती है तो 2045 तक यह आंकड़ा 134 पॉइंट 2 मिलियन को छू सकता है। ऐसे आएगा बदलाव गत दिवस हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम दिए अपने ज्ञापन में आहारिका की श्रेया ने मुख्य रूप से चार मुद्दों को हाईलाइट किया है  जिसमें उत्तर भारत में मिलेट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना लगातार पानी के गिरते हुए स्तर व बंजर हो रही जमीन को फिर से उपजाऊ बनाने के उद्देश्य से मिनट या मोटे अनाज की खेती के लिए किसान भाइयों को जागरूक करना व पूरी ट्रेनिंग व सहयोग करना । किसानों द्वारा मिलट की फसल को हरियाणा सरकार द्वारा बताए गए मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खरीदना मिलेटस की भिन्न-भिन्न रेसिपीज पर रिसर्च करना व उनको पेटेंट करवा कर विश्व भर में मिलेट्स का प्रचार व प्रसार करना।

 

NT24 NEWS LINK: क्या देवांश की जान बचानी पड़ेगी नयन को महंगी?

क्या देवांश की जान बचानी पड़ेगी नयन को महंगी?