Saturday 30 June 2018

एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगी आग


एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगी आग, रेलवे की रेस्क्यू टीम ने आग पर पाया काबू


अम्बाला,

   पंजाब के अमृतसर से उत्तराखंड के लाल कुआं के चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। ये हादसा ट्रेन के अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर हुआ जिस वजह से तुरन्त आग पर काबू पाने में मदद मिल गई और जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की मानें तो ट्रेन के सेकंड क्लास डिब्बे के टॉयलेट में से अचानक धुआं उठने लगा जिसके बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने को यहां वहां दौड़ पड़े। यात्रियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। खिड़कियों के शीशे तोड़कर बोगी में भरा धुएं का गुबार बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया

      ट्रेन की बोगी में आग लगने की खबर सुनकर अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए। स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे का टेक्निकल स्टाफ भी प्लेटफार्म नम्बर 2 पर खड़ी गाड़ी की ओर दौड़ पड़ा और आग पर काबू पाया। शुरुआती नजर में रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि किसी यात्री ने ट्रेन के टॉयलेट में जाकर बीड़ी या सिगरेट पीकर डस्टबिन में डाल दी होगी जिससे यह आग में तब्दील हो गई और हादसा हो गया। बता दें कि हादसे की वजह से चले रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण ट्रेन को लगभग आधा घन्टा अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया और पूरी क्लियरेंस के बाद ट्रेन को लाल कुआ के लिए रवाना कर दिया ।


लोकसभा चुनावों को लेकर कोर ग्रुप की बैठक शुरू


लोकसभा चुनावों को लेकर कोर ग्रुप की बैठक शुरू


गुरुग्राम,
  लोकसभा चुनावों को लेकर कोर ग्रुप की बैठक आज शुरू।  गुरुग्राम में हुई इस बैठक में सीएम खट्टर,प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला,वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु,खेल मंत्री अनिल विज,अम्बाला से सांसद रतनलाल कटारिया,शिक्षा मंत्री राम विलाश शर्मा,कृषि मंत्री ओपी धनखड़ मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी । गौरतलब है बीते रविवार को दिल्ली में हुई अमित शाह की बैठक में अधूरी तैयारियों को लेकर लगी फटकार के बाद आज की बैठक में  पूरी तैयारी दिखी । वहीं आज की इस कोर बैठक में केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, प्रभारी अनिल जैन एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी पहुंचे l

चोर पकड़ने गए पुलिस कर्मी की हुई पिटाई,


चोर पकड़ने गए पुलिस कर्मी की हुई पिटाई, जान से मरने की दी धमकी

टोहाना,
   चोरी के एक मामले में आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर ही हमला हो गया । हमले में पुलिस कर्मी को चोटें आई और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पिडि़त पुलिसकर्मी ने अपनी शिकायत थाना शहर में दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी कर्मचन्द चोरी के मामले में सैनी मोहल्ला टोहाना में एक आरोपी को पकडने गया था। और जब वो उसके घर पहुंचा तो आरोपी और उसकी पत्नी ने पुलिस कर्मी के साथ मार-पीट की। जिसमें उसके सिर पर भी चोट आई है। इतना ही नहीं उन लोगों ने पुलिस वाले की वर्दी तक फाड दी और जाते-जाते उसे जान से मरने की धमकी भी दी ।  पुलिस कर्मी ने घटना की शिकायत शहर थाना में दे दी है और पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई अनाज मंडी के सफाई ठेके में धांधली,


नई अनाज मंडी के सफाई ठेके में धांधली, 12 की बजाये 6 कर्मचारी कर रहे कार्य

घरौंडा,
नई अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्किट कमेटी ने करीब दो माह पूर्व सफाई का ठेका संजय कुमार को दिया था। जिसमें नियम व शर्तो के अनुसार 12 सफाई कर्मचारी रखे जाने का प्रावधान है। इन कर्मचारियों को डीसी रेट के अनुसार प्रति माह 12100 रूपये वेतन भी निर्धारित किया गया है . ठेके के नियमो के मुताबिक ठेकेदार को मंडी में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पेड़-पौधों की देखभाल, मंडी शौचालय की सफाई व सब्जी मंडी की सफाई भी करनी थी । सफाई ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में पूरे कर्मचारी न लगाकर मात्र छह ही कर्मचारी लगा रहा हैं। मंडी आढ़ती रामकुमार व अन्य का कहना है कि पिछले वर्ष जिस ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया गया था, उस समय मंडी में दस सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का प्रावधान था। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार से कम कर्मचारियों के सहारे मंडी की सफाई करवाई गई थी ।
     मार्किट कमेटी ने अनाज मंडी, फल एवं सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस वर्ष दो अतिरिक्त कर्मचारी बढ़ा दिए। लेकिन मंडी में सफाई व्यवस्था पिछले वर्ष से भी खराब हो चुकी हैं। ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहा हैं। 12 कर्मचारियों के स्थान पर मात्र छह कर्मचारियों को ही तैनात किया गया हैं। सफाई ठेकेदार द्वारा मंडी में सफाई के लिए लगाए गए सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा हैं। जो वेतनमान सफाई कर्मचारियों को मिलना चाहिए, वह नही मिल पा रहा हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले दो साल से यहां छह की कर्मचारी काम कर रहे है। ठेकेदार उनका खूब शोषण कर रहा हैं। न तो उनको डीसी रेट के अनुसार वेतन मिलता हैं और न ही उनका कोई ईएसआई व पीएफ काटता हैं। इतना ही नही न तो उनके पास कोई वर्दी हैं और न ही कोई मास्क। जिससे प्याज के सीजन में उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

अगवा के मामले में आया नया मोड़ कत्ल कर टुकड़े नहर में फैंके ,


अगवा के मामले में आया नया मोड़ कत्ल कर टुकड़े नहर में फैंके ,
6 आरोपी पुलिस ने किये गिरफ़्तार ।
जंडियाला
एस एच् ओ थाना तरसिक्का ने बताया कि अड्डा खुजाला पर कासिम दीन पुत्र फ़क़ीर मुहम्मद निवासी शाला ने समेत अपने लड़के शब्बू के साथ  शिकायत दी कि गांव चावा थाना शाला जिला गुरदासपुर में दूध बेचने का काम करता था उसका बेटा लाडी जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है जिसने एक जाइलो गाड़ी नंबर पी बी 10 सी अस 5533 में मिति 9 मई 2018 अपने दोस्त साही पुत्र बसीर निवासी नवीन कोराल अपने मामे मसूर अली पुत्र चिरगदिन निवासी खुजाला को मिलने आया था लाडी के पास उस समय मोबाइल नंबर 9876907079 था।रात के करीब 8 बजे खाना खाकर अपने दोस्त शाही के साथी ध्यानपुर चला गया जो लाडी के रिश्ते में उसके भाई मोहम्मद शरीफ पुत्र मुरीद हुसैन निवासी अलस्वार नज़दीक धारीवाल जिला गुरदासपुर ने लाडी को करीब पौने 9 बजे फोन किया तो लाडी ने कहा कि मैं ठीक हूँ तभी एकदम शोर पड़ने की आवाज़ सुनाई दी तभी मोहम्मद शरीफ ने  सुना कि इसको बांध लो यह थाने की ओर भागता है ।उसके बाद लाडी का फोन स्विच ऑफ हो गया है ।जो अभी तक लापता है। ।उसको विशवास हो गया कि लाडी ते शाही ने नवाबदीन पुत्र हुसैन गुज्जर निवासी ध्यानपुर ,शिया पुत्र नवाबदीन निवासी ध्यानपुर ,मासूम अली पुत्र हुसैन निवासी नवीन कुरल ,बागा पुत्र बिल्ला निवासी कोटली सेहनिवाल ,गामा पुत्र जूसफ़ महलो जिला लुधियाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर अगवा किया है ।इस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई एस आई बिक्रमजीत सिंह एस एच् ओ थाना तरसिक्का ने जांच शुरू की तो शरीफ मुहम्मद उर्फ शिया पुत्र नवाबदीन ,निवासी ध्यानपुर ,याकूब खान उर्फ युबा पुत्र मौजदीन निवासी घमौत ,जाहूरा पुत्र स्वारदीन निवासी भैणी राम दयाल ,जनैत अली पुत्र समूल अली ,याकूब अली पुत्र सैफ अली निवासी शेखफत्ता जिला तरनतारन ,बाग हुसैन उर्फ बागा ,निवासी कोटली कीड़ी अफ़गाना जिला गुरदासपुर को अगवा के मामले में गिरफ्तार किया गया। 
क्या है यह मामला ?
जानकारी अनुसार गामी गुज्जर के बेटे की जेल में मौत हो गई थी औऱ लाडी गुज्जर ने गामी गुज्जर की बहू रानी के साथ शादी करवा ली ।इसलिए गामी गुज्जर लाडी गुज्जर के साथ रंजिश रखता था इस रंजिश के चलते पहले भी लाडी को मारने की कोशिश की गई।तफ्तीश दौरान यह सामने आया कि उन्होंने ने अगवा कर लाडी को मारकर दबा दिया था और उस लाश के टुकड़े टुकड़े कर कर ऊंची बसी वाली नहर में फेंक दिया था 

मिस्टर वी ने पेश किया नया गीत “ रिश्ता ”


मिस्टर वी ने पेश किया नया गीत “ रिश्ता ”

एन टी24 न्यूज़

चंडीगढ़
हर मौसम का अपना महत्त्व और मूड होता है जैसे मानसून अपनी बारिशों के साथ खासकर रोमांस को दर्शाता है। नया गीत जो इस एहसास के साथ पूरी तरह से इन्साफ करेगा वो है मिस्टर वी ग्रूव्स का रिश्ता।आशिकी ते लोनमें आशिकी पर लोन मांगने सेजेल फ़ैलतक मिस्टर वी ग्रूव्स ने हर गीत में अपनी संगीतक विलक्षणता को साबित किया है और खासकर @गुज़ारा@ गीत से अपनी डायरेक्टर नज़र का नमूना भी पेश किया है। वो एक बहुत ही बाकमाल एक्टर भी हैं । इस गीत को अपनी आवाज़ दी है अभिलक्ष मुरिआ ने जो इस गीत के साथ अपनी संगीतक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस गीत को संगीत दिया है मिस्टर वी ग्रूव्स ने ग्रूव रिकॉर्ड लेबल से जो ग्रूव प्रोडक्शन से इस नए चेहरे को लांच भी कर रहे हैं।मिस्टर वी ग्रूव्स इस वीडियो में चैनल वी से प्रसिद्द हुयी फेनिल उमरीगर के साथ नज़र आएंगे।सिर्फ संगीत ही नहीं इस दर्द भरे गीत की वीडियो को डायरेक्ट और कांसेप्ट भी वी ग्रूव्स ने ही दिया है।इस के इलावा रिश्ता की वीडियो पंजाब का पहला ऐसा म्यूजिक प्रोजेक्ट है जिसकी शूटिंग डेरा बाबा लाल बादशाह नकोदर में की गई है। क्योंकि ज्यादतर दरगाहों के सीन शूट करने के लिए नकली सेट तैयार किये जाते हैं। इस बार मिस्टर वी ग्रूव्स और उनकी टीम ने हर संभव कोशिश की इस वीडियो की शूट के लिए हर लाज़मी परमिशन लेने के लिए ।
      रिश्ता गीत के बारे में बात करते हुए मिस्टर वी ग्रूव्स ने कहा, "मुझे गुज़ारा के लिए बहुत ही ज्यादा प्यार मिला था। मैंने अपनी तरफ से हर जोनर का गीत प्रोडूस करने की कोशिश की है।अब मैंने फिर उदास जोनर में वापिसी की है।मुझे लगता है कि उदास गीत में ज्यादा जज़्बात बयान किए जा सकते हैं।गुज़ारा गीत की तरह ही रिश्ता को मैंने ही डायरेक्ट किया है और इसका आईडिया भी मेरा ही था।इस गीत को एक फिल्म की तरह डायरेक्ट किया गया है। मुझे लगता है जब आपको बहुत सारे रोल निभाने होते हैं तो आप पर दबाब भी ज्यादा होता है। लोग आपसे ज्यादा कुलाइटी की उम्मीद करते हैं।हमने हर जज़्बात, हर बारीकी पर पूरा ध्यान दिया है।मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे  फेन्स मेरी कोशिशों को सराहेंगे और इस गीत को बहुत ही प्यार देंगे ।"
     इस गीत के गायक अभिलक्ष मुरिआ ने कहा, "मिस्टर वी ग्रूव्स की संगीतक निपुणता पर तो कोई शक नहीं है। हम सब ने इनके गीत सुने और गुनगुआए हैं।    इस इंडस्ट्री में उनकी मदद के साथ शुरुआत करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।जैसे कि रिश्ता एक उदास गीत है और मैं इस गीत के साथ अपनी डेब्यू करने को लेकर थोड़ा दुबिधा में था। पर मिस्टर वी ग्रूव्स ने मुझे यह कह कर प्रोसाहित किया कि जो गायक सही तरह से जज़्बातों को बयान कर सकता है और सुनने वालों को रोने के लिए मज़बूर कर सकता है वो ही असल कलाकार है।मैं अपनी शुरुआत के लिए इससे अच्छा गीत नहीं चुन सकता था।मैं बस उम्मीद करता हूँ कि दर्शक मेरी इस कोशिश का समर्थन करेंगे ।" रिश्ता गीत ग्रूव प्रोडक्शन पर 30 जून 2018  को रिलीज़ हुआ है।