मैरिज पैलेस में गोलियों से भूना पंजाब कांग्रेस का नेता, इलाज शुरू होने से पहले ही हुई मौत
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
पंजाब
पंजाब
तरनतारन में कांग्रेस नेता और पट्टी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमेन मेजर सिंह
धालीवाल की हत्या कर दी गई । घटना के बाद उन्हें तत्काल आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया
गया था। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही मेजर धालीवाल की मौत हो गई। इधर, घटना
की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। बताया जाता है कि,
जिस वक्त मेजर सिंह धालीवाल पर हमला हुआ उस वक्त वह अपने अपने मैरिज
पैलेस एस जी आई गांव संगवां में मौजूद थे। वहां उनके साथ और भी लोगों की मौजूदगी
थी। लेकिन इसी दौरान हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया और गोलियां दाग दीं। बताते
हैं कि, मेजर सिंह धालीवाल की छाती में दो गोलियां लगीं और
इसके बाद वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़े। स्वाल ये उठा की हत्या क्यों
हुई? फिलहाल, पुलिस मेजर सिंह धालीवाल
की हत्या की जांच पड़ताल कर रही है। माना जा रहा है कि, यह
हत्या रंजीशन की गई है। हालांकि, हत्या की स्पष्ट जानकारी
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पाएगी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को
खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।