Friday, 2 August 2019
NT24 News : 4 अगस्त रविवार को होगा निरंकारी माता सविन्दर हरदेव ...........
4 अगस्त रविवार को होगा निरंकारी माता सविन्दर हरदेव जी की स्मृति में विशेष सत्संग कार्यक्रम
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार, 4 अगस्त, 2019 को
निरंकारी माता सविन्दर हरदेव जी की पावन स्मृति में भारत तथा दूर-देशों की ब्रांचों
में विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसमें मिशन के प्रीत-प्यार, शान्ति,
मानव एकता तथा भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सद्गुरु माता सविन्दर
हरदेव जी महाराज के अमूल्य मार्गदर्शन तथा योगदान को याद करके आपके महान एवम् परोपकारी
जीवन से श्रद्धालु भक्त प्रेरणा प्राप्त करेंगे। इसी लडी में सन्त निरंकारी भवन सैक्टर
30 ए में रविवार 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से 12ः30 बजे तक सत्संग किया जाएगा। मुख्य
समागम दिल्ली में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन अध्यक्षता में सम्पन्न होगा
। माता सविन्दर हरदेव जी 5 अगस्त,
2018 को अपनी जीवन यात्रा सम्पन्न करके ब्रह्मलीन हो गये थे। ब्रह्मलीन होने से पूर्व
16 जुलाई, 2018 को ही उन्होंने अपनी निराकार सद्गुरु की आध्यात्मिक शक्तियाँ वर्तमान
सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज को प्रदान कर दी थीं । बाबा हरदेव ंिसंह जी ने सद्गुरु
रूप में संत निरंकारी मिशन का 36 वर्ष तक मार्गदर्शन एवम् विकास किया इसमें उनकी धर्मपत्नी
माता सविंदर हरदेव जी ने भी उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
उन्होंने प्रत्येक निरंकारी भक्त को माता का वात्सल्य प्रदान किया । मई, 2016 में जब
सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी साकार रूप में हम सभी से सदा के लिए दूर हो गए तो सद्गुरु
रूप में मिशन की बागडोर माता सविन्दर हरदेव जी ने सम्भाली। उनका स्वास्थ्य तो काफी
समय से ठीक नहीं था परन्तु, उन्होंने दो वर्षों तक मिशन को आगे बढ़ाने में अपनी अस्वस्थता
को किसी भी प्रकार से बाधा का कारण बनने नहीं दिया। दिल्ली में प्रति वर्ष आयोजित होने
वाले सभी समागमों तथा प्रान्तीय एवं क्षेत्रीय समागमों की शृंखला में अपनी पावन अध्यक्षता
एवम् सानिध्य निरंतर प्रदान करते रहे । इनके अलावा सद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी महाराज
ने समय-समय पर लम्बी कल्याण यात्राओं द्वारा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू, कर्नाटक,
महाराष्ट्र, उडीशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़
में साध संगत को अपना पावन आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अलावा, सद्गुरु माता जी ने अमेरिका,
कनाडा, इग्लैंड, दुबई तथा नेपाल में भी अनेक स्थानों पर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान
किया । सद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी ने मानवता को ब्रह्मज्ञान के दिव्य प्रकाश द्वारा
अज्ञानता के अन्धकार से मुक्त करने का निरंतर प्रयास किया। वे चाहते थे कि हर इन्सान
ईश्वर प्रभु परमात्मा को जान ले ताकि उसे न केवल अपने आपका बोध हो जाये बल्कि उसके
अभाव में जाति, धर्म तथा संस्कृति के आधार पर जितने भी भ्रम तथा मतभेद हैं सभी दूर
हो जायें। जैसे ही उन्हें ज्ञात हो जायेगा कि हम सभी एक ही परम् पिता की संतान हैं
तो मानव-मानव के बीच की दूरियां समाप्त हो जायेंगी और सभी प्रकार के मतभेद भी
दूर हो जायेंगे। इसी से मानव भाईचारे की भावनायें सुदृढ़ होंगी तथा संसार भर में शान्ति,
प्रेम एवं सद्भाव का वातावरण स्थापित हो जायेगा । माता सविन्दर हरदेव जी ब्रह्मज्ञान
को कर्म में ढालने पर भी निरंतर बल देते रहे। आपका भक्तों के प्रति आह्वान् था कि प्रभु
को मन-वच-कर्म का आधार बनायें तभी उनके जीवन में प्रेम, नम्रता, सहनशीलता जैसे मानवीय
गुणों की झलक मिलने लगेगी और दूसरों के लिए वे रोशन मीनार बन जायेंगे ।
NT24 News : More Professionals are Taking to Writing........
More
Professionals are Taking to Writing
Chandigarh
Literary Society holds a Book Reading Session
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Chandigarh Literary Society (CLS)
organized a book reading session at Rotary House today. Some of the noted
authors including wife of the Advisor to the Administrator UT Chandigarh, Mrs
Lippi Parida, plastic surgeon and author from Ludhiana, Dr. Jas Kohli,
veterinary doctor and author Dr Rana Preet Gill, and corporate executive,
writer and poet, Mandeep Caur read out excerpts from their respective writings
and interacted with the audience. Advisor to the Administrator, UT Chandigarh
Shri Manoj Kumar Parida, was a special guest of the evening, while former IAS
officer, author and motivational speaker, Vivek Atray wrapped up the
discussions. Lippi Parida is the author of the popular memoir is also an
administrator of the ASIAN LITETARY SOCIETY. She is not only a proloific
writer but a painter too, and receipient of Woman Achiever Award,.She read out
excerpts from her latest novel, ‘If the Blue Lotus Sings’, which is based on a
truly controversial event that took place in Puri, Odisha. She read out
the chapter that brought about the spiritual connect between Guru Nanak and
Sikh religion, which she said is the most modern and universal religion, and
the Lord Jagannath Temple. She however lamented the commercialisation of
the Lord Krishna's name for ulterior motive. Dr Jas Kohli thinks of
himself as a ‘Cosmetic surgeon gone astray’ is a fiction writer, humour poet,
birdwatcher, singer and astronomer. As a writer, he is partial to humour and
his first fiction book entitled, ‘Anything to Look Hot’ which was based on the
life of a plastic surgeon in Bollywood, was published in 2015. He read out excerpts
from his latest book, ‘Lights. Scalpel Romance’ which filled the
hall with laughter. Dr. Rana Preet Gill, a veterinary doctor, writer and
author, with over 115 middles in various leading newspapers that she had been
writing for almost last two years, narrated her first middle about her father's
struggle for education, "Right to Education", which is one of the
essays in her compilation "Finding Julia". Mandeep Caur, a
corporate professional in leadership position in a telecom company related her
discovery of her true self and true love in writing, and started writing
poetry. She recited a poem on winning, from her book "Living to
Winning". Those who attended included Khushwant Singh, Lily Swarn,
Chandigarh Sahitya Akademi Chair Madhav Kaushik, Hardeep Chandpuri, among
others.
NT24 News : ज्यूरी इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी ने मनाई तीज..........
ज्यूरी इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी ने मनाई तीज
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
शुक्रवार को सेक्टर 34 स्थित ज्यूरी इंटरनेशनल
ब्यूटी एकेडमी में स्टूडेंट्स और फैकल्टी द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ तीज त्योहार
मनाया गया। स्टूडेंट्स और स्टाफ ने भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए पारंपरिक कपड़े
पहने हुए थे। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें स्टूडेंट्स
ने राजस्थानी,
अरबी, डिजाइनर और शेडिंग
सहित विभिन्न प्रकार की शैलियों के माध्यम से अपनी बेहतरीन क्रिएटिव क्षमता का प्रदर्शन
किया। स्टूडेंट्स ने एक रैंप वॉक में भी भाग लिया, जिसके बाद गिद्दा डाला गया
और फन गेम्स भी आयोजित की गई जिनमें तंबोला और अंताक्षरी शामिल थे।
आप अपनी खबर को you tube पर भी देख सकते है : https://youtu.be/rs2R0dXQ5vw
ज्यूरी के सीईओ
अजय शर्मा भी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने स्टाफ और स्टूडेंट्स को अपने प्रयासों
और पूरी सहभागिता के साथ तीज फेस्टिवल में हिस्सा लेने और इसे जीवंत बनाने के सभी का
धन्यवाद किया। ज्यूरी एकेडमी स्किन हेयर, मेक-अप और नेल कोर्स के साथ-साथ
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और ब्यूटी स्किल्स बढ़ाने के लिए कई इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्स भी
कराती है। ये कोर्सेज स्टूडेंट्स को खुद को बेहतर बनाने, ब्यूटी कोर्सेज की अधिक एडवांस्ड और नई तकनीकों को
सीखने और ब्यूटी इंडस्ट्री में स्टाइलिश कैरियर बनाने में मदद करते हैं ।
Subscribe to:
Posts (Atom)