सीएम खट्टर ने शुरू किया भाषण, कहा- बजट में शामिल किए गए हैं लोगों के सुझाव
हरियाणा बजट वित्तीय वर्ष 2023-24
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मिशन 2024 को फोकस करते हुए गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बजट में लोगों के सुझाव को शामिल किया गया है। सीएम मनोहर लाल के बजट भाषण के साथ सदन की शुरुआत हुई। सीएम मनोहर लाल ने एक लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट पेश करने का प्रस्ताव किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करने विधानसभा जाते हुए। इसी बजट की आधार पर होगी आगे की रणनीति तैयार प्री बजट बैठकों के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संकेत दे चुके हैं कि राज्य का बजट कल्याणकारी और हर वर्ग के लिए अच्छा होगा। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि सभी विभागों से आए फीडबैक के बाद बजट के लिए रोडमैप तैयार किया गया और सरकार इसी के आधार पर आगे बढ़ेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने निवास पर बजट 2023-24 की कॉपियों पर हस्ताक्षर करते हुए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने कहा कि गोरक्षा के नाम गुंडे काम कर रहे हैं। क्या इन्हें जो हथियार दिए हुए हैं वे मुस्लिम समाज को मारने के लिए हुए दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जंगल में चारा लेने जाने वाली मुस्लिम समाज की बहन बेटियों से अश्लील हरकत करते हैं। जब लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें विभिन्न धाराओं पर मामले दर्ज करते है। फिर गोरक्षकों ने गौ-रक्षा के नाम पर इन लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। दूसरे दिन कांग्रेस विधायक ने सरस्वती नदी और दादूपुर नलवी नहर मुद्दा उठाया लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने दादूपुर नलवी नहर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि खुदी खुदाई दादूपुर नलवी नहर को सरकार ने मिट्टी भर कर बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार का दावा करती है, लेकिन उसकी जमीन पर कब्जे हो रहे हैं। बारिश में नदी का पानी फसल बर्बाद कर देता है। उन्होंने सरस्वती नदी की खुदाई कराने की मांग की। दूसरे दिन OPS पर हुड्डा बोले- बहुत भारी गलती हुई थी, थम्म ठीक कर ल्यो हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने की मांग बड़ा मुद्दा बन चुका है। बजट सत्र के तीसरे दिन ओपीएस की खूबियां और नई पेंशन योजना (एनपीएस) की खामियों का खाका कांग्रेस के रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा ने रखा। इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मोर्चा संभाला और जवाब में कहा कि कांग्रेस सरकार ने एनपीएस को मंजूरी दी थी। हुड्डा बोले- चलो हमनै तो लागू कर दिया और बहुत भारी गलती की थी। फिर थम्म ठीक कर ल्यो। मेरी गलती निकाल रहे हो तो सुधार लो भाई। समझदार वाली बात करो, बहुत तजुर्बा सीखना है तन्नै।
सत्र के दूसरे चरण में होगी बजट पर चर्चा
हरियाणा बजट सत्र के पहले चरण के बाद और
विधानसभा के 21
दिन के अवकाश के बाद 17
मार्च को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा,
जो 22
मार्च तक चलेगा। इसमें पेश हुए बजट को लेकर चर्चा की जाएगी। सत्ता और विपक्ष के
विधायक बजट को लेकर चर्चा करेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज बीजेपी
और जेजेपी की गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल से बतौर
वित्त मंत्री इस साल के बजट को एक लाख 83
हजार करोड़ का पेश किया है। पिछले साल एक लाख
77 हजार
255 करोड़
का बजट पेश किया था। जबकि उससे पहले वर्ष 2020-21
में 1
लाख 53
हजार 384
करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था।