Wednesday 10 April 2019

NT24 News : आने वाली फिल्म 'चंडीगढ़-अमृतसर-अमृतसर' का ऑफिसियल पोस्टर हुआ रिलीज़............

आने वाली फिल्म 'चंडीगढ़-अमृतसर-अमृतसर' का ऑफिसियल पोस्टर हुआ रिलीज़
फिल्म में गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता निभांएगे मुख्य किरदार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एक फिल्म का टाइटल ही होता है जो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है, और उनको फिल्म प्रति उत्साहित करता है। ऐसी ही एक फिल्म है 'चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़' जिसका टाइटल बहुत ही अलग और विचित्र है जिसने दर्शकों में इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर दिलचस्पी और भी बढ़ा दी है। इस फिल्म में गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएगी । 'चंडीगढ़-अमृतसर-अमृतसर' को डायरेक्ट किया है करन के गुलियानी ने और सुमित दत्त और ड्रीम बुक की पेशकश है। इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है लिओस्टराईड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने । प्रसिद्ध संगीत निर्देशक, जतिंदर शाह ने इस फिल्म को संगीतबंद किया है और स्क्रीनप्ले और डायलाग लिखे हैं नरेश कथूरिआ ने। इन सब हुनरमंद लोगों के एक साथ काम करने से एक बात तो स्पष्ट है कि यह फिल्म यकीनन एक ब्लॉकबस्टर होगी । हाल ही में इस फिल्म की पहली लुक रिलीज़ की गयी। पोस्टर से ऐसा लगता है कि यह फिल्म एक हल्की फुलकी मनोरंजन भरपूर फिल्म होगी। दोनों ही अदाकार बहुत ही खुशमिज़ाज़ में नज़र रहे हैं और फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी । फिल्म की कहानी दो किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है और कैसे यह सफर इनकी ज़िन्दगियों को प्रभावित करता है या इन की कहानी में क्या किरदार निभाता है । यह फिल्म शायद इस बात को साबित करेगी कि कई बार सिर्फ एक पल ही काफी होता है । हाल ही में एक अवार्ड शो में गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता ने स्टेज पर बहुत ही जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई जिस से यह साबित होता है कि दर्शक जरूर इस नई जोड़ी को पसंद करेंगे । इसके साथ दोनों के ही फेन्स की उत्सुकता बहुत ही बढ़ गयी है जो बेसब्री के साथ इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं । पूरे विश्वभर में इस फिल्म का वितरण मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने किया है। यह फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज़ होगी ।


NT24 News : गीत “नेक्स्ट लेवल” के साथ सुखबीर गिल की पंजाबी संगीत जगत में एंट्री

गीत “नेक्स्ट लेवल” के साथ सुखबीर गिल की पंजाबी संगीत जगत में एंट्री 

NT24 News : पंजाब स्टेट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट तथा पंजाब सवाडीनेट सर्विस फेडरेशन.......

पंजाब स्टेट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट तथा पंजाब सवाडीनेट सर्विस फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका