Monday, 6 August 2018

“ हेल्थ सीनैरियो इन इंडिया एंड रोल ऑफ अफोर्डेबल मेडिसिन ” ... ललित बजाज

आम जनता को कैमिस्ट से मिलेगी सस्ती दवाइयां, दवा कम्पनिया बेबस “ हेल्थ सीनैरियो इन इंडिया एंड रोल ऑफ अफोर्डेबल मेडिसिन ” विषय पर विशेष सत्र आयोजित
एन टी24 न्यूज़
चंडीगढ़
    मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) द्वारा हेल्थ सीनैरियो इन इंडिया एंड रोल ऑफ अफोर्डेबल मेडिसिन विषय पर सेक्टर 18 स्थित रोटरी हाऊस में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सीएमए के अध्यक्ष ललित बजाज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य वक्ता डॉ. बेस्ट फार्माक्यूटिकल बद्दी के सीईओ अश्वनी भल्ला व एमडी राजेश ढींगरा थे जबकि ऑल इंडिया रेडियो, चण्डीगढ़ के सीनियर ब्रॉडकास्टर सर्वप्रिय निर्मोही पैनल मॉडरेटर के तौर पर मौजूद थे । सत्र में वक्ताओं ने बेबाक व स्पष्ट शब्दों में अपने अनुभवों को उपस्थित जनों से सांझा करते हुए बताया कि किस प्रकार नीम हकीम एवं केमिस्ट तक भी प्रैक्टिशनर डॉक्टर्स की भूमिका में आ जातें हैं। उन्होंने आम जनता को सस्ती दवाइयां मुहैया कराने के मामले में केमिस्टों के आगे दवा कंपनियों को बेबस बताया ।