Monday, 24 January 2022

NT24 News Link : पंजाब के राज्यपाल से मिला नैशनल शेड्यूल्ड कास्टस....

पंजाब के राज्यपाल से मिला नैशनल शेड्यूल्ड कास्टस अलायंस का प्रतिनिधिमंडल

पीएमएस घोटाले में दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच की करी मांग

NT24 News Link : सिद्धू ने रेत माफिया से जुड़े विधायकों को संरक्षण.....

सिद्धू ने रेत माफिया से जुड़े विधायकों को संरक्षण देकर और उन्हें मेरे खिलाफ भडक़ा कर अपने स्वार्थ को उजागर कर दिया: कैप्टन अमरेन्दर सिंह

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब के पूर्व मुख्य मन्त्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस दावे को हास्यास्पद बताया कि वे रेत माफिया के खिलाफ लड़ रहे हैं। उनका कहना था कि सिद्धू ने ही तो माफिया से जुड़े विधायकों के साथ मिल कर सितम्बर में मेरे खिलाफ विद्रोह किया था। इससे साफ जाहिर है कि वे उन्हें संरक्षण दे रहे हैं और उनका हित भी इन लोगों के साथ जुड़ा हुआ है। पंजाब लोक कांग्रेस (पी.एल.सी.) अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का कहना था कि सिद्धू ने जिन विधायकों को लेकर उनके खिलाफ विद्रोह किया उनमें से कइयों के रेत माफिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्बन्ध हैं और उनकी हिस्सेदारी है। ये तथ्य स्वयं साबित करते हैं कि पंजाब प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी अध्यक्ष की साख संदिग्ध है। उनका कहना था कि मसला यहीं खत्म नहीं हो जाता। ये भी वास्तविकता है कि सिद्धू की देश विरोधी ताकतों जिनमें उसके पाकिस्तानी मित्र भी शामिल हैं से काफी सांठगांठ है। सिद्धू के पाकिस्तानी दोस्तों ने इस बात के लिए भी बहुत कोशिश की कि उन्हें प्रदेश मन्त्रिमण्डल में शामिल किया जाए जिससे ये साफ हो गया कि सिद्धू की वफादारी कहां हैं, उसका स्वार्थ क्या है और उसका पंजाब के हितों से कोई वास्ता नहीं है। अपने खिलाफ सिद्धू द्वारा लगाए गए आरोपों कि मुख्य मन्त्री रहते हुए उन्होंने (कैप्टन अमरेन्दर) माफिया के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, कैप्टन ने कहा कि उन्होंने इसे रोकने के लिए न केवल हर सम्भव प्रशासनिक कदम उठाए बल्कि कांग्रेस अध्यक्षा से कहा कि वे माफिया से गठजोड़ रखने वाले विधायकों व पार्टी नेताओं के खिलाफ कदम उठाने के लिए उन्हें स्पष्ट निर्देश दें। पी.एल.सी. अध्यक्ष का कहना था कि यदि सिद्धू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वाकई गंभीर हैं तो उन्हें चाहिए कि वे अपने कांग्रेस नेतृत्व से जाकर इस बात का जवाब मांगें कि जब उन्होंने (कैप्टन अमरेन्दर) स्पष्ट और आवश्यक निर्देश कार्रवाई के लिए मांगे थे तो उन्हें वे क्यों नहीं दिए गए। आगे उनका कहना था कि पंजाब के वे कांग्रेस विधायक जिनका माफिया से सीधा सम्बन्ध है और जिनके बारे में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा को बताया था वे तो उन्हें हटाए जाते वक्त कांग्रेस नेतृत्व के सीधे सम्पर्क में थे। पूर्व मुख्य मन्त्री ने कहा कि सबसे ताज्जुब की बात तो ये है कि कांग्रेस हाई कमान ने सिद्धू समर्थित इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए मुझे ही मुख्य मन्त्रीपद से हटा दिया। पी.एल.सी. नेता का कहना था कि अब जबकि वे कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं उसके बाद भी सिद्धू जिस शिद्दत के साथ उनके खिलाफ आधारहीन आरोप लगा रहे हैं उससे साबित होता है कि वे अपने आप को कितना असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना था कि मेरा राजनीतिक प्रभाव और महत्व कम करने के चक्कर में सिद्धू अपनी पार्टी की ही ऐसी-तैसी करने पर तुल गए हैं। आपसी कलह के कारण कांग्रेस का बुरा हाल हो गया है। सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी आपसी लड़ाई के जरिए ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश में पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो जाए।


NT24 News Link : मंजू राणा ने केबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर...

मंजू राणा ने केबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर गलत शब्दावली प्रयोग करने का पर केस किया दायर

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

कपूरथला

आम आदमी पार्टी की हल्का कपूरथला उम्मीदवार मंजू राणा पूर्व अतिरिक्त सेक्शन जज ने कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर किया गलत शब्दावली इस्तेमाल करने का केस दायर कर दिया है सी जे एम्  माननीय जसबीर सिंह की अदालत में आज मंजू राणा के वकील सुकेत गुप्ता और मणित मल्होत्रा ने जिरहा की ओर जिसके बाद कोर्ट ने थाना सिटी स्टेटस रिपोर्ट काल कर ली है और अगली तारीख 1 फरवरी डाली है।

NT24 News Link : आरोप-प्रत्यारोप की ओछी राजनीति छोड़ जनता के हितों.....

आरोप-प्रत्यारोप की ओछी राजनीति छोड़ जनता के हितों की करें बात: गढ़ी

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

बसपा प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने कांग्रेस व आप के फोटो को नेताओं को एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की ऊंची राजनीति करने की बजाय कर्ज तले दबे हुए पंजाब के विकास व जनता के हितों की बात करने की सलाह दी। गढ़ी ने कहा की यह पंजाब पर संकट का समय है। इस समय निजी फायदे भूलकर सभी राजनीतिक दलों को प्रदेश के हितों की व जनता के हितों की बात करनी चाहिए व पंजाब को एक बार फिर से विकास की ओर अग्रसर होने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। गढ़ी ने बताया कि बसपा गठजोड़ की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में पंजाब को कर्ज मुक्त करने का ठोस रोडमैप होगा पेश, इस बाबत लगातार सुखबीर बादल से परामर्श हो रहा है। गढ़ी ने अरविंद केजरीवाल, नवजोत सिद्धू, चरणजीत चन्नी व कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि यह सब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की ओछी राजनीति करने में लगे हुए हैं और सूबे की भोली-भाली लेकिन कर्ज में डूबी हुई जनता को संकट से उबारने की कोई बात नहीं करता । बसपा इस बार 20 सीटों से चुनाव लड़ रही है और सदा से ही आम जनता के विकास व हितों के लिए प्रयासरत है व सदा रहेगी।

NT24 News Link : पटियाला के काली माता मंदिर में एक युवक द्वारा ....

पटियाला के काली माता मंदिर में एक युवक द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान राष्ट्र विरोधी तत्वों की करतूत : कालिया

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

कपूरथला

पंजाब विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और ऐसे में कई जगह हुए बेअदबी कांड सियासतदानों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन सकते हैं। फिलहाल आज पटियाला में मंदिर में हुई घटना को लेकर हिन्दू भावनाएं आहत हुई हैं। इस घटना की कड़े शब्दो में निंदा करते हुए शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने कहा कि पंजाब चुनावी मुहाने पर खड़ा है। लेकिन उससे पहले सूबे में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे कई सवाल उठ रहे हैं। पहले स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश और फिर युवक की लिंचिंग की घटना सामने आई। इसके ठीक अगले दिन कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी का प्रयास करने वाले को भीड़ ने मार डाला,उसके बाद लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट,अब पटियाला के काली माता मंदिर में एक युवक द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान के बाद सवाल उठ रहा है कि चुनाव से पहले कुछ देश विरोधी ताकते पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है? कालिया ने कहा कि महाराजाओ का शहर होने के साथ साथ काली माता का ऐतिहासिक मंदिर होने के बावजूद मंदिर में इतनी बड़ी घटना होना पटियाला प्रसाशन कि नालायकी का साबुत है। कालिया पटियाला के काली माता मंदिर में एक युवक द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान को राष्ट्र विरोधी तत्वों की करतूत बताया है।कालिया ने कहा,पटियाला के काली माता मंदिर में एक युवक द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान करना प्रदेश के हालत ख़राब करने की गहरी शाजिश का हिस्सा है।शिव सेना नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है।विधान सभा चुनाव पास होने की वजह से कुछ एंटी नेशनल तत्व ऐसा काम कर रहे हैं।कालिया ने पटियाला प्रसाशन कि चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंदिर कि सुरक्षा पुख्ता न कि गई और दोषी को तुरंत करवाई करते हुए कड़ी जजा न दी गई तो शिव सेना बाल ठाकरे संघर्ष करने को मजबूर होगी।

NT24 News Link : सुभाष चंद्र बोस से जुड़े बाकी दस्तावेज भी सार्वजनिक...

सुभाष चंद्र बोस से जुड़े बाकी दस्तावेज भी सार्वजनिक हों : डॉ चौहान

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

करनाल

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का स्थापित होना आजादी के महानायक को सम्मान देने का एक छोटा सा प्रयास है। यह बात हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने यहां जारी एक वक्तव्य में कही। उन्होंने कहा कि नेताजी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में किए जा रहे इस बदलाव से कांग्रेस परेशान है। इस परेशानी का कारण आसानी से समझा जा सकता है। डॉ चौहान ने कहा कि आजादी के कई नायकों और खासकर महानायक सुभाष चंद्र बोस के योगदान को इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया गया। यह भी कहा जा सकता है कि उनके योगदान को जानबूझकर छिपाने का प्रयास हुआ। जवाहरलाल नेहरु काल के दस्तावेजों में सुभाष बोस का जिक्र वार क्रिमिनल के तौर पर किया गया है। इससे तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मंशा साफ हो जाती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक अंग्रेज द्वारा स्थापित पार्टी के उत्तराधिकारी अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए विवश करने वाले महानायक को उचित सम्मान कैसे दे सकते हैं? पिछले सात दशक के दौरान देश को यही बताने की कोशिश की गई कि इस देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति एक ही परिवार ने दिलाई। इसलिए स्वतंत्रता संग्राम के किसी अन्य नायक का सम्मान उन्हें नागवार गुजरता है। इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया इसी बात का सबूत है। डॉ वीरेंद्र चौहान ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कथित विमान दुर्घटना में मौत आज भी रहस्यों के आवरण में लिपटी हुई है। ताइवान की सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि 18 अगस्त 1945 को ताइवान में कोई विमान दुर्घटना नहीं हुई थी। इससे नेताजी की गुमशुदगी का रहस्य और गहरा हो जाता है। यह सवाल भी महत्वपूर्ण है कि यदि सुभाष चंद्र बोस की 1945 में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी, तो वर्ष 1958 तक नेताजी के परिवार की जासूसी क्यों करवाई गई? ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भी बंगाल के गवर्नर जस्टिस चक्रवर्ती को एक सवाल के जवाब में कहा था कि अंग्रेजी हुकूमत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कारण ही वर्ष 1947 में भारत छोड़ने का फैसला किया। सवाल उठता है कि जब नेताजी की मौत 1945 में ही हो चुकी थी, तो अंग्रेजो को 1947 में भारत क्यों छोड़ना पड़ा? नेताजी से जुड़े बाकी दस्तावेज भी सार्वजनिक होने चाहिए। देश उनकी मौत का सच जानना चाहता है।


NT24 News Link : केंद्रीय विद्यालय बिहोली के छात्रों ने मनाई सुभाष...

केंद्रीय विद्यालय बिहोली के छात्रों ने मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बिहोली में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सप्ताह भर चले समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित चलचित्र प्रस्तुत किए गए। इसके साथ छात्रों में जागरूकता लाने के लिए एक क्विज़ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात, छात्रों द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रसिद्ध नारे लगाए गए। नेता जी के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए छात्रों द्वारा नेताजी पर आधारित पेंटिंग बनाई गईं जिसमें कक्षा 9 के छात्र दीपक तथा कक्षा 8 के छात्र तनीष ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेता जी के जीवन से जुड़े पहलुओं पर निबंध लेखन में कक्षा 9 से परिणीति सिंह तथा रितु ,कक्षा 8 से विशेष कौशिक तथा कुशाग्र , कक्षा 7 से अक्षरा तथा श्रुति और कक्षा 6 से जतिन कालरा तथा तनीष ने श्रेष्ठ लेखन किया। स्लोगन प्रतियोगिता में गौरव रूहल , केशव , हर्ष राठी , हर्ष पुहाल , अमन रूहल , माही कादियान, खुशी रोहिल्ला , चंचल ,सोनू शर्मा ,दिव्या शर्मा ,रितिका, तन्नू , खुशी रूहल,अंशिका,रितु, वंशिका, अभिषेक, अंशुल , यशवीर, यश वशिष्ठ, राशि शर्मा, तानिया, नियति, पूर्वी सैनी, जाह्नवी सैनी , सिया राठी, भावना, अदिति तथा यशस्वी सिंह ने सुंदर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्रों में नेता जी जैसे मूल्य और मानदंड स्थापित कर छात्रों में देशप्रेम के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान पैदा करना उद्देश्य रहा। देश की भावी पीढ़ी को ज्ञात रखना चाहिए कि स्वतंत्रता का जो मूल्य पूर्वजों ने चुकाया है, उस विरासत को सँजो कर रखना होगा। नेताजी देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के अजर तथा अमर प्रतीक हैं। नेता जी का जन्मदिन पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया गया। सप्ताह भर चले ऑनलाइन कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान शिक्षक देवेंद्र ने बताया कि नेताजी ने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर स्वतंत्रता संग्राम को सार्थक दिशा दी। शारीरिक शिक्षा अध्यापक जितेंद्र ने नेता जी के नारों विशेषकर कभी भी स्वतंत्र भारत के सपने का विश्वास मत खोना, दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो भारत को झकझोर सके।” ,के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम में हिंदी अध्यापिका सपना खत्री, कार्यानुभव शिक्षक संदीप, तथा बी दत्त, पुस्तकालयाध्यक्ष ने भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या द्वारा छात्रों को बधाई दी गई।

NT24 News Link : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह कोविड पॉजिटिव....

बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह कोविड पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुरुआती लक्षणों के बाद उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को अपने चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर आइसोलेट कर लिया है। साथ ही, अपने सप्ताह भर के अगले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। रणजीत सिंह ने पिछले दो-तीन दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवा लें। बता दें कि रणजीत सिंह कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने अपने निजी स्टॉफ और सिक्योरिटी जवानों को भी अपना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

NT24 News Link : मुख्यमंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन.....

 मुख्यमंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल किया लांच

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को अधिक से अधिक डिजिटलाइजेशन करने की मुहिम में आज एक और अध्याय उस समय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने वालों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लांच किया। मुख्यमंत्री का ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाना भी है। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त अरूण सांगवान ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पोर्टल पर प्रथम अपील के रूप में एसपीआईओ द्वारा जानकारी डाली जाएगी तथा द्वितीय अपील के रूप में राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सुनवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि आरम्भ में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पोर्टल को मुख्य सचिव कार्यालय तथा हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय से जोड़ा गया है। कोई भी व्यक्ति पोर्टल http://rtiharyana.gov.in पर लॉग इन कर अपना पंजीकरण कर सकता है तथा इसके लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। किसी भी विभाग से सूचना प्राप्त करने के लिए वह अपनी जानकारी इस पोर्टल पर डाल सकता है और संबंधित विभाग के राज्य जन सूचना अधिकारी (एसपीआईओ) द्वारा मांगी गई सूचना को ऑनलाइन ही पोर्टल पर अपलोड किया जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल से कहा कि जनता, विभाग व एसपीआईओ को किसी प्रकार कठिनाई न हो इसके लिए सूचना का अधिकार अधिनियम में जो भी संशोधन करने की आवश्यकता होगी उसके लिए केन्द्र सरकार को लिखा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल, हरियाणा प्रशासन सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, राज्य सूचना आयोग की सचिव सरिता मलिक, हरियाणा सूचना आयोग के सदस्य चंद्र प्रकाश, नरेन्द्र सिंह यादव तथा कमलदीप भंडारी, अलावा एनआईसी, हरियाणा के उप-महानिदेशक व एसआईओ दीपक बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

NT24 News Link : 9वीं आईएचएआई राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप...

9वीं आईएचएआई राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप विजेता टीम को पंजाब राजभवन में किया गया सम्मानित

NT24 News Link : देश के निर्माण में सदैव ही बेटियों का महत्वपूर्ण....

देश के निर्माण में सदैव ही बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा: दत्तात्रेय

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होनें कहा कि देश के निर्माण में सदैव ही बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वर्तमान में तो बेटियों ने  समाज सेवा व प्रशासनिक सेवाओं से लेकर उद्यमिता तथा खेलों के क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की है। दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में जब से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की है तब से महिला व बालिका कल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं में महिला किशौरी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व अन्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागु किया जा रहा है जिसकी बदौलत प्रदेश में महिलाओं का अनुपात इस समय 914 हुआ है, जो 2014 से मात्र 876 था। दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रावधान किए गए है। हरियाणा में तो नई शिक्षा नीति लागु भी कर दी गई है। 2014-2015 में माध्यमिक शिक्षा मे लड़कियों का नामांकन 77.45 प्रतिशत था जो अब बढ़ कर 82 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है। सरकार की महिला कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन से बाल मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में भी गुणात्मक कमी आई है। राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लड़कियों की शादी की आयु सीमा 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी है। केन्द्र सरकार का यह निर्णय लड़कियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए भाग्य बदलने वाला होगा। अब लड़कियां अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर अपने कैरियर को संवार पाएगी तथा पूरी जिम्मेवारियों के साथ परिवार की जिम्मेवारी सम्भालने में सक्षम होगी। उन्होनें आमजन से अपील की है कि हम सभी लड़कियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें और उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का पटल मुहैया करवाएं। यह देश के नवनिर्माण की प्रक्रिया को और तीव्र गति देने वाला कदम होगा।

NT24 News Link : निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों की दूसरी विशाल....

निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों की दूसरी विशाल रैली आयोजित, गर्वनर को दिया ज्ञापन कहा 1, 7, 2324 फरवरी को करेंगे हड़ताल

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

यूटी पावरमैन यूनियन के आह्वान पर चण्डीगढ़ के बिजली कर्मियों ने केन्द्र सरकार द्वारा चण्डीगढ़ के बिजली विभाग के निजीकरण की फाइल को क्लीयर कर बिजली का काम निजी कम्पनी एमीनेंट को देने के खिलाफ आज बिजली दफ्तर सैक्टर 17 के नजदीक दूसरी विशाल रोष रैली की। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के बावजूद कर्मचारियों ने भारी संख्या में रैली में हिस्सा लिया। रैली के दौरान पंजाब के राज्यपाल तथा चण्डीगढ़ के प्रशासक को निजीकरण रद्द करने के लिए ज्ञापन दिया गया। रैली में पहले से तय 1 फरवरी की  हड़ताल के इलावा 7 फरवरी तथा उसके बाद 23 और 24 फरवरी को भी हड़ताल करने का ऐलान किया गया। रोष रैली को सम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, वरिष्ठ उप प्रधान अमरीक सिंह, गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, र्स्वण सिंह ने केन्द्र सरकार व चण्डीगढ़ प्रशासन आरोप लगाया कि प्रशासन ने मानीय पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 16 फरवरी 2021 को दिये फैसले की उल्लंघना की है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट निर्णय दिया है कि प्रशासन द्वारा किया गया कोई भी निर्णय व कार्यवाही हाईकोर्ट द्वारा दिेय जाने वाले अन्तिम निर्णय पर निर्भर करेगी। यह बहुत ही दुखदायी है कि प्रशासन ने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले की अनदेखी करके फाईनैंस बिड़ भी खोल दी तथा केन्द्र सरकार को अंधेरे में रखकर उस पर कैबिनेट की मुँहर भी लगवा ली जो सीधे तौर पर कोर्ट की अवमानना है क्योंकि माननीय हाईकोर्ट ने अभी मैरिट के आधार पर अन्तिम निर्णय नहीं दिया है तथा केार्ट में अगली सुनवाई 10 मार्च है। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि सरकार व प्रशासन को कोई भी फैसला लेने से पहले ट्रांसफर पॉलिसी बनानी चाहिए तथा कर्मचारियों समेत सभी हितधारको से ऐतराज व सुझाव लेने चाहिए तथा ट्रांसफर पॉलिसी नोटिफाई कर सरकारी तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों की सारी सेवाशर्ते, पेंशन, ग्रेच्युटी, सभी भत्ते बहाल रखने चाहिए तथा जीपीएफ व ट्रेजरी सिस्टम बरकरार रखा कर ट्रस्ट बनाने का विचार रद्द करना चाहिए। वक्ताओं ने पुनः जोर देकर कहा कि प्रशासन को ट्रासफर पॉलिसी नाटोफाई करने तक तथा कोर्ट का फैसला आने तक निजीकरण का अगला प्रोसैस रोकना चाहिए। रोष रैली को सीआईटीयू चण्डीगढ़ के प्रधान गुरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज यूनियन के प्रधान रघबीर चन्द, हॉर्टीकल्चर के प्रधान हरकेश चन्द, आईसीसीडब्लयू के बिहारी लाल, रोड के प्रेमपाल, पंजाब बोर्ड कार्पोरेशन के महासघ के हरकेश राणा, तारा सिंह, जोगिन्द्र सिंह राणा आदि ने भी सम्बोंधित करते हुए बिजली कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया तथा प्रशासन से गैरकानूनी तौर पर शुरू की गई निजीकरण की प्रक्रिया तुरंत रोकने की मांग की। रैली के दौरान एसडीएम (ईस्ट) ने आ कर गर्वनर पंजाब व चण्डीगढ़ के प्रशासक के नाम लिखे गये ज्ञापन को लिया। रैली में सरकार के अड़ियल रवैये को देखते हुए 1 फरवरी के बाद 7 फरवरी तथा 23 24 फरवरी को भी मुकम्मल हड़ताल करने का ऐलान किया गया तथा हड़ताल के कारण आम जनता को होने वाली परेशानी के लिए केन्द्र सरकार व चण्डीगढ़ प्रशासन के गैरकानूनी तथ असंवैधानिक फैसले को जिम्मेवार ठहराया। कर्मचारी नेताओं ने जोर देकर कहा कि निजीकरण के बाद कर्मचारियों के साथ साथ चण्डीगढ़ की आम जनता को भी मंहगे बिलों का भुगतान करना होगा क्योंकि सरकार द्वारा तय की गई कम्पनी का बिजली का रेट चण्डीगढ़ के रेट से दोगुने से अधिक है। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों, ट्रेड यूनियनों, मुहल्ला समितियों को निजीकरण की नीति का डटकर विरोध करना चाहिए।

NT24 News Link : मौलिक कर्तव्य भी मौलिक अधिकारों की तरह न्यायालयों.....

मौलिक कर्तव्य भी मौलिक अधिकारों की तरह न्यायालयों में लागू किए जाने योग्य बनाये जायें: सत्य पाल जैन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत के अपर महासॉलिसिटर तथा पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट की सबसे वरिष्ठ सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा कि अब वो समय आ गया है जब किसी नागरिक के मौलिक कर्तव्यों को, जो संविधान के अनुच्छेद 51वें में विस्थापित किया गये है, को भी भारत के संविधान में संषोधन करके भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकारों की तरह कानूनी अदालतों के माध्यम से लागू किया जा सकें। जैन ‘‘मौलिक कर्तव्य एवं राष्ट्र निर्माण’’ के विषय पर ‘‘थिंक इंडिया’’ द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। जैन ने कहा कि संविधान की धारा 51 में 11  मौलिक कर्तव्य है जो भारत के प्रत्येक नागरिक द्वारा निभाए जाने अपेक्षित हैं, लेकिन फिलहाल वे न्यायालय द्वारा लागू नहीं किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों की आजादी के दौरान लोगों ने केवल मौलिक अधिकारों के बारे में ही बात की है, न कि मौलिक कर्तव्यों के बारे में। उन्होंने कहा कि कोरोना तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा के बढ़ते खतरों के मद्देनजर आने वाले समय में भारतीय नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकारों के नेतृत्व में जारी दिशानिर्देशों को स्वीकार करने और उनके द्वारा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की और ज्यादा आवश्यकता होगी। इस लिये इस मामले में अब समय आ गया है जब एक नागरिक के मौलिक कर्तव्यों को भी संविधान में संशोधन करके कानून के न्यायालयों में लागू होने वाले बनाया जाना चाहिए ताकि राष्ट्र, विशेष रूप से आने वाली पीढ़ियों, को संविधान की गंभीरता का अहसास हो और उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया जा सके।

NT24 News Link : सिटी गर्ल तारुषी गौड़ को ताइक्वांडो में मिला पीएम अवॉर्ड...

सिटी गर्ल तारुषी गौड़ को ताइक्वांडो में मिला पीएम अवॉर्ड

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

12 वर्षीय तारुषी गौड़ को ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह शहर की एकमात्र लडक़ी है जिसे यह पुरस्कार मिला है, जिसे आज यहां भारत के प्रधान मंत्री के एक वर्चुअल प्रसारण में दिया गया, जिसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया गया है। तारुषी 3 साल की उम्र से एमराल्ड मार्शल आर्ट्स, चंडीगढ़ में अपने कोच मास्टर शिव राज घर्ति के तहत प्रशिक्षण ले रही है, जो कि कोरिया के 5वें डैन ब्लैक बेल्ट हैं। इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद थे। तारुशी को एक मैडल, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार तथा प्रशिस्त पत्र दिया गया है। ये पुरस्कार राष्ट्रपति की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री हर साल इन पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत भी करते हैं। पीएमआरबीपी के पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं। हालांकि, देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस साल नई दिल्ली में पुरस्कार समारोह आयोजित करना संभव नहीं हो पाया है। बच्चे अपने माता-पिता और अपने-अपने जिलों के संबंधित जिलाधिकारियों के साथ अपने जिला मुख्यालय से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। तारुषी गौड़ एकमात्र पुरस्कार विजेता हैं जिन्हें अब तक ट्राइसिटी से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साथ ही वह ताइक्वांडो के लिए यह पुरस्कार पाने वाली पहली और एकमात्र खिलाड़ी हैं। तारुषी के कोच मास्टर शिव राज घर्ति ने इस अवसर पर कहा कि तारुषी गौड़ का इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। तारूषी ने ताइक्वांडो में कई पुरस्कार प्राप्त किए है तथा हमारा लक्ष्य है कि तारूषी इंडिया की ओर से ऑलम्पिकस खेले। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

NT24 News Link : युवा कांग्रेस का शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल.....

युवा कांग्रेस का शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल, अधिकारियों की गलती से लटकी भर्ती

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षको की कमी को पूरा करने की भर्ती प्रक्रिया में नियमों को दरकिनार कर अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से जो केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती प्रपोसल तैयार किया गया था नियमों की अनदेखी के कारण वो फाइल वापस शिक्षा विभाग आ गई है। जिसके लिए युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव व महासचिव विनायक बंगीआ द्वारा अधिकारियो की मंशा पर सवाल खड़े करे है उनके अनुसार विभाग एक साथ दो कैडर की भर्ती करने जा रहा है, जिसमें दोनों के नियम अलग-अलग हैं फिर इस प्रकार का जॉइंट प्रपोसल क्यों पर्सोनल विभाग को भेजा गया इसके लिए सम्बंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। कुछ वर्ष पूर्व आरटीआई से बड़ी संख्या में शिक्षकों के खाली पद पड़े होने का खुलासा होने पर युवा कांग्रेसियों ने चिंता जताई थी इस सिलसिले में वो उस समय के शिक्षा सचिव बीएल शर्मा से भी मिले थे व उनसे जल्द से जल्द इन खाली पदों को भरने की मांग की थी । यादव ने बताया की चंडीगढ़ जैसे आधुनिक शहर में टीचरों की कमी की खबर बेहद चौकाती है। हालांकि अभी चंडीगढ़ में साक्षरता दर बेहतर है पर भविष्य में शिक्षकों की कमी के कारण इसमें कमी आ सकती है। इस पर अधिकारियों को उचित कदम उठाने चाहिए। युवा कांग्रेसियों ने इस बाबत चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार व स्कूल एजुकेशन निदेशक को भी पत्र भेजा है।

NT24 News Link : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया इग्नू क्षेत्रीय केंद्र.....

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव को शुभकामनाएं देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि इग्नू अपने 67 क्षेत्रीय केन्द्रों की मदद से शिक्षार्थियों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहा है। सुदूर गांव तक शिक्षा प्रदान करने में इग्नू महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल वर्ष 1991 में मात्र 9 शिक्षार्थी केन्द्रों और 3200 छात्रों के साथ शुरू हुआ था और आज 35 शिक्षार्थी केन्द्रों, जिसमें 12 काराग्रह स्थित अध्ययन केंद्र भी शामिल है, में 99 हजार से भी ज्यादा छात्र शिक्षा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति गांव और शहर के साधारण छात्रों को भी दुनिया के शिखर तक पहुंचाने का सामर्थ्य रखती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की देशभर में सराहना की जा रही है। यह ज्ञान, विज्ञान अनुसंधान, सामाजिक विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार से वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपना आधार बढ़ाने के लिए सक्षम है। मुझे पूर्ण विश्वास है की इस क्षेत्रीय केंद्र को अपना भवन मिलने से इग्नू और भी सशक्त होगा और उच्च शिक्षा के द्वार खुलेंगे। इस कार्यक्रम में लिखित संदेश के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुभकामनाएं देते हुए इग्नू द्वारा अपनी स्थापना के समय से मुक्त तथा दूरस्थ माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध करावाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए सराहना की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ऐसी शिक्षा की जरूरत पर बल देने की बात कही, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता, नई शिक्षा नीति का प्रमुख आकर्षण है। नई नीति शिक्षा प्रणाली में सार्थक बदलाव लाने में व्यावसायिक शिक्षा को एकीकृत करती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2035 तक 50 प्रतिशत जीईआर (सकल नामांकन अनुपात) का लक्ष्य हासिल करने में इग्नू मील का पत्थर साबित होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कोरोना महामारी के कठिन समय में विश्वविद्यालय द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने 67 क्षेत्रीय केंद्रों तथा 21 स्कूलों के जरिए विद्यार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी से अकादमिक समर्थन प्रदान किया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल इस नवनिर्मित भवन के बनने के बाद हरियाणा प्रदेश के लाखों युवाओं को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने का प्रयास करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान इग्नू के समकुलपति प्रो. सत्यकाम, प्रो. आरपी दास, प्रो. उमा कांजी लाल, प्रो. सुमित्रा कुकरेती, वित्त अधिकारी डॉ जितेंद्र देव गंगवार, कुलसचिव डॉ. वी. बी. नेगी, निदेशक, क्षेत्रीय सेवा प्रभाग,डॉ. श्रीकांत मोहापात्रा, मुख्य परियोजना अधिकारी सुधीर रेड्डी व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।

NT24 News : जल्द रोजगार के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं...

जल्द रोजगार के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं युवा: डिप्टी सीएम

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युवाओं को हरियाणा स्टेट एंपलाइमेंट ऑफ लोकल कंडीडेटस एक्ट,2020’ के तहत रोजगार पाने के लिए जल्द से जल्द  https://local.hrylabour.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रति वर्ष युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें ताकि उसको हासिल करने के लिए तेजी से काम किया जा सके। फरवरी माह में विभिन्न जिलों में सेमिनार आयोजित करके उद्यमियों को हरियाणा स्टेट एंपलाइमेंट ऑफ लोकल कंडीडेटस एक्ट,2020’ बारे समझाया जाएगा ताकि उनकी आशंका दूर हो सके। डिप्टी सीएम आज हरियाणा स्टेट एंपलाइमेंट ऑफ लोकल कंडीडेटस एक्ट,2020’ के तहत युवाओं एवं उद्यमियों द्वारा करवाए जा रहे रजिस्ट्रेशन एवं अन्य गतिविधियों बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली एवं श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री अनुप धानक भी उपस्थित थे। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फरवरी 2022 में विभिन्न जिलों में सेमीनार आयोजित करके उद्यमियों को हरियाणा स्टेट एंपलाइमेंट ऑफ लोकल कंडीडेट्स एक्ट,2020’ बारे समझाएं तथा उनकी आशंकाओं का समाधान करें। उन्होंने युवाओं को भी उक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को एक वर्ष, तीन वर्ष, पांच वर्ष एवं 10 वर्ष आदि के लिए टारगेट फिक्स करना चाहिए कि वे संबंधित तय समय-सीमा में कितने युवाओं को निजी संस्थानों में रोजगार दिलवाएंगे। उन्होंने कंपनियों की आधुनिक तकनीक के अनुरूप ही युवाओं के कौशल का विकास करने का आह्वान किया ताकि स्थानीय युवाओं को अच्छा सैलरी पैकेज मिल सके। इस बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक करीब 21,500 से अधिक युवाओं ने https://local.hrylabour.gov.in रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। बैठक में रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.एस कुंडू, श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, प्रधान सचिव टी.एल सत्यप्रकाश, एमएसएमई के महानिदेशक अमनीत पी. कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक साकेत कुमार, रोजगार विभाग के निदेशक अंशज सिंह, उपश्रमायुक्त परमजीत सिंह ढुल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

NT24 NEWS LINK: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती....


 हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती:14 उम्मीदवार 3 प्रतिरूपणकर्ता गिरफ्तार

एनटी24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

 कांस्टेबलों की भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले 102 उम्मीदवारों में से हरियाणा पुलिस ने अब तक 18 को गिरफ्तार किया है और पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में पांच मामलों में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया हैI  गिरफ्तार किए गए 18 लोगों में 14 वास्तविक उम्मीदवार, तीन प्रतिरूपणकर्ता और एक कथित सूत्रधार शामिल हैं।  पुलिस ने कुल 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  प्रतिरूपणों का उपयोग करने के आरोपियों ने दावा किया है कि वे अनजान थे।  जांचकर्ताओं में से एक ने कहा: "हमें उन्हें कबूल करने के लिए वीडियो और फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ सामना करना पड़ा। वास्तविक उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण किया लेकिन लिखित परीक्षा के लिए किसी और को भेजा पिछले जून में, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य पुलिस के लिए 5,500 सामान्य-ड्यूटी पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी।  परीक्षाएं हरियाणा में अगस्त के दौरान थीं लेकिन उत्तर कुंजी जम्मू-कश्मीर से लीक हो गई थी।  करनाल, कैथल और हिसार पुलिस ने करीब 40 गिरफ्तारियां कीं।  फिर दिसंबर में, एचएसएससी ने उन लोगों का शारीरिक परीक्षण किया, जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की थी।  दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों की वीडियो छवियों की तुलना करने पर, उन्हें एक बेमेल के 102 उदाहरण मिले।  आंतरिक जांच के आधार पर एचएसएससी ने पंचकूला पुलिस को बुकिंग और आगे की कार्रवाई के लिए 44 नाम दिए।  भले ही शारीरिक परीक्षण समाप्त हो गया हो, कम होने के कारण अयोग्य घोषित कुछ उम्मीदवारों ने ऊंचाई की माप पर संदेह किया है। एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने उनसे वादा किया है कि यदि वे भिन्नता का पर्याप्त दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम हैं तो भौतिक विशेषताओं की फिर से जांच करें।

 

NT24 NEWS LINK: 3 राज्यों में 44 लोगों की हुई कोविड से मौत, हरियाणा में कोविद मामलों....

 

3 राज्यों में 44 लोगों की हुई कोविड से मौत, हरियाणा में कोविद मामलों में गिरावट

एनटी24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

 पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में पिछले 24 घंटों में क्रमश: 5,664, 7,516 और 755 नए मामले सामने आने के साथ ही इस क्षेत्र में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।  ताजा मामलों के अलावा, पंजाब में 30 कोविड रोगियों की जान चली गई, जबकि हरियाणा में 12 और हिमाचल में दो की मौत हो गई। पंजाब में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,13,445 हो गई है और राज्य भर में अब तक 16,978 मरीजों की मौत हो चुकी है।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पंजाब में रविवार को कुल 46,472 कोविड सक्रिय मामले हैं और सकारात्मकता दर 13.28% थी।  सबसे अधिक सात कोविड रोगियों ने लुधियाना में अपनी जान गंवाई, इसके बाद जालंधर (5), मोहाली और पठानकोट (3 प्रत्येक), और होशियारपुर (2) हैं। मोहाली जिले में सबसे अधिक 1,084 कोविड सकारात्मक मामले दर्ज किए गए, इसके बाद लुधियाना में 836 और जालंधर में 703 मामले दर्ज किए गए।हरियाणा ने रविवार को नए मामले और सकारात्मकता दर में गिरावट के साथ-साथ नए मामलों से अधिक की वसूली का एक और दिन देखा।  हरियाणा में 7,516 नए मामले सामने आए, 12 मौतें और 7,683 ठीक हुए।  सकारात्मकता दर 20.45% दर्ज की गई।  इस बीच, राज्य भर में 63 नए ओमाइक्रोन मामले सामने आए।  करनाल में सबसे ज्यादा पांच मौत की खबर है। हिमाचल प्रदेश ने रविवार को 755 सकारात्मक मामले दर्ज किए, जबकि 1,227 को स्वस्थ घोषित किया गया।

NT24 NEWS LINK: गुरुद्वारे में एक आदमी ने तोड़ी दान पेटी....

गुरुद्वारे में एक आदमी ने तोड़ी दान पेटी

एनटी24 न्यूज़
पूजा गुप्ता
पंजाब

कथित बेअदबी की एक और घटना में, गांव भिंडी औलख के निवासियों ने गुरुद्वारे से एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसे बाद में पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है, जिन्होंने बेअदबी की घटनाओं को हल्के में लेने के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।  खबरों के मुताबिक, अजनाला के पास भिंडी औलख गांव में एक युवक, जिसे बाद में गुरसाहब सिंह के रूप में पहचाना गया, ने निक्का गुरुद्वारे की दीवार फांद दी और दान पेटी तोड़ दी, लेकिन स्थानीय संगत ने उसे पकड़ लिया, जिसने उसे बेअदबी के प्रयास के लिए पीटा। पंजाब के पांच सदस्यीय सिख यूथ पावर (एसवाईपीपी) में से एक परमजीत सिंह अकाली ने बताया कि संगत द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में, कथित आरोपी ने स्वीकार किया था कि उसे श्री गुरु ग्रंथ साहिब (एसजीजीएस) को फाड़ने के लिए एक लाख रुपये की पेशकश की गई थी।  जिसे उन्होंने 'गन्ना' के रूप में पहचाना।  हालांकि, युवक ने स्वीकार किया कि वह एसजीजीएस का अनादर करने की हिम्मत नहीं कर सकता।अमृतसर ग्रामीण एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया कि पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर आगे की जांच के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है.  दीपक ने कहा कि पुलिस ने उस पर चोरी का मामला दर्ज किया है और फिलहाल बेअदबी का कोई निशान नहीं दिख रहा है।  एसवाईपीपी ने गन्ना और उसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश करने के लिए विस्तृत जांच की मांग की, जिन्होंने गुरसाहब सिंह को एक लाख रुपये की पेशकश की थी।  हाल ही में 4 जनवरी को अजनाला के पास गांव भागुपुर हवेलियां में स्थानीय संगत और एक गुरुद्वारे के प्रबंधन ने एक व्यक्ति को गुरुद्वारे से बेअदबी करने के आरोप में पकड़ लिया था.  18 दिसंबर को एक व्यक्ति ने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और रेलिंग के ऊपर कूद गया और एसजीजीएस के सामने रखी तलवार को उठा लिया।  बाद में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

NT24 NEWS LINK: नेता जी की जयंती पर सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया....

नेता जी की जयंती पर सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया

लगातार बारिश व शीत लहर में भी जोश कायम  

NT24NEWS LINK: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर.....

 राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

 पराक्रम दिवस के अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

पंजाब राज भवन में आयोजित एक शांत और गरिमापूर्ण समारोह मेंश्री पुरोहित और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।


एनटी24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

राज भवनचंडीगढ़ 

राज्यपाल ने प्रेरणा के प्रतीक बहादुर नेता के सम्मान में नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने वीरतादृढ़ संकल्प और बलिदान का परिचय देते हुए हमारी मातृभूमि को ब्रिटिश शासन की बेड़ियों से मुक्त कराने में एक अनमोल भूमिका निभाई। नेताजी के नारे ‘जय हिंद’ तथा ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ ने आजादी के संघर्ष के दौरान सभी भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई और राष्ट्रवाद का जोश भर दिया। पुरोहित ने कहा कि भारत की आज़ादी के संघर्ष में नेताजी के अपार योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगाश्री पुरोहित ने अपने ‘पंजाब राजभवन के परिवार’ को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे पंजाब राजभवन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी ढंग से कार्य करेंउन्होंने कहा कि नेता जी हम भारतीयों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे और साथ ही कहा कि स्वतंत्रता की भावनाजिसका नेताजी ने सदैव पूरज़ोर समर्थन कियाको मजबूत करने के लिए सभी प्रतिबद्ध रहें।

 


NT24 NEWS LINK: हम मोहाली के बुनियादी विकास ढांचे को ....

 हम मोहाली के बुनियादी विकास ढांचे को और

 अधिक उच्च स्तरीय बनाने के लिए

 प्रतिबद्ध : बलबीरसिद्धू

एन टी24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

मोहाली

रविवार को यहां अपने चुनावप्रचार के दौरान मोहालीसे कांग्रेस के प्रत्याशी बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह मोहाली के बुनियादी विकास ढांचे और अधिक उच्च स्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है । हमने विकास के हर फ्रंट पर शहर को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है। पिछले वर्षों में हमारा प्रयास रहा है कि मोहाली के हरक्षेत्र में योजना बद्ध विकास किया जाए। इसी उद्देश्य के तहत हमने मोहाली में सरकारी मेडिकल सुविधाओं में बड़े बदलाव लाने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने आगे कहा कि भले ही मोहाली में निजी अस्पतालों के रूप में उच्च स्तरीय निजी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैंहमने पिछले कुछ वर्षों में सरकारी मेडिकल सुविधाओं में सुधार करके निजी मेडिकल सुविधाओं के बराबर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की है। शहर के पॉश इलाके को कवर करने के लिए जहां अधिकांश वरिष्ठ नागरिक रहते हैंहमने 3 बी 1 में एक सिविलडिस्पेंसरी को कम्युनिटी हेल्थसेंटर में अपग्रेड किया है। 30 बेड के इस सेंटर को आधुनिक तकनीक सेबनाया गया है।सेंटर में एक आधुनिक ओटी है जो पंजाब में सुल्तानपुर लोधी के बाद में दूसरा ऐसा आधुनिक ओटी हे, उन्होंने बताया। सेक्टर 66 में 100 करोड़ की लागत 350 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल  भी बन रहा है। इस जिला अस्पताल में 350 बिस्तरों में से 50 बिस्तर निजी कमरों के लिए होंगे। इस अस्पताल में 50 बेड का मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल भी होगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल भी आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगाजिला अस्पताल जिले की सभी मेडिकल आवश्यकताओं को पूरा करेगा। सिद्धू ने बताया कि केंद्रीय स्थान पर होने के कारण से जिला अस्पताल डेराबस्सी, बनूड़ और खरड़ की मेडिकल सुविधाओं को भी पूरा करेगा । उन्होंने कहा कि हम शहर के बाकी हिस्सों में भी और सरकारी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता का विस्तार करेंगे।