Monday, 28 May 2018

मुख्यमन्त्री ने भाजपा कार्यालय के नव निर्मित तल का किया उद्घाटन


मुख्यमन्त्री ने भाजपा कार्यालय के नव निर्मित तल  का किया उद्घाटन 

संजय टंडन ने मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर का किया भव्य स्वागत

विनय कुमार 
चंडीगढ़
भारतीयजनता पार्टी चंडीगढ़ के सेक्टर 33 स्थित कार्यालय कमलम् के नव निर्मित प्रथम तल का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ | इस मौके पर उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरण खेर,प्रदेश महासचिव प्रेम कौशिक व चन्द्रशेखरआदि भी उपस्थित थे | पार्टी मीडिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस नव निर्मित प्रथम तल में पार्टी के पाँचों जिला कार्यालय व 6 मोर्चा के अध्यक्षों के कार्यालयों का निर्माण किया गया है | इस से पूर्व सभी जिलाध्यक्षों व् मोर्चा अध्यक्षों ने अपनी अपनी सुविधा के अनुरूप अपने अपने कार्य क्षेत्रों में कार्यालयों को बनाया हुआ था |
   कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर का भव्य स्वागत किया और कहा कि प्रथम तल पर जिलाध्यक्षों और मोर्चा अध्यक्षों के कार्यालयों का निर्माण करके सभी को एक छत के नीचे लाने का प्रयास किया है | इस से अब कार्यकर्तायों को अपनी समस्या ले जाने के लिए अब इधर उधर जाने की बजाय एक ही स्थान पर सभी लोगों की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी | कार्यकर्तायों के समस्याओं के निपटान में भी तीव्रता आएगी | उन्होंने कहा कि नव निर्मित तल में उन तमाम सुविधायों का भी विशेष ध्यान रखा गया है| तल में प्राकृतिक रोशनी व् हवा का भी विशेष प्रकार से ध्यान रखा गया है | सभी कक्षों में नवीनतम तकनीक की सुविधाओं का भी विशेष प्रकार से प्रबंध किया गया है | उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय के निर्माण में तेजी लायी गई है उसकी के चलते इसके दूसरे तल को भी समय रहतेपूरा कर लिया जायेगा |

         उपस्थित पार्टी के सभी कार्यकर्तायों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नवतकनीक से सुस्सजित प्रथम तल के भव्य निर्माण को लेकर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और भवन निर्माण कमेटी के कार्य को लेकर खूब प्रशंसा की | उन्होंने कहा कि उनका चंडीगढ़ से काफी पुराना रिश्ता है | उनका इस कार्यालय से काफी लगाव है | उन्होंने कहा कि इसके निचले तल की भांति नव निर्मित तल में भी टंडन व् इनकी टीम ने लगभग सभी सुविधाओं का विशेष प्रकार से ध्यान रखा है | इस तल की बनावट को देख कर वो अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से भी अपने यहाँ होने वाले निर्माण के लिए चंडीगढ़ कार्यालय का दौरा करने की बात रखेंगे ताकि इस भवन को देख कर वो लोग भी अपने राज्यों में ठीक इसी प्रकार से सुव्यवस्थित ढंग से भवन का निर्माण कर सके | उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था का यदि कार्य स्थल अच्छा होता है तो वहां पर काम करने वाले लोग और अधिक कुशलता से अपने अपने कार्यों को करने में सक्षम होते हैं | कार्यालय को केवल कार्यालय की दृष्टि से न देखते हुए इसे एक मंदिर की तरह से देखना चाहिए | क्योंकि हमारी कर्मस्थली ही हमारे लिए तीर्थ के समान है  और चंडीगढ़ भाजपा का प्रदेश कार्यालय इस कसोटी पर खरा साबित होता है | अपने अनुभवों को साँझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया था तो विपक्ष ने उनपर अनुभव न होने वाली बात को लेकर हमला किया | उस समय ही हमारी सरकार ने तय कर लिया था कि प्रदेश को सर्वप्रथम भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का अभियान चलाएंगे | इसके लिय उन्होंने मात्र 2 माह में इ रजिस्ट्री की शुरुआत की |
इस अवसर पर सांसद किरण खेर ने प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन व उनकी पूरी टीम को नवनिर्मित प्रथम तल के निर्माण पर बधाई प्रदान की | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का काम पार्टी के सभी कार्यकर्तायों का है |

भाजपा पार्टी के मनोज चंदेल को किया मिडिया विभाग का सह-संयोजक नियुक्त


भाजपा पार्टी के मनोज चंदेल को किया मिडिया विभाग का सह-संयोजक नियुक्त


एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
27 मई 2018
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने मनोज चंदेल को पार्टी के मीडिया विभाग का सह संयोजक नियुक्त किया है | यहजानकारी पार्टी के मीडिया विभाग के संयोजक रविंदर पठानिया ने प्रदान की | उन्होंने बताया कि मनोज चंदेल इस से पूर्व पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनो में सक्रिय हैं | उनको मीडिया विभाग के सह संयोजक की जिम्मेदारी से मीडिया विभाग और अधिक सुदृढ़ होगा ऐसी उनको आशा है |


आओ गाँव चले प्रोग्राम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित



आओ गाँव चले प्रोग्राम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

विनय कुमार

चण्डीगढ़
आओ गाँव चले प्रोग्राम के तहत आईएमए चण्डीगढ़ द्वारा गाँव हल्लोमाजरा स्थित गुरुद्वारा में गांववासियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 215 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई। आईएमए की सदस्य व आओ गाँव चले अभियान की चेयरपर्सन डॉ. रमणीक शर्मा ने बताया कि आईएमए ने सामाजिक जिम्मेदारियों में अपना योगदान देने के मद्देनज़र ये शिविर आयोजित किया। 

Chandigarh Sahitya Academy organized Annual Award Ceremony

 Chandigarh Sahitya Academy organized Annual Award Ceremony 

National Tele24 News

Chandigarh, 
28th May 2018
    Chandigarh Sahitya Academy organized an Annual Award Ceremony today where authors were honored for their outstanding contribution in the field of literature . Sh. V P Singh Badnore, Hon'ble Governor of Punjab and Administrator U.T Chandigarh was the Chief Guest on this occasion. The awards were given in three different categories. Five authors (named below) were presented with Award of Recognition with the cash prize worth 51000 for bringing out exemplary books in languages like Hindi, English, Punjabi, Sanskrit and Urdu. 1. Santosh Dhiman (Hindi), 2. Manmohan ( Punjabi), 3. Shelly Walia ( English), 4. Shankar ji Jha ( Sanskrit) 5.  Madhukar Arya ( Urdu), Best book of the year award was given to eight authors 1. Pratima Srivastava ( English Novel), 2. Dheera Khandelwal ( Hindi Poetry), 3. Om Prakash Sondhi ( Hindi Novel), 4. Mayank Mishra ( Hindi story), 5. Pramila Gupta ( Hindi Translation), 6. Goverdhan Gabbi ( Punjabi Story), 7. Subhash Sharma ( Punjabi Drama), 8. Jang Bahadur Goyal ( Punjabi Translation), All these authors were awarded with the cash prize worth 25000. Apart from these, 18 authors were given 15000 cash as grant in aid for publishing of books.
     Sh. VP Singh Badnore congratulated all the winners and applauded the initiative of Chandigarh Sahitya Academy to honor such rare talent. He was amazed to see the turnout at the event and expressed his happiness on knowing that Chandigarh is so rich with literary talent.
   Sh. Madhav Kaushik, Chairman Chandigarh Sahitya Academy shared that   with so many city based authors bringing out exceptional work in the field of literature , Chandigarh will be soon known as Intellectual Chandigarh. 

लायंस क्लब चण्डीगढ़ होस्ट ने 53वीं चार्टर नाईट मनाई


लायंस क्लब चण्डीगढ़ होस्ट ने 53वीं चार्टर नाईट मनाई


विनय कुमार

चण्डीगढ़
     लायंस क्लब चंडीगढ़ होस्ट ने सेक्टर-18 स्थित लायंस भवन में क्लब की 53वीं चार्टर नाईट का आयोजन किया । इस अवसर पर एमजेएफ लायन के के साहनी चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष लायन ललित बजाज ने इस मौके पर क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जिसमें रक्तदान शिविर, नेत्रदान जागरूकता पर कार्यक्रम, स्कूलों में शौचालय ठीक करवाना और गरीब बच्चों को वर्दी बांटना शामिल हैं । स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्लब ने कई मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प और मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया था । इस मौके पर लायन ललित बजाज को बेस्ट प्रेजिडेंट अवॉर्ड, लायन मोहित मोदी को बेस्ट सेक्रेट्री का अवॉर्ड और एन के बजाज को बेस्ट खजांची के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । क्लब के विभिन्न सदस्यों को प्रशंसा पुरस्कार भी दिए गए ।
___________________________________________________________________

Vinay Kumar 
Chandigarh 
Lions Club Chandigarh Host celebrated 53rd Charter Nite of Club at Lions Bhawan Sector 18 Chandigarh on 26th May . MJF lion K K Sawhney was the Chief Guest of the function On this Occasion Lion Lalit Bajaj President of the Club Highlighted about the service activities undertaken by the club in current lionistic year like Blood Donation camps, awareness about eye donation, relieving hunger, donation of school uniforms to needy and renovation of toilets in schools. Under the health awareness programme club has been organising free health check up camps and free dental check camps. In this meeting Lion Lalit Bajaj was honoured with Best president award, Lion Mohit Modi best secretary award and Lion N K Bajaj best treasurer. Different  Members of the Club were given appreciation awards.