Friday 8 June 2018

Entrance Test for B.A./B.Com. LL.B.


Entrance Test for B.A./B.Com. LL.B.

National Tele24 News

Chandigarh 
Entrance Test for B.A./B.Com. LL.B. (Hons.) 5 Years Integrated Course was conducted smoothly and peacefully here today by Panjab University, Chandigarh. No untoward incident was reported from any of the examination centres. Prof Parvinder Singh, Controller of Examination informed that 84.81% students appeared in the test at 19 Centres created by the University.  Flying squad and observers were sent to every centre for routine checking and smooth conduct of the test. Prof. Shankar Ji Jha, Dean University Instruction, Prof. A.S.Ahluwalia, Secretary to VC, Col G. S. Chadha(Retd.), Registrar, Prof. Ashwani Koul, Chief of University Security, Ms. Renuka B. Salwan, Director, Public Relations and other senior officials also visited the examination centres. 


Aryans celebrates its 12th Foundation Day


Aryans celebrates its 12th Foundation Day

National Tele24 News  
Chandigarh
7th June 
Aryans Group of Colleges, Rajpura, Near Chandigarh in association with Chandigarh Tourism today organized a Tree Plantation Drive at Sector- 42 Lake, Chandigarh. S. Sadhu Singh Dharamsot, Hon’ble Forest & Wildlife Minister was the Chief Guest on the occasion. Sh. Jitender Yadav, IAS, Director Tourism was the Guest of Honour while Dr. Anshu Kataria, Chairman, Aryans Group presided over the function. 
The function was organized on the occasion of 12th Foundation Day of Aryans Group along with the closing ceremony of World Environment Week. 
Sadhu Singh after the tree plantation congratulated the Staff and Management of Aryans Group for completing 11 Years in Education Sector and stepping into 12th Academic Year. Minister said it’s a good initiative taken by Aryans to carry out the Plantation Drive on this day. It is to be mentioned that Aryans celebrates the birthday of Mrs Rajni Kataria (Co-founder), beloved mother of Dr. Anshu Kataria, Chairman & Dr. Parveen Kataria, Director General of Aryans Group as the Foundation Day every year. Dharamsot stressed upon the need to protect and save trees, forests and to plant more trees to ameliorate the environment. He elaborated on the environmental issues concerning plastic pollution to the climate change and measures to combat climate change by tree plantation. 
Sh. Jitender Yadav while speaking on the occasion said that Chandigarh is the greenest & Cleanest City in India. He said that everyone has a responsibility towards protecting the environment and leave a clean and sustainable environment for the future generations. He also appealed to minimize use of plastic bags and replace them with biodegradable carry bags.
 Dr. Anshu Kataria thanked all its stakeholders, professionals, team members etc for their support in past years. Kataria added that Aryans has constantly added values by incorporating the best technical practices and philosophies to bridge the gap between education through books and the practical realities so that the students are fully equipped to deliver their best. 
It is to be mentioned that Aryans was started with one MBA campus in the year 2007 with once acre land and 100 students and presently the Group has 21 acre lush green campus and running 7 different colleges i.e Aryans College of Engineering, Aryans College of Law, Aryans Business Colleges, Aryans Institute of Management & Technology, Aryans Degree College, Aryans College of Education, Aryans Institute of Nursing, Aryans College of Pharmacy.



कन्हैया मित्तल मंडली सहित स्वयं करेंगे बाला जी का गुणगान



संघ के प्रधान कन्हैया मित्तल अपनी मंडली सहित स्वयं किया करेंगे बाला जी का गुणगान

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़:
ट्राइसिटी में श्री बाला जी संघ नामक एक संस्था का गठन किया गया है जो हरेक मंगलवार को रात 7 से 10 बजे तक निष्काम भाव से बालाजी का कीर्तन किया करेगी। आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था, जिसका कार्यालय सेक्टर 40 सी में खोला गया है, के प्रधान सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बताया कि यह कीर्तन वह स्वयं अपनी मंडली के साथ किया करेंगे व प्रत्येक मंगलवार को वह कोई और कार्यक्रम नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इस काम का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा व साउंड आदि का प्रबंध भी उनकी ओर से निशुल्क होगा। कार्यक्रम के बाद वह आयोजकों को तुलसी व रुद्राक्ष के पौधे व हनुमान जी की ध्वजा भी भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी से ही छह महीने की बुकिंग हो चुकी है। पहला कीर्तन सेक्टर 22 के मार्केट में आगामी मंगलवार दिनांक 12 जून को होगा। 12 जून को होगा। बुकिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर अथवा फोन नं. 0172-2691975 पर कराई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से इस प्रयास को एक नई सोच के तौर पर लाया जा रहा है। इसका मुख्य कार्य श्री बालाजी महाराज और श्री खाटू श्याम जी का प्रचार है परंतु इसके साथ यह संस्था मानव और समाज कल्याण हेतु भी भरसक प्रयत्न करेगी।
युवा भजन गायक कन्हैया ने कहा कि वह अपने साथ आज की युवा पीढ़ी को जोड़ कर उनके चरित्र व विचारों को एक सही दिशा देना चाहते हैं, क्योंकि हमारी यह सोच है कि यदि हमारा युवा वर्ग सकारात्मक सोच और सद्चरित्र वाला है तो हमारे समाज और देश का भविष्य उज्जवल ही होगा । उन्होंने बताया कि संस्था की यह सोच है कि समाज कल्याण और निर्माण के कार्य में योगदान देना हर मनुष्य का परम धर्म है। संस्था भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए वचनबद्ध है जैसे:- कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में मदद, जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी में यथासंभव सहयोग, जरूरतमंद रोगियों की मदद, समय-समय पर लंगर भंडारे का आयोजन करना, शहर में स्वच्छ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पेड़ पौधे लगाना और इस बारे में समाज को जागरूक करना इत्यादि। आने  वाले समय में संस्था की ओर से खूनदान कैंप, गर्मियों में शीतल जल के लिए कूलर लगवाना, सर्दियों में कंबल वितरण, शहर की साफ सफाई में सहयोग इत्यादि में सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि जैसे-तैसे राह मिलती रहेगी वैसे वैसे यह संस्था मानव कल्याण के कार्यों में अग्रसर होती रहेगी। संस्था का ध्येय वाक्य हर हर बालाजी-घर घर बाला जी रखा गया है। 
श्री बाला जी संघ की कार्यकारिणी 
    श्री बाला जी संघ की कार्यकारिणी में प्रधान कन्हैया मित्तल के अलावा अनिल महाजन चेयरमैन, मुनीष सोनी को महासचिव, रमेश जिंदल को उपप्रधान, धीरज वधवा व महेश कुमार गर्ग को सहसचिव, संतोष कुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष व कुलदीप वर्मा को प्रचार सचिव बनाया गया जबकि शिवशंकर गौतम प्रेस सचिव होंगे।


सरपंच एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने गांवों में लाल डोरे की सीमा बढ़ाने की मांग की


सरपंच एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने गांवों में लाल डोरे की सीमा बढ़ाने की मांग की

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़:
सरपंच एसोसिएशन, चंडीगढ़ की एक बैठक एसोसिएशन के प्रधान हुकम चंद (सरपंच, गांव खुड्डा अलीशेर) की अध्यक्षता में हुई  जिसमें चंडीगढ़ के गांवों के कई सरपंचों ने भाग लिया व कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में गांवों के विकास कार्यों व अन्य समस्याओं के साथ-साथ लाल डोरे की सीमा को बढ़ाने के मुद्दों को उठाया गया। सरपंचों का कहना था कि वर्तमान लाल डोरे की सीमा पांच छह दशक पहले तय की गई थी परंतु अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं। न केवल गांवों में आबादी बढ़ चुकी है बल्कि यहां रह रहे मूल परिवारों के सदस्यों में भी इतने वर्षों में खासी वृद्धि हो चुकी है। इस कारण स्थानीय निवासियों ने जरूरत के आधार पर लाल डोरे के बाहर अपनी जमीनों पर निर्माण कर लिए हैं। इन्हें उजाडऩे की बजाय लाल सीमा की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।
      बैठक में तय किया गया कि जल्द ही इस बाबत चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार और अन्य अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में अन्य गांवों के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैपी, राकेश शर्मा, लक्ष्मण सिंह, जगदीश सिंह, नीता रानी, हुकम चंद व जीत सिंह आदि भी शामिल हुए।


रॉक एंड स्टॉर्म ने जीरकपुर में 125 अशोक पेड़ लगाए


रॉक एंड स्टॉर्म ने जीरकपुर में 125 अशोक पेड़ लगाए

एन टी24 न्यूज़
चंडीगढ़,
8 जून 2018:
रॉक एंड स्टॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनियों के निदेशकों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिराकपुर में 125 पौधे लगाए। पर्यावरण दिवस समारोह मानते हुए  कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुंदिप सिंगला, निदेशक आशू रतन खरे और कंपनी के कर्मचारियों ने मोतिया रोयाले के बाहर राजमार्ग के बंजर इलाके में वृक्षारोपण किया. अरुंदिप सिंगला ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी ने एक पेड़ लगाया है और वह सुनिश्चित करेंगे कि पेड़ परिपूर्ण बढे और पर्यावरण को सुरक्षित कर सकें.  रॉक एंड स्टॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज ने देश के विभिन्न स्थानों पर कंपनी द्वारा 500 अशोक पेड़ लगाए हैं।


समृद्ध राष्ट्र का आधार " पर्यावरण " संत बलवीर सिंह सीचेवाल


समृद्ध राष्ट्र का आधार " पर्यावरण " संत बलवीर सिंह सीचेवाल



एन टी24 न्यूज़

चंडीगढ
अग्रसेन विचार मंच चंडीगढ ने  पर्यावरण दिवस को समर्पित पंजाब विश्व विद्यालय के ब्यॉज होस्टल नंबर 3 में समृद्ध राष्ट्र का आधार पर्यावरण पर विचार गोष्ठी करवाईइस अवसर पर संतबलवीर सिंह ने पौधे लगाकर मंच के टीम मेंबर्स  की प्रसंशा करते हुए कहा सच में  समृद्ध राष्ट्र का आधार " पर्यावरण " ही है पर खेद का विषय है आने वाली पीढ़ी इस को समझने के लिए तैयार नही हैउन्होंने नेकहा के देश में पर्यावरण की समस्या बन गयी है इसके समाधान के लिए सरकारों की ओर से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से लेकर ग्रीन ट्रिब्यूनल तक बना दिएलेकिन इस समस्या का समाधान होने की बजाए विकरालरूप धारण करती जा रही हैउन्होंने कहा देश में  कानून बनाने से तब तक कुछ नही होगा जब तक मनुष्य की सोच नही बदलेगीइस मौके पर अध्यापको और यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पौधे लगाकर पर्यावरणदिवस मनाया गयाl 
इस मौके पर प्रोफेसर नवदीप गोयलप्रो अमरीक सिंह अहलूवालियाडाहरीश कुमार , नवीन,अनुज गुप्ता  सभी होस्टलों के वार्डन मौजूद थे इस मौके पर अग्रसेन विचार मंच ने गुलदस्तेकी जगह सभी को एक पौधा देने का संकल्प लियाl होस्टल नंबर 3 के वार्डन डासंजीव गौतम अग्रसेन विचार मंच के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम भी आगे से यूनिवर्सिटी मे होने वाले कार्यक्रमोंमें इस मुहिम को अपनाएंगे तांकि सभी को एक एक पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जाए कार्यक्रम का संचालन करते हुए सलील बंसल ने कहा कि अग्रसेन विचार मंच पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूककरने की कोशिश करता रहेगाlसंत सीचेवाल को अग्रसेन विचार मंच ने आचार्य महाप्रज्ञ और पूर्व राष्ट्रपति डॉ  पी जे अब्दुल कलाम की किताब सुखी परिवार समृद्ध राष्ट्र भेंट कीइस किताब में संत जी के कामों का जिक्र किया गया थाइस कार्यक्रम को आयोजित करने मे संदीप शर्मादीपक सिंगलातेजिंद्र भारद्धवाज और अग्रसेन विचार मंच की पूरी टीम का सहयोग रहा ।