Wednesday, 13 June 2018

बुल बार लगाने पर नहीं कटेगा कोई चालान : अवि भसीन


बुल बार लगाने पर नहीं कटेगा कोई चालान : अवि भसीन

विनय कुमार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भाजपा इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन की निरंतर कौशिशों के बाद चार पहिया वाहनों में बुल बार लगाने से माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के स्टे आर्डर के आधार पर अब चण्डीगढ़ में कोई चालान नहीं कटेंगे l उक्त जानकारी देते हुए अवि भसीन ने बताया कि चण्डीगढ़ ट्रैफिक डिपार्टमेंट से आरटीआई एक्ट के अंतर्गत सुचना प्राप्त हुई है कि दिल्ली के माननीय हाई कोर्ट (Case No. W.P. (C) 6340/2017 & 1498/2018)
 के फैसले के आधार पर अब चण्डीगढ़ शहर में भी चार पहिया वाहनों में बुल बार लगाने पर कोई चालान नहीं कटेगा । उन्होंने कहा कि बुल बार लगाने से व्यक्तिगत कोई समस्या नहीं होतीदुर्घटना के दौरान गाड़ी को ज्यादा नुकसान न हो इसीलिए वाहनों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है।
     अवि भसीन ने कहा कि यह धारना बिल्कुल गलत है कि गार्ड लगाने से दुर्घटना के समय गाड़ी के एयर बेग नहीं खुलते जबकि इसको लगाने से एयर बेग खुलने में कोई फर्क नहीं पड़ता । अवि भसीन ने दिल्ली हाई कोर्ट और चण्डीगढ़ के ट्रैफिक एसएसपी एस आनंद का धन्यवाद प्रकट किया ।



SCERT releases Annual News Letter ‘SCERT SANDESH’

SCERT releases Annual News Letter ‘SCERT SANDESH’

Vinay kumar
National Tele24 News
Chandigarh
13th June, 2018
National Population Education Project (NPEP) is funded by MHRD and implemented by NCERT in India for quality improvement in Govt. Schools under which various activities i.e. Advocacy and training of Teachers, Role Play, Folk Dance, Model Exhibition, Poster making and Nukkad Natak etc. are being conducted for awareness of adolescents. In UT Chandigarh the Programme is being implemented by State Council of Educational Research and Training (SCERT).   
   State Core Committee meeting of National Population Education Project (NPEP) of SCERT was held today for approval of its Annual Budget 2018-19 under the chairmanship of Education Secretary Sh. B. L. Sharma, IAS. During the meeting Director, SCERT apprised the committee members about the activities conducted in 2017-18 and presented Plan of Action for the session 2018-19. Annual News Letter ‘SCERT SANDESH’ was released by the Hon’ble Education Secretary Sh. B.L. Sharma, IAS in the presence of Director Higher Education Sh. R.K. Popli, PCS, and Chairman Advisory Committee PEP.
https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif

news ko subscribe jrur kren 
thanks  

श्री खाटू श्याम का 20वां वार्षिक महोत्सव


श्री खाटू श्याम का 20वां वार्षिक महोत्सव

विनय कुमार 

एन टी 24 न्यूज़ 
चण्डीगढ़
श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ की ओर से 20वां वार्षिक महोत्सव 16 जून दिन शनिवार को कराया जा रहा है । श्रीमती कमला देवी ( मौसी जी कोलकाता वाले ) व महाराज श्याम सिंह चौहान ( श्री खाटू श्याम धाम, राजस्थान वाले ) के सानिध्य में होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पहली बार ये कार्यक्रम  सेक्टर 32-डी की मेन मार्किट में कराया जा रहा है जो सांय 7 बजे आरभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जाने-माने भजन गायकगण सर्वश्री शीतल पांडेय, अश्विनी शर्मा, मयूर रस्तोगी व राम अवतार अग्रवाल ( दिल्ली से ), अनिल शर्मा, रोहित शर्मा व महावीर अग्रवाल ( कोलकाता से ), रविंद्र शास्त्री (चण्डीगढ़ से ), मुकेश मुद्गिल ( पिंजौर से ) तथा  सुमंगल अरोड़ा ( पटियाला से ) प्रभु जी का गुणगान करेंगे । उन्होंने बताया कि इस महोत्सव हेतु भव्य दरबार मुंबई के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है जबकि फूलों का श्रृंगार कोलकाता से मंगाया जा रहा है । इस आयोजन हेतु वाटरप्रूफ व वातानुकूलित पंडाल लगाया जा रहा है । प्रभु खाटू श्याम जी को  56 भोग के प्रसाद का भोग लगाया जायेगा एवं अटूट भंडारा रात्रि 8 बजे से होगा ।

युवा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएगी: बिंदु ठाकुर

युवा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएगी: बिंदु ठाकुर

एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़

सेक्टर 35 में युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई । बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी हेमंत ओगले, प्रदेश अध्य्क्ष बिंदु ठाकुर, लव कुमार, संजीव बिरला, अभिषेक शर्मा, आशीष गजनवी, जानू मलिक, नवदीप, अमनदीप सिंह, निखिल कौशल, संदीप हनी, विनायक बंगिया, सुनील यादव अदि युवा कांग्रेसी मौजूद थे।
इस अवसर पर ओगले ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी और सभी युवाओं को आने वाले चुनाव में अहम भूमिका निभाने की बात कही । उन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कई  गंभीर बिंदुओं पर चर्चा भी की । प्रदेश अध्य्क्ष बिंदु ठाकुर ने कहा कि बहुत ही जल्द पूरे चंडीगढ़  में नए पदाधिकारी के साथ बैठकों का आयोजन किया जायेगा तथा मजबूती के साथ युवा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएगी ।