टोयोटा ने जुलाई माह के लिए शुरू की अनूठी
फाइनेंस स्कीम
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
करनाल
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हरियाणा व अन्य राज्यों में
अपने ग्राहकों के लिए विशेष वित्तीय प्रस्तावों और योजनाओं की घोषणा की है। खरीद
के निर्णयों को आसान बनाने के उद्देश्य से घोषित नयी फाइनेंस योजनाओं में कम ईएमआई
से लेकर कुछ कारों के अनूठे बाय-बैक ऑफर शामिल हैंl नई डील में यारिस
और
ग्लेंजा कारों पर 55 प्रतिशत का एक
अनोखा सुनिश्चित बाय बैक ऑफर शामिल है। इसके अलावा, कंपनी
ने कई अन्य उल्लेखनीय योजनाएं भी शुरू की हैं, जैसे
इनोवा क्रिस्टा के लिए रु. 9999 की ईएमआई योजना और
ग्राहक की वित्तीय योजना को स्थिर रखने के लिए सभी टोयोटा मॉडलों पर तीन महीने तक
ईएमआई का स्थगन। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सेल्स एंड
सर्विसेज, नवीन सोनी ने कहा, 'टोयोटा
में, हम ग्राहक को सर्वोपरि रखने मेें विश्वास करते हैं
और हमारा उद्देश्य त्वरित, लागत प्रभावी, पारदर्शी और व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान कर अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं और
जरूरतों को पूरा करना है।' उन्होंने आगे कहा कि 'अच्छी खबर यह है कि हम बाजार में कुछ अच्छे बदलाव देख रहे हैं, जैसे कि मई के महीने में बिक्री में दोगुनी से अधिक वृद्धि रही। टोयोटा पर
भरोसा रखने के लिए हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहते हैं।'