Friday 5 October 2018

Laurels for Home Science College


Laurels for Home Science College
NT24 News
Chandigarh
On the second day of the Zonal Youth and Heritage Festival , In heritage art and craft competitions- Kajal bagged 1st prize in khiddo making and Rozel got 3rd prize in Eennu making category  at Dev Samaj College for Women, Sector-45, Chandigarh. Literary items:Stuti Khurana bagged 3rd prize in poem recitation and Ramandeep, Kirandeep, Gagan won 3rd prize in muhavredaar vaartalap
     Principal Prof. Sudha Katyal appreciated the efforts put in by the students and mentors and congratulated all students on their participation


दशहरा महोत्सव कार्यकारिणी की हुई मीटिंग


दशहरा महोत्सव कार्यकारिणी की हुई मीटिंग 
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
विनय कुमार 
श्री तिरुपति बालाजी सोशल ऑर्गेनाइजेशन कि आज सैक्टर 48 मोटर मार्किट में कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें निर्णय लिया गया l इस बार विजयदशमी यानी दशहरा महोत्सव को बड़ी हर्षोउल्लाश से रियान स्कूल के पीछे वाले ग्राउंड में मनाया जाएगा l समाज सेवी एवं उद्योगपति गिरधारी लाल जिंदल को दशहरा कमेटी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया l . कतर सिंह राजपूत जी को प्रधान बनाया गया l कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि इस बार विजयदशमी एक ऐतिहासिक तौर पर मनाया जाएगा जो की बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक यह त्यौहार बच्चों को प्रेरणा देने का स्रोत बने l दशहरे को और ज्यादा आकर्षण बनाने के लिए हवाई जहाज द्वारा फूलों की वर्षा की जाएगी l लक्ष्मण दवारा आतिश बाजी का मनमोहक दृश्ये प्रस्तुत किया जायेगा l इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक अनेक रामलीला कमेटियां अपना नाटक मंचन प्रस्तुत करेंगी l विनय कुमार को मीडिया प्रभारी , विकास कुमार को सलाहकार, अवतार तारी को उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह जी को सलाहकार टीटू को एडवाइजर, दुल्हन बरुआ को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया l महिलाओं की टीम में रुबी गुप्ता, अलका जोशी, रेखा रावत, मीना को सम्मिलित किया गया है l