Friday, 12 June 2020
NT24 News : कोविड-19 व हृदय स्वास्थ्य के मिथकों पर
कोविड-19 व हृदय स्वास्थ्य के मिथकों पर
वेबिनार आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
मोहाली
कोविड-19
व हृदय स्वास्थ्य के मिथकों पर एक वेबिनार के दौरान डॉ हरिंदर सिंह
बेदी, डायरेक्टर कार्डियो-वैस्कुलर साइंस , आईवी अस्पताल ने कोरोना हार्ट को कैसे प्रभावित कर सकता है पर बात करते
हुए, डॉ बेदी ने बताया कि वायरस हार्ट को कई तरह से प्रभावित
कर सकता है। जो वायरस हार्ट पर हमला करने के लिए जाने जाते हैं, वे कार्डियोमायोपैथी का कारण बन सकते हैं जिसमें दिल की पंपिंग कमजोर हो
जाती है। वेबिनार का आयोजन वीएन पटेल मेडिकल इंस्टीट्यूट गुजरात द्वारा किया गया था
जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। डॉ बेदी ने एक
किले पर हमला करने वाले तीर के कोरोना संक्रमण की तुलना करते हुए, कहा कि हमें किले को मजबूत करने की आवश्यकता है क्योंकि तीर (वायरस) को
नष्ट करने के वर्तमान तरीकों को अभी भी विकसित किया जा रहा है। डॉ बेदी ने स्पष्ट
किया कि हृदय, फेफड़े या अन्य रोगों की उपस्थिति रोगियों में
कोरोनावायरस संक्रमण के साथ-साथ मृत्यु के खतरे को बढ़ाती है। इसका मतलब यह नहीं
है कि हृदय रोग वाले लोगों में कोरोनावायरस की संभावना अधिक है। इसका मतलब सिर्फ
इतना है कि इन लोगों में संक्रमण के बाद जटिलताएं होने की संभावना अधिक होती
है। डॉ बेदी ने हैंडवाशिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही उपयोग, तनाव से बचने,उचित आहार का महत्व, वर्तमान समय के लिए व्यायाम के
भी टिप्स भी दिए।
Subscribe to:
Posts (Atom)